क्या आप अपना बिज़नेस Grow करना चाहते हो...? हमारे साथ Advertisement करे . ज्यादा जानकारी के मेल करे. Click Here

Online Passport Apply Kaise Kre

Online Passport Apply Kaise Kre ? Online Passport Apply Process , Fees , Validity , Time

हेलो दोस्तों , देश में विदेश जाने का रिझान बढ़ गया है । कोई काम करने के लिए , कोई स्टडी करने के लिए और कोई घूमने के लिए विदेश जाना चाहते है । पर विदेश जाने के लिए आपके पास जरूरी डॉक्यूमेंट पासपोर्ट होना बहुत अनिवार्या है। पर अगर आपके पास पासपोर्ट नहीं तो यह Passport apply kaise kre hindi में जानकारी लेकर आए है । इस आर्टिकल को पड़ने के बढ़ आपको Passport Agents को एक्स्ट्रा पैसे देने की जरूरत नहीं पड़ेगी । तो Online Passport Apply Kaise Kre के बारे में इस आर्टिकल में जानकारी देने जा रहे। तो Online Passport Apply करने के बारे में जानकारी के लिए इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पढ़े ।

क्या आपको भी लगता है के पासपोर्ट आपली करने के लिए पासपोर्ट एजेंट ही यह काम कर सकते है ? नहीं , आप गलत सोच रहे है । आप खुद से अपना Passport apply kar सकते है । इसके लिए आपको किसी पासपोर्ट एजेंट को मोती फीस देने को जरूरत नहीं है । यह पासपोर्ट अप्लाई ऑनलाइन अप्लाई करने का प्रोसेस बहुत आसान है । आप ऑनलाइन ही Passport Fees pay कर सकते है और Passport date ले सकते है । पासपोर्ट ऑनलाइन अप्लाई करने के बाद ऑफलाइन तरिके से अप्लाई करने से जल्दी आता है ।

Online Passport Apply kaise kre ?

पासपोर्ट क्या और क्यों जरुरी ( Why need Passport ? )

देश के नागरिकों को विदेश यात्रा करने के लिए पासपोर्ट होना अनिवार्या है। अंतर्राष्ट्रीय यात्रा पर पासपोर्ट को ही भारतीय नागरिक होने का मुख्य प्रमाण पत्र मन जाता है। भारत में पासपोर्ट जारी करने की जिम्मेदारी विदेश मंत्रालय के पासपोर्ट सेवा पोर्टल के पास है, जो विदेश मंत्रालय के अधीन काम करता है ।

आपको निचे दिए कामो के लिए पासपोर्ट की need होती है :-

  • विदेश में वर्क परमिट पर जाने के लिए
  • किसी अन्य देश में स्टडी करने के लिए जाने पर
  • विदेश में घूमने जाने के लिए

पासपोर्ट के प्रकार

(Passport Types) पासपोर्ट 3 प्रकार का होता है :-

  • 15 वर्ष के काम के नाबालिग का पासपोर्ट
  • 15-18 वर्ष के बीच के नाबालिग का पासपोर्ट
  • 18 वर्ष से ऊपर के बालिग का पासपोर्ट

Adult Passport में 36 पेज होते हैं, और दूसरे पासपोर्ट में 60 पेज होते हैं, इसके अलावा नाबालिगों के लिए केवल 36 पेज होते हैं।

पासपोर्ट के लिए दस्तावेज़ ( Required Documents for Passport Application )

  • आयु का प्रमाण ( जन्म प्रमाण पत्र या 10वीं क्लास के पास सर्टिफिकेट )
  • निवास का प्रमाण ( वोटर आई कार्ड पैन कार्ड बैंक पासबुक या स्टेटमेंट ड्राइविंग लाइसेंस इंश्योरेंस पॉलिसी जरनल पावर ऑफ अटर्नी बिजली-पानी आदि के बिल से कोई एक ).
  • आईडी प्रूफ ( वोटर आई कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस पैन कार्ड आधार कार्ड फोटो लगी पासबुक से कोई एक )
  • ताजा फोटो

पासपोर्ट वैलिडिटी ( Passport Validity )

  • आमतौर पर Adult Passport validity 10 वर्ष के लिए होती है ।
  • 18 वर्ष से कम वाले नाबालिगों का पासपोर्ट 5 वर्ष या 18 वर्ष होने तक में से जो भी कम हो के लिए बनता है ।
  • किशोर के लिए भी Normal Passport 10 वर्ष के लिए बनता है ।

पासपोर्ट शुल्क कितना लगता है ? ( Passport Fees )

Online Passport Apply Kaise Kre जानने से पहले आपको पासपोर्ट के लिए कितना फीस लगता है , इसके के बारे में पता होना चाहिए ।पासपोर्ट फीस अलग अलग है । यह आपके ऊपर depend करता है के आप कौन सा पासपोर्ट अप्लाई कर रहे है । Normal या Tatkal Passport fees अलग अलग होता है । इसके इलावा ऊपर बताए अनुसार पासपोर्ट फीस आपके passport age group के ऊपर भी depend करता है । इसके इलावा एक और यह कितने पन्नो का ले रहे है 36 या 60 पेज का पासपोर्ट ले रहे है यह भी Passport fees में include होता है ।

Passport TypePassport PagesPassport Issue TimePassport Fees (रुपए)
Less Than 15 Years36Normal
Emergency
1000.00
3000.00
Between 15-18 Years36Normal1500.00
Above 18 Years36Normal
Emergency
1500.00
3500.00
Above 18 Years60Normal
Emergency
2000.00
4000.00
Passport Fees Table

ऊपर बताए गए Passport fees charges हमने September 2021 के हिसाब से बताए गए है । आप कभी भी डायरेक्ट Passport Seva website पर जा के Passport Fees Calculator पर latest passport fees charges check कर सकते हो ।

पासपोर्ट सेवा केंदर जाके Passport Apply करे ( Offline Passport Apply kre)

अगर आप ऑनलाइन तरिके से पासपोर्ट अप्लाई नहीं करना जानते तो आप manual passport seva centre जा कर passport apply कर सकते है । इसके लिए आपको अपने ऊपर बताए डॉक्यूमेंट साथ लेके जाने है । इसके साथ नहीं आपको Passport Application form fill करके अपने साथ लेके जाना है । हम आपके लिए Passport Application form PDF download link निचे दे रहे है । आप यह से Passport Form PDF file download कर सकते है ।

Online Register Passport User

भारत सर्कार की Ministry of External Affairs, Government of India ने पासपोर्ट सेवा के लिए Passport Seva Portal की शुरुआत की है । आप online passport apply kar सकते है । Passport online apply करने के लिए निचे दिए स्टेप फॉलो करे :-

  • सबसे पहले आपको Passport Seva Website पर जाना है ।
  • यह पर आपको New User Registration का बटन दिखाई देगा । इस पर क्लिक करे ।
  • Abb आपके सामने Passport User Registration Form ओपन होगा। इसमें आपको पूछी गयी जानकारी जैसे Passport Office , नाम , सरनाम , जनम तिथि , ईमेल अदि दर्ज करे ।
  • निचे आपको यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करना है । इसको कहि पर नोट कर ले ।
  • कॅप्टचा भी भरे और Register पर क्लिक करे।
  • सबमिट करने के बाद, आपके ईमेल पर एक पुष्टिकरण ईमेल आएगा।
  • इस लिंक पर क्लिक करके आपने पासपोर्ट अकाउंट वेरीफाई करे ।
  • इसमें, आपको अपने ईमेल की पहचान करने के लिए कहा जाएगा, और एक अन्य संदेश फिर से दिखाई देगा जो दर्शाता है कि आपका सक्रियण सफल हुआ या नहीं।
Passport registration verify mail
Passport User Verification Email

Online Passport Apply Kaise Kre ?

अगर आपने username और password से आपने passport user register कर लिया है तो आप लॉगिन करे और ऑनलाइन passport apply kre के लिए निचे दिए स्टेप फॉलो करे :-

  • सबसे पहले अपना पासपोर्ट यूजर लॉगिन करे ।
  • आपको Passport Applicant Dashboard पर अलग अलग लिंक दिखाई देंगे । यहां से Apply for Fresh Passport/Re-issue of Passport पर क्लिक करे ।
  • अगले पेज अपर आपसे आपकी स्टेट और नजदीकी पासपोर्ट सेंटर सेलेक्ट करे ।
passport type select
Passport Type Select
  • आगे पासपोर्ट Type पेज पर आपको अपने पासपोर्ट की टाइप सेलेक्ट करना है और next करना है ।
  • आगे आपको पासपोर्ट Applicant Form पेज ओपन होगा । यहां पर आपको पूछी गयी complete जानकारी दर्ज करना है ।
  • पासपोर्ट शुल्क का भुगतान करने के लिए आप बैंक, क्रेडिट या डेबिट कार्ड का उपयोग कर सकते हैं।
  • एक बार भुगतान सफलतापूर्वक पूरा हो जाने के बाद, आप आधिकारिक पासपोर्ट सेवा वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे।
  • अब आपको पासपोर्ट सेवा केंद्र से अपॉइंटमेंट कन्फर्मेशन प्राप्त होगा।
  • अब Print Application Receipt पर क्लिक करें और अपॉइंटमेंट कन्फर्मेशन की हार्ड कॉपी लें।
passport application form
Online Passport Application Form

Passport Police Verification

एक बार आपका Passport application submit होने के बाद आपको कुछ और स्टेप फॉलो करने होते है :-

  • आप अपने पासपोर्ट एप्लीकेशन को प्रिंट करके और साथ में आपने डॉक्यूमेंट अटैच करे।
  • आपको सेलेक्ट की तिथि को पासपोर्ट सेवा सेंटर जाना होता है। यह पर आपके डॉक्यूमेंट की जाँच की जाती है । यह 1-2 घंटे का प्रोसेस होता है।
  • इसके बाद अपने पासपोर्ट वारीफिकेशन के लिए आपके लोकल पुलिस स्टेशन को भेज दिया जाता है ।
  • पुलिस से जांच करने के बाद, आपका पासपोर्ट डाक से भेज दिया जाएगा या जल्दी से आपके घर भेज दिया जाएगा।
  • डाक से आपके घर पासपोर्ट आने में 1-2 हफ्ते का टाइम लगता है ।

Download Passport Application Forms

Passport Application Form

Passport Police Verification Form

सवाल / जवाब ( FAQ )

पासपोर्ट कितने दिन में बनता है?

Passport Application Submit होने और पुलिस वेरिफिकेशन होने के करीब 15- 20 दिन के अंदर आपका पासपोर्ट डाक से आपके घर पहुंच जाता है ।

पासपोर्ट बनवाने की फीस कितनी है?

Normal या Tatkal Passport fees अलग अलग होता है । इसके इलावा ऊपर बताए अनुसार पासपोर्ट फीस आपके passport age group के ऊपर भी depend करता है । इसके इलावा एक और यह कितने पन्नो का ले रहे है 36 या 60 पेज का पासपोर्ट ले रहे है यह भी Passport fees में include होता है ।
पासपोर्ट शुल्क 1000 रुपये 36 पेज पासपोर्ट और 1500 रुपये प्रति 60 पेज पासपोर्ट। बच्चों के पासपोर्ट के लिए: 600 रुपये। 36 पेज के डुप्लीकेट पासपोर्ट के लिए 2,500 रुपये। 60 पेज के डुप्लीकेट पासपोर्ट के लिए 3000 रुपये फीस रखी गई है।

पासपोर्ट के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए होते है ?

आयु का प्रमाण ( जन्म प्रमाण पत्र या 10वीं क्लास के पास सर्टिफिकेट )
निवास का प्रमाण ( वोटर आई कार्ड पैन कार्ड बैंक पासबुक या स्टेटमेंट ड्राइविंग लाइसेंस इंश्योरेंस पॉलिसी जरनल पावर ऑफ अटर्नी बिजली-पानी आदि के बिल से कोई एक ).
आईडी प्रूफ ( वोटर आई कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस पैन कार्ड आधार कार्ड फोटो लगी पासबुक से कोई एक )
ताजा फोटो

पुलिस वेरिफिकेशन होने बाद कितने में पासपोर्ट आता है?

 पुलिस verification रिपोर्ट आने के एक दिन बाद ही Passport Department आपका पासपोर्ट जारी कर आवेदक के डाक पते पर उसे भेज दिया जाता है। जिसको आने में 1 हफ्ते तक का टाइम लग जाता है ।

भारत में किस प्रकार के पासपोर्ट जारी किए जाते हैं?

भारत में निम्नलिखित तीन प्रकार के पासपोर्ट जारी किए जाते हैं:
साधारण पासपोर्ट (Ordinary Passport) : एक साधारण पासपोर्ट में 36/60 पृष्ठ होते हैं। आम तौर पर, वयस्कों के लिए यह जारी होने की तारीख से 10 साल के लिए वैध होता है और इसे फिर से जारी किया जा सकता है। नाबालिगों के पासपोर्ट के लिए, वैधता पांच वर्ष या 18 वर्ष की आयु प्राप्त करने तक, जो भी पहले हो, तक सीमित है।
राजनयिक पासपोर्ट (Diplomatic Passport) : भारत सरकार द्वारा अधिकृत नामित सदस्यों को जारी किया जाता है।
आधिकारिक पासपोर्ट ( Official Passport): नामित सरकारी कर्मचारियों या किसी अन्य व्यक्ति को विशेष रूप से अधिकृत सरकार द्वारा आधिकारिक असाइनमेंट पर विदेश में नियुक्त व्यक्ति को जारी किया जाता है।

मैं पासपोर्ट या पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट (PCC) के लिए कैसे आवेदन करूं?

पासपोर्ट और Police Clearance Certificate (PCC) के नए/पुनः जारी करने के लिए, आवेदक को www.passportindia.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन पत्र भरना चाहिए। खराब इंटरनेट कनेक्टिविटी के मामले में, आवेदक ई-फॉर्म (ऑफलाइन मोड) चुन सकता है।

पासपोर्ट जारी करने के लिए नाबालिग की परिभाषा क्या है?

पासपोर्ट जारी करने के लिए 18 वर्ष से कम आयु के आवेदकों को नाबालिग माना जाता है।

मेरा एक महीने का बच्चा है? क्या बच्चे को अलग पासपोर्ट की आवश्यकता है या माता-पिता के पासपोर्ट में से किसी एक में उसका नाम अंकित किया जा सकता है?

माता-पिता के पासपोर्ट में बच्चे के नाम के अनुमोदन की अब अनुमति नहीं है। संशोधित निर्देशों के अनुसार नाबालिग के पास अलग पासपोर्ट होना चाहिए।

मैं एक नाबालिग हूं जिसकी उम्र 16 साल है। क्या मेरे लिए 10 साल की पूर्ण वैधता वाला पासपोर्ट प्राप्त करना संभव है?

15-18 वर्ष की आयु के बच्चों के पास नाबालिग पासपोर्ट के लिए आवेदन करने का विकल्प है, जब तक कि वह 16 वर्ष की आयु या 10 वर्ष की पूर्ण वैधता वाला पासपोर्ट प्राप्त नहीं कर लेता। अलग-अलग वैधता के लिए अलग-अलग शुल्क लागू हैं।

Minor’s passport की वैधता क्या होगी?

नाबालिग के पासपोर्ट की वैधता पांच साल या 18 साल की उम्र तक, जो भी पहले हो, तक सीमित है। १५ से १८ वर्ष की आयु के अवयस्क उपरोक्त प्रश्न ७ का उल्लेख कर सकते हैं।

मैंने 6 महीने पहले अपने पासपोर्ट के लिए आवेदन किया था और पुलिस सत्यापन अभी भी लंबित है? मुझे क्या करना चाहिए?

यदि आपको अपना पासपोर्ट प्राप्त नहीं हुआ है, तो कृपया संबंधित पासपोर्ट कार्यालय (पीओ) में जाएं।

पासपोर्ट जारी करने के लिए पुलिस सत्यापन की आवश्यकता क्यों है?

पासपोर्ट एक अत्यंत महत्वपूर्ण और मूल्यवान दस्तावेज है। यह सुनिश्चित करने के लिए कि यह गलत हाथों में नहीं जाता है, आवेदक द्वारा प्रस्तुत विवरण का पता लगाने के लिए पुलिस सत्यापन आवश्यक है।

क्या मुझे 3 दिनों में पासपोर्ट मिल सकता है?

पहली बार पासपोर्ट प्राप्त करने वाले आवेदक सत्यापन के लिए दो अन्य पहचान प्रमाण के साथ आधार कार्ड प्रस्तुत करके सामान्य श्रेणी के तहत तीन दिनों में अपना पासपोर्ट प्राप्त कर सकते हैं।आप तत्काल पासपोर्ट ऑप्शन चुन सकते है । पर इसके लिए आपको कुछ एक्स्ट्रा चार्ज देने पड़ते है ।

निष्कर्ष

हम आशा करते है के इस आर्टिकल में आपने Online Passport apply kaise kre hindi me पासपोर्ट अप्लाई करने की जानकारी मिल गया होगा । Passport kitne parkar का होता है ? Passport Fees and Charges कितने लगते है । पासपोर्ट कितने दिन में आता है । Passport validity kitna होता है ? Required documents for Passport Apply ? Passport Application form download कहा से करे ? Offline Passport kaise apply kre ? Passport Seve center में पासपोर्ट अप्लाई कैसे करे ? अदि के बारे में पूरी जानकारी मिल गया होगा ।

आप अपने सवाल और सुझाव निचे कमेंट कर सकते है । इसी प्रकार की किसी और जानकारी के साथ हम अगले आर्टिकल में मिलेंगे । हमारे साथ जुड़े रहने के लिए हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करे ।

धन्यवाद ।

यह भी पढ़े :-

2021 में New Bharat gas Connection apply कैसे करे ? [Online/offline gas apply]

HP Gas connection online apply कैसे अप्लाई करे ?

अब मोबाइल नंबर की तरह LPG गैस भी port कर सकते है। Lpg Gas Portability

[Blue Book lost 2021] क्या आपकी Gas copy lost गयी है ?

वसीयतनामा क्या होता है ? Vasiyatnama register kaise kare ? Wasiyat Nama validity, cancellation

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आखिर क्यों मेरे पीरियड लेट हो गए है ? Late Periods Reasons Zee5 OTT Hindi Crime Web Series -क्राइम सस्पेंस रोमांस की जबरदस्त कमिस्ट्री 15 Best Netflix Web Series – क्राइम सस्पेंस के रोमांस का तड़का Top 10 Crime Thriller Web Series – Crime, Suspense, Thrill का मजा लो Top 10 Best Lawyer Web series – देखते देखते कानून भी जान लेंगे Why we need to invest in Gold in 2023? क्या होगा अगर कोई बच्चा इंटरनेशनल फ्लाइट मे पैदा हो जाए, उसे किस देश का नागरिक माना जाएगा? Asia Cup 2023: 31 अगस्त से शुरू, जानें कहां-कहां खेले जाएंगे मैच