क्या आप अपना बिज़नेस Grow करना चाहते हो...? हमारे साथ Advertisement करे . ज्यादा जानकारी के मेल करे. Click Here

Polling Booth to Vote Counting Process kya hai in hindi

जाने वोट डालने से लेकर Vote Counting तक का पूरा प्रोसेस | EVM Polling Booth to Vote Counting Process kya hai in hindi

क्या है इस पोस्ट में ?

Polling Booth to Vote Counting Process kya hai in hindi :- दोस्तों जैसा कि आप लोग जानते हैं कि 10 मई 2022 को भारत के 5 राज्यों के विधानसभा के चुनाव के नतीजे जारी कर दिए गए हैं। इन चुनावों में बीजेपी पार्टी को भारी सफलता मिली है ऐसे में अगर आपके मन में सवाल आना जरूरी है, कि वोट डालने से लेकर वोट काउंटिंग तक की प्रक्रिया होती क्या है?

Polling Booth to Vote Counting Process kya hai in hindi

जिस दिन आप vote डालते हैं उसके बाद वोट जब संपन्न होता है। किसी भी बूथ पर तो वहां पर जो भी ईवीएम मशीन होते हैं उसे कहां पर लेकर जा जाता है। लेकिन आप सिर्फ वोट डालते है , उसके पहले या बाद में आपके वोट कैसे काउंट होते है ? EV मशीन कहाँ से लेकर आते है और कहाँ लेकर जाते है ? Vote counting kaise hoti hai ? कैसे EV Chip votes area wise area count होतो है इसकी जानकारी नहीं है ।

इसके अलावा जिस दिन vote की काउंटिंग होती है। तो काउंटिंग करने की प्रक्रिया कैसे होती है? कैसे मालूम चलता है। कि कौन उम्मीदवार आगे चल रहा है और कौन पीछे कौन कितने सीटों पर आगे है।

इसके बारे में भी आप लोगों ने टीवी में देखा होगा कि रुझान आने लगते हैं। अब आपके मन मे सवाल आना लाजमी है कि आखिर में वोट डालने से लेकर वोट काउंटिंग की पूरी प्रक्रिया होती क्या है? अगर आप इन सब के बारे में जानना चाहते हैं तो मैं आपसे अनुरोध करूंगा कि इस पोस्ट को आखिर तक पढ़े-

Vote danle ki process

जब किसी भी राज्य में विधानसभा के चुनाव होते हैं और विधानसभा के चुनाव में क्षेत्र के अनुसार चुनाव संपन्न करवाए जाते हैं। यानी उस राज्य में कितनी विधानसभा सीटें हैं। उनके अनुरूप यहां पर चुनाव चुनाव आयोग के द्वारा करवाए जाते हैं। सबसे पहले राज्य में आचार संहिता लागू की जाएगी उसके बाद चुनाव कितने चरणों में होगा। इसकी अधिकारिक घोषणा चुनाव आयोग के द्वारा की जाएगी इसके बाद कौन से चरण में किस सीट का चुनाव होगा उसके बारे में भी यहां पर चुनाव आयोग के द्वारा विवरण दिया जाएगा। अब राज्य में पार्टियों को चुनाव प्रचार करने के लिए भी एक निश्चित समय अवधि दी जाएगी पार्टियों को अपना चुनाव प्रचार मतदान होने के 2 दिनों पहले समाप्त करना होता है।

चुनाव आयोग (Election Commission) पूरी जानकारी | Chunav Aayog Kya hota hai @eci.gov.in

वोट डालने के बाद ईवीएम मशीन को कहां रखा जाता है – Where is the EVM machine kept after casting the vote?

जब किसी भी मतदान केंद्रों पर मतदान संपन्न हो जाता है तो वहां पर रखी गई। ईवीएम मशीन को कहां पर रखा जाता है इस प्रकार के सवाल आमजन के दिमाग में आना जाहिर सी बात है। तो मैं आपको बता दूं कि जब भी vote संपन्न हो जाते हैं तुरंत पोलिंग बूथ (Pooling Booth) से ईवीएम स्ट्रांग रूम नहीं भेजी जातीं। प्रीसाइडिंग ऑफिसर ईवीएम में वोटों के रिकॉर्ड का परीक्षण करता है सभी प्रत्याशियों के पोलिंग एजेंट को एक सत्यापित कॉपी दी जाती है।

इसके बाद EVM मशीन को सील किया जाएगा इसके बाद प्रत्याशी और जो भी पोलिंग एजेंटों को सिग्नेचर करना होगा। प्रत्याशी या उनके प्रतिनिधि मतदान केंद्र से स्ट्रांग रूम ईवीएम के साथ जाते हैं। ताकि EVM मशीन से किसी प्रकार के छेड़खानी ना किया सके। स्ट्रांग रूम में जब सभी प्रकार के एबीएम मशीन आ जाते हैं तब स्टॉक रूम को सील करने की प्रक्रिया आरंभ की जाती है। इसके अनुमति प्रत्याशी के द्वारा मागी जाती है जाती है और उसके बाद स्ट्रांग रूम को सील किया जाता है।

EVM स्ट्रांग रूम की बनावट ऐसी की जाती है कि इसके अंदर आप एक ही जगह से प्रवेश कर सकते हैं, दूसरी जगह से आप इसमें प्रवेश नहीं कर सकते हैं। इसलिए हमेशा स्ट्रांग रूम की बनावट करते समय इन बातों का भी ध्यान दिया जाता है, ताकि कोई भी व्यक्ति दूसरे रास्ते से strong room में प्रवेश ना कर सके।

EVM Strong Room
EVM Strong Room

स्ट्रांग रूम की सुरक्षा कैसे की जाती है- Security At Strong Room (EV Machines)

EVM Strong Room की सुरक्षा चुनाव आयोग तीन स्तर पर करता है।

  • इसकी अंदरूनी सुरक्षा का घेरा केंद्रीय अर्ध सैनिक बलों के जरिए बनाया जाता है।
  • इसके अंदर एक और सुरक्षा होती है, जो स्ट्रांग रूम के भीतर होती है, ये केंद्रीय बल के जरिए की जाती है।
  • सबसे बाहरी सुरक्षा घेरा राज्य पुलिस बलों के हाथों में होता।

स्ट्रांग रूम में किसी के एंट्री कैसे दर्ज की जाती है – How to record someone’s entry in the strong room

स्ट्रांग रूम जहां पर ईवीएम मशीन रखी जाती है उसके अंदर अगर कोई व्यक्ति प्रवेश करना चाहता है तो उसके लिए वहां पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाते हैं।इसके अलावा अगर कोई व्यक्ति वहां पर प्रवेश करेगा तो उसे अपना आने का पूरा विवरण देना होगा टाइम टेबल और क्यों स्ट्रांग रूम में आने की जरूरत है इन सभी बातों का वहां पर उसे विवरण देना होगा। तभी जाकर वाह स्ट्रांग रूम में प्रवेश कर पाएगा स्ट्रांग रूम के पास केंद्रीय सुरक्षा बल की टुकड़िया होती है जो स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में तैनात की जाती हैं।

Independent candidate kaise bane | निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव कैसे लड़े

क्या प्रत्याशी स्ट्रांग रूम की सुरक्षा कर सकते हैं – Can candidates guard the strong room

स्ट्रांग रूम की सुरक्षा candidate के द्वारा भी की जा सकती है इसके लिए प्रत्याशी स्ट्रांग रूम के अगल-बगल हमेशा अपनी नजर बनाए रख सकता है। एक बार अगर ए स्ट्रांग रूम में सील कर दिया गया तो उसे दोबारा काउंटिंग के दिन खोला जाता है अगर विशेष परिस्थितियों में स्ट्रांग रूम को खोला जाएगा इसके लिए प्रत्याशी की अनुमति लेने के बाद ही संभव पाता है।

ईवीएम मशीन स्ट्रांग रूम से काउंटिंग हॉल तक कैसे जाती- EV Machine Strong Room to Counting Hall

काउंटिंग के दिन ईवीएम मशीन को स्ट्रांग रूम निकालने के लिए विशेष प्रकार के मापदंड निर्धारित किए गए हैं। अगर स्ट्रांग रूम और काउंटिंग हॉल के बीच में दूरी अधिक है तो इसके लिए एक विशेष प्रकार के बैरिकेड का निर्माण किया जाता है ताकि ईवीएम मशीन को स्ट्रांग रूम से सुरक्षित ढंग से निकाला जा सके।इसके अलावा विशेष प्रकार के सीसीटीवी कैमरे का भी इस्तेमाल किया जा सकता है ताकि अगर कोई गड़बड़ी हो तो उसको रिकॉर्डिंग कमरों में हो सके।

कितने दिनों तक डाटा सुरक्षित होता है ईवीएम मशीन के अंदर- Data Security of EV machine

एम में जब वोट डाले जाते हैं तो वोटों का डाटा उसकी कंट्रोल यूनिट में सुरक्षित हो जाता है। वैसे तो एक ईवीएम की उम्र 15 साल होती है। इसके बाद उसको रिटायर कर दिया जाता है। लेकिन अगर डाटा की बात करें तो इसमें डाटा को तब तक सुरक्षित रखा जा सकता है जब तक आप उसे डिलीट ना कर दे।

ईवीएम मशीन की कीमत कितनी होती है – EV Machine Cost

वहीं, EM2 ईवीएम (2006-10 के बीच निर्मित) की लागत रु.8670/- प्रति ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) (बैलेटिंग यूनिट और कंट्रोल यूनिट) थी। अब काम में आने वाली EM3 EVM की लागत लगभग 17,000 रुपये प्रति यूनिट होती है।

एग्जिट पोल क्या है ? Opinion Poll Vs Exit Poll | कैसे वोटो की जितनी से पहले अनुमान लगा लेते है ?

मतगणना करने की प्रक्रिया क्या है – what is the process of counting

मतगणना सुबह 8:00 बजे से शुरू होती है। मतगणना करने के लिए सबसे पहले स्ट्रांग रूम से ईवीएम मशीनों को काउंटिंग हॉल में लेकर आ जाएगा और लाने के समय सीसीटीवी कैमरों का इस्तेमाल किया जाएगा। इसलिए हमेशा स्ट्रांग रूम काउंटिंग होल के नजदीक ही बनाया जाता है ताकि ईवीएम मशीनों को जाने में आसानी हो।के बाद मतगणना केंद्रों में 14 टेबल लगाए जाएंगे। प्रत्येक टेबल पर इलेक्शन कमिशन के ऑफिसर और पार्टी के एजेंट होते हैं। इलेक्शन कमिशन और पार्टी के एजेंट के बीच में एक तार का घेरा बनाया जाता है ताकि ईवीएम मशीनों को पार्टी के एजेंट छू ना सके

वोटों की गिनती कैसे शुरू होती है – How does the counting of votes begin

सबसे पहले पहले रिटर्निंग ऑफिसर और असिस्टेंट रिटर्निंग ऑफिसर मतों की गोपनीयता बनाए रखने की शपथ लेंगे। वे इस शपथ को वोटों की गिनती शुरू होने से पहले जोर-जोर से बोलकर पढ़ेंगे। वोटों की गिनती करने से पहले ईवीएम मशीन की जांच की जाती है इसके बाद पोस्टल बैटल की गिनती सबसे पहले शुरू की जाती है। पोस्टल बैलट की गिनती होती है तो उस समय रिटर्निंग ऑफिसर वहां पर उपस्थित होता है अगर गिनती करने में कोई गड़बड़ी या कमी पाता है तो इसकी सूचना चुनाव आयोग को देता है। इसके बाद ईवीएम मशीन के वोटों की गिनती शुरू होती है।

EVM Vote Counting Hall
EVM Vote Counting Hall

EVM मशीन में वोटों की गिनती कैसे होती है – How votes are counted in EVM machine

ईवीएम मशीन के अंदर रिजल्ट देखने का एक का बटन होता है जैसे इस पर क्लिक किया जाता है 2 से 3 मिनट के अंदर ही मालूम चल जाता है कि किस कैंडिडेट को कितना वोट मिला है। इसे डिस्प्ले बोर्ड पर दर्शाया जाता है ताकि टेबल पर काउंटिंग के लिए बैठे हुए सभी प्रकार के पोलिंग एजेंट और उम्मीदवार देख पाए की कितनी वोट किस उम्मीदवार को यहां पर मिली है।

इसके बाद सभी 14 टेबल पर मौजूद मतगणना कर्मी हर राउंड में फॉर्म 17-सी भरकर एजेंट से हस्ताक्षर के बाद आरओ को देते आरओ प्रत्येक राउंड में गिनती होने के बाद नंबर को ब्लैक बोर्ड पर लिखता है। लाउडस्पीकर के माध्यम से घोषणा भी करता है कि अभी तक कितने वोटों की गिनती हो चुकी है और कौन उम्मीदवार कितने वोट से आगे चल रहा है।

पहले राउंड गिनती पूरा होने के बाद चुनाव अधिकारी 2 मिनट का इंतजार करता है ताकि अगर कोई उम्मीदवार को काउंटिंग लेकर आपत्ति है तो उसके आपत्ति पर चुनाव आयोग जांच करेगा कि उसने जो आपत्ति की है वह जायज है कि नहीं अगर जायज नहीं है तो दूसरे राउंड की गिनती शुरू हो जाएगी। कुल मिलाकर 14 राउंड की गिनती होती है हर राउंड के बारे में रिटर्निंग ऑफिसर चुनाव आयोग को सूचना देगा। अगर किसी प्रकार का विवाद होता है तो ऐसी स्थिति में वीवीपैट पर्चियों का मिलान ईवीएम में पड़े वोटों से कराई जाती है।

विजेता उम्मीदवारों की घोषणा कैसे की जाती – How the winning candidates are announced

सभी राउंड के गिनती होने के बाद चुनाव आयोग चुनाव आयोग उम्मीदवारों के द्वारा आपत्ति दर्ज करने की मांग करता है। अगर कोई उम्मीदवार आपत्ति दर्ज करता है तो उसकी जांच की जाएगी और अगर आपत्ति सही है चुनाव आयोग चुनाव को खारिज कर सकता है और दोबारा से चुनाव करने के आदेश जारी किए जा सकते हैं और अगर कोई आपत्ति सही नहीं है तो vote आधार पर विजेता की घोषणा की जाएगी और उसे सर्टिफिकेट दिया जाएगा।

निष्कर्ष

हम आशा करते है के इस आर्टिकल से आपको Voto ki counting kaise hoti hai ? Polling Booth to Vote Counting Process kya hai in hindi ? आपके वोट डालने के बाद Vote counting और उमीदवारो के जितने हारने तक का प्रोसेस क्या है ? सब के बारे में विस्तार से पता लग गया होगा । के EVM voting machine kaise kam krta है ? EVM strong room security kaise की जाती है ? Strong Room to Counting Hall तक कैसे जाती है ? आदि के बारे में विस्तार से बताया है ? आगरा आपका अभी भी कोई सवाल है तो आप निचे कमेंट कर सकते है , हम आपके सवालों का जवाब देने की अवशय कोशिश करेंगे । हमारे सतह जुड़े रहने क लिए हमे Social media पर फॉलो करे ।

यह भी पढ़े :-

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आखिर क्यों मेरे पीरियड लेट हो गए है ? Late Periods Reasons Zee5 OTT Hindi Crime Web Series -क्राइम सस्पेंस रोमांस की जबरदस्त कमिस्ट्री 15 Best Netflix Web Series – क्राइम सस्पेंस के रोमांस का तड़का Top 10 Crime Thriller Web Series – Crime, Suspense, Thrill का मजा लो Top 10 Best Lawyer Web series – देखते देखते कानून भी जान लेंगे Why we need to invest in Gold in 2023? क्या होगा अगर कोई बच्चा इंटरनेशनल फ्लाइट मे पैदा हो जाए, उसे किस देश का नागरिक माना जाएगा? Asia Cup 2023: 31 अगस्त से शुरू, जानें कहां-कहां खेले जाएंगे मैच