पिछले कुछ सालों में ओटीटी प्लेटफॉर्म की लोकप्रियता में जबरदस्त इजाफा हुआ है. ओटीटी प्लेटफॉर्म की सफलता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि अब कई लोग थियेटर्स से ज्यादा घर पर रहकर सिनेमा देखना पसंद करने लगे हैं।

अरशद वारसी और बरुन सोबती की वेब सीरीज 'असुर' इस समय चर्चा में बनी हुई। इस क्राइम-थ्रिलर वेब सीरीज ने सबका दिमाग घुमाकर रख दिया है।

इस शो में पंकज त्रिपाठी, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, सैफ अली खान, राधिका आप्टे, कल्कि केकलां, रणवीर शौरी जैसे सितारों ने काम किया था।

सेक्रेड गेम्स (Sacred Games) नेटफ्लिक्स

अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन हाउस में बने इस शो को सही मायनों में डार्क थ्रिलर कहा जा सकता है। इस शो में एक हरियाणवी पुलिस इंस्पेक्टर की कहानी को दिखाया गया था जो एक हाई-प्रोफाइल केस को सुलझाने के लिए पॉलिटिक्स, अंडरवर्ल्ड और रसूखदार पत्रकारों के जाल में फंस जाता है।

अमेजन प्राइम के सबसे लोकप्रिय शो में शुमार मिर्जापुर उत्तर प्रदेश के एक गैंग लॉर्ड और उससे भिड़ने वाले अंडरडॉग्स की कहानी है। ये शो उत्तर भारत में हैरतअंगेज लोकप्रियता हासिल करने में कामयाब रहा था।

मिर्जापुर (Mirzapur) अमेजन प्राइम

इस वेबसीरीज में केके मेनन ने एक ऐसे ऑफिसर का रोल निभाया है जो एक टास्क फोर्स को हैंडल करते है। इस टास्क फोर्स का काम है उस मास्टरमाइंड का पता लगाना जो देश में कई आतंकी हमलों का जिम्मेदार है।

मनोज वाजपेयी इस शो में एक आम आदमी की भूमिका में हैं जो एक सीक्रेट इंटेलीजेंस एजेंट भी है। रोजमर्रा की जिंदगी में एक फैमिली मैन सीक्रेट एजेंट को कैसी परेशानियां आती हैं, ये इस शो में काफी हल्के फुल्के अंदाज में दिखाया गया है। 

साल 1984 में एक प्लेन ने कोलकाता से उड़ान भरी थी और फिर वो प्लेन गायब हो गया था। इस घटना के 35 साल बाद एक बार फिर खबर आई थी कि वही प्लेन एक बार फिर उत्तर बंगाल की पहाड़ियों में क्रैश हो गया है। इस प्लेन की सच्चाई क्या थी, शो में अभय देओल इसी का पता लगाने की कोशिश करते हैं।

इस शो में सीबीआई में काम करने वाले अरशद वारसी एक फॉरेंसिक एक्सपर्ट के साथ मिलकर एक सीरियल किलर का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। इस शो में प्राचीन भारत के कई एलिमेंट्स देखने को भी मिलेंगे। इस शो में रिद्धि डोगरा ने भी अहम भूमिका निभाई है।

असुर (Asur) Voot

इस लीगल थ्रिलर शो में पंकज त्रिपाठी और विक्रांत मैसी मुख्य भूमिका में नजर आए थे। ये वेबसीरीज एक ऐसे कैब ड्राइवर के बारे में है जिसकी जिंदगी पूरी तरह से पलट जाती है जब उस पर एक यात्री की हत्या का आरोप लगता है।

द ग्रेट इंडियन मर्डर वेबसीरीज एक बिजनेसमैन और उसके क्राइम के इर्द गिर्द घूमती है. इस शो में दिखाया गया है कि कैसे नेताओं, बिजनेसमैन और पुलिस के नेक्सस से देश के दबे कुचले और हाशिये पर पड़े लोगों के हालात बद से बदतर होते हैं।

इस शो के पहले सीजन में दिल्ली के गैंग रेप केस की कहानी को दिखाया गया था। ये शो दिल्ली पुलिस की कार्यवाई और पॉलिटिकल हालातों से उपजे थ्रिलर को दिखाती है। इस शो में वेटेरन एक्टर शेफाली शाह पुलिस अधिकारी के रूप में बेहतरीन एक्टिंग करती नजर आई थीं।