क्या आप अपना बिज़नेस Grow करना चाहते हो...? हमारे साथ Advertisement करे . ज्यादा जानकारी के मेल करे. Click Here

e-rupi kya hai

e-rupi kya hai ? अब सर्कार पैसे की जगह आपको eRupi Digital Voucher देगी

e-rupi kya hai in hindi :- दोस्तों डिजिटल इंडिया बनाने में एक और कदम जोड़ते हुए हाल में ही प्रधानमंत्री नरिंदर मोदी ने eRupi launch किया है।देश में पहले से ही ऐसी कई ऑनलाइन पेमेंट ट्रांसफर एप है , जिनसे हम एक खाते से दूसरे खाते में पैसे भेज सकते हैं। Cashless india की ओर बढ़ते हुए अब देश में Digital Voucher लगने शुरू हो जाएंगे। e-rupi kya hai ? कैसे काम करता है ? E-rupe app कहा से डाउनलोड करे ? eRupi user रजिस्ट्रेशन कैसे करे ? अदि के बारे में डिटेल में चर्चा करेंगे । eRupi के बारे में पूरी जानकरी के लिए शुरू से लेकर अंत तक इस आर्टिकल को धयान से पढ़े ।

e Rupi Full Form in Hindi

eRupi full form in English :- electronic Rupee। इसके इलावा इसको e-voucher or electronic prepaid system भी कहा जाता है ।

e- Rupi Full Form in hindi :- इलेक्ट्रॉनिक प्रीपेड सिस्टम जिसे e-RUPI कहा जाता है

eRupi क्या है ? ( What is eRupi App )

eRupi app kya hai hindi me :- ई- रूपी दूसरे Pament Apps के थोड़ा हटके है । इसमें आपको डिजिटल पेमेंट की जगह डिजिटल वाउचर मिलेंगे । जिसको आप डायरेक्ट किसी दूसरे को भेज सकेंगे । सिंपल भाषा में बोले तो यह Gift voucher और Prepaid Voucher के रूप में काम करेगा । देश भर के 11 बैंकों दुवारा ई-Rupi वाउचर जारी किए जाएंगे। यह एक प्रीपेड वाउचर है जो एक डिमांड ड्राफ़्ट के रूप में काम करेगा। e-rupi kya hai इसको जानने के लिए आपको इसका प्रोसेस जानना होगा ।

eRupi Plateform को नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) दुवारा डेवेलोप किया गया है । इसके साथ डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंशियल सर्विसेज, मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर और नेशनल हेल्थ अथॉरिटी के साथ मिले के इस प्लेटफॉर्म की लाभदायक बनाया जाऐगा।

eRupi में आपको यूज़ करने के लिए Digital Voucher मिलेंगे । यह e-rupi digital voucher जिस सर्विस के लिए बनाया जाएगा , केवल उसी काम के लिए इस्तेमाल होगा , जिसे अन्य Gift Voucher यूज़ होते है । जैसे मन लो सर्कार में Gas Cylinder Refill कराने के लिए लाभपात्री को eRupi voucher सेंड किया तो यह केवल Gas सिलिंडर की पेमेंट के काम ही आएगा ।

eRUPI वाउचर एक QR Code या SMS के माध्यम से e-voucher के माध्यम से लाभार्थी को भेजा जाएगा।इसके लिए बैंक खाते और इंटरनेट की आवश्यकता नहीं होगी। इसमें क्यूआर कोड को स्कैन करने के बाद कूपन सीधे ट्रांसफर हो जाएंगे।

e-Rupi payment app
e-Rupi Logo

ERupi का कैसे काम करता है ? e-Rupi Working Process

eRupi देश में भारत सक्कर दुवारा जारी किया गया Digital payment voucher App है । जिसके तहत आपको Payment के साथ eRupi Digital Voucher transfer करने का भी ऑप्शन मिलेंगे ।

यह बाकि payment apps की तरह ही काम करेगा , पर जिन लोगो को पेमेंट एप के बारे में ज्यादा पता है तो वह इसको कूपन पैसे ( Coupon Paisa ) समझ सकते है । e-rupi kya hai इसके लिए आपको इसका working flow जानना जोगा जो के निचे दिया है ।

पहला स्टेप :- जो भी किसी को पैसे भेजना चाहता है किसी खास परपोज़ के लिए उसको लाभपात्री के user-code से जोकि उसका मोबाइल नंबर हो होगा के लिए eRupi e voucher create करना है । यह एक eRupi QR code बनेगा ।

दूसरा स्टेप :- इस e-digital voucher को लाभपत्री को SMS या मेल से माधियम से भेज देना है । यह eRupi QR code में किसके लिए बनाया है , कितने रुपए का है , यूजर कौन है सभी जानकारी इस QR कोड में होगा ।

तीसरा स्टेप :- अब आपको इस e-Rupi QR कोड को स्पेसिफिक एक्सेप्टिंग सेंटर्स पर बिना किसी क्रेडिट या डेबिट कार्ड, मोबाइल ऐप या इंटरनेट बैंकिंग के रिडीम किया जा सकेगा। e-RUPI बेनिफिशिएरी को बिना किसी फिजिकल इंटरफेस के डिजिटली सर्विसेज के स्पॉन्सर्स से कनेक्ट करेगा। याद रहे यह ई रूपी QR code केवल जिस काम के लिए बना है उसी काम के लिए इस्तेमाल होगा और किसी काम के लिए नहीं होगा ।

PM Narinder Modi Lunch E-Rupi App

किन बैंक में चलेगा e-RUPI ( ERupi Valid Banks )

ई-आरयूपीआई में बैंक दो तरह से काम करेंगे। बैंक जो ई-आरयूपीआई कूपन जारी करेगा। अन्य जो उन्हें स्वीकार करेंगे। कुछ बैंक ऐसे हैं जो दोनों करते हैं। वर्तमान में, 11 बैंक हैं जो ई-आरयूपीआई का समर्थन करेंगे। अच्छी खबर यह है कि भारतीय स्टेट बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, पीएनबी एक्सिस बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा जैसे प्रमुख बैंक भी इन बांडों को जारी करते हैं और स्वीकार करते हैं। केनरा बैंक, इंडसइंड बैंक, इंडियन बैंक, कोटक महिंद्रा और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया केवल जारी करते हैं और ई-आरयूपीआई कूपन स्वीकार नहीं करते हैं।

कौन कौन कर सकता है इस्तेमाल ( Users of ERupi )

आम जनता को ई-Rupi से पैसे भेजने की जरूरत नहीं है क्योंकि जब वे किसी को पैसा भेजते हैं, तो वे अपना पैसे पहुंचे के नहीं चेक कर ही लेते है । असल समस्या कल्याण योजना के पैसे एजेंसियों को भेज रही है, इसमें यह पता लगाना मुश्किल है कि जिस लाभार्थी को पैसा भेजा गया था वह पहुंच गया है या नहीं। और अगर उसने इसे एक्सेस किया, तो उसने उसी उद्देश्य के लिए इसका इस्तेमाल किया या नहीं।

eRupi प्रणाली सरकार के लिए काफी कारगर हो सकती है। दवा , मदर एंड चाइल्ड केयर प्लान, टीबी इलाज के कार्यक्रम, आयुष्मान भारत योजना जैसी योजनाओं पर पैसा भेजना बहुत आसान होगा। सरकार का यह भी कहना है कि निजी कंपनियां भी इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल अपने कर्मचारियों के लिए कर सकती हैं। निजी कंपनियां अपने कर्मचारियों को कई मदों पर वाउचर आदि के माध्यम से भुगतान करती हैं। उदाहरण के लिए Food voucher। कर्मचारी इसका उपयोग कहीं भी खाने-पीने के भुगतान के लिए करते हैं।

Download eRupi App online

  • अपना Play store खोलें और e-Rupi App download करें। erupee app download
  • अब eRupee एप्लिकेशन शुरू करें और एक नए उपयोगकर्ता के रूप में पंजीकरण करें।
  • लॉग इन करने के बाद, आपको कई ई-रूपी कूपन दिखाई देंगे जिन्हें आप खरीद सकते हैं और किसी को उपहार में दे सकते हैं।
  • कोई भी वाउचर चुनें जिसे आप उपयोग करना चाहते हैं या उपहार देना चाहते हैं और फिर खरीदें बटन पर क्लिक करें।
  • आपने अब अपना ई-रुपी कूपन सफलतापूर्वक खरीद लिया है।
  • आप सेवा प्रदाता से सीधे लाभ उठा सकते हैं।
  • इस तरह आप E-Rupi App और eRupee Coupon का लाभ उठा सकते हैं।
  • ई-रूपी ऐप को डाउनलोड करने और उसका उपयोग करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें।

eRupi App के फायदे ( eRupi Voucher Redeem)

यह नया eRupi app हल में ही भारत सर्कार जी तरफ से जारी किया गया है । यह आपको सरकारी स्कीमों के डायरेक्ट लाभ के साथ प्राइवेट कंपनी भी इस eRupi platform का इस्तेमाल कर सकते है ।Benefits of eRupi App निचे दिए गए है :-

सरकारी सब्सिडी और पैसा डायरेक्ट अकाउंट में ( Subsidy Transfer using eRupi )

जैसा कि इस एप्लिकेशन के बारे में कहा गया है, अगर सरकार की ओर से किसी सरकारी कल्याण योजना का पैसा जनता तक पहुंचता है। इस प्रक्रिया में किसी अधिकारी का हस्तक्षेप नहीं होगा। इससे पैसा सीधे लाभार्थी के खाते में जाएगा और लोगों को इस बात की पूरी जानकारी होगी कि उन्हें कितना पैसा भेजा गया है और सरकार की ओर से कितना पैसा आया है। सर्कार को यह भी पता करना आसान होगा के लाभपात्री ने यह कूपन का पैसा यूज़ किया जा नहीं । e-rupi kya hai यह सकरी स्कीमों लाभ सही लाभपात्री तक पहुंचने के लिए ही किया गया है ।

प्राइवेट कंपनी Employee Bonus Coupon बना सकेगी ( eRupi benefits for Private Companies )

जैसे के कई कम्पनिया समय समय पर आपने employee को बोनस , इनाम के रूप में पैसा देते है । पर बहुत बार यह पैसा अगर किसी को किसी खासा मकसद के लिए दिया जाता है । जैसे के मन लो किसी Employee को education के लिए Fund देना चाहती है । तो वह उस employee के लिए eRupi Coupon study के लिए बना सकती है । ताकि employee यह पैसा केवल Study के लिए ही यूज़ कर सके ।

बिना इंटरनेट के भुगतान ( eRupi payments without Internet )

eRupi App का उपयोग करने के लिए किसी इंटरनेट और क्रेडिट या डेबिट कार्ड की आवश्यकता नहीं है। इस ऐप के नाम के अनुसार, इरुपी ऑनलाइन भुगतान के लिए नहीं बल्कि ऑनलाइन रसीद के लिए है।

कैशलेस की ओर कदम ( eRupi move step to Cashless India )

प्रधान मंत्री ने 2016 में अवैध नकदी को खत्म करने और भारत को कैशलेस समाज में बदलने का दावा किया था। उन्होंने हमेशा डिजिटल वॉलेट को बढ़ावा दिया है।

लेकिन हाल ही में डेलॉयट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 2020 में भारत के कुल लेनदेन का 89 फीसदी नकद में हुआ, जबकि चीन में 44 फीसदी लेनदेन नकद में हुआ। पीएम का डिजिटल भुगतान अभी तक बहुत सफल नहीं रहा है, लेकिन वित्तीय विशेषज्ञों का कहना है कि ई-रुपया उस दिशा में एक सकारात्मक कदम है। यह

क्या eRupi indian Cryptocurrency है ?

eRupi लांच होने से पहले बहुत से लोगो में यह अफवाह थी, यह e-Rupi indian Cryptocurrency है । पर नहीं यह कोई Cryptocurrency नहीं है । यह एक तरह से e-voucher currency है । यह पूरी तरह से डिजिटल मुद्रा ( Digital Currency ) भी नहीं है । क्योके डिजिटल मुद्रा केवल केंद्रीय बैंक द्वारा जारी की जाती है। सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है। वास्तविक मुद्रा, यानी रुपये के मुकाबले इसके मूल्य में कोई अंतर नहीं है। यानी 10 रुपए के नोट और 10 रुपए की डिजिटल करेंसी की कीमत बराबर होगी। फर्क सिर्फ इतना होगा कि डिजिटल करेंसी टोकन के रूप में होगी।

क्या ऐसा दुनिया में पहली बार हो रहा है ? ( eRupi is this first Time )

नहीं , कई देशों में ई-आरयूपीआई जैसे कूपन पहले से ही उपयोग में हैं। संयुक्त राज्य में, सरकार जरूरतमंद बच्चों के माता-पिता को डिजिटल शिक्षा वाउचर जारी करती है। यानी अगर फीस जमा करनी है तो सरकार इसकी पर्ची भेजती है. नोटबुक, स्टेशनरी आदि की खरीद के लिए एक अलग कूपन भेजा जाता है। अनुरोध पर कूपन उपलब्ध हैं। संयुक्त राज्य अमेरिका के अलावा, ये स्कूल वाउचर कोलंबिया, चिली, स्वीडन, हांगकांग आदि देशों में भी जारी किए जाते हैं।

सवाल / जवाब (FAQ)

e-rupi क्या है ? e-rupi kya hai ?

eRupi app में आपको डिजिटल पेमेंट की जगह डिजिटल वाउचर मिलेंगे । जिसको आप डायरेक्ट किसी दूसरे को भेज सकेंगे ।यह एक प्रीपेड वाउचर होगा जो एक डिमांड ड्राफ़्ट के रूप में काम करेगा। इसे नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) दुवारा डेवेलोप किया गया है ।लाभपात्री के user-code से जोकि उसका मोबाइल नंबर हो होगा के लिए eRupi e voucher create करना है । यह एक eRupi QR code बनेगा ।और इस eRupi QR Code को लाभपत्री अपने एन्ड पे सर्विस के लिए यूज़ कर सकता है ।

eRupi कितने बैंक के अटैच है ?

अभी तक तो eRupi 11 बैंक्स के साथ अटैच में है । जो के आने वाले समय में बढ़ने के आसार है ।भारतीय स्टेट बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, पीएनबी एक्सिस बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा जैसे प्रमुख बैंक भी इन बांडों को जारी करते हैं और स्वीकार करते हैं।

e-Rupi का इस्तेमाल कौन कर सकता है ?

वैसे तो eRupi plateform का इस्तेमाल कोई भी कर सकता है । पर आम लोगो के लिए यह कुछ खास नहीं है । यह ज्यादातर गवर्नमेंट अपनी सब्सिडी , स्कीमों का पैसा डायरेक्ट लाभपति को देने , वेलफेयर क्लब के दुवारा किसी की इलाज , राशन अदि के लिए हेल्प करने के लिए eRupi e voucher create करने के काम आएगा ।

किन किन Government Schemes का पैसा ERupi से ट्रांसफर किया जाएगा ?

अभी के लिए तो सर्कार दवा , Mother and Child Care Yojana , टीबी इलाज के कार्यक्रम, आयुष्मान भारत योजना जैसी योजनाओं पर पैसा भेजना बहुत आसान होगा। आने वाले समय में Gas सिलिंडर सब्सिडी , कृषि सब्सिडी अदि को भी इसी eRupi के अंडर लाने वाली है ।

निष्कर्ष

हम आशा करते है के इस आर्टिकल से आपको e-Rupi app क्या है ? e-Rupi कैसे इस्तेमाल होगा ? ई रुपया ऐप कहा कहा और किन किन बैंक के जरिए जारी किया जाएगा । e-Rupi app kya hai in hindi ? Benefits and uses of eRupi ? Download e-Rupi mobile app । e-Rupi कैसे काम करता है ? अदि के बारे में पूरी जानकरी मिल गयी होगी । इसी प्रकार की किसी और जानकरी के साथ अगले आर्टिकल में मिलेंगे ।

आप अपने सवाल और सुझाव निचे कमेंट कर सकते है । आप हमारे साथ जुड़े रहने के लिए हमे यह पर subscribe करे बिल आइकॉन को दबा के । आप हमे सोशल पर भी फॉलो कर सकते है ।

धन्यवाद ।

यह भी पढ़े :- इंडेन गैस बुकिंग नया मोबाइल नंबर कैसे चेंज करे ? update mobile number in indane gas booking online/Offline

2021 में New Bharat gas Connection apply कैसे करे ? [Online/offline gas apply]

[2021] Hp Gas connection transfer कैसे करे?

Pan card link to Aadhar card कैसे करे ? Aadhar card link with Pan card[2021]

प्रधानमंत्री जन धन योजना क्या है ? (Pm Jan Dhan Yojana 2021)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आखिर क्यों मेरे पीरियड लेट हो गए है ? Late Periods Reasons Zee5 OTT Hindi Crime Web Series -क्राइम सस्पेंस रोमांस की जबरदस्त कमिस्ट्री 15 Best Netflix Web Series – क्राइम सस्पेंस के रोमांस का तड़का Top 10 Crime Thriller Web Series – Crime, Suspense, Thrill का मजा लो Top 10 Best Lawyer Web series – देखते देखते कानून भी जान लेंगे Why we need to invest in Gold in 2023? क्या होगा अगर कोई बच्चा इंटरनेशनल फ्लाइट मे पैदा हो जाए, उसे किस देश का नागरिक माना जाएगा? Asia Cup 2023: 31 अगस्त से शुरू, जानें कहां-कहां खेले जाएंगे मैच