क्या आप अपना बिज़नेस Grow करना चाहते हो...? हमारे साथ Advertisement करे . ज्यादा जानकारी के मेल करे. Click Here

New Drone Policy ,2021

New Drone Rules in India 2021 | अब बिना permission के ड्रोन उड़ाने पर होगी जेल ।Draft Drone Rules

New Drone Rules of india :- देश में ड्रोन का चलन बढ़ते ही जा रहा है । पहले ड्रोन सरकारी एजेंसी के security gadget के रूप में जाना जाता है । अब यह Drone आम जनता को पहुंच में भी आ गया है । जिसके करना देश में इसके लिए एक Done Law बनाने को मांग बाद रही थी ताकि कोई इसका गलत प्रयोग न कर सके । तो अब Indian Government ने इस Illegal Drone fly करने के लिए सख्त कानून लागु किया है । जिसको Draft Drone Rules, 2021 का नाम दिया है । तो आइए जानते है यह New Drone policy 2021 क्या है । Drone Purchase करने और उड़ाने से पहले आपको इस New Drone Act 2021 के बारे में पता होना चाहे ताकि आपको किसी मुसीबत का सामना न करना पड़े । तो आइए शुरू करते है ।Drone Laws India 2021 के बारे में पूरी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पढ़े ।

ड्रोन क्या होता है ? (What is Drone )

मानव रहित हवाई वाहन (UAV) को ड्रोन कहा जाता है। यह एक छोटा रिमोट नियंत्रित विमान होता है। आमतौर पर चार पंखों वाले ड्रोन बैटरी चार्ज होने पर लंबी उड़ान भर सकते हैं। वे रिमोट कंट्रोल से या विशेष रूप से डिज़ाइन किए गए कंट्रोल पैनल से प्रेषित होते हैं।

ड्रोन का हिंदी अर्थ नर मधुमक्खी होता है, जिसके कारन ही इसे यह Drone नाम मिला है । ड्रोन अपने आकार, रेंज, स्थिरता और सहनशक्ति के आधार पर विभिन्न प्रकार के होते हैं। कुछ लोग इसे यांत्रिक पक्षी भी कहते हैं।

ड्रोन एक्ट की जरूरत क्यों ? ( Why needs Done Policy in india ?)

देश में आज कल ड्रोन का चलन बड़ा है । जिसके करना इसी विक्री भी जोरो पर है । इंडिया में अभी तक कोई Drone Guidelines नहीं था । जो के देश के लिए सुरक्षा के लिए बहुत बड़ा खतरा है । पुलिस छह कर भी किसी Drone उड़ने वालो गिरफ्तार नहीं कर पति थी । Drone fly legal है या Illegal इसके लिए कोई साफ कांईं नहीं था । जिसके चले हमने जम्मू वायुसेना स्टेशन पर ड्रोन हमला देखा । जो के देश की सुरक्षा पर बहुत बड़ा खतरा है । इसी के लिए Government Of India बहुत सख्त हुई और अब इस Drone Act, 2021 को लागु करने के लिए Draft Drone Rules, 2021 के तहत Drone Fly guidelines जारी की है ।

Draft Drone Rules, 2021 (ड्रोन कानून 2021)

भारत सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने सार्वजनिक परामर्श के लिए ड्रोन विनियम 2021 का मसौदा जारी किया है। अगर आप भी भारत में ड्रोन उड़ाना चाहते हैं, तो आपको निर्देशों का पालन करना होगा। प्राइवेसी पालिसी , विश्वास, स्व-प्रमाणन और गैर-घुसपैठ को रोकने के लिए ड्रोन नियम, 2021 को मार्च 2021 में लागु किया गया है । इसको मानव रहित विमान प्रणाली (यूएएस) नियम, 2021 के नाम से भी जाना जा रहा है ।

देश में ड्रोन सेल , खरीद , उड़ने के लिए इस में पूरी तरह से डिफाइन है । इसको Done Act india के नाम के इलावा Done Law 2021 के नाम से भी जाना जाता है ।

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) के कार्यालय द्वारा हाल ही में प्रकाशित नियमों के अनुसार, जो दूरस्थ रूप से संचालित विमान (RPAS) के नागरिक प्रणालियों के संचालन के लिए नागरिक उड्डयन आवश्यकताएं (सीएआर) स्थापित करते हैं या जिन्हें आमतौर पर ड्रोन के रूप में जाना जाता है, कोई भी 250 ग्राम से कम के ड्रोन या नैनो ड्रोन को ऑपरेट करने के लिए किसी लाइसेंस की जरूरत नहीं है। इसलिए आप इसे अभी खरीद सकते हैं और उड़ा भी सकते हैं, जब ड्रोन नियम लागू होंगे। अन्य सभी प्रकार के ड्रोन का उपयोग करने से पहले उन्हें परमिट की आवश्यकता होगी।

Drone Permission Rules of Directorate General of Civil Aviation (DGCA)
Government Drone Policy 2021
Government Drone Policy 2021

New Drone Rules in India 2021 Main Points

भारत सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने “विश्वास, स्व-प्रमाणन और गैर-हस्तक्षेप नियंत्रण” के आधार पर भारत में ड्रोन के उपयोग करने के लिए ड्राफ्ट ड्रोन नियम, 2021 (Draft Drone Rules, 2021) प्रकाशित किया है।

  • विश्वास, स्व-प्रमाणन और गैर-घुसपैठ निगरानी के सिद्धांत के आधार पर यूएवी नियम, 2021 (UAV Rules) 12 मार्च, 2021 को जारी मानव रहित विमान प्रणाली (यूएएस) नियम, 2021 की जगह लेगा।
  • यूएएस रेगुलेशन 2021 (UAS Regulation 2021) 12 मार्च,2021 को लागू हुआ था।
  • ड्रोन नियम, 2021 पर लोगों से प्रतिक्रिया प्राप्त करने की समय सीमा 5 अगस्त, 2021 है।
  • इसके बाद यह पूरी तरह से ड्रोन एक्ट ऑफ़ इंडिया 2021 (Drone Act of India , 2021)के रूप पुरे देश में एक समान लागु होगा।

डीजीसीए ने ड्रोन के लिए जारी किए नए नियम ( DGCA Drone Rules and ragulations)

250 ग्राम से अधिक वजन के Drone Fly करने के लिए आपको Done Rules and Regulations को पूरी तरह से मानना होगा ।Drone Act लागु होने के बाद आपको देश में Drone udane के लिए निचे दिए नियमो का पालन करना होगा।

  • बिना अनुमति के रिहायशी इलाकों में ड्रोन नहीं उड़ा सकते ।
  • हवाईअड्डे या हेलीपैड के 5 किमी के दायरे में ड्रोन उड़ान नहीं भर सकते हैं।
  • संवेदनशील क्षेत्रों या हाई-प्रोफाइल सुरक्षा में ड्रोन उड़ाना मान्य नहीं होगा
  • सरकारी कार्यालयों सैन्य स्थलों हवाई अड्डों अंतरराष्ट्रीय सीमाओं समुद्र तटों और सचिवालय कार्यालयों के पास ड्रोन उड़ाना गैर क़ानूनी होगा ।
  • ड्रोन का संचालन करने वाले व्यक्ति की आयु कम से कम 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।
  • सभी ड्रोन रजिस्ट्रेशन प्लेट के साथ उड़ान भरेंगे जिसमें ऑपरेटर का नाम और उनसे संपर्क कैसे किया जाए यह सभी लिखा होना लाजमी होगा .
  • एक टाइम पर एक से अधिक मानव रहित वाहन (UAV) या ड्रोन नहीं उड़ा सकते।
  • ड्रोन किसी भी अंतरराष्ट्रीय सीमा के 50 किमी के दायरे में उड़ाना गैर क़ानूनी है ।
  • ड्रोन समुद्र से केवल 500 मीटर की दूरी पर ही उड़ान भर सकते हैं।
  • दिल्ली के विजय चौक के नजदीकी सरकारी और मिल्ट्री एरिया होने के कारण आप ड्रोन नहीं उड़ सकते।
  • राष्ट्रीय उद्यानों, सार्वजनिक स्थानों, वन्यजीव अभयारण्यों आदि में ड्रोन नहीं उड़ाए जा सकते।
New Drone Rules in India 2021
New Drone Rules , Licence , Permit Table

Drone Types and Drone Permissions

Drone TypeWeightPermission
Nano Drone250 ग्राम से निचेNo Permission
Micro Drone250 ग्राम से 2 किलोग्रामUAS Operator Permit-I (UAOP-I)
 Small Drone2 से 25 किलोग्रामUAS Operator Permit-I (UAOP-I)
 Medium Drone25 से 150 किलोग्रामUAS Operator Permit-II (UAOP-II).
 Large Drone150 किलोग्राम से ऊपरUAS Operator Permit-II (UAOP-II).
Drone Types By Weight

DGCA ने ऐसे ड्रोन उड़ाने के लिए शर्तें तय की हैं और पायलटों को उनका पालन करना होगा। उदाहरण के लिए, इन ड्रोनों को घर के अंदर नहीं उड़ाया जा सकता।उड़ान भरने से पहले उन्हें हवाई यातायात और वायु रक्षा नियंत्रण से पूर्व मंजूरी की भी आवश्यकता होती है

UAOP-II धारक डीजीसीए संचालन नियमावली और परमिट के अधीन कार्गो परिवहन के लिए सूक्ष्म और छोटे ड्रोन का भी उपयोग कर सकते हैं। UAOP-I और UAOP-II दोनों ही दस साल से अधिक के लिए वैध नहीं रहेंगे

ड्रोन एरिया जोन ( Drone Airspace Zones )

  • Red Zone :- इन क्षेत्रों में ड्रोन की अनुमति नहीं है
  • Yellow Zone :- उड़ान से पहले नियंत्रित एयरस्पेस परमिट की आवश्यकता होती है।
  • Green Zone :- नियंत्रित हवाई क्षेत्र की स्वचालित निकासी।
  • No Drone Zone :- कुछ जगहों पर ड्रोन को संचालित करने की अनुमति नहीं है।

ड्रोन लाइसेंस और परमिट ( Drone Licence and Permits )

DGCA ने ड्रोन उड़ने के लिए आपको कुछ नियम और शर्तो को मानना होगा । इसके लिए आपको निचे दिए रूल्स फॉलो करने होंगे :-

  • New Drone Act के तहत आप बंद कमरे में ड्रोन नहीं उड़ा सकते। इसके लिए आपको एयर ट्रैफिक और एयर डिफेंस कंट्रोल से परमिशन लेनी होती है।
  • ड्रोन उड़ाने के लिए DGCA दो प्रकार के लाइसेंस पता है :- UAOP-I और UAOP-II
  • एक स्टूडेंट रिमोट पायलट लाइसेंस और दूसरा रिमोट पायलट लाइसेंस के नाम से जारी किया जाता है।
  • ड्रोन लाइसेंस लेने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 65 वर्ष है।
  • ड्रोन लाइसेंस लेने के लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं पास या इसके समकक्ष डिग्री पास होना चाहिए ।
  • नैनो ड्रोन के लिए कोई परमिट लेने की जरूरत नहीं है ।
  • नैनो क्लास के अलावा किसी भी तरह के ड्रोन को उड़ाने के लिए आपको लाइसेंस या परमिट की जरूरत होगी।
  • कोई भी ड्रोन लाइसेंस , परमिट 10 वर्ष से अधिक समय के लिए वैध नहीं होगा ।

Download Drone Policy India 2021 PDF

अभी के लिए DRCA ने 2 मार्च, 2021 को ड्राफ्ट ड्रोन नियम, 2021 (Draft Drone Rules, 2021) के तहत The Drone Rules, 2021 – Ministry of Civil Aviation के नाम से प्रकाशित किया है। जिसके तहत 5 अगस्त, 2021 तक लोगो से प्रतिक्रिया प्राप्त करे जाएगे। इसके बाद यह पूरी तरह से Drone Act of India , 2021 के तहत पुरे देश में लागु होगा । आप Draft Drone Rules, 2021 PDF Download निचे दिए बटन पर क्लिक करके कर सकते है ।New Drone Rules in India 2021 PDF Download Link

Drone Licence Fees Charges

ServiceFee (Rupees)
उड़ानयोग्यता प्रमाणपत्र जारी करना100
Issue or transfer of unique identification number100
रिमोट पायलट लाइसेंस की लिस्टिंग या Renewal100
रिमोट के प्राधिकरण का प्राधिकरण या नवीनीकरण
पायलट प्रशिक्षण संगठन
1,000
Drone Licence Application Charges List

ड्रोन एक्ट नियम तोड़ने पर सजा और जुर्माना ( Drone Act Rule Break Punishment & Fine )

हाँ , अब तक तो चल रहा था। पर अब बिना अनुमति के ड्रोन उड़ाने पर या गलत तरिके से Red zone areas में ड्रोन उड़ाने पर कड़ी कराइ होगी ।

  • Drone Act का उलंघन करने पर लाइसेंस ससपेंड होगा।
  • मैरिज , पार्टी और समारोह प्रोग्राम पर ड्रोन को 60 मीटर से ऊपर उड़ने पर लाइसेंस ससपेंड होगा । साथ में जेल और जुर्माना दोनों का प्रावधान है।
  • बिना किसी वैध लाइसेंस या परमिट के बिना नैनो ड्रोन के बिना किसी और काटेगोरी का ड्रोन उड़ाते हैं उन्हें 25,000 रुपये का जुर्माना देना होगा। बिना ऑपरेशन वाले क्षेत्र में मानव रहित विमान उड़ाने पर 50,000 रुपये का जुर्माना लगेगा।
  • ये जुर्माना Drone Companies के लिए 5 लाख रुपये तक है। इसलिए, इच्छुक ड्रोन खरीदारों, पायलटों और यहां तक ​​कि निर्माताओं को भारत में ड्रोन के उपयोग के संबंध में आधिकारिक राजपत्र में उल्लिखित सभी दिशानिर्देशों को पढ़ने और उनका पालन करने की सलाह दी जाती है।
  • ड्रोन एक्ट रूल तोड़ने पर Aircraft Act, 1934 के Section 12A के तहत करवाई की जाएगी । जिसमे आपको जेल के साथ एक लाख रुपये तक का जुर्माना भी हो सकता है।
  • IPC की धारा 287, 336, 337, 338 के तहत जेल या जुर्माना।

सवाल / जवाब (FAQ)

New Drone Act 2021 क्या है ?

देश में बढ़ते Drone चलन के करना देश में सुरक्षा को खतरा पैदा हो गया था । जिसके चलते Indian Government ने एक Draft Drone Rules, 2021 (ड्रोन कानून 2021) तैयार किया है । जिसके अंतर्गत अब Drone को under Law के अंतर्गत लाया गया है । जिसमे Drone udane से लेकर इसके बनाने , Licence , Sale , Purchase के लिए विस्तार में Drone Rules and Regulation बनाए गए है ।

Draft Drone Rules, 2021 किसने लागु किया है ?

भारत सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने सार्वजनिक परामर्श के लिए ड्रोन विनियम 2021 का मसौदा जारी किया है। प्राइवेसी पालिसी , विश्वास, स्व-प्रमाणन और गैर-घुसपैठ को रोकने के लिए ड्रोन नियम, 2021 को मार्च 2021 में लागु किया गया है । इसको मानव रहित विमान प्रणाली (यूएएस) नियम, 2021 के नाम से भी जाना जा रहा है ।

Drone Licence कितने टाइप के होते है ?

Done Act के अंतर्गत Done licence 2 प्रकार के होते है :- UAOP-I and UAOP-II

नैनो ड्रोन क्या होता है ?

जिस ड्रोन का वजन 250 ग्राम से काम हो उसको Nano Drone कहते है । नैनो ड्रोन के लिए कोई परमिट लेने की जरूरत नहीं है ।

No Licence for Nano Drone क्या यह सही है ?

हाँ जी , New Done Policy के मुताबिक यह नैनो ड्रोन स्टडी वगैरा परपोज़ के लिए स्टूडेंट्स दुवारा यूज़ किये जाते है । इसके लिए किसी Licence की जरूरत नहीं है ।

UAS Regulation 2021 कब जारी किया गया था ?

यूएएस रेगुलेशन 2021 (UAS Regulation 2021) 12 मार्च,2021 को लागू हुआ था।

किस केटेगोरी के Drone के लिए परमिट की जरूरत होगी ।

नैनो क्लास के अलावा किसी भी तरह के ड्रोन को उड़ाने के लिए आपको लाइसेंस या परमिट की जरूरत होगी।

Drone licence Validity कितना होता है ?

कोई भी ड्रोन लाइसेंस , परमिट 10 वर्ष से अधिक समय के लिए वैध नहीं होगा । Drone Permission Licence दो प्रकार के होते है ,UAOP-I and UAOP-II । पर कोई भी ड्रोन लाइसेंस , परमिट 10 वर्ष से अधिक समय के लिए वैध नहीं होगा।

क्या मैरिज , पार्टी पर Done उड़ा सकते है ?

हाँ , आप मैरिज जैसे प्रोग्राम पर Drone fly कर सकते है। पर समारोह प्रोग्राम पर ड्रोन को 60 मीटर से ऊपर उड़ने पर लाइसेंस ससपेंड होगा । साथ में जेल और जुर्माना दोनों का प्रावधान है।

बिना Drone परमिट के ड्रोन उड़ाने पर कितना जुर्माना है ?

बिना किसी वैध लाइसेंस या परमिट के बिना नैनो ड्रोन के बिना किसी और काटेगोरी का ड्रोन उड़ाते हैं उन्हें 25,000 रुपये का जुर्माना देना होगा। बिना ऑपरेशन वाले क्षेत्र में मानव रहित विमान उड़ाने पर 50,000 रुपये का जुर्माना लगेगा। ड्रोन एक्ट रूल तोड़ने पर Aircraft Act, 1934 के Section 12A के तहत करवाई की जाएगी । जिसमे आपको जेल के साथ एक लाख रुपये तक का जुर्माना भी हो सकता है।

निष्कर्ष

हम आशा करते है के इस आर्टिकल से आपको New Drone policy , 2021 क्या है ? ड्रोन उड़ाने के लिए क्या क्या परमिशन की जरूरत है ? Drone licence charges कितना है ? Drone types and Rules क्या क्या है ? Done Licence types कितनी है ? ड्रोन एरिया जोन कैसे divide किये है ? बिना अनुमति के ड्रोन उड़ाने पर कितना जुर्माना है ? New Drone Rules in India 2021 अदि के बारे में पूरी जानकरी मिल गया है ।

इसी प्रकार की किसी और जानकरी के साथ अगले आर्टिकल में मिलेंगे । तब तक आप अपने सवाल और सुझाव निचे कमेंट कर सकते है । अगर आप किसी विशे के बारे में जानकारी लेना चाहते है या हमारे साथ शेयर करना चाहते है तो हमे Facebook Page पर मैसेज करे । हमारे साथ अपडेट रहने के लिए हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करे ।

धन्यवाद ।

यह भी पढ़े :- इंडेन गैस बुकिंग नया मोबाइल नंबर कैसे चेंज करे ? update mobile number in indane gas booking online/Offline

[Blue Book lost 2021] क्या आपकी Gas copy lost गयी है ?

[Update] जाने क्या है UP 2 Child Policy आसान भाषा में । UP Population Control Bill 2021

स्मार्टफोन गुम होने पर आपने Payment App Accounts कैसे ब्लॉक करे ? Block google Pay if phone is lost | Block Paytm , Phone Pe

एटीएम में पैसे अटक गए है तो यहा करे शिकायत । ATM Transaction fail complaint kaise kre

अब Ration ATM से निकलेगा अनाज 5 मिनट में 70 किलो । India’s first Grain ATM open in Gurugram

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आखिर क्यों मेरे पीरियड लेट हो गए है ? Late Periods Reasons Zee5 OTT Hindi Crime Web Series -क्राइम सस्पेंस रोमांस की जबरदस्त कमिस्ट्री 15 Best Netflix Web Series – क्राइम सस्पेंस के रोमांस का तड़का Top 10 Crime Thriller Web Series – Crime, Suspense, Thrill का मजा लो Top 10 Best Lawyer Web series – देखते देखते कानून भी जान लेंगे Why we need to invest in Gold in 2023? क्या होगा अगर कोई बच्चा इंटरनेशनल फ्लाइट मे पैदा हो जाए, उसे किस देश का नागरिक माना जाएगा? Asia Cup 2023: 31 अगस्त से शुरू, जानें कहां-कहां खेले जाएंगे मैच