क्या आप अपना बिज़नेस Grow करना चाहते हो...? हमारे साथ Advertisement करे . ज्यादा जानकारी के मेल करे. Click Here

Block google pay if phone is lost

स्मार्टफोन गुम होने पर आपने Payment App Accounts कैसे ब्लॉक करे ? Block google Pay if phone is lost | Block Paytm , Phone Pe

Block Google Pay, PayTm , Phone pe if phone is lost:- देश में इंटरनेट क्रांति आने से स्मार्टफोन की भरमार हो गयी है । आज कल युवा ही नहीं बच्चो और बजुर्गो के पास भी स्मार्टफोन है । स्मार्टफोन आने से लोगो के ज्यादातर काम फ़ोन पे ही हो जाते है । बैंक के काम भी अब Mobile Phone से ही हो जाते है । इसके इलावा जिनके पास Net Banking नहीं है । वह लोग भी Net banking की बजाए Online Payment app के जरिए आपने bank account से लेन देन करते है । Payment Wallet App बहुत सी है इंडिया में , जिनके जरिए आप mobile to mobile payment transfer आसानी से कर सकते है ।

बहुत से Mobile payment App मोबाइल नंबर से लॉगिन होते है और UPI Payment method का प्रयोग करते है । जो के Net banking से भी फ़ास्ट आपके बैंक अकाउंट में पेमेंट ट्रांसफर करता है । Mobile Payment Apps आने से हमको बहुत फ़ायदा भी हुआ है । इन payment App पर सभी पेमेंट ऑप्शन इक ही प्लेटफॉर्म पर मिल जाती है , जैसे :- Mobile recharge , FasTag रिचार्ज , ट्रांसफर पेमेंट बैंक अकॉउंट , Bill पेमेंट अदि । इसके इलावा यह Mobile payment Apps पर अलग अलग प्रकार के Offers चले रहते है । जिसके कारण भी इनकी लोकप्रियता बड़ी है ।

Payment App तो सभी यूज़ करते है । पर क्या होगा अगर आपका मोबाइल फ़ोन कही पर गुम हो जाए या कोई चुरा के लिए जाए । आपने तो सभी payment App आपने मोबाइल में लॉगिन करे होते है । आपका मोबाइल लॉक ओपन होने से आपने यह payment Apps से कोई भी जानकर आसानी से missus कर सकता है । कुछ ही मिनट में आपकजी बैंक कहते में पड़ी राशि की उड़ा सकता है । तो इससे बचने के लिए आपको आपके मोबाइल से जो Payment App है उनको block कैसे करना है , कैसे गुम या चोरी में होने पर कैसे Bank account को Mobile payment app block करना है , पता होना बहुत जरूरी है । तो आइए जानते है आज इसी के बारे में विस्तार में……….

Block Mobile Payment Apps

Mobile Payment App क्या है ?

यह पर हम आपको नेट बैंकिंग के इलावा पेमेंट लेने देने के उसे करते है । उनको की ही Payment App कहा जाता । इंडिया में बहुत सी payment apps है , जिसमे Google pay , Paytm App , PhonePay अदि । यह सभी ऐप आपकजी बैंक अकाउंट से क्यूनेक्ट होती है । जिसका आपके बैंक अकाउंट से डायरेक्ट कनेक्ट होता है । जिसके जरिए आप कोई पेमेंट direct bank account से ट्रांसफर कर सकते है । इसके इलावा यह पर Wallet की भी सुविधा होता है । जिसमे आप कोई भी अमाउंट आपने Wallet में add कर लेते है । और इसी payment wallet से पेमेंट करते है । अब तो हर payment app में UPI Id बनता है । जिससे डायरेक्ट UPI to UPI payment होता है ।

UPI ID क्या होता है ?

यह एक कॉन्सेप्ट है जो कई बैंक खातों को एक ही मोबाइल ऐप के माध्यम से Payment Transfer करने की अनुमति देती है। इसे भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) द्वारा विकसित किया गया था। इसका नियंत्रण रिजर्व बैंक और एसोसिएशन ऑफ बैंक्स ऑफ इंडिया के हाथों में है।

  • IMPS (इंस्टेंट फंड ट्रांसफर) की मदद से किसी भी खाते में पैसे ट्रांसफर कर सकते है । इस वजह से नेफ्ट के मुकाबले फंड ट्रांसफर करने में कम समय लगता है।
  • डिजिटल प्लेटफॉर्म होने के कारण UPI किसी भी समय छुट्टी पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • मोबाइल एप्लिकेशन से कई बैंक खातों से लेनदेन किया जा सकता है।
  • बैंक द्वारा प्रदान किए गए डिफ़ॉल्ट भुगतान पते का उपयोग किया जाता है।
  • फस्क कोड और मोबाइल फोन नंबर का उपयोग करके राशि ट्रांसफर की जाती है।

पेटीएम को ब्लॉक कैसे करे ? How To Block Paytm Account if Phone Lost

आपने मोबाइल गुम होने या चोरी होने पर आपने किसी दूसरे नंबर से आपको Paytm helpline number पर कॉल करना है । इसके लिए निचे स्टेप फॉलो करे :-

  • Paytm के हेल्पलाइन नंबर 01204456456 पर कॉल करे ।
  • फोन गुमने (lost phone) ऑप्शन को चुनें।
  • आगे ऑप्शन में आपको अपना न्य नंबर लिखना है । Delete Paytm Account if Phone Lost
  • सभी डिवाइस से लॉग आउट करने का ऑप्शन चुने ।
  • इसके बाद पेटीएम वेबसाइट पर जाएं और 24×7 Help पर क्लिक करे ।
  • यह पर आपको बहुत से ऑप्शन मिलेंगे , आपको Report a fraud का ऑप्शन सेलेक्ट करना है ।
  • इसके बाद नीचे से आपको केटेगरी में I have lost or stopped using my phone / mobile number सेल्क्ट करना है ।
  • नेक्स्ट आपको I have lost my फ़ोन सेल्क्ट करना है और Message Us बटन पर क्लिक करे ।
  • अब आपको निचे दिया फॉर्म दिखाई देगा , यह अपर आपको अपना मोबाइल नंबर , ईमेल दर्ज करके टिकट Submit करना है ।Disbale Paytm Account if Phone Lost
  • आपसे प्रमाण पत्र के रूप में क्रेडिट/डेबिट कार्ड पेटीएम अकाउंट ट्रांजेक्शन पेटीएम अकाउंट ट्रांजैक्शन के लिए कन्फर्मेशन ईमेल या एसएमएस फोन नंबर से सराहना का सर्टिफिकेट या गुम या चोरी हुए फोन के लिए पुलिस स्टेशन में एफआईआर अदि की मांग करता है , इसे अपलोड करे। blocked due to security reasons paytm
  • एक बार यह प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद, पेटीएम आपका खाता बंद कर देगा, जिसके बाद आपको एक पुष्टिकरण संदेश प्राप्त होगा।

गूगल पे अकाउंट ब्लॉक करे ? How Block Google Pay Account if phone Lost

गूगल पेमेंट आपके डायरेक्ट बैंक अकाउंट से कनेक्ट होता है , जो के आपके Debit या Credit card की बजाय छोटे पासवर्ड जो के चार अंक का होता है , का इस्तेमाल करता हो । इस तरह से mobile lost होने पर यह आपके लिए बहुत खरतनाक हो सकता है ।Block Google Pay if phone is lost । आपको GPay block करने के लिए निचे दिए स्टेप फॉलो करने है :-

  • आपको गूगल हेल्पलाइन नंबर 18004190157 पर कॉल करना है ।
  • अपनी पसंदीदा भाषा चुने। Delete Google Pay if phone is lost
  • किसी विशेषज्ञ से बात करने के विकल्प पर जाएं जो आपके Google Play खाते को लॉक करने में आपकी सहायता कर सकता है।
  • Android उपयोगकर्ता अपने डेटा को ‘remote wipe’ करके डाटा मिटा सकते हैं ताकि कोई भी आपके गूगल खाते को फोन से एक्सेस न कर सके।
  • IOS उपयोगकर्ता अपने डेटा को ‘remote wipe’ से मिटाकर ऐसा कर सकते हैं। Disable Google Pay if phone is lost

फोन पे अकाउंट को कैसे ब्लॉक करें ? How Block PhonePe Account if Phone Lost

  • PhonePay यूजर्स को 08068727374 या 02268727374 पर कॉल करना है ।
  • अपनी पसंद की भाषा सेलडक्ट करे ।
  • इसके बाद, आपसे पूछा जाएगा कि क्या आप अपने PhonePe खाते में किसी समस्या की रिपोर्ट आप 08068727374 , 02268727374 से कोई भी नंबर डायल करे । अपनी भाषा चुने और गुम सिम या डिवाइस की रिपोर्ट करने का विकल्प चुने । Customer care agent को अपना PhonePe account disable करने को कहे ।करना चाहते हैं।
  • पंजीकृत नंबर दर्ज करें और पुष्टि के लिए आपको एक ओटीपी भेजा जाएगा। Disable PhonePe Account if Phone Lost
  • आपके पास गुम सिम या डिवाइस की रिपोर्ट करने का विकल्प होगा। यह चुनें!
  • इसके बाद आप कस्टमर केयर हेल्प अधिकारी से जुड़ेंगे । जो आपसे फोन नंबर ईमेल आईडी अंतिम लेनदेन और अंतिम लेनदेन राशि अदि के बारे में कोई प्रश्न पूछेगा ।
  • अगर आप उत्तर सही होगा तो कस्टमर केयर अधिकारी आपके फ़ोन पे अकाउंट को ब्लॉक कर देगा । Delete PhonePe Account if Phone Lost

Payment Apps Customer Care Numbers

Payment AppCustomer Care Helpline number
Google Pay Helpline number18004190157
PayTm Helpline number01204456456
Phone Pe Helpline number08068727374 , 02268727374
Bhim App Helpline number18001201740
Amazon Pay Helpline Number866-216-1075
BhartPe Helpine Number888 2555 444
Block Paytm, Phone Pe , Google Pay Account helpline numbers

(FAQ)

मोबाइल फ़ोन चोरी होने पर Google pay account block कैसे करे ?

Gpay Account disable करने केलिए आपको 18004190157 नंबर पर कॉल करने Customer care officer से बात करना है . वेरिफिकेशन के कोई ट्रांसेक्शन , आईडी प्रूफ नंबर अदि बताना है । सही डिटेल मिलने पर आपका Google pay account suspend कर दिया जाता है ।

PayTm account block कैरे करे ?

आप कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके या ऑनलाइन वेबसाइट पर जाए के आपने Paytm account disable kar सकते है । Paytm customer care number 01204456456 यह है ।

Block Paytm Account Online using Website

पेटीएम वेबसाइट पर जाएं और 24×7 Help पर क्लिक करे ।
यह पर आपको बहुत से ऑप्शन मिलेंगे , आपको Report a fraud का ऑप्शन सेलेक्ट करना है ।
इसके बाद नीचे से आपको केटेगरी में I have lost or stopped using my phone / mobile number सेल्क्ट करना है ।
नेक्स्ट आपको I have lost my फ़ोन सेल्क्ट करना है और Message Us बटन पर क्लिक करे ।
अब आपको निचे दिया फॉर्म दिखाई देगा , यह अपर आपको अपना मोबाइल नंबर , ईमेल दर्ज करके टिकट Submit करना है ।

Phone pe account block करने के Customer care helpline number क्या है ?

आप 08068727374 , 02268727374 से कोई भी नंबर डायल करे । अपनी भाषा चुने और गुम सिम या डिवाइस की रिपोर्ट करने का विकल्प चुने । Customer care agent को अपना PhonePe account disable करने को कहे ।

निष्कर्ष

हम आशा करते है के इस आर्टिकल से आपको mobile lost होने पर Mobile payment App block कैसे करे ? Block google pay if phone is lost कैसे करे ? Phone pe number Block कैसे करे ? इसके इलावा Paytm mobile number block कैसे करे ? यह पर हमने अन्य Payment App helpline number भी दिए है । यह से आपको payment wallet app block कैसे करना है पूरी जानकारी मिल गयी होगी । पर अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप निचे कमेंट कर सकते है । हमारे साथ जुड़े रहने के लिए हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करे और वेबसाइट को bell icon पर क्लिक करके notification on करे ।

धन्यवाद ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आखिर क्यों मेरे पीरियड लेट हो गए है ? Late Periods Reasons Zee5 OTT Hindi Crime Web Series -क्राइम सस्पेंस रोमांस की जबरदस्त कमिस्ट्री 15 Best Netflix Web Series – क्राइम सस्पेंस के रोमांस का तड़का Top 10 Crime Thriller Web Series – Crime, Suspense, Thrill का मजा लो Top 10 Best Lawyer Web series – देखते देखते कानून भी जान लेंगे Why we need to invest in Gold in 2023? क्या होगा अगर कोई बच्चा इंटरनेशनल फ्लाइट मे पैदा हो जाए, उसे किस देश का नागरिक माना जाएगा? Asia Cup 2023: 31 अगस्त से शुरू, जानें कहां-कहां खेले जाएंगे मैच