क्या आप अपना बिज़नेस Grow करना चाहते हो...? हमारे साथ Advertisement करे . ज्यादा जानकारी के मेल करे. Click Here

pan-aadhar card link

Pan card link to Aadhar card कैसे करे ? Aadhar card link with Pan card[2021]

Pan card – Aadhar card link 2021 me kaise kre hindi me । Pan-Aadhar link

दोनों ही पैन कार्ड और आधार कार्ड देश के हर नागरिक के लिए जरुरी दस्तावेज है । इस को आपस में लिंक करना बहुत ही आसान है । Pan card ko aadhar card link कैसे करे । इसकी पूरी जानकारी आज हम आपको इस आर्टिकल में देने जा रहे है ।

अगर आपने पैन व आधार (AADHAAR)लिंक कर लिया है और आप यह जानना चाहते हैं कि Income Tax विभाग के आंकड़ों में ये लिंक हैं या नहीं, तो हम आपको बताते हैं कि आप कैसे इसकी जांच कर सकते हैं।

यह भी पढ़े :- जानिए आपने पैन कार्ड के बारे में। Pan Card facts

 

पैन कार्ड को आधार कार्ड से online Link कैसे करे ?

How to online link Pan card with Aadhar Card ?

पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना बेहद आसान है । इस के लिए आप निचे दिए स्टेप फॉलो करे :-

ऑनलाइन लिंक कैसे करे ?

Step 1: Link आधार कार्ड फॉर्म पर जाए Aadhar-Pan link form

  • सबसे पहले आप Income Tax official Website www.incometaxindiaefiling.gov.in  पर जाए ।
  • होम पेज पर बाएं तरफ लिखे Quick links विकल्प के Link Aadhaar पर क्लिक करें।
  • अब आपको आधार कार्ड को पैन कार्ड के साथ लिंक करने का फॉर्म दिखाई देगा ।
  • इसमें आप अपना Aadhar card number , Pan card number , नाम अदि भरे ।

यह भी पढ़े :- पैन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे ? Online Apply Pan card

 

Step 2: I Have Only Year Of Birth In Aadhaar Card

  • यहाँ निचे आपको “I Have Only Year Of Birth In Aadhaar Card” ऑप्शन दिखाई देगा ।
  • अगर आपके आधार कार्ड में केवल आपकी Birth year लिखा है तो इस पर Check करे ।
  • नहीं तो इसे छोड़ दे ।

यह भी पढ़े :- बाल आधार कार्ड कैसे अप्लाई करे,क्यों ? Baal aadhar card 0-5 yrs baby

 

Step 3:  Captcha Code या OTP दर्ज करे

  • अब आपको captcha Code या OTP से एक ऑप्शन सेलेक्ट करना है ।
  • अगर आप Captcha Code फिल करते है तो Captcha कोड दर्ज करे ।
  • नहीं तो आप Request OTP सेलेक्ट कर सकते है ।
  • OTP के लिए अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर दर्ज करे ।
  • अब Link Aadhar पर क्लिक करे ।
  • इतना करने से ही आपका Aadhar card link with Pan card हो जाएगा ।

link aadhar card form

यह भी पढ़े :- आधार कार्ड कैसे अप्लाई करे । Aadhar Card Apply

 

SMS दुवारा लिंक कैसे करे ?

Link Aadhar carrd with Pan card through SMS

आप अपने रजिस्टर मोबाइल से भी Aadhar card को Pan कार्ड से लिंक कर सकते है । इस के लिए निचे दिए स्टेप फॉलो करे :-

  • सबसे पहले अपने मोबाइल से इस फॉर्मेट UIDPAN<12 Digit Aadhaar> <10 Digit PAN> में मैसेज टाइप करे ।
  • मैसेज टाइप करने के बाद इसे अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 567678 या 56161 पर भेज दे।

यह भी पढ़े :- अपने आधार कार्ड का स्टेटस कैसे चेक करे ? Check Aadhar card status online

ऑफलाइन तरीके से पैन कार्ड को Aadhar card से लिंक कैसे करे ?

अगर आप aadhar card link with pan card online नही कर सकते हो तो offline pan card addhar card Link भी कर सकते है । इसके लिए निचे दिए स्टेप follow करे :-

  • PAN सर्विस प्रोवाइडर, NSDL service center पर जाए।
  • Annexure-I form लेकर भरे हुए साथ में अपने pan card , aadhar card photo copy अटैच करे ।
  • डॉक्यूमेंट सेण्टर पर जमा कराए ।
  • साथ में आपको इसके लिए कुछ fees देनी पड़ती है ।
  • इसके बाद 7 दिनों के भीतर आपका पैन card aadhar से link हो जाता है ।

पैन कार्ड का आधार कार्ड लिंक स्टेटस कैसे चेक करे ? Pan Aadhar card link Status Check

Check Pan card , Aadhar card Link Status | check if my Aadhaar and PAN are linked

  • आपको Check Pan card link Status पर जाना होगा ।
  • यहाँ आपको अपना पैन कार्ड और आधार कार्ड नंबर दर्ज करना है ।
  • अब आपको View Link Aadhar Status पर क्लिक करे ।
  • यहाँ निचे आपको apke आधार कार्ड और पैन कार्ड लिंक का Status दिखाई देगा ।

check pan aadhar link status

AADHAAR-PAN लिंक करना क्यों है जरूरी?

Why need to Link Pan and Aadhar?

Aadhar card link with pan card is mandatory ?

CBDT के पूर्व चेयरमैन सुशील चंद्र ने कहा था कि पैन रखने वाले सिर्फ 23 करोड़ लोगों ने अब तक आधार कार्ड को लिंक किया है.। जो के पैन कार्ड रखने वाले लोगों की कुल संख्या का आधा है।

उन्होंने कहा था कि आईटी विभाग ने अब तक 42 करोड़ पैन जारी किए हैं. उन्होंने कहा था कि पैन से आधार (AADHAAR) लिंक होने और बैंक अकाउंट से पैन लिंक होने से आयकर (Income Tax) विभाग व्यक्ति के खर्च करने के पैटर्न और उससे जुड़ी दूसरी जानकारियां हासिल कर सकता है।

कई सरकारी एजेंसियां आधार से लिंक हैं, जिससे यह पता लगाना आसान है कि सरकारी स्कीम का फायदा सही लोगों तक पहुंच रहा है या नहीं।

Aadhar card link to Pan card update 2021

आयकर विभाग ने पैन card link aadhar card से लिंक करना अनिवार्य कर दिया है। पहले इसके लिए  आखिरी दिन 31 मार्च 2021 तय किया गया था। लेकिन अब Carona के  बढ़ते मामलों को देकते पैन कार्ड  link to aadhar card last date 30 जून 2021 कर दी है ।

अगर अपने भी अभी तक अपने Adhar card link with Pan card नहीं किया है तो आज ही करे । Pan card link with आधार कार्ड  करने के लिए आपको किसी Agent के पास जाने की जरूरत नहीं है । आप अपने खुद से पैन कार्ड link to आधार card using mobile से कर सकते है ।

आप अपने mobile se online aadhar card link with pan card कर सकते है । इसके लिए आप ऑनलाइन / ऑफलाइन दोनों तरिके से कर सकते है । आप ऊपर बताए गए किसी भी तरिके से Pan card ko aadhar card se link कर सकते है ।

 

PAN Card Customer Care Number

Telephone Number: +91 33 40802999, 033 4080299

(From 9:00 AM to 8.00 PM; 7 days a week)

Email ID: utiitsl.gsd@utiitsl.com

 

सवाल जवाब

Income tax website दुवारा आधार कार्ड को पैन कार्ड से कैसे लिंक करे ?

 www.incometaxindiaefiling.gov.in  पर जाकर  Quick links विकल्प के Link Aadhaar पर क्लिक करें। उसके बाद ऊपर बताते अनुसार step follow करे ।

aadhar link to Pan sms number क्या है ?

आप अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक आप SMS से भी कर सकते है । इसके लिए आप  UIDPAN 12-digit Aadhaar 10-digit PAN टाइप करके 567678 या 561561 से किसी एक नंबर पर मैसेज भेज सकते है । जल्द ही आपको Pan card link aadhar card notification message आ जाता है ।

पैन कार्ड आधार कार्ड लिंक last date क्या है ?

इनकम टैक्स विभाग से अब Pan card link aadhar card last date को 30 जून 2021 तक कर दी है ।
हम आशा करते है के इस आर्टिकल से आपको aadhar  pan  link 2021 कैसे करे ? और Pan कार्ड आधार कार्ड लिंक स्टेटस कैसे चेक करे की पूरी जानकारी मिल गयी है । इसी तरह की किसी और जानकारी के साथ अगले आर्टिकल में मिलगे ।
आप अपने सुझाव और प्रश्न निचे कमेंट कर सकते है । ज्यादा जानकारी के लिए हम सोशल मीडिया पर फॉलो करे ।
धन्यवाद ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आखिर क्यों मेरे पीरियड लेट हो गए है ? Late Periods Reasons Zee5 OTT Hindi Crime Web Series -क्राइम सस्पेंस रोमांस की जबरदस्त कमिस्ट्री 15 Best Netflix Web Series – क्राइम सस्पेंस के रोमांस का तड़का Top 10 Crime Thriller Web Series – Crime, Suspense, Thrill का मजा लो Top 10 Best Lawyer Web series – देखते देखते कानून भी जान लेंगे Why we need to invest in Gold in 2023? क्या होगा अगर कोई बच्चा इंटरनेशनल फ्लाइट मे पैदा हो जाए, उसे किस देश का नागरिक माना जाएगा? Asia Cup 2023: 31 अगस्त से शुरू, जानें कहां-कहां खेले जाएंगे मैच