क्या आप अपना बिज़नेस Grow करना चाहते हो...? हमारे साथ Advertisement करे . ज्यादा जानकारी के मेल करे. Click Here

gas-copy-lost

[Blue Book lost 2021] क्या आपकी Gas copy lost गयी है ?

क्या आप LPG gas consumer है ? आपकी gas copy lost हो गयी है ? क्या आप अपनी Gas blue book lost होने से परेशान है । कोई बात नहीं , अगर आप gas copy gum हो गयी है और इसकी new duplicate gas copy बनाना चाहते है । यह पोस्ट आपके लिए ही है । यह आपको गैस कॉपी lost application form कैसे अप्लाई करे , इसकी जानकारी आपको यह देने जा रहे है । पूरी जानकारी के लिए Gas copy lost apply करने के लिए शुरू से लेकर अंत तक पढ़े ।

Gas Copy lost होने पर क्या करे ?

अगर आपकी गैस copy gum हो गयी है , तो आप Lpg gas connection duplicate gas copy के लिए अप्पी कर सकते है । आपको अपने Lpg Gas distributor के पास जाना है । वहां पर जाकर आपको Gas agency operator से gas blue book lost application form लेना है । इसको फिल करके अपने Proof documents के साथ जमा करना है । Gas agency आपको आपके Gas connection की duplicate blue book issue कर देती है ।

यह भी पढ़े :- [2021] Bharat gas booking mobile number change कैसे करे ?

Duplicate Gas copy application required documents

अगर आप गैस एजेंसी पर अपने गैस कनेक्शन की Duplicate gas copy apply करने जा रहे है तो आपको साथ में निचे दिए documents अपने साथ लेके जाने पड़ेगे :-

Gas Connection Proof

  1. Gas copy first page फोटोस्टेट
  2. Subscription Voucher (SV)
  3. Gas refill receipt

ऊपर बताए गए डाक्यूमेंट्स में से कोई एक proof Gas connection consumer number देखने के लिए आवश्यक है ।

Address और पहचान संबंदित Documents

  1. आधार कार्ड 
  2. वोटर कार्ड
  3. पेन कार्ड 
  4. टेलीफोन या बिजली बिल (3 माह पुराना)
  5. कोई राजय या केंदर गवर्नमेंट दुवारा जारी कोई दस्तावेज

यह भी पढ़े :- [DBC] 2nd gas cylinder apply kaise करे | Apply second domestic Cylinder

 

गैस कॉपी lost फीस के कितने रुपए लगते है ?

Duplicate gas copy fees charges के तौर पर आपको 59 रुपए देने पड़ते है । यह रुपए आपको gas copy lost application form जमा के समय देने पड़ते है ।

Gas operator भी आपको साथ के साथ ही DGCC (Domestic Gas Consumer Card) issue कर देता है ।

यह भी पढ़े :- क्या आप अपना Gas Connection Port करना चाहते है ?

Gas copy lost application form download

Duplicate blue book apply करने के लिए कोई अलग से फॉर्म नहीं होता । आप सिंपल गैस एजेंसी पर उपलब्ध Lpg gas KYC form फिल करके दे सकते है । अगर आप इसको अपने आप डाउनलोड करना चाहते है तो निचे दिए लिंक से डाउनलोड कर सकते है ।

Download Gas KYC Form

Bharat gas copy lost application form download

HP gas duplicate blue book form download

Indane gas copy lost KYC Form

 

क्या आप एक गैस कनेक्शन के लिए दो Gas Blue book issue करा सकते है ?

जी नहीं , आप एक ही गैस कनेक्शन के लिए two gas copies नहीं रख सकते । क्योके जो gas book issue की जाती है । उस Gas copy serial number आपको मिलने वाली Gas refill receipt पर प्रिंट होता है ।

अगर आप एक से ज्यादा गैस कॉपी same gas connection के लिए issue करा लेते है तो आपको Gas delivery boy गैस देने के लिए मना कर सकता है । अगर आपके पास new duplicate gas copy नहीं होती है । Process for gas copy lost issue यही है ।

यह भी पढ़े :- 2021 में New Bharat gas Connection apply कैसे करे ? [Online/offline gas apply]

 

सवाल जवाब

क्या मैं गैस कॉपी ग़ुम होने पर second gas copy अप्लाई कर सकता हूँ ?

हाँ जी , Gas copy gum होने पर आप dursi duplicate gas copy apply कर सकते हो । इसके लिए आपको ऊपर बताए गए documents देने पड़ते है ।

Duplicate gas copy charges कितने है ?

आपको duplicate gas copy लेने के लिए 59 रुपए duplicate gas copy fees के तौर पर देने पड़ते है ।

DGCC का क्या मतलब है ?

DBCC का मतलब Domestic Gas Consumer Card होता है ।

Gas refill receipt के साथ new gas copy के लिए अप्लाई कर सकता हु ?

हाँ जी , अगर आपके पास गैस कनेक्शन का कोई और proof नहीं है तो आप gas refill receipt की गैस connection proof के तौर पर use कर सकते हो ।

निष्कर्ष

हम आशा केते है इस gas copy lost article से आपको gas copy lost पर duplicate gas copy apply कैसे करे ? duplicate blue book application form download कहाँ से डोनलोड करे ? Duplicate gas copy fees charges क्या है ? इसी तरह की किसी और जानकारी के साथ यही मिलेंगे ।

ज्यादा जानकारी के लिए हमे social media पर फॉलो करे । आप अपने कीमती विचार हमे contact us फॉर्म के जरिए भेज सकते है ।

धन्यवाद ।

4 thoughts on “[Blue Book lost 2021] क्या आपकी Gas copy lost गयी है ?”

  1. Sir bhart gas connection mere pita ji ke nam hai . Copy gum ho gyi hai to kya unko dath me leke jana pdega copy bnane ke lie .

  2. Sir mera transfer paper nahi mil raha hai aur mujhe apna consumer no ya aur kuch bhi yaad nahi hai to agency wala jaha se mai transfer paper liya tha kya wo second copy bana kar de sakta hai

    1. हाय अनुज,
      आप अपने पुराने गैस डिस्ट्रीब्यूटर को रिक्वेस्ट करके आप दुबारा से निकलवा सकते है। गैस डिस्ट्रीब्यूटर आपको डुप्लीकेट TV निकाल के दे सकता ह। हो सकता है इसके लिए आपको एफिडेविट देना पड़ेग।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आखिर क्यों मेरे पीरियड लेट हो गए है ? Late Periods Reasons Zee5 OTT Hindi Crime Web Series -क्राइम सस्पेंस रोमांस की जबरदस्त कमिस्ट्री 15 Best Netflix Web Series – क्राइम सस्पेंस के रोमांस का तड़का Top 10 Crime Thriller Web Series – Crime, Suspense, Thrill का मजा लो Top 10 Best Lawyer Web series – देखते देखते कानून भी जान लेंगे Why we need to invest in Gold in 2023? क्या होगा अगर कोई बच्चा इंटरनेशनल फ्लाइट मे पैदा हो जाए, उसे किस देश का नागरिक माना जाएगा? Asia Cup 2023: 31 अगस्त से शुरू, जानें कहां-कहां खेले जाएंगे मैच