क्या आप अपना बिज़नेस Grow करना चाहते हो...? हमारे साथ Advertisement करे . ज्यादा जानकारी के मेल करे. Click Here

bete ko bedakhal kaise kare

पुलिस से बचने के लिए बेटे को संपत्ति से बेदखल कैसे करे ? Bedakhal Rules In India 2022

हेल्लो दोस्तों, आज हम इस post में जानगे की की खुद की खरीदी हुई संपत्ति से अपने औलाद यानि की bete ko bedakhal kaise kare। ये तो आपने जरुर सुना ही होगा की जब कभी दो भाई में आपस में लड़ाई होती है तो ऐसे में उनके बिच में जमीन को लेकर लड़ाई झगडे होते रहते है। जिसके चलते परिवार में हमेशा खटास बनी रहती है। जिसके चलते ऐसे मे माँ बाप अपने बेटे को जमीन जायदाद से बेदखल कर देते है। jayadad se bedakhal kaise kare ? या बेटी को बेदखल कैसे करे ? बहुत बार तो लोगो अपने बेटे या भाई के किसी Court Case में शामिल होने के चलते Police से बचने के लिए भी बेदखल कर देते है के उनका अपराधी से की सम्बन्ध नहीं है ताकि पुलिस उनको तंग न करे।

यदि आपके बेटे की शादी हो चुकी है और इस बिच उसके उपर उसकी पत्नी के बिच में तलक को लेकर वाद विवाद हो रहा है और आपको लगता है की इस तलक के चक्कर में आपकी अमीन आपकी बहु की तरफ चली जाएगी तो ऐसे में आप उससे पहले ही अपने बेटे को बेदखल कर सकते है। जिससे की आपकी जमीन के सिर्फ आप ही मालिक होंगे और उसके बाद आपका बेटा और आपकी बहु उस जमीन अपना मालिकाना हक़ खो देंगे।

बेदखल पर क्यों करना चाहिए ?

ऐसे में यदि आपको भी इसी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ रहा है जिसके चलते आप अपने बेटे और बेटी को जमीन जायदाद से अलग कर सकते है। ऐसे में यदि आपको नही पता है की जमीन जायदाद से अलग कैसे करे तो आप हमारे साथ इस post में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे। जिससे की हम आपको आसानी से समझा सकेगे की बेदखल क्या है और आप अपने बेटे को बेदखल कैसे करते हैं।

बेदखल क्या है ? Bedakhal in Hindi

यदि आपको नही पता है की Bedakhal Ka Matlab क्या है तो हम आपको आपकी जानकारी के लिए बता दे की बेदखल का मतलब क़ानूनी रूप से अपनी संपत्ति से अपने बेटे को पूर्ण रूप से बेदखल कर देना होता है। जिसके चलते माँ-बाप औलाद को बेदखल करने के बाद उस संपत्ति के उपर बेटे – बेटी का अधिकार नही होता है। इस बिच यदि वह बेटा या बेटी बहार सामाजिक या क़ानूनी रूप में कोई गलती करता है या किसी प्रकार की कोई समस्या होती है तो ऐसे में उसका हकदार सिर्फ वो ही बेदखल किया हुआ बेटा या बेटी खुद ही होता है। इस प्रक्रिया को ही हम बेदखल के नाम से जानते है। बेदखल को English में evicted कहा जाता है।

मृत्यु के बाद अपनी शरीर दान कैसे करे ? Organ Donation in Hindi | Body Donate Kaise Kare ?

बेदखल क्यों किया जाता है ? Why need to evicted Child ?

कोई भी माँ-बाप अपनी औलाद को बेदखल ख़ुशी से नही करता है, इसके पीछे कोई न कोई कारन होता है। ऐसे में कही न कही बाप को लगता है, की उसकी औलाद गलत रस्ते में चल रही है या फिर वो किसी कारन क्राइम व् हिंसक बन चूका है जिसको समझाने पर भी वो औलाद समझ नही रही है। जिसके चलते ऐसे में माँ बाप अपनी औलाद को बेदखल(evicted) कर देती है। इसके अलावा और भी बहुत से कारन है है जिसके चलते माँ-बाप अपने बेटे व् बेटी को बेदखल(evicted) कर देते है। जोकि हमने आपको निचे points में बताया है।

  • किसी कारन माँ-बाप को अपनी औलाद पर भरोसा नही होता है, जिसके चलते ऐसे में माँ बाप अपने औलाद को Bedakhal कर देते है।
  • अगर बेटा किसी क्राइम जैसे कामों में शामिल होता है तो ऐसे में उसके कारन उसकी पूरी फैमली को खतरा बना रहता है। जिस कारन बाप अपनी फैमली को secure करने के लिए या पुलिस के चककर से बचाने के लिए बेटे को बेदखल कर देता है।
  • यदि बेटा अपने माँ बाप की बातों को नही मानता है और उनको तंग करता है तो इस situation में भी उसको बेदखल किया जा सकता है।
  • दहेज़ केस के कारन भी बेटा को अपनी जायदाद से माता पिता लगा कर सकते है यदि उसको लगता है की उसके बेटे की वजह से उनकी सम्पति खतरे में है तो माँ बाप तुरंत अपने बेटे को अपने घर से बेदखल कर सकते है।
Bedakhal Kaise Krte Hai
bete ko bedakhal kaise kare

बेदखल करने के क्या फायदे और नुक्सान है ? Bedakhal Krne ke Benefits and Loss

यदि आप अपने बेटे व् बेटी को बेदखल करने जा रहे हो तो ऐसे में सबसे पहले इससे जुड़े लाभ और हनी के बारे में जरुर जान ले, जोकि हमने आपको निम्नलिखित points में आसन शब्दों में समझाया है।

  • यदि पिता अपने बेटे व् बेटी को बेदखल कर देता है तो ऐसे में उसके उपर उसकी औलाद का कोई भी हक़ नही होता है।
  • औलाद को बेदखल करने के बाद ऐसे में यदि उसके साथ भी भी गलत एक्टिविटी होती है या कोई भी क्राइम करता है तो ऐसे में उसकी फम्ली उसकी जिम्मेदार नही होगी वो व्यक्ति खुद ही उन सब गलतियों का जिम्मेदार होगा।
  • यदि आपके बेटे की शादी हो चुकी है और इस बिच उसके उपर उसकी पत्नी के बिच में तलक को लेकर वाद विवाद हो रहा है और आपको लगता है की इस तलक के चक्कर में आपकी अमीन आपकी बहु की तरफ चली जाएगी तो ऐसे में आप उससे पहले ही अपने बेटे को बेदखल कर सकते है। जिससे की आपकी जमीन के सिर्फ आप ही मालिक होंगे और उसके बाद आपका बेटा और आपकी बहु उस जमीन अपना मालिकाना हक़ खो देंगे।
  • यदि आपको लगता है की आपका बेटा आपके साथ विश्वाश घात कर सकता है जिससे की आपकी जान और माल दोनों को हानी पहुच सकती है तो ऐसे में आप उससे पहले ही अपने बेटेको बेदखल कर सकते है और अपनी जान और माल से होने वाले नुक्सान से खुद को बचा सकते हो।

बेदखल कैसे करे ? Bedakhal Process Types In Hindi

अब तक अपने यह तो जान लिया के Bedakhal Krne ke Benefits या हानि क्या क्या है , अब आपको यह जानना है के jayadad se bedakhal kaise kare? यदि आप अपने बच्चे को किसी कारन बेदखल करना चाहते है, लेकिन आपको नही पता है की अपने बच्चे यानि की औलाद को बेदखल कैसे करे?

तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्न्स्लिखित points को step by step follow कर सकते है। जहाँ पर हमने आपको संपत्ति से बेदखल करने के कई तरीके बताये है। जिसके माध्यम से आप आसानी अपनी औलाद को बेदखल कर सकते हो।

समाचार पत्र में नोटिस जारी करके : Publish Bedakhal Notice in news Paper

यदि आप अपनी औलाद को बेदखल करना चाहते है तो इसके लिए आपको सबसे पहले आपको किसी वकील की सहायता लेनी होगी और उससे राय मशवरा लेना होगा इसके बाद आपको वकील के जरिये समाचार पत्र में एक नोटिस जारी करवाना होगा, जिसमे आपको ये लिखवाना होगा की आज और अभी से ही आप अपने बेटे को अपनी विरासत यानि की संपत्ति से बेदखल कर रहे है। बेटी या ladke ko bedakhal kaise kare यही सबसे सस्ता और पुराण तरीका है।

जिसके चलते चल या अचल किसी भी प्रकार की कुछ के द्वारा अर्जित की हुई सम्पति के उपर आपके बेटे का कोई भी अधिकार नही है। जिसके चलते आज से आपके और आपके बेटे की बिच में किसी प्रकार का कोई भी सम्बन्ध नही है। ऐसे में यदि वो किसी प्रकार की कोई भी समस्या कड़ी करता है तो इसको खुद स्वयम मेरा बेटा जिसको मैंने बेदखल कर दिया है वो ही जिम्मेदार होगा। इसके बाद आपको इस नोटिस को अख़बार यानि की समाचार पत्र आदि में सकते सकते है। बेदखल कैसे करते हैं इसके अन्य और भी तरिके है। आइए आगे जानते है बेदखल कैसे करे ?

वसीयत के माध्यम से बेदखल करना : Bedakhal Via Vasiyat

यदि आप अपने बेटे बेटी को पूर्ण रूप से बेदखल करना चाहते हो तो इसके लिए आपको पूर्ण रूप से पंजीकृत वसीयत बनानी होगी, जिसमे आपको साफ़ साफ़ बताना होगा की आप किस किस को बेदखल करना चाहते हो। क़ानूनी रूप से इस आपकी  संपत्ति पर किस किस का अधिकार है और किस किस का नही है।

ऐसे में यदि आपके बेटे के पास आपकी समाप्ति है तो आप उससे उसको आसानी से बेदखल कर सकते हो जिसके चलते वो चल और अचल दोनों प्रकार की संपत्ति का मालिक नही होगा। जिसको आप स्वयं रूप से कुछ से अर्जित किया है यानि की कमाया है।

इसके अलावा यदि वो संपत्ति आपके द्वारा कमाई हुई नही है बल्कि वो आपके दादा, परदादा द्वारा कमाई गयी संपत्ति है तो ऐसे में आप उस संपत्ति से अपने बेटे को बेदखल नही कर सकते हो।

इन संपत्ति से बेदखल नहीं कर सकते।

कोर्ट केस करके बेदखल करना: File Court Cast for Bedakhal from Property

यदि आपके पिता द्वारा कमाई हुई संपत्ति आपके पास है तो ऐसे में आपके पिता जी उस सम्पत्ति को आपसे वापस ले सकते है, लेकिन यदि आप उस संपत्ति को वापस करने से इनकार कर देते है यानि की आपके पिता द्वारा बेदखल करने पर भी यदि आप उस संपत्ति से रजामंदी से बेदखल नही होते है तो ऐसे में वो आपके उपर कोर्ट केस भी कर सकते है। bedakhal kaise kare का यह सबसे पेचीदा केस में बेदखली करना का तरीका है।

इसके अलावा यदि आपके पिता की उम्र 60 साल से अधिक है तो ऐसे में आप डएम या फिर डीवीजनल मजिस्ट्रेट को शिकायत कर सकते है। यदि आप चाहे तो मेंटिनेंस एंड वेलफेयर ऑफ़ परेंट्स एंड सीनियर सिटीजन एक्ट- 2007 के तहत ट्रिब्यून में केस कर सकते है जिसमे आपको लगभग 21 दिन का समय लगेगा। जिसके चलते आपके बेटे पर case हो जायेगा और उसको आपकी संपत्ति से बेदखल कर दिया जायेगा।

थाईलैंड का वीसा कैसे ले | Thailand visa on arrival Apply Online for Indian, Fees, Documents | Bangkok Tourist Visa

सवाल जवाब (FAQ)

बेदखल करना किसे कहते है ?

अपने वारिश या बेटे बेटी को अपनी जमीन जायदाद से बहार करना या कनूनी तौर से उसका अपने Property से बहार करने को बेदखल करना कहते है।

बेदखल कैसे करते है ?

बेदखल कैसे करे इसके कई तरिके है पर मुख्य रूप से 3 तरिके है :-
1) अख़बार में नोटिस निकाल के
2) वसीयत बना के
3) Court में केस फाइल करके

बेदखल करने का सबसे आसान तरीका क्या है ?

बेदखल करने का सबसे आसान तरीका है किसी वकील की मदद से अख़बार में बेदखल का Notice देकर bete ko bedakhal या अपने वारिस को Jayadad se bedakhal करना।

बेदखल करने के लिए Court Case कब करना पड़ता है ?

Court Case बेदखल करने पर तब करना पड़ता है , अगर अपने आपने बेटे को बेदखल कर दिया है पर वह अभी भी आपकी संपत्ति से अपना कब्ज़ा नहीं छोड़ रहा है तो आपको Bedakhal Krne ke Lie Court Case करना पड़ता है।

निष्कर्ष

हम आशा करते है के इस आर्टिकल से आपको बेदखल कैसे करे ? अपनी स्वे अर्जित संपत्ति से Bete ko Bedakhal Kaise Kare ? beti ko bedakhal kaise kare ? जमीन जायदाद से bedakhal kaise karte hain ? Property se Bedakhal Krne ke Trike क्या क्या है ? Bedakhal Process In Hindi ? अख़बार में नोटिस देकर बेदखल कैसे करे ? वसीयत बना के बेदखल कैसे करते है ? सीनियर सिटीजन एक्ट के तहत जायदाद से बेदखल कैसे करे ? अदि के बारे में डिटेल में पता लग गया होगा । इसके अगले आर्टिकल में हम बेदखल Notice को court में challenge कैसे करे या बेदखल को वापिस कैसे ले के बारे में जानेगे । अगर आपका की सवाल या सुझाव है तो आप निचे कमेंट कर सकते हो । हमारे साथ जुड़े रहने के लिए हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करे। धन्यवाद।

यह भी पढ़े :-

1 thought on “पुलिस से बचने के लिए बेटे को संपत्ति से बेदखल कैसे करे ? Bedakhal Rules In India 2022”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आखिर क्यों मेरे पीरियड लेट हो गए है ? Late Periods Reasons Zee5 OTT Hindi Crime Web Series -क्राइम सस्पेंस रोमांस की जबरदस्त कमिस्ट्री 15 Best Netflix Web Series – क्राइम सस्पेंस के रोमांस का तड़का Top 10 Crime Thriller Web Series – Crime, Suspense, Thrill का मजा लो Top 10 Best Lawyer Web series – देखते देखते कानून भी जान लेंगे Why we need to invest in Gold in 2023? क्या होगा अगर कोई बच्चा इंटरनेशनल फ्लाइट मे पैदा हो जाए, उसे किस देश का नागरिक माना जाएगा? Asia Cup 2023: 31 अगस्त से शुरू, जानें कहां-कहां खेले जाएंगे मैच