विभिन्न धातुओं के हानिकारक प्रभाव से पर्यावरण को बचाने के लिए Apple ने नई iPhone 14 सीरिज को डिजाइन किया है। इसमें इस्तेमाल किए गए सभी तत्व रिसाइकल किए जा सकते हैं। जिसके लिए इतने पैसे लेता है iPhone 

Apple iPhone

Recycle Product

विभिन्न धातुओं के हानिकारक प्रभाव से पर्यावरण को बचाने के लिए Apple ने नई iPhone 14 सीरिज को डिजाइन किया है। इसमें इस्तेमाल किए गए सभी तत्व रिसाइकल किए जा सकते हैं। ये 100% रीसाइक्लिंग प्रोडक्ट है।

हैप्टिक तकनीक का उपयोग कर रही कंपनी

टैप्टिक इंजन यूजर्स के द्वारा टच स्क्रीन पर क्लिक करने स्मूथ वर्क करता है। कंपनी ने इसके लिए हैप्टिक तकनीक का उपयोग किया है। कंपनी के अनुसार, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max को पर्यावरण पर उनके प्रभाव को कम करने के लिए ही डिज़ाइन किया गया है।

कैसे कैसे हुआ उपयोग

कंपनी ने कहा है कि दोनों मॉडलों में कई प्रिंटेड सर्किट बोर्डों के सोल्डर में 100 प्रतिशत रीसाइक्लिंग टिन और कई प्रिंटेड सर्किट बोर्डों और सभी कैमरों के तार में 100 प्रतिशत रीसाइक्लिंग गोल्ड शामिल है। ऐप्पल वर्तमान में अपने दुनियाभर के प्रोडक्ट को पर्यावरण के हिसाब से तैयार करने में लगा है और उसकी कोशिश है कि 2030 तक उसकी पूरी विनिर्माण आपूर्ति श्रृंखला और सभी उत्पाद 100 प्रतिशत कार्बन नेचर के अनुरुप हो जाए।

क्या है हैप्टिक तकनीक?

टच के अनुभवों को बेहतर बनाने के लिए हैप्टिक तकनीक का उपयोग किया जाता है। यह हैप्टिक फीडबैक सॉफ्टवेयर की मदद से काम करता है। यूजर्स को उसके मुताबिक फोन को तैयार करता है। इससे मोबाइल में स्मूथनेस बरकरार रहता है।

जीरो क्लाइमेट इफेक्ट पर हो रहा काम

कंपनी के मुताबिक, इसका मतलब है कि कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग, असेंबलिंग, ट्रांसपोर्ट, कस्टमर यूज, चार्जिंग, रीसाइक्लिंग और मटेरियल रिकवरी के जरिए बिकने वाले हर ऐप्पल डिवाइस का नेट-जीरो क्लाइमेट इफेक्ट होगा।

कार्बन-मुक्त एल्यूमीनियम खरीद रहा Apple

इस साल मार्च में Apple ने iPhone SE में दुनिया के पहले लो-कार्बन एल्यूमीनियम का उपयोग करने की घोषणा की थी। कंपनी ने एक बयान में कहा कि ग्रीन बॉन्ड में 4.7 अरब डॉलर के निवेश की मदद से एप्पल नई कम कार्बन वाली विनिर्माण और रीसाइक्लिंग टेक्नोलॉजी का विकास शुरू कर सकती है।

क्या मैं अपना पिछले वर्ष के ITR का Refund Status Check कर सकता हु ?

हाँ आप एक बार अपने ITR Account में लॉगिन करके सभी पिछले वर्ष के फाइल किये हुए Income Tax return Refund Status check कर सकते है।

पूरी जानकारी के लिए निचे दिए लिंक पर क्लिक करे

Hindishobha.com

शेयर मार्किट, म्यूच्यूअल फण्ड, कानून , सरकारी स्कीम , इन्शुरन्स अदि के बारे में जानकारी के लिए हमे Google पर सर्च करे 'hindishobha' लिख कर 

Search US

Read More Stories