क्या आप अपना बिज़नेस Grow करना चाहते हो...? हमारे साथ Advertisement करे . ज्यादा जानकारी के मेल करे. Click Here

Should i get a iPhone or not

[5 Points] क्या मुझे iPhone खरीदना चाहिए ? Should i get a iPhone or not ?

हेलो दोस्तों, बहुत से लोग यही सोचते रहते है के उसने iPhone Buy कर लिया तो मुझे भी iPhone Purchase कर ही लेना चाहिए । अरे यह क्या बात हुई उसने iPhone ख़रीदा तो मुझे भी खरीदना चाहिए। क्या अपने कभी इस बात पे विचार किया है के मुझे iPhone खरीदना है पर क्यों ? इसकी कोई खास वजय ? सोचो और अपने आप से पूछो क्या मुझे iPhone खरीदना चाहिए ? चलो कोई बात नहीं हम आपको यह should i get a iPhone or not वाली दुविधा भी आज दूर कर ही देते है । जिससे आप अच्छे से decide कर पाओगे के मुझे iPhone Buy करना चाहिए या नहीं । तो आइए बिना किसी देरी के शुरू करते है ।

अगर आप भी लेने की सोच रहे हो तो चुनिए। हम सब जानते ही है iPhone Smartphones की किंग है। एक आईफोन की कीमत लगभग 50000 से 1,50000 तक है। कुछ लोग अपना स्टेटस दिखाने के लिए आईफोन खरीदते है। बुरा मत मानिएगा लेकिन इसलिए भी लोग आईफोन खरीदते है। वैसे इसको iPhone Buy करने के अन्य भी बहुत से कारन है ।

Should i get a iPhone or not ?

आप iPhone क्यों लेना चाहते है ? Should i get a iPhone or not

सबसे पहले तो यह अपने आप से पूछो के आपको iPhone क्यों चाहिए ? iPhone Buy करने के आपके पास हेठ लिखो में से कोई भी कारन हो सकते है। कोई एक या एक से ज्यादा कारन । जैसे के :-

अपना स्टेटस दिखाने के लिए

हाँ जी आजकल यह कुछ ज्यादा ही चल रहा है के जिसके पास को American Brand Product है वह आमिर है । यह इंडिया में भेड़ चाल है । जिसका फायदा यह Brand Companies खूब उठाती है। iPhone Brand है और इसको बड़े बड़े Celebrities यूज़ करते है , जो के उनके स्टेटस को दर्शाता है तो indian में वैसे ही Celebrities को फॉलो करने का चलन है तो आप भी जी भरके iPhone buy क्र लीजिए।

पर अगर आप को इसमें Status दिखाने से ज्यादा कुछ और नहीं लगता तो आप क्यों iPhone Buy क़र रहे हो । आप 70 हजार से 1.5 लाख का I phone purchase कर रहे हो केवल इसी Status Show करने के चक्कर में तो आपसे बड़ा मूर्ख और कोई नहीं हो सकता।

iphone show off
iPhone Show Off

जानिए क्या है हैप्टिक तकनीक? जिसका उपयोग iPhone 14 में हुआ किया है

अच्छा Operating System के करके

IPhone iOS नामक एक विशेष ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है, जिसे विशेष रूप से Apple उपकरणों के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह सॉफ्टवेयर है जो आपके आईफोन को काम करता है और आपको इसके साथ इंटरैक्ट करने की अनुमति देता है। iOS अपने यूजर-फ्रेंडली इंटरफेस और स्मूथ परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है। नेविगेट करना आसान है और सभी आईफोन मॉडलों में एक सतत अनुभव प्रदान करता है। आईओएस के साथ, आपके पास ऐप्पल ऐप स्टोर तक पहुंच है, जहां आप उत्पादकता, मनोरंजन और सोशल मीडिया जैसे विभिन्न उद्देश्यों के लिए विभिन्न प्रकार के ऐप पा सकते हैं। आईओएस आपकी गोपनीयता और सुरक्षा को भी गंभीरता से लेता है, आपके डिवाइस को सुरक्षित रखने के लिए नियमित अपडेट प्रदान करता है। यह आपके iPhone की रीढ़ है, यह सुनिश्चित करता है कि यह सुचारू रूप से चले और आपको आनंद लेने के लिए कई सुविधाएँ प्रदान करता है।

हाँ अगर आप User के हिसाब से Operating System देखते है तो iPhone ios बेस्ट है । क्योके इसमें आपको Better user friendly interface मिलता है । जिसमे आपको mobile phone चलते हुए smooth एहसास होता है। लेकिन IOS Operating system में दूसरे Mobile के मुकाबले कुछ limitations भी है जिसके चलते आप कुछ App का मजा नहीं ले सकते।

स्मार्टफोन गुम होने पर आपने Payment App Accounts कैसे ब्लॉक करे ? Block google Pay if phone is lost | Block Paytm , Phone Pe

iPhone Security and Privacy

Apple उपयोगकर्ता डेटा की सुरक्षा और समग्र डिवाइस सुरक्षा बढ़ाने के लिए मजबूत encryption and privacy सुविधाओं को लागू करते हुए सुरक्षा और गोपनीयता को प्राथमिकता देता है। अगर Data Security की बात करे तो iPhone सबसे बेस्ट है । क्योके iPhone security के मामले में बहुत Strict है कभी भी data leak या Data Hack की समस्या नहीं आती। एक तो iPhone के फेमस होने का यह भी सबसे बड़ा करना है । इसलिए तो बड़े बड़े सेलिब्रिटी एंड Official लोग iPhone user है ।

iPhone Security यह बहुत टाइट है जिसके चलते User बहुत बार App install या बहरी डाटा iPhone में ऐड करने में दिक्कत महसूस करता है । कई बार तो Data share हो भी नहीं पता जिसके चलते iPhone user बहुत बार frustrated हो जाते है। तो अगर आप iPhone Privacy and Security के चक्क्र में iPhone Buy कर रहे है तो देख लेना आपको यह समस्या आएगी ही आएगी।

Seamless Integration with Apple Ecosystem

बहुत से लोग एक से ज्यादा Gadgets Carry करते है जैसे लैपटॉप , मोबाइल , चिप अदि क्योके सबमे कुछ न कुछ डाटा होता है । जिसके लिए उनको एक दूसरे में डाटा शेयर करने के लिए Data Cable , Bluetooth , Wifi अदि की जरूरत होती है । पर यह डाटा शेयर करने के लिए Gadgets का पास होना जरूरी ही । पर iPhone में ऐसा नहीं है । यदि आप मैकबुक, आईपैड, या ऐप्पल वॉच जैसे अन्य ऐप्पल डिवाइस के मालिक हैं, तो एक आईफोन डिवाइसों में सहज एकीकरण और सिंक्रनाइज़ेशन प्रदान करता है।

आपको iPhone purchase करने पर Apple ID मिलती है जिससे आप आसानी से एक से दूसरे Apple Device connect क्र सकते है । फिर चाहे आपका दूसरा Apple device कही पर भी हो । चाहे दूसरे देश में या घर में हो । मान लो के आप International Travel कर रहे हो और आपको Important meeting Presentation जो अपने अपने Mac में बनाई थी घर रह गया है और आप क्या । कोई बात नहीं आप अपने Apple iPhone से Apple Id से आपने घर पर पड़े Apple Mac को connect कर सकते हो और वह डाटा आसानी से आप आपने iPhone में कॉपी कर सकते हो । है न कमाल का फीचर।

पर यह केवल Apple to Apple Device है अन्य किसी पर नहीं । अगर तो आप पहले से Macbook , iPod , Apple Watch अदि उसे कर रहे तो आपके लिए Apple iphone buy करना बहुत ही अच्छा ऑप्शन है । नहीं तो आप किसी अन्य सस्ते Smartphone के साथ जा सकते हो।

Work From Home In India And Earn In Dollars | घर से काम करे और डॉलर कमाए

Camera Quality

बहुत से लोग मानते है के iPhone Camera बहुएत अच्छा है जिसमे Picture Quality बहुत परफेक्ट आती है । iPhone Camera Portrait mode and Night mode अदि फीचर्स के साथ आता है। iPhone 13 का नया A15 बायोनिक चिपसेट अविश्वसनीय रूप से शक्तिशाली है, और 4GB RAM के साथ जोड़ा गया है जो कई एप और कामों को जल्दी और कुशलता से चलाने में सक्षम है. iPhone 13 का कैमरा भी शानदार है. फोन में सेंसर शिफ्ट ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) तकनीक है, जो पहले केवल Apple के प्रो मैक्स हैंडसेट पर उपलब्ध थी, उन लोगों के लिए एक बड़ी बात है जो बिना जल्दी शूट करना चाहते हैं।

पर अगर बात iPhone Camera Quality की है तो आप 1-1.5 लाख लगाने की बजाए । 40 – 60 हजार में तो अच्छा से अच्छा Camera buy कर सकते है । जिससे आप अपना Photography का शौंक भी पूरा कर सकते है । आइल इलावा गले में लटका हुआ सबको दिखेगा और और आपके पास एक ही डिवाइस की बजाए 2 Gadgets होंगे।

iPhone Camera Quality vs Normal Camera
iPhone Camera Quality vs Normal Camera

तो अपने क्या सोचा

देखिए दोस्तों हमने आपको iPhone buy करने या न करने के main जो भी reasons है सब बता दिए। के आपको iPhone kyu Buy करना चाहिए या Why not buy iPhone ? आप जिस बात को लेकर iPhone Buy करना चाहते है पहले उसके बारे में अच्छे से सोच विचार कर के ले क्या आप केवल इसी बात को लेकर iPhone Purchase कर रहे हो । अगर आपको वह वाजिब लगता है तो शौंक से iPhone खरीद ले ।

हां अगर आपके iPhone Buy करने के मन बना ही लिया है तो आप हमारे निचे दिए लिंक से IPHONE Buy करे ताकि हमे भी कुछ कमीशन मिल सके । धन्यवाद।

Read more

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आखिर क्यों मेरे पीरियड लेट हो गए है ? Late Periods Reasons Zee5 OTT Hindi Crime Web Series -क्राइम सस्पेंस रोमांस की जबरदस्त कमिस्ट्री 15 Best Netflix Web Series – क्राइम सस्पेंस के रोमांस का तड़का Top 10 Crime Thriller Web Series – Crime, Suspense, Thrill का मजा लो Top 10 Best Lawyer Web series – देखते देखते कानून भी जान लेंगे Why we need to invest in Gold in 2023? क्या होगा अगर कोई बच्चा इंटरनेशनल फ्लाइट मे पैदा हो जाए, उसे किस देश का नागरिक माना जाएगा? Asia Cup 2023: 31 अगस्त से शुरू, जानें कहां-कहां खेले जाएंगे मैच