क्या आप अपना बिज़नेस Grow करना चाहते हो...? हमारे साथ Advertisement करे . ज्यादा जानकारी के मेल करे. Click Here

fake dahej case ka bachay kaise kre

फर्जी दहेज़ केस से कैसे बचे | dahej ka jhutha case kre to pti kaise bache | Section 498A से कैसे बचे

क्या है इस पोस्ट में ?

Agar dahej ka jhutha case kre to pti kaise bache :- दोस्तों जैसा कि आप लोग जानते हैं कि दहेज लेना आज की तारीख में एक कानूनी अपराध है और जो लोग भी दहेज लेते हैं या देते हैं और दोनों ही अपराधी की श्रेणी में आते हैं ऐसे में अनेकों बार ऐसा होता है कि आप किसी से दहेज तो नहीं ले रहे हैं लेकिन कोई भी व्यक्ति या आपकी पत्नी या आपके पत्नी के मायके वाले आपके ऊपर झूठा आरोप लगा देते हैं कि आप दहेज की मांग कर रहे हैं और अपनी पत्नी को ऊपर घरेलू हिंसा कर रहे हैं ऐसे में आपके ऊपर दहेज लेने का झूठा केस आपके पति या पत्नी के मायके वाले के द्वारा दर्ज कर दिया जाता है ऐसे में अगर आपके ऊपर भी इस प्रकार का कोई झूठा केस दर्ज किया गया है तो आप उस प्रकार के केस से अपने आप को कैसे बचेंगे उसका तरीका क्या होगा अगर आप इसके बारे में जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को आखिरी तक पढ़े।

False dowry case in Hindi , Fake dowry case in India how to save my family, dahej ka jhutha case se kaise bache , can husband filed case against wife, proof required for dowry case, dowry case falls in a crime against, false dowry case punishment in india, proof required for dowry case

दहेज का झूठा केस से कैसे बचे- Dahej ka Jhutha Case kre to pti kaise bache

दहेज को लेकर भारतीय संविधान में अनेकों प्रकार के कानूनी प्रावधान बनाए गए हैं। जिसके द्वारा अगर कोई भी व्यक्ति ही दहेज लेता है तो उसे जेल की हवा और जुर्माना भरना पड़ सकता है और ऐसे में अनेकों ऐसे महिलाएं हैं जो इन कानूनों का दुरुपयोग कर कर अपने पति को जेल पहुंचा देती हैं ।इतना ही नहीं बल्कि अनेकों महिलाओं ने तो अपने पूरे परिवार वालों को भी जेल की हवा खिलाई है ।इसलिए आपको इस बात की जानकारी होना आवश्यक है कि अगर पत्नी ने आपके ऊपर दहेज का का झूठा केस दर्ज किया है तो आप उससे अपने आप को या अपने परिवार वालों को कैसे बचाएंगे ।

दहेज केस के लिए कौन सी धारा लगाई जाती हैं- Dowry Case Sections

अगर कोई भी व्यक्ति अपने पत्नी के ऊपर घरेलू हिंसा या उसे किसी प्रकार के लिए दहेज संबंधित अगर मांग करता है तो ऐसे में पत्नी पति के खिलाफ पुलिस स्टेशन में जाकर धारा नंबर 498A के तहत FIR दर्ज करवा सकती है । जिसके तहत पुलिस पति और उसके पूरे परिवार वालों को दहेज लेने और घरेलू हिंसा करने के आरोप में गिरफ्तार सकती है और इस प्रकार की धारा में आपको कोर्ट की तरफ से जमात भी नहीं मिलेगी, क्योंकि इस प्रकार के अपराध को गैर जमानत की श्रेणी में रखा गया है I कानून का लाभ अनेकों महिलाएं उठाती हैं और अपने पति और और ससुराल वालों के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज कर मानसिक और आर्थिक रूप परेशान और उनका शोषण करती हैं I

Dahej ka Jhutha Case kre to pti kaise bache
Dahej ka Jhutha Case kre to pti kaise bache

दहेज कानून के अंतर्गत सजा का क्या प्रावधान है- Dowry Law Punishment

कोई भी व्यक्ति 498A अंतर्गत अगर दोषी पाया जाता है तो उसे कोर्ट की तरफ से 3 साल की सजा और ₹15000 का जुर्माना देना पड़ेगा इसके अलावा अगर कोई महिला की मौत उसके पति के हाथों से हो जाती है या महिला ने आत्महत्या कर लेती है तो ऐसे माल मामले में पति को 7 साल की की सजा या उम्रकैद दी जाएगी I

दहेज के केस गिरफ्तारी के नियम क्या है- Arrest rules in dowry cases

कोई भी महिला पुलिस स्टेशन में जाकर अपने पति के खिलाफ दहेज का FIR दर्ज करवाती है तो ऐसे में इसके पास अधिकार होते हैं कि वह सबसे पहले मामले की जांच पड़ताल करें लेकिन अधिकांश मामलों में देखा गया है कि पुलिस सीधे तौर पर महिला के पति या उसके पूरे परिवार वालों को गिरफ्तार कर लेती है इसके बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल और सबूत इकट्ठा करेगी और फिर उस व्यक्ति को जिसके ऊपर दहेज केस हुआ है उसकी charge sheet बनाएगी और फिर उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा I

दहेज के झूठे केस से बचने के उपाय- Fake dowry case in India how to save my family

अगर आपके पत्नी ने आपके ऊपर तो दहेज का झूठा केस कर दिया है तो इससे बचने के लिए आप निम्न लिखित तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं जिनका विवरण मैं आपको नीचे दे रहा हूं जो इस प्रकार है- dahej ka jhutha case kre to pti kaise bache

  • सबसे पहले आप अपने पत्नी के खिलाफ सबूत इकट्ठा करें जैसे कोई मैसेज फोन रिकॉर्डिंग या किसी प्रकार का डॉक्यूमेंट
  • अगर अगर आपके पत्नी के किसी दूसरे मर्दों के साथ संबंध स्थापित है और उनके बहकावे में आकर आपको दहेज के झूठे केस में फंसा चाहती है। तो आप सबसे पहले उसके प्रेमी के बारे में भी सबूत इकट्ठा करें, ताकि कोर्ट में जब आप इस सबूत को पेश करेंगे तो आपको दहेज के झूठे केस से बचने में सहायता मिलेगी I
  • जितने भी अहम सबूत होंगे उसे आप अपने पास सुरक्षित ढंग से रखे और उसकी कॉपी भी बना ले ।ताकि अगर कोई आपके सबूत को मिटाने का प्रयास भी करें तो आपके पास अगर कॉपी होगी, आप आसानी से अपने पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सकते हैं I

पत्नी ने अगर झूठा केस आपके ऊपर दर्ज किया है तो आप क्या करें- What to id wife file false dowry case

  • पत्नी ने अगर आपके ऊपर है दहेज का झूठा केस कर लिया है तो सबसे पहले आपको कोर्ट में जाकर एंटी सेफ्टी बेल लेना होगा इसके लिए आप एक अच्छा वकील hire करें
  • अगर दहेज का केस कोर्ट में पहुंच गया है तो आप भारतीय दंड संहिता सीआरपीसी के सेक्शन 482 के अंतर्गत एफआईआर को निरस्त करने के लिए आप अपने खिलाफ जारी हुए गिरफ्तारी के वारंट के खिलाफ स्टे आर्डर ले सकते हैं जिसके बाद पुलिस आपको गिरफ्तार नहीं कर सकती है
  • पत्नी में अगर आपके ऊपर दहेज का झूठा केस किया है तो इसके संबंध में आप अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवा सकते हैं सबसे अच्छा होगा कि आप अपने वकील के माध्यम से पर इसमें अपने पत्नी के खिलाफ FIR दर्ज करवाएं I
  • इसके अलावा आप पुलिस के महकमे के किसी बड़े अधिकारी से से मिलकर लिखित में अपनी शिकायत दर्ज करवाया और एक कॉपी अपने पास रखें I

पत्नी अगर आपके ऊपर झूठा केस करें तो पत्नी के खिलाफ कौन-कौन से केस आप उस पर दर्ज कर सकते हैं- How to file case against false dowry case

  • IPC की धारा 120 B( अपराधिक षड्यंत्र करने का केस दर्ज करें
  • Section IPC की धारा 167 पुलिस द्वारा गलत दस्तावेज प्रस्तुत करना
  • IPC 191 झूठा मुकदमा का केस दर्ज करना
  • Section IPC 500 मानहानि का केस दर्ज करना

ऊपर बताए गए सभी धारा में आप अपने पत्नी के खिलाफ मुकदमा कोर्ट में दर्ज कर सकते हैं। अगर आप मुकदमा जीत जाते हैं आपके पत्नी को ₹50000 का जुर्माना आपको देना होगा

झूठे बढ़ते हुए केस पर सुप्रीम कोर्ट ने चिंता जताई है- Supreme court on Fake Dowry case

जिस प्रकार आए दिन पत्नी अपने पति के ऊपर दहेज के झूठे आरोप लगाकर उनका मानसिक शोषण कर रही है। ऐसे में सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि इस प्रकार के बढ़ते हुए केस में पुलिस को बड़ी अच्छी तरह से जांच पड़ताल करनी चाहिए कि महिला जो आरोप अपने पति के ऊपर लगा रही है ।वह बिल्कुल सच है? क्योंकि ऐसे अनेकों मामले में देखे गए हैं कि अनेकों पति और उनके परिवार वालों ने आत्महत्या भी कर लिए, क्योंकि इस प्रकार के केस में समाज में बदनामी बहुत ज्यादा होती है और सभी परिवार इस बदनामी को झेल नहीं पाते हैं ।इसलिए सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि इस कानून में बदलाव किया जाना आवश्यक है

अगर पत्नी पति के ऊपर झूठा दहेज का केस दर्ज करती है तो पति को तलाक अधिकार है क्या?

सुप्रीम कोर्ट के अंदर साल 1995 में एक पति ने अपनी महिला से तंग आकर कोर्ट में तलाक लेने की अर्जी दाखिल की थी। इस अर्जी के खिलाफ महिला ने अपने पति और परिवार वालों के खिलाफ दहेज और मानसिक शोषण से संबंधित धाराओं में मुकदमा कोर्ट में दायर किया और जब मुकदमे की सुनवाई चालू हुई और पुलिस की जांच पड़ताल से इस बात का खुलासा हुआ। कि महिला ने झूठे आरोप में अपने पति और परिवार वालों को इस केस में फसाया है I इसके बाद कोर्ट ने पति को इस बात का अधिकार दिया कि वह अपने पत्नी से तलाक ले सकता है क्योंकि शादी जैसे समझ में अगर पत्नी इस प्रकार के क्रूरता पूर्वक व्यवहार अपने पति के साथ कर रही है तो ऐसे में अलग हो जाना ही अच्छा है I

सवाल जवाब (FAQ)

दहेज का मुकदमा कैसे दर्ज किया जाता है?

दहेज से छेड़छाड़ भारतीय दंड संहिता की धारा 498-ए के तहत तीन साल तक की कैद और जुर्माने से दंडनीय है, जो पति और उसके रिश्तेदारों द्वारा संपत्ति या कीमती सामान की गैरकानूनी मांग से संबंधित है।

दहेज का केस कितने साल तक चलता है?

दहेज निषेध अधिनियम 1961 के तहत, आपके लेन-देन में सहायता करने या सहायता करने के लिए पांच साल तक की जेल की सजा और 15,000 रुपये का जुर्माना है। देहजाह द्वारा उत्पीड़न भारतीय दंड संहिता की धारा 498-ए के तहत 3 साल तक की कैद और जुर्माने से दंडनीय है।

शादी के कितने साल बाद दहेज का दावा दायर करना संभव नहीं है?

मुकदमा किसी भी समय दायर किया जा सकता है, और यदि आप अभी भी क्रूरता और दहेज के मुकदमों का सामना कर रहे हैं, तो कोई समय सीमा निर्धारित नहीं है।

दहेज  निरोधक कानून कब लागू हुआ?

20 मई, 1961 को, भारतीय संसद ने दहेज देने या प्राप्त करने पर रोक लगाने के लिए एक कानून बनाया, जिसे दहेज निषेध अधिनियम, 1961 कहा जाता है। यह कानून 1 जुलाई, 1961 को लागू हुआ।

एक दूल्हा अपनी और अपने परिवार की रक्षा कैसे कर सकता है यदि उसकी दुल्हन और उसका परिवार दहेज का झूठा मुकदमा कर रहा है?

आप किसी वकील को hire करके आप अपने खिलाफ बचाव कर सकता है या उसकी पत्नी द्वारा लगाए गए आरोपों के खिलाफ एक काउंटर केस दर्ज कर सकता है। इसके अतिरिक्त, कुछ ऐसे कार्य भी हैं जो एक पति झूठे दहेज जैसे मामलों में कर सकता है। पति को अपने दावे में ज्यादा से ज्यादा सबूत इकट्ठा करने चाहिए।

अगर मेरी पत्नी ने दहेज का झूठा केस 498a दायर किया तो मुझे आगे सरकारी ग्रेड बी की नौकरी मिल पाएगी या नहीं?

जब तक कि आपको दोषी नहीं ठहराया जाता है, तो आपकी सरकारी नौकरी को कोई नुकसान नहीं होगा, इसलिए आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं है।

मैं मानहानि का मामला कैसे दर्ज कर सकता हूं जब अदालत ने यह साबित कर दिया है कि लड़की अपने पति और ससुर के खिलाफ दहेज का झूठा मामला दर्ज करती है?

अगर आपको लगता है कि आपकी पत्नी द्वारा दर्ज की गई शिकायत झूठी है, तो आप धारा 227 के तहत एक आवेदन दायर कर सकते हैं जिसमें कहा गया है कि आपकी पत्नी द्वारा भरा गया 498A मामला झूठा है।

निष्कर्ष

हम आशा करते है के इस आर्टिकल से आपको अगर किस पति पर पत्नी ने दहेज़ का झूठा केस कर दिया है तो उससे कैसे बचे । Dahej ka case कौन कौन से सेक्शन के अंडर आता है ? Dowry Law Section 498A fake case se kaise bache ? पति अपनी पत्नी के पर उल्टा फर्जी दहेज़ केस के खिलाफ कैसे शिकायत करे ? आपके पास कौन कौन से तरिके है पत्नी के दहेज़ के झूठे केस से कैसे बचे । Agar dahej ka jhutha case kre to pti kaise bache इसी सवालों का जवाब हमने इन देने के लिए लिखा है । आप आपने सवाल और सुझाव निचे कमेंट कर सकते है । हमारे साथ जुड़े रहने के लिए हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करे ।

धन्यावाद।

यह भी पढ़े :-

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आखिर क्यों मेरे पीरियड लेट हो गए है ? Late Periods Reasons Zee5 OTT Hindi Crime Web Series -क्राइम सस्पेंस रोमांस की जबरदस्त कमिस्ट्री 15 Best Netflix Web Series – क्राइम सस्पेंस के रोमांस का तड़का Top 10 Crime Thriller Web Series – Crime, Suspense, Thrill का मजा लो Top 10 Best Lawyer Web series – देखते देखते कानून भी जान लेंगे Why we need to invest in Gold in 2023? क्या होगा अगर कोई बच्चा इंटरनेशनल फ्लाइट मे पैदा हो जाए, उसे किस देश का नागरिक माना जाएगा? Asia Cup 2023: 31 अगस्त से शुरू, जानें कहां-कहां खेले जाएंगे मैच