क्या आप अपना बिज़नेस Grow करना चाहते हो...? हमारे साथ Advertisement करे . ज्यादा जानकारी के मेल करे. Click Here

RTO Permission for Car Modification

Car Modification Rules in India | RTO Permission for Car Modification

क्या है इस पोस्ट में ?

नमस्कार दोस्तों स्वागत है हमारे वेबसाइट पर आज की पोस्ट में हम बात करेंगे Car Modify krne ke rules kya hai . जैसा कि आप लोगों को मालूम है कि अगर आप भारत में अपने Car Modification करवाते हैं तो, उसके कुछ नियम और शर्तें भारत परिवहन विभाग (RTO) के द्वारा निर्धारित की गई है। अगर आप उन नियमों का उल्लंघन करते हैं तो आपको इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे, क्योंकि कोई भी व्यक्ति अगर ऐसा करता है तो उसकी गाड़ी चेक की जा सकती है। साथ में उसे भारी चालान का सामना भी करना पड़ सकता है ऐसे में भारत में Custom vehicles और Car Modification Rules in India क्या है? RTO Permission for Car Modification कितना जरूरी है ? अगर आप उन सब के बारे में नहीं जानते हैं तो हमारा आर्टिकल आप आखिर तक पढ़ी है आपको पूरी बात समझ में आ जाएगी आइए जानते हैं-

Car Modify करने के लिए Rules क्या क्या है ? RTO Permission for Car Modification

भारत में अगर आप Car के अंदर किसी प्रकार का मॉडिफिकेशन करना चाहते हैं तो उसके लिए कई प्रकार के रूल RTO के द्वारा निर्धारित किए गए हैं। जिसका पालन आपको करना होगा अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपको कई प्रकार के कानूनी कार्रवाई भारी भरकम जुर्माना का सामना करना पड़ सकता है। आइए जानते हैं RTO Permission for Car Modification in Hindi में।

Vehicle Colour Change – Vehicle रंग बदलने के लिए RTO Permission

अगर आप अपने Vehicle Colour को बदलना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको सबसे पहले आपको आरटीओ विभाग से परमिशन लेना होगा। तभी जाकर आप अपने Car Colour Change कर सकते हैं क्योंकि कोई भी व्यक्ति अपने RTO Permission for Vehicle Colour Change जरूरी है।क्योंकि आपके पास जिस कलर की कार है उसका का रजिस्ट्रेशन आरटीओ ऑफिस के पास है ऐसे में जब आप उसका कलर चेंज करेंगे तो आपको इस बात की जानकारी आरटीओ को देनी होगी नहीं तो आपको भारी-भरकम जुर्माना का सामना करना पड़ सकता है।

गर्भपात कराना क़ानूनी या गैर क़ानूनी ? Child Abortion Law in Hindi

Vehicle Tyres Change – कार के Tyre Change करने के लिए Rules in Hindi

किसी भी कार के पहिए गाड़ी के मॉडल के मुताबिक गाड़ी के अंदर fit किए जाते हैं, ऐसे में अगर आप अपनी गाड़ी के पहियों को बदलना चाहते हैं। तो इस बात की जानकारी आपको सबसे पहले है परिवहन विभाग को देनी होगी क्योंकि प्रत्येक गाड़ी में फीचर्स के मुताबिक कि उसके टायर गाड़ी में लगाए जाते हैं ऐसे में अगर आप कोई बड़ा टायर अपनी गाड़ी में लगाने के बारे में सोच रहे हैं तो इसकी जानकारी आपको देनी होगी।

Car Modification Rules in India
Car Modification Rules in India

Alloy Wheels लगाने के लिए RTO Permission

जैसा की आप लोगों को मालूम है कि आज की तारीख में सभी गाड़ियों में Alloy Wheels का इस्तेमाल हो रहा है ऐसे में प्रत्येक कंपनी के द्वारा अपने गाड़ियों में इस प्रकार के wheels इस्तेमाल होते हैं ऐसे में उसकी एक निश्चित मापदंड कंपनी के द्वारा निर्धारित की जाती है। उदाहरण के तौर पर आपके पास WagonR LXi है और इसमें कंपनी फिटेड 13 इंच वाली रिम फिट होक आती है लेकिन आप इसमें 14 इंच की रिम फिट कर सकते है क्यूंकि WagonR VXi में 14 इंच की रिम कंपनी फिटेड आती है। आप अपने Vehicle में Alloy Wheels Change करवा सकते है पर इसके लिए RTO Permission for Alloy Wheels Change जरूरी है।

मर्द, औरत, फैमली सबके लिए Child Adoption Rules अलग है| Bacha god kaise le | Child Adoption Rules in India

वाहन इंजन – RTO Permission for Change Vehicle Engine

अगर आप अपने कार के इंजन को चेंज करना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको आरटीओ से परमिशन लेना होगा। तभी जाकर आप अपने कार के इंजन को चेंज कर सकते हैं और अगर आप परमिशन नहीं लेते हैं और इस प्रकार की प्रक्रिया करते हैं तो आपको कानूनी अड़चनें और परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। साथ में आपको भारी भरकम जुर्माना भी देना पड़ेगा सबसे महत्वपूर्ण बात है कि अगर आप अपने कम पावर वाले इंजन को बहुत पावर वाले इंजन के रूप में बदलना चाहते हैं तो इस प्रकार की प्रक्रिया संभव नहीं है क्योंकि प्रत्येक इंजन का पावर कंपनी के द्वारा इंजन को प्रदान किया जाता है। जैसे के आप जानते ही होंगे के जो भी गाड़ी का इंजन होता है वह आपके Vehicle RC पर भी लिखा होता है।

प्रेशर हॉर्न्स – Presure Horn Rules in India

प्रत्येक गाड़ियों के अंदर horn की व्यवस्था की जाती है उसका आवाज़ 80 डिबल्स से अधिक नहीं होनी चाहिए। इसलिए अगर आप कहीं पर भी मार्केट में जा रहे हैं तो आपको अपने गाड़ी में स्थित horn उसको जरूर चेक करना चाहिए, कि उसकी तीव्रता 80 डेसिबल से अधिक तो नहीं है क्योंकि इस प्रकार केनॉइज़ पोलुशन कण्ट्रोल बोर्ड के तरफ से एयर हॉर्न्स को बैन किया गया है।

वाहन की स्ट्रक्चर में कोई बदलाव नहीं करना – Car Modify Rules in Hindi

गाड़ी के चक्कर में आप कोई भी बदलाव नहीं कर सकते हैं क्योंकि प्रत्येक गाड़ी की बॉडी की सरंचना अलग-अलग होती है ऐसे में अगर आप उसकी बॉडी के साथ में बदलना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ऑटोमोटिव रिसर्च अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एआरएआई) से मंजूरी लेनी होगी। अपने देखा होगा कई लोग अपनी छोटी गाड़ी को लम्बी बड़ी वाली कार बना लेते है या छत्त को अपने हिसाब से change कर लेते है पर इसके लिए क़ानूनी रूप में RTO Permission for Car Modify जरूरी है।

देशद्रोह का मुकदमा क्या होता है ? Anti National Activities Act India | IPC 124A

खुली छत वाली कार बनाना – Open Car Rules in India

भारत में अगर खुली छत वाली car लेना चाहते हैं तो आपको ₹4000000 का खर्च करना होगा। ऐसे में अगर आपके पास कोई का गाड़ी है और आप उसे Open Gaddi के रूप में बदलना चाहते हैं। तो भारत में या गैरकानूनी है इसके अलावा अगर आप खुली छत वाली कार का मजा उठाना चाहते हैं तो महिंद्रा ग्रुप के द्वारा लांच की गईमहिंद्रा थार पर निवेश कर सकते है जिसकी शुरुवाती एक्स शोरूम कीमत 13.75 लाख रुपये से है।

2019 में भारत के सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के अनुसार, आपकी कार को Modify करना भारत में अवैध है।

क्या भारत में खुली कार कानूनी है? RTO Permission for Car Modification
Open Gaddi Rules in India
Open Gaddi Rules in India

सस्पेंशन

आप अपने गाड़ी माइलेज को ज्यादा अच्छा करना चाहते हैं तो गाड़ी में आप कस्टम सस्पेंशन लगा सकते हैं। हालांकि भारत में कस्टम सस्पेंशन में लगाना है कोई गैरकानूनी नहीं है लेकिन उसके लिए आरटीओ ऑफिस से परमिशन लेना होगा तभी जाकर आप अपने गाड़ी में सस्पेंशन लगा पाएंगे।

एलईडी डीआरएल इंस्टॉल करना

आप अपने कार में एलईडी डीआरएल इंस्टॉल करना कर सकते हैं क्योंकि भारत में ऐसा करना कोई गैरकानूनी नहीं है क्योंकि इसके माध्यम से आप गहरे कोहरा और वर्षा के समय आप आसानी से गाड़ी को चला पाएंगे।

विकलांग के लिए अलग सीट बनाना – RTO Permission for Seprate Sheet

आप अपने गाड़ी में विकलांगों के लिए एक अलग प्रकार की सीट बना सकते हैं ताकि आपके गाड़ी विकलांग लोगों के बैठने के लिए उपयुक्त बन सके। पर यह सब बदलाव के लिए आपको RTO Permission बहुत जरूरी है। आप आपजी गाड़ी में Disable Persons के लिए निचे दिया सब चेंज कर सकते है :-

  • Fitting-adapted mirrors
  • Automatic clutch
  • Brakes
  • Accelerator
  • Custom Sheet

CCNG Kit लगवाने के लिए RTO Permission

आप अपने कार के अंदर सीएनजी किट भी इंस्टॉल करवा सकते हैं हालांकि इस प्रक्रिया को करने के लिए आपको आरटीओ से परमिशन लेना होगा जब आपको ऑडियो के माध्यम से परमिशन मिल जाएगा तो आप अपने car में सीएनजी किट लगा सकते हैं।

Body wrap – Vehicle Modify Rules in India

अपने कार्य को सूचित करने के लिए उसका बॉडी अरे आप कर सकते हैं हालांकि बॉडी रैप दो प्रकार के मार्केट में उपलब्ध हैं उनमें से अधिकांश लोग विनाइल रैपिंग करना पसंद करते हैं लेकिन इस प्रक्रिया के लिए आपको आरटीओ से परमिशन लेना होगा तभी जाकर आप कर पाएंगे।

कार को मॉडिफाई करने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए

कार को मॉडिफाई करने से पहले आपको कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना होगा तब जाकर आप अपने Car Modify कर पाएंगे उन सब का विवरण हम आपको नीचे दे आइए जानते हैं-

आवश्यक लागत

Vehicle Modify करने से पहले आपको इस बात का निर्धारण करना होगा कि इसमें पैसे कितने खर्च होंगे क्योंकि आप लोगों को मालूम है कि कोई भी कार अगर आप मॉडिफाई करते हैं तो उसमें अधिक पैसे खर्च होते हैं इसलिए अपना बजट पहले से डिसाइड कर ले।

कार की सुरक्षा

कार की सुरक्षा का विशेष ध्यान मॉडिफाई करते हुए रखे क्योंकि गाड़ी में अगर आप सेफ्टी का ध्यान रखेंगे तो कोई भी दुर्घटना की स्थिति में आप की जान जा सकती है।

वारंटी

जैसा की आप लोगों को मालूम है कि जब आप कोई नया कार खरीद के लाते हैं तो कंपनी के द्वारा आपको वारंटी दी जाती है। ऐसे में अगर आप अपने कार्य में मॉडिफाई कर रहे हैं तो आप के कार्य में जो वारंटी दी गई है उसका लाभ आप नहीं उठा पाएंगे। क्योंकि मॉडिफाई करने की स्थिति में कंपनी ने जिन प्रोडक्ट पर आपको वारंटी दिया है उन सभी प्रोडक्ट वारंटी की समय अवधि समाप्त हो जाएगी। यही वजह है कि मॉडिफाई करने से पहले आपको देखना होगा कि कौन-कौन सी चीजों पर कंपनी में वारंटी दी है ताकि आप समझ सके कि आपको कौन सी चीजों का मॉडिफाई करना है और कौन सी चीजों का नहीं।

गाड़ी की कीमत कम हो जाती है

जब आप अपने car को मॉडिफाई करते हैं तो उसकी जो मूल्य कीमत होती है उसमें कमी आती है और जब आप इस Car को बेचेंगे तो आपको कम पैसे प्राप्त होंगे। अब जी अगर आप Vehicle अपने लिए Modify करा रहे हो तो आपकी मर्जी है । हाँ अगर बेचने के लिए करा रहे तो जरा धयान रखे।

निष्कर्ष

हम आशा करते है के इस आर्टिकल से आपको Car modify krne ka Rules क्या क्या है ? custom car rules in hindi , Car me extra Seat लगाने के लिए Rule , Vehicle ke Wheet Change करने के लिए रूल और ओपन गाड़ी कराने के लिए कानून क्या कहता है? RTO Permission for Car Modification अदि के बारे में पूरी डिटेल में बताया है। अगर आपका कोई अन्य सवाल या सुझाव है तोह कृपया नीचे कमेंट करें । हमारे साथ जुड़े रहने क लिए हमे सोशल मीडिया पे फॉलो करें धन्यवाद।

ये भी पढ़े

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आखिर क्यों मेरे पीरियड लेट हो गए है ? Late Periods Reasons Zee5 OTT Hindi Crime Web Series -क्राइम सस्पेंस रोमांस की जबरदस्त कमिस्ट्री 15 Best Netflix Web Series – क्राइम सस्पेंस के रोमांस का तड़का Top 10 Crime Thriller Web Series – Crime, Suspense, Thrill का मजा लो Top 10 Best Lawyer Web series – देखते देखते कानून भी जान लेंगे Why we need to invest in Gold in 2023? क्या होगा अगर कोई बच्चा इंटरनेशनल फ्लाइट मे पैदा हो जाए, उसे किस देश का नागरिक माना जाएगा? Asia Cup 2023: 31 अगस्त से शुरू, जानें कहां-कहां खेले जाएंगे मैच