क्या आप अपना बिज़नेस Grow करना चाहते हो...? हमारे साथ Advertisement करे . ज्यादा जानकारी के मेल करे. Click Here

Bete ko Bedakhal Kaise Kare

कौन किसको कैसे बेदखल कर सकते है ? बेदखल करने से जुड़े आपके सवालों क़े जवाब | Evicted Rules in Hindi

हेलो दोस्तों, जैसे के हमने पिछले आर्टिकल में जाना कि बेटे को संपत्ति से बेदखल कैसे करे ? या फिर अपने औलाद पर कोई कनूनी केस होने पर अपने Property se Bete ko Bedakhal Kaise Kare ? इस आर्टिकल में हम आपको बेदखल करने कि बाद अगला स्टेप क्या है ? अगर किसी को आपने बेटे या बेटी को बेदखल करने कि बाद वापिस लाना है तो कैसे करे ? बेदखल करने से सबंधित Rules and Act क्या है ? बेदखल से जुड़े अन्य सवालों क़े जवाब हम निचे दे रहे है । आइए जानते है कौन किसको कैसे बेदखल कर सकते है ?

क्या माता पिता अपने बेटे को दी गयी संपत्ति वापस ले सकते है ?

जी हाँ, बिलकुल, यदि कोई भी बेटा अपने माता पिता की देखभाल यानि की सेवा करने के असफल रहता है यानि की वो देखभाल नही करता है, तो ऐसे में माता – पिता अपने बेटे, बेटी को सम्प्पति से Maintenance and Welfare of Parents and Senior Citizens Act, 2007 के तहत बेदखल कर सकते है। लेकिन इस बिच कोर्ट ने वरिष्ठ नागरिक माता पिता भरण पोषण अधिनियम 2007 में कुछ सुधार किये है। जिसमे कोई भी माँ-बाप सिर्फ खुद के द्वारा कमाई हुई संपत्ति से ही अपने बच्चे को बेदखल कर सकते है। इस बिच यदि आपकी आपके पूर्वजो द्वारा प्रदान की गयी है तो ऐसे में उस संपत्ति से अपने बच्चो को उस संपत्ति से बेदखल नही कर सकते है।

Bete ko Bedakhal Kaise करे आइए इसे एक Exmple से समझते है :-

मान लो – जब आपके पिता जी की शादी हुई थी तो ऐसे में आपके पिता के पिता जी ने उनको खुश होकर उसको अपनी संपत्ति दे दी। इसके बाद यदि किसी बच्चे और उसके पिता जी के बिच में किसी प्रकार की कोई मुठभेड़ हो जाती है या फिर वो अपने पिता जी की किसी भी बात को नही मानता है, तो ऐसे में उसके पिता जिस उस बच्चे को अपनी संपत्ति से Maintenance and Welfare of Parents and Senior Citizens Act के तहत उसको बेदखल कर सकते है। लेकिन इस यदि उसके पिता जी के पिता जी ने यानि की दादा की ने उस बच्चे के पिता को कोई संपत्ति दी है तो ऐसे में आपके पिता जी आपको उस संपत्ति से किसी भी कारन से बेदखल नही कर सकते है।

खुद की खरीदी हुई संपति से बेदखल कैसे करते हैं? | Sampatti se Bedakhal karne ka tarika

क्या माँ भी बेटे को बेदखल कर सकती है या सिर्फ बाप ही कर सकता है ?

जी हाँ माँ भी अपने बेटे को बेदखल कर सकती है जिसके उपर उसका पूर्ण रूप से अधिकार होता है। यानि की स्वयम द्वारा अर्जित की हुई संपत्ति से अपने बेटे को बेदखल कर सकती है। यदि आपके बाप द्वारा कमाई हुई संपत्ति है तो ऐसे में जब तक बाप जिन्दा है तब तक जिंदा है तो ऐसे में यदि माँ अपने बेटे को बेदखल करना चाहती है तो ऐसे में आपकी माँ और आपके बाप दोनों को राज़ी होना पड़ेगा।

आपको बेदखल करने के लिए लेकिन यदि आपके पिता जी की मृतु हो जाती है तो ऐसे में उसके उपर आपकी माँ का हक़ होता है। जिसके चलते वो आपको आसानी से Bedakhal Kar Sakti Hai. इसके अलावा यदि आपकी पैतृक सम्पति है तो ऐसे में आपको उस संपत्ति से आपको कोई भी बेदखल नही कर सकता है। उसके उपर पूर्ण रूप से आपका अधिकार होता है।

Bete ko Bedakhal Kaise Kare
Eviction Process in Hindi

क्या लड़की को भी बेदखल किया जा सकता है ?

जी हाँ, बिलकुल लड़की को भी बेदखल किया जा सकता है, लेकिन माँ बाप अपनी बेटी को उसी संपत्ति से बेदखल कर सकते है जोकि आपके माता पिता ने खुद के द्वारा अर्जित की है। जिसके चलते आपके माता पिता आपको अपनी संपत्ति से आराम से बेदखल कर सकते है लेकिन यदि आपकी कोई पैतृक संपत्ति है तो इसमें लड़कियों का भी उसके उपर पूरा अधिकार होता है। जोकि ये Act 2006 को पास हुआ था। जैसे आपने पीछे देखा के Bete ko Bedakhal Kaise Kare उसी प्रकार बेटी को बेदखल करना भी बेटे को बेदखल करने के तरिके जैसा ही है।

किस किस चीज से बेदखल किया जा सकता है ?

पिता अपने बेटे बेटियों को हर उन चीजों से बेदखल कर सकता है जोकि चल, अचल संपत्ति जो उसने खुद के द्वारा अर्जित की है यानि की कमाई है। ऐसे में यदि कोई पैतृक सम्पत्ति है तो उसके उपर बेटे का पूर्ण रूप से अधिकार है। ऐसे में यदि आपको पैतृक सम्पत्ति से आपके पिता आपको जबरदस्ती घर से निकलते है तो ऐसे में आप उनके उपर Court Case कर सकते है। और वही यदि आपके पिता ने आपको खुद से कमाई हुई संपत्ति विरासत में दी है और अब वो आपसे उस विरासत का मालिकाना हक़ लेना चाहते है, तो ऐसे में अप उनकी कमाई हुई संपत्ति पर कोई भी अधिकार नही जमा सकते है। ऐसे में यदि आप बाप के बेदखल करने पर उस विरासत से कब्ज़ा नही छोड़ते हो तो ऐसे में आपके पिता भी आपके उपर मुकदमा दायर कर सकते है।

यदि हम इसको एक line में समझे तो आपके पिता द्वारा कमाई हुई चल या अचल दोनों प्रकार की संपत्ति से आपको बेदखल किया जा सकता है। जिसके उपर आपको कोई भी जोर नही चल सकता सिर्फ पैतृक सम्पत्ति को छोड़ कर। जिसके उपर बाप और बेटे का सामान अधिकार है।

पुलिस से बचने के लिए बेटे को संपत्ति से बेदखल कैसे करे ? Bedakhal Rules In India 2022

निष्कर्ष

मैं आशा करता हूँ, आप सभी को बेदखल क्या है और बेदखल कैसे करे के बारे में अच्छे से समझ आया होगा। बेदखल करने से सबंधित सभी सवालों के जवाब यह दिए है। Bete ko Bedakhal Kaise Kare ? बेटी को बेदखल कैसे करे ? यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट्स में जरुर बता सकते है। हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है। अगर आप हमारे साथ जुड़े रहने कहते है तो आप हमे सोशल मीडिया पर फॉलो कर सकते है । धन्यावाद।

यह भी पढ़े :-

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आखिर क्यों मेरे पीरियड लेट हो गए है ? Late Periods Reasons Zee5 OTT Hindi Crime Web Series -क्राइम सस्पेंस रोमांस की जबरदस्त कमिस्ट्री 15 Best Netflix Web Series – क्राइम सस्पेंस के रोमांस का तड़का Top 10 Crime Thriller Web Series – Crime, Suspense, Thrill का मजा लो Top 10 Best Lawyer Web series – देखते देखते कानून भी जान लेंगे Why we need to invest in Gold in 2023? क्या होगा अगर कोई बच्चा इंटरनेशनल फ्लाइट मे पैदा हो जाए, उसे किस देश का नागरिक माना जाएगा? Asia Cup 2023: 31 अगस्त से शुरू, जानें कहां-कहां खेले जाएंगे मैच