क्या आप अपना बिज़नेस Grow करना चाहते हो...? हमारे साथ Advertisement करे . ज्यादा जानकारी के मेल करे. Click Here

PPF Account kya hota hai in Hindi

अच्छा है PPF Account Retirement Plan | PPF Account kya hota hai in Hindi

PPF Account kya hota hai in Hindi :- हेल्लो दोस्तों, आज के समय हर कोई अपने पैसे को बढ़ाना चाहता है जिसके चलते सभी लोग नई नई स्कीम में अपने पैसे को निवेश करते रहते है । यदि आप भी अपने पैसे के साथ अच्छा return कमाना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह पर आये हो, जहां पर हम आपको आपके पैसे को निवेश कर के उनसे अच्छा प्रॉफिट कमाने के बारे में बतायेगे । बेस्ट रिटायरमेंट प्लान

यदि हम आसान शब्दों में कहे तो हम इस post में आपको PPF account क्या है और PPF में पैसे कैसे निवेश करे, इन सभी सवालो के बारे में पूरी सटीक जानकारी प्रदान करेगे । जिससे की आप भी अपने पैसे को ppf scheme की मदद से अपने पैसे को निवेश कर के कई गुना बढ़ा सकते है । इस ppf scheme में बाकि funds के मुताबिक high return मिलता है । इसलिए आप इस पोस्ट में शुरु से लेकर अंत तक जरुर बने रहे । जिससे की हम आपको ppf scheme के बारे में पूरी जानकारी प्रदान कर सके ।

अगर आप हर महीने अपने पीपीएफ में 12,500 रुपये जमा करते हैं और इसे 15 साल तक रखते हैं, तो आपको मैच्योरिटी पर कुल 40.68 लाख रुपये मिलेंगे। इसमें आपका कुल निवेश 22.50 लाख रुपये होगा जबकि ब्याज आय 18.18 लाख रुपये होगी। यह गणना अगले पंद्रह वर्षों के लिए 7.1% की वार्षिक ब्याज दर मानकर की गई थी। ब्याज दर में बदलाव होने पर बकाया राशि बदल सकती है। यहां जानिए कि पीपीएफ कैपिटलाइजेशन सालाना होता है।

अगर आप इस योजना से करोड़पति बनना चाहते हैं तो आपको इसे 15 साल बाद 5-5 साल के लिए दो बार बढ़ाना होगा। यानी आपके निवेश की अवधि अब 25 साल है। इस तरह 25 साल बाद आपकी कुल पूंजी 1.03 करोड़ रुपये हो जाएगी। इस अवधि में आपका कुल निवेश 37.50 लाख रुपये होगा जबकि ब्याज आय में आपको 65.58 लाख रुपये की आय होगी।

PPF Account Return kitna hai

पीपीएफ Full Form in Hindi

पीपीएफ Full Form in English : Public Provident Fund scheme

PPF ka Full form in Hindi : लोक भविष्य निधि योजना

PPF Account kya hota hai in Hindi

पीपीएफ एक सरकार द्वारा चलाई जा small saving scheme है । जिसकी शुरुआत 1968 में की गयी थी । ये scheme unorganised sector में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए बनायीं गयी थी । क्युकी उस वक़्त पेंशन जैसी सुविधाए नही प्रदान की जाती थी । जिसके चलते इस ppf scheme को launch किया गया । जिससे की सभी लोग इस स्कीम की मदद से थोड़े थोड़े पैसे जुटा कर अपने लिए एक अच्छी saving कर सकते और अपने जीवन के लक्ष्य को पूरा कर सके ।

यदि आप भी अपने लिए saving करके अपने future को secure करना चाहते हो तो ppf आपके लिए के लिए एक बढ़िया विकल्प हो सकता है, जिसमे बढ़िया ब्याज के साथ साथ tax पर भी छुट प्रदान की जाती है ।

PPF Account कौन कौन खुलवा सकता है ? Eligibility for PPF Account

ppf का खाता सभी प्रकार के व्यक्तियों के लिए खोला जा सकता है बस आपको ppf खाता खुलवाने के लिए कुछ नियम और शर्तो का ध्यान रखना होगा । जो हम आपको निम्नलिखित बताने जा रहे है ।

  • एक व्यक्ति अपने नाम पर केवल एक ही ppf खाता खुलवा सकता है ।
  • माता पिता अपने नाम के अलावा अपने बच्चो के नाम पर भी ppf खता खुलवा सकते है ।
  • यदि एक माँ बाप के दो बच्चे है और दोनों ही नाबालिक है तो ऐसे में एक नाबालिक बच्चे का ppf खता माँ खुलवा सकती है जबकि दुसरे बच्चे का ppf खाता पिता को खुलवाना पड़ेगा । यदि ऐसे में अगर पिता चाहता है की उनके दोनों बच्चे का खता उनका पिता ही खुलवा दे तो ऐसा नही हो सकता ।
  • इस ppf account में आप joint खाता नही खोल सकते है ।

Ofline PPF Account कहां कहां से खुलवा सकते है ? Open Offline PPF account

यदि आप भी ppf खाता खुलना चाहते है तो आपको निम्नलिखित विकल्पों में से किसी बी विकल्प को चुन सकते है ।

  1. यदि आपके पास में कोई SBI bank है तो आप उस बैंक में जाकर ppf खाता खुलवा सकते है ।
  2. आप चाहे तो post office भी जा कर अपना ppf account खुलवा सकते है ।
  3. ppf account को आप online घर बैठे भी खोल सकते है ।

PPF Account खोलने के लिए जरुरी दस्तावेज कौन-कौन से है ? Required Documents for PPF Account

PPF Account खोलने के लिए निम्नलिखित जरुरी दस्तावजे आपके पास होने चाहिये, जो हम आपको निचे points में बताने जा रहे है ।

  1. Adhaar Card
  2. Pan Card
  3. Voter Card
  4. Driving License
  5. Passport
  6. Passport Size Photo

PPF Account कैसे खोले ? How to open PPF Account

PPF Account आप 2 प्रकार से खोल सकते है । पहला है online और दूसरा offline । जिसके बारे में हम आपको step by step समझायेगे । जिसकी मदद से आप अपने PPF Account को आसानी से खुलवा सकते है ।

Offline PPF Account कैसे खुलवाए ?

Ofline PPF Account खुलवाने के लिएय सबसे पहले आपको अपने नजदीकी किसी भी post office में जाना है । वहां पर आपको PPF Account खुलने के लिए एक application form लेना होगा । अब आपको इस application form में दी गयी सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरना होगा ।

application form के साथ साथ आपको अपने जरुरी documents की photo copy अवश्य लगानी होगी और साथ ही आपको एक पासपोर्ट फोटो को भी जरुरत होगी । अब आप इन सभी जरुरी दस्तावजों को एक साथ कर के डाक घर में अपने इस application form को सबमिट कर देना है । उसके साथ साथ आपको अपने खाते को खुलवाने के लिए कम से कम 500 रूपये भी जमा करवाने होगे । आपके application form को सबमिट कर देने के बाद ही आपको PPF Account की एक passbook सोंप दी जाएगी ।

Online PPF Account कैसे खोले ?

यदि आप घर बैठे Online PPF Account खोलना चाहते है तो आपो निम्नलिखित steps को फॉलो करना होगा ।

  • सबसे पहले आपके बैंक अकाउंट की net banking आपके पास होनी चाहिये ।
  • अब आपको अपने बैंक अकाउंट में login करना है ।
  • login करने के बाद आपको PPF Account पर click करना है ।
  • PPF Account पर click करने के बाद आपको Self Account पर click करना है ।
  • Self Account पर click करने के बाद आपके सामने एक form खुलेगा । जहां पर आपको अपनी सभी बेसिक जानकारी भर देनी है जैसे की Name, Nominee, Address, Phone Number व् अन्य प्रकार की जानकारी ।
  • अब आपको अपनी सभी जानकारी को verify करना होगा और उसके बाद आपको अपने PPF Account में कुछ राशी add करना होगा उसके साथ साथ आपको एक अपना personal mobile number भी जोड़ना होगा ।
  • अब आपको एक बार फिर से अपने mobile number को verify करवा देना है । जैसे ही आप अपने mobile number को verify करवाओगे , वैसे ही आपके पास एक OTP आएगा जिसको आपको अपने बैंक अकाउंट के डैशबोर्ड में OTP की जगह अपने मोबाइल में आये हुए OTP को Enter कर दोगे और उसके बाद उसको submit कर दो ।
  • submit करने के बाद आपका PPF Account खुल जायेगा । अब आप चाहे तो hard pasbook के लिए भी apply कर सकते हो ।

PPF Account का balance कैसे चेक करे ? Check PPF Account Balance

PPF Account का balance चेक करने के लिए लिए सबसे पहले आपको अपने PPF account में login कर लेना है । जैसे ही आप अपने PPF Account में login करोगे वैसे ही आपके सामने आपके PPF Account का current balance आपके सामने आपकी screen पर दिख जायेगा ।

यदि आपके अपना PPF account offline खुलवाया है तो आपको side अपने उस ब्रांच में जाना होगा जहां पर आपने अपना PPF Account खुलवाया है । वहां पर आपको अपनी पासबुक को अपडेट करवाना होगा । जिसमे आपके balance की current status दिखाई देगी ।

PPF Fund से पैसे कैसे निकाले ? How to withdraw PPF Account

PPF account 15 साल की अवधि lock in period के तहत काम करता है । यदि आप किसी कारणवश अपने PPF Account से पैसे निकलना चाहते हो, तो आपको अपने PPF Account में कम से कम के 6 साल तक कोई पैसे की निकासी नही हुई होनी चाहिये । यदि हम इसको आसन भाषा में समझे तो आपको अपने PPF Account से पैसे को निकालने के लिए कम से कम 6 साल का गैप हना जरुरी है । इन 6 साल के बिच में आपका कोई भी withdraw request नही होनी चाहिये ।

इसके लिए आपको c form का उपयोग करना होगा । जहा पर आपको अपना मोबाइल नंबर, अकाउंट नम्बर व् राशी का उल्लेख करना होगा । उसके साथ साथ आपको ये भी बताना होगा की आप अपने इस fund के पैसे को क्यों withdraw करना चाहते है । उसके साथ साथ आपको अपने PPF की paasbook भी जमा करनी होगी । जिसके बाद ही आप अपने fund के पैसे को withdraw कर सकते है ।

PPF Lock in Period Time – PPF account after 5 year close Ke rules

पीपीएफ Account की समय अवधि कम से कम 15 साल की होती है । यदि आपको 15 साल बाद भी अपने इस fund की कोई खास जरुरत नही है तो आप अपने इस fund की समय अवधि और बढ़ा सकते है । यदि आप अपने PPF Account की समय अवधि सिर्फ 2 साल बढवाना चाहते है तो ऐसा होना impossible है, क्युकी PPF Account के दौरान आप सिर्फ 5 – 5 साल की ही समय अवधि बढवा सकते है । जिसके लिए आपको Form H के साथ request करनी होगी ।

PPF Account को एक Account से दुसरे Account में कैसे Transfer करे ?

यदि किसी कारन से आप अपने PPF account को एक अकाउंट से दुसरे अकाउंट में transfer करना चाहते है तो आपको सबसे पहले अपने पहले ब्रांच के बैंक अकाउंट में आपको अपने दुसरे ब्रांच के bank का उल्लेख करना होगा, जहां पर आप अपना PPF Account transfer करना चाहते है ।

उसके बाद आपके पहले ब्रांच की बैंक आपके जरुरी documents की फोटोकॉपी आपके दुसरे ब्रांच के बैंक अकाउंट में भेज देगा । इसके साथ साथ पहली ब्रांच के बैंक अकाउंट आपके balance sheet जैसे की check, draft आदि भेजेगा । इसमें लगभग 7 दिन का समय लग सकता है । 7 दिन का आपका PPF account पहली ब्रांच से हटकर दूसरी ब्रांच की बैंक में shift हो जायेगा ।

मै आशा करता हु आप सभी को PPF account क्या है, PPF Account कैसे खुलवाए अच्छे से समझ आया होगा । यदि अभी भी आपके मन में कोई बी ही सवाल हो तो आप हमे comments में जरुर बता सकते है । हमे आपके सभी सवालो का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है ।

पीपीएफ खाता कैसे बंद करें? How to Close PPF Account

पीपीएफ खातों को नियंत्रित करने वाले नियमों के तहत, आप खाते के 15 साल का कार्यकाल पूरा होने के बाद ही अपने पूरे पीपीएफ खाते की शेष राशि नहीं निकाल सकते। अपने 15वें year पर, आप पूरे खाते की शेष राशि तक पहुंच सकते हैं, इसे पूरी तरह से निकाल सकते हैं और खाता बंद कर सकते हैं।

आप किसी भी परिस्थिति में और संपूर्ण खाता प्रतिधारण पूरा करने से पहले किसी भी समय संपूर्ण खाता शेष राशि नहीं निकाल सकते हैं। हालांकि, 5 साल पूरे करने के बाद खाते की शेष राशि के 50% तक की जल्दी निकासी की अनुमति है। इसकी अनुमति केवल विशेष परिस्थितियों में ही दी जाती है।

पीपीएफ के क्या फायदे हैं? Benefits of PPF Account

पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) भारत सरकार द्वारा सभी को सेवानिवृत्ति के बाद सुरक्षित जीवन प्रदान करने के उद्देश्य से दी जाने वाली एक सेवानिवृत्ति बचत योजना है। प्रत्येक वित्तीय वर्ष के लिए आपको खाते में न्यूनतम जमा राशि 500 ​​रुपये है और यह 1.5 लाख रुपये तक जा सकती है। सेवानिवृत्ति के लिए बचत के अलावा, आप खाते में निवेश की गई राशि पर भी आयकर लाभ का दावा कर सकते हैं। पीपीएफ खाते से आप इन लाभों की अपेक्षा कर सकते हैं:-

  • रिटर्न के रूप में जोखिम मुक्त रिटर्न बाजार की अस्थिरता पर निर्भर नहीं है।
  • चक्रवृद्धि ब्याज दर। Compounded interest rate.
  • आयकर अधिनियम 1961 की धारा 80सी के तहत आयकर कटौती।
  • 15 साल के लिए लंबी अवधि का निवेश।
  • पीपीएफ बैलेंस पर ऋण और अग्रिम।
  • minimum 500 कम निवेश राशि।
  • पीपीएफ खाते का परिपक्वता पर पांच साल के लिए ब्लॉक में असीमित विस्तार।
  • सातवें वर्ष से आंशिक निकासी की सुविधा।

Post Office Public Provident Fund (PPF) Scheme

डाकघर लोक भविष्य निधि (पीपीएफ) योजना आपको करोड़पति बना सकती है। लंबे समय तक निवेश करने के लिए यह डाकघर योजनाकार बहुत उपयोगी है। इस योजना की खासियत यह है कि इसमें आपका निवेश पूरी तरह से सुरक्षित है। यह बाजार के उतार-चढ़ाव से प्रभावित नहीं होता है। ये ब्याज दरें सरकार द्वारा निर्धारित की जाती हैं, जिसकी हर तीन महीने में समीक्षा की जाती है। डाकघर वर्तमान में पीपीएफ योजना पर 7.1% वार्षिक ब्याज अर्जित करता है।

आप पोस्ट ऑफिस या बैंक शाखा में पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) खाता खोल सकते हैं। यह खाता केवल 500 रुपये से खोला जा सकता है। इसमें सालाना 1.50 लाख रुपये तक जमा किए जा सकते हैं। इस खाते की परिपक्वता अवधि 15 वर्ष है। लेकिन, समाप्ति के बाद 5-5 साल की अवधि में इसे और बढ़ाने की संभावना है।

सवाल जवाब (FAQ)

पीपीएफ खाते को कितनी बार बढ़ाया जा सकता है?

पीपीएफ खाते को बिना किसी प्रतिबंध के कितनी भी बार बढ़ाया जा सकता है।

एक व्यक्ति कितने पीपीएफ खाते खोले जा सकते हैं

एक व्यक्ति पूरे देश में बैंक या डाकघर में केवल एक ही पीपीएफ खाता खोल सकता है।

पीपीएफ खाते से कितने पैसे निकाले जा सकते हैं?

खाता खोलने की तारीख से पांच साल पूरे करने के बाद आप आंशिक रूप से पैसा निकाल सकते हैं। हालांकि, आप खोलने की तारीख से चौथे वर्ष के अंत में कुल खाते की शेष राशि का केवल 50% तक ही निकाल सकते हैं।

पीपीएफ खाते के लिए न्यूनतम लॉक-इन अवधि क्या है?

पीपीएफ खाते के लिए न्यूनतम लॉक-इन अवधि 15 वर्ष है, पीपीएफ खाते की वास्तविक अवधि।

क्या 15 साल के अंत में PPF अकाउंट का बैलेंस निकालना अनिवार्य है?

मैच्योरिटी अवधि यानी 15 साल की समाप्ति पर आपके लिए पीपीएफ बैलेंस निकालना अनिवार्य नहीं है। आप पैसे को खाते में रहने दे सकते हैं ताकि जब तक आप खाता बंद करते हैं तब तक उस पर ब्याज मिलता रहे।

क्या मैं खाते के कार्यकाल को 3 साल के लिए बढ़ा सकता हूं क्योंकि मुझे उस समय राशि की आवश्यकता हो सकती है?

आप मैच्योरिटी पर केवल पांच साल के ब्लॉक में खाते की अवधि बढ़ा सकते हैं।

मैं अपने निष्क्रिय पीपीएफ खाते को फिर से कैसे खोल सकता हूं?

1. डाकघर या बैंक शाखा में एक लिखित अनुरोध जमा करना जहां खाता आधारित है।
2. प्रत्येक वर्ष के लिए 500 रुपये की न्यूनतम वार्षिक जमा राशि का भुगतान करें।
3. खाता निष्क्रिय होने पर प्रत्येक वर्ष के लिए 50 रुपये का जुर्माना अदा करें।
4. सत्यापन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए एक बार फिर पीपीएफ खाते की शाखा में जाएं।

पीपीएफ खाता और वरिष्ठ नागरिक बचत योजना दोनों एक ही व्यक्ति द्वारा एक बार में खोला जा सकता है

हाँ जी , दोनों खोल सकते है ।

क्या कोरोना महामारी के चलते पीपीएफ खाते से वित्त वर्ष में दो बार पैसा निकाला जा सकता है?

पीपीएफ 15 साल की लॉक-इन अवधि के साथ आता है, ग्राहकों को पांच दिनों की समाप्ति के बाद कर-मुक्त आंशिक निकासी करने की अनुमति है। अधिकतम आंशिक निकासी जो की जा सकती है वह चौथे वर्ष के अंत में शेष राशि का 50% है। साथ ही, पीपीएफ खाताधारकों को समय से पहले अपना खाता बंद करने और जीवन-धमकी देने वाली बीमारियों के इलाज जैसी आपात स्थिति के मामले में पांच साल के योगदान के बाद सभी शेष राशि निकालने की अनुमति है। यह राशि कर योग्य नहीं होगी।

निष्कर्ष

हम आशा करते है के इस आर्टिकल से आपको पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) के अच्छी जानकारी मिल होगा । PPF Account kya hota hai in Hindi , यहां पर हमने PPF account in Hindi , PPF Account kaise opne kre ? Required Documents for PPF Account , Online PPF account open kaise kre ? Check PPF account balance ? Change / Transfer PPF account , PPF अकाउंट कैसे बंद करे ? PPF account ka Balance kaise check kre ? आदि के बारे में डिटेल में जानकारी दी है । आप अपने सवाल और सुझाव निचे कमेंट कर सकते है । हमारे साथ जुड़े रहने के लिए आप हमे सोशल मीडिया पर फॉलो कर सकते है । धन्यावाद।

यह भी पढ़े :-

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आखिर क्यों मेरे पीरियड लेट हो गए है ? Late Periods Reasons Zee5 OTT Hindi Crime Web Series -क्राइम सस्पेंस रोमांस की जबरदस्त कमिस्ट्री 15 Best Netflix Web Series – क्राइम सस्पेंस के रोमांस का तड़का Top 10 Crime Thriller Web Series – Crime, Suspense, Thrill का मजा लो Top 10 Best Lawyer Web series – देखते देखते कानून भी जान लेंगे Why we need to invest in Gold in 2023? क्या होगा अगर कोई बच्चा इंटरनेशनल फ्लाइट मे पैदा हो जाए, उसे किस देश का नागरिक माना जाएगा? Asia Cup 2023: 31 अगस्त से शुरू, जानें कहां-कहां खेले जाएंगे मैच