क्या आप अपना बिज़नेस Grow करना चाहते हो...? हमारे साथ Advertisement करे . ज्यादा जानकारी के मेल करे. Click Here

free WIFI free WIFI scheme

अब सरकार देगी सार्वजनिक स्थानों पर Free WIFI स्कीम | PM Wani Scheme Free Wifi Scheme 2021

PM Wani Scheme Free Wifi Scheme 2021 :- Digital India को साकार करने के लिए वाईफाई महत्पूर्ण भूमिका निभा रही है। इंटरनेट आज के युग में Wifi बहुत ही महत्वपूर्ण आवश्यकता बन गया है। इसलिए सरकार देश के नागरिकों को वाईफाई की सुविधा मुहैया करने की योजना बना रही है, जिसके लिए भारत सर्कार ने Free wifi Yojana जिसका नाम प्रधानमंत्री वाणी योजना की शुरुआत की है। इस लेख के माध्यम से हम आपको इस योजना से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे।पीएम वाणी योजना क्या है? Free Wifi PM Wani Scheme ? PM Wifi Yojana benefits , उद्देश्य, विशेषताएं, पात्रता, महत्वपूर्ण दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया ( PM WANI Registration ) आदि की पूरी जानकरी इस आर्टिकल में दे रहे है । पूरी जानकरी के लिए इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़े। Pm Wani Free Wifi Scheme

PM-WANI CSC Full name

PM WANI CSC Full Form in English : Prime Minister WiFi Access Network Initiative

Free Wifi PM WANI CSC Full Form in Hindi :- प्रधान मंत्री वाईफाई एक्सेस नेटवर्क पहल

पीएम वानी एक नजर (Key Highlights Of PM-WANI Yojana)

योजना का नामपीएम वाणी योजना
घोषणा Date9 दिसंबर 2021
किस ने लांच कीCentre Government
उद्देश्यग्राम पंचायतों और सार्वजनिक स्थानों पर वाई-फाई की सुविधा
PM Wani Official Websitepmwani.cdot.in
ख़र्च बजट11 अरब रुपये
PM Wani Main Points

PM-WANI Scheme – पीएम वाणी योजना क्या है हिंदी में ?

पीएम वाणी योजना फ्री Wifi स्कीम है , जिसकी घोषणा देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 9 दिसंबर 2021 को की थी। प्रधानमंत्री वानी योजना के तहत देश के लगभग सभी गांवों को इससे जोड़ा जाएगा। इंटरनेट और यह व्यापक रूप से वाईफाई विकास में क्रांति लाएगा। इस योजना के माध्यम से सरकार सभी ग्राम पंचायतों और सार्वजनिक स्थानों पर वाई-फाई लगाने की अनुमति देगी। यह इंस्टालेशन फ्री होगा। पीएम-वाणी योजना के माध्यम से देश में बड़े पैमाने पर वाईफाई क्रांति होगी। इस योजना से कारोबारियों को भी बढ़ावा मिलेगा। पीएम वाणी योजना से रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।

व्यवसाय करने में आसानी और स्थानीय दुकानों और छोटे प्रतिष्ठानों को वाई-फाई प्रदाता बनने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए, यह अनुमोदित किया गया है कि अंतिम-मील सार्वजनिक वाई-फाई प्रदाताओं को कोई लाइसेंस, कोई पंजीकरण की आवश्यकता नहीं है और डॉट को किसी भी शुल्क का भुगतान करने की आवश्यकता नहीं होगी ।

PM Wani Scheme Brief

पीएम वानी योजना (PM WANI Yojana) के माध्यम से छोटे व्यापारी वाईफाई प्राप्त कर सकेंगे, जिससे उनकी आय में वृद्धि होगी, साथ ही इंटरनेट कनेक्शन भी होगा जो आम लोगों के लिए बहुत आसानी से उपलब्ध होगा। इस योजना से भारत के डिजिटलीकरण में भी काफी मदद मिलेगी, जहां जियो के आने से इंटरनेट पहले की तुलना में थोड़ा सस्ता हो गया है, वहीं पीएम वानी सीएससी के लागू होने से इंटरनेट अधिक किफायती और सभी के लिए सुलभ हो जाएगा।

पीएम वाणी स्कीम कैसे काम करेगा ? PM WANI Free Wifi Working Process

जैसे के आपने अभी जाना है के PM Wani Free internet scheme है । जिसक तहत आपको फ्री में WIFI यूज़ करने के लिए मिकेगे । पर यह PM WANI Free WIFI योजना कैसे काम करेगा । इसके लिए 3 प्लेटफॉर्म पर काम होगा :-

PM Wani Yojana Public Data Office (PDO)

पीएम वानी योजना के तहत सभी सार्वजनिक स्थानों पर सार्वजनिक डेटा कार्यालय स्थापित किए जाएंगे और इस इंटरनेट का उपयोग वाईफाई हॉटस्पॉट के माध्यम से सभी स्थानों पर उपलब्ध होगा। इसके लिए Gram पंचायत या गॉव से कोई भी इस CSC PM Wani PDO VELE के लिए अप्लाई कर सकता है । जिसके पास इस सभी Pm wani free wifi system का access होगा । इस के लिए आप ऑनलाइन PM Wani PDO apply कर सकते है । आपको मंजूरी मिलने पर आपके यह PM Wani Wifi center setup किया जाएगा । इस PDO Free Wifi centre से इंटरनेट को वाईफाई हॉटस्पॉट के जरिए सभी जगह तक पहुंचाया जाएगा ।

Download and Register at PM Wani Mobile App

आपको PM Wani Free wifi use करने के लिए PM Wani Yojana Application Download करना है । इसके बाद आपको इस PM Wani पर रजिस्टर करना है । इसके बाद आप Pm Free Wifi का प्रयोग कर सकेंगे । एक बार PM Wani registration करने बाद आप कही भी कभी भी अपने नजदीकी PM Wani Free Wifi Hotspot से कनेक्ट हो सकते है ।

PM Wani Wifi Scheme

पीएम वाणी स्कीम के लाभ ( Benefits of PM Wani Yojana )

  • प्रधानमंत्री वाणी योजना पर सेंटर सरकार लगभग 11 अरब रुपये का ख़र्च करने का बजट रखा है ।
  • पीएम वाणी योजना के माध्यम से देश के सभी सार्वजनिक स्थानों पर वाई-फाई इंस्टालेशन उपलब्ध होगा।
  • इस योजना को प्रधानमंत्री की वाईफाई एक्सेस नेटवर्क पहल के रूप में भी जाना जाता है।
  • पीएम वाणी योजना के जरिए ब्रॉडबैंड कवरेज को बढ़ाया जाएगा।
  • इस योजना के तहत 3 साल के भीतर हर गांव में हाई स्पीड इंटरनेट मुहैया कराया जाएगा।
  • सार्वजनिक वाईफाई नेटवर्क पर ब्रॉडबैंड कवरेज भी बढ़ेगा।
  • पीएम वाणी स्कीम के तहत ग्राम पंचायत को भी कनेक्शन दिया जाएगा।
  • 2.5 लाख से ज्यादा गांवों में 10 से ज्यादा हॉट स्पॉट बनाए जाएंगे।
  • इस योजना से व्यापार को मजबूती मिलेगी, जिससे आय में वृद्धि होगी और जीवन शैली में सुधार होगा।
  • देश ऑनलाइन शिक्षा , कोचिग में तेजी होगी ।
  • देश में ऑनलाइन पेमेंट इंटरनेट बैंकिंग में वृद्धि होगी ।
  • पीएम वाणी योजना से बढ़ेंगे रोजगार के अवसर
  • इस योजना को लागू करने के लिए देशभर में पब्लिक डाटा सेंटर खोले जाएंगे।
  • पब्लिक डाटा सेंटर खोलने के लिए कोई आवेदन या पंजीकरण शुल्क भी नहीं लगेगा।
  • पीएम वाणी योजना द्वारा लगातार इंटरनेट कनेक्शन सुनिश्चित किया जाएगा।
  • सार्वजनिक डाटा कार्यालय PDO खोलने के लिए आवेदन कर्त्ता को दूरसंचार विभाग के साथ पंजीकृत होना होगा ।

आम जनता को लाभ

देश में अभी भी बहुत से गॉव ऐसे है यह पर Internet सुविधा अच्छी नहीं है या फिर पैसे की कमी के कारण वह यह Wifi इंटरनेट सुविधा नहीं ले पाते । पर अब इस PM Wani scheme launch होने के बाद यह आम लोग Pm free wifi का लुतफ उठा सकेंगे । जिसके कारन यह लोगो आपने एप्लीकेशन , पेंशन , नेट बैंकिंग , Application Form अदि के काम आपने मोबाइल से आसानी से कर सकेंगे । अगर इन लोगो तक PM Wani free internet की सुविधा होगा , तभी हमारा Digital India का सपना साकार होगा ।

विद्यार्थी के लिए लाभ

देश में आज कल जैसे जैसे इंटरनेट Grow कर रहा है , तैसे तैसे सभी कुछ ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर आ रहा है । जैसे के हमने देखा के आज कल Study classes online लग रहे जय । इसके इलावा अब आपको SSC , UPSC exam की तैयारी करने के लिए किसी कोचिंग सेंटर जाने की आवशकता नहीं है । पर इस PM wani internet wifi आने से Students फ्री इंटरनेट यूज़ कर सकेंगे । जिससे विद्यार्थी घर बैठे ऑनलाइन कोचिंग ले सकेंगे । इसके इलावा आने वाली एग्जाम और Government jobs , schemes के लिए अप्लाई कर सकेंगे । क्योके इंटरनेट आज कल हर स्टडी करने वाले विद्यार्थी के लिए जरूरी हो गया है ।

PM वानी CSC VLE के लिए कैसे अप्लाई करे ? Register for PM Wani PDO Vle

PM-WANI योजना के तहत PM Wani PDO के लिए आवेदन करने के लिए आपको अभी थोड़ा इंतजार करना होगा जो अभी केंद्र सरकार द्वारा इस योजना के लिए घोषित किया गया है। जल्द ही भरा सर्कार इस PM Wani PDO Registration Application करने के लिए ऐलान करने वाली है । जैसे ही लिए कोई PM Wani PDO Centre application की घोषणा होती है तो आपको हमारी इसी वेबसाइट के माध्यम से इसकी जानकारी प्रदान करेंगे। PM Wani PDO Registration के लिए आप हमारे अगले आर्टिकल का इंतजार करेंगे । आपको पूरी डिटेल के साथ Pm free wifi PDO register कैसे करे के बारे में बताएगे ।

सवाल / जवाब (FAQ)

प्रधानमंत्री फ्री वाई-फाई स्कीम PM Wani Yojana क्या है ?

प्रधानमंत्री वानी योजना के तहत देश के लगभग सभी गांवों को इससे जोड़ा जाएगा। इंटरनेट और यह व्यापक रूप से वाईफाई विकास में क्रांति लाएगा। इस योजना के माध्यम से सरकार सभी ग्राम पंचायतों और सार्वजनिक स्थानों पर वाई-फाई लगाने की अनुमति देगी।इस योजना से भारत के डिजिटलीकरण में भी काफी मदद मिलेगी, जहां जियो के आने से इंटरनेट पहले की तुलना में थोड़ा सस्ता हो गया है, वहीं पीएम वानी सीएससी के लागू होने से इंटरनेट अधिक किफायती और सभी के लिए सुलभ हो जाएगा।

PM वाणी वाई-फाई कैसे मिलेगा ?

आप ऐप प्रदाता का ऐप डाउनलोड कर, अपना सत्यापन करवाएं और ऐप खोलें। आपके मोबाइल फ़ोन पर ऐप सार्वजनिक वाई-फाई हॉटस्पॉट के आसपास के क्षेत्र में होने पर विभिन्न उपलब्ध नेटवर्क दिखाएगा। फिर आप अपनी पसंद का सार्वजनिक वाई-फाई नेटवर्क चुन सकते हैं। ऑनलाइन या वाउचर के माध्यम से निश्चित राशि का भुगतान करें और राशि समाप्त होने तक आप नेटवर्क का उपयोग कर सकते हैं।

क्या पीडीओए या ऐप प्रदाता का प्रचालन किसी कारण से निलंबित किया जा सकता है?

जी, हाँ। दूरसंचार विभाग को किसी भी समय पंजीकरण का प्रचालन निलंबित करने का अधिकार है।

निष्कर्ष

हमको आश है के आज के इस आर्टिकल से आपको PM Wani Scheme kya hai hindi me ? प्रधानमंत्री फ्री Wifi योजना के लाभ क्या क्या है ? PM Wani Free Wifi कैसे काम करता है ? Pm free Wifi office कैसे काम करता है ? पीएम Wani Yojana के लाभपात्री कौन है ? हम आपके लिए अगले आर्टिकल में इसी प्रकार की किसी और जानकारी के साथ मिलेंगे ।

आप अपने सवाल और सुझाव निचे कमेंट कर सकते है । हमारे साथ जुड़े रहने के लिए Bell button Click करे। आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है ।

धन्यवाद ।

यह भी पढ़े :- इंडेन गैस बुकिंग नया मोबाइल नंबर कैसे चेंज करे ? update mobile number in indane gas booking

HP Gas connection online apply कैसे अप्लाई करे ?

2021 में Bharat Gas connection दूसरे के नाम कैसे Transfer करे ?

बीपीएल कार्ड क्या है? BPL Card ke faide क्या है? Bpl card benefits

जाने Baccha god lene ka trika आसान भाषा में | Legal Process of child adoption

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आखिर क्यों मेरे पीरियड लेट हो गए है ? Late Periods Reasons Zee5 OTT Hindi Crime Web Series -क्राइम सस्पेंस रोमांस की जबरदस्त कमिस्ट्री 15 Best Netflix Web Series – क्राइम सस्पेंस के रोमांस का तड़का Top 10 Crime Thriller Web Series – Crime, Suspense, Thrill का मजा लो Top 10 Best Lawyer Web series – देखते देखते कानून भी जान लेंगे Why we need to invest in Gold in 2023? क्या होगा अगर कोई बच्चा इंटरनेशनल फ्लाइट मे पैदा हो जाए, उसे किस देश का नागरिक माना जाएगा? Asia Cup 2023: 31 अगस्त से शुरू, जानें कहां-कहां खेले जाएंगे मैच