क्या आप अपना बिज़नेस Grow करना चाहते हो...? हमारे साथ Advertisement करे . ज्यादा जानकारी के मेल करे. Click Here

Duplicate Voter ID card apply online

वोटर कार्ड गुम होने पर क्या करे ? Duplicate Voter ID card apply online kaise kre ?

Duplicate Voter ID card apply online :- हेलो दोस्तों , वोटर कार्ड आपके बालिग होने के साथ साथ आपको देश में मतदान से भागीदार होने की अनुमति देता है । इस लिए सभी बालिगों क 18 वर्ष पुरे होने पर Voter card banta है । पर बहुत बार यह वोटर कार्ड गुम हो जाता है । तो इसको दुबारा से voter card kaise प्रार्प्त करे ? Duplicate Voter card kaise apply kre ? इस के बारे में कम्पलीट जानकारी हम इस आर्टिकल में देने जा रहे है । Duplicate Voter Card Apply के बारे में जानने के लिए इस आर्टिकल को शुरू अंत तक पढ़े ।

Duplicate Voter kya hota

Original Voter card बालिग (18 वर्ष पुरे ) होने पर एक बार ही बनता है । पर बहुत बार वोटर आईडी कार्ड खो जाते हैं, चोरी हो जाते हैं या किसी कारण से क्षतिग्रस्त भी हो जाते हैं। ऐसे में इसका मतलब यह नहीं है कि अब कुछ नहीं हो सकता। यदि आप अपना वोटर कार्ड खो देते हैं, तो आप आसानी से अपना डुप्लीकेट वोटर आईडी कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। यह आपके asli Voter card का Duplicate voter card होता है । इसको आप आसानी से प्राप्त कर सकते है ।

मतदाता पहचान पत्र भारत सरकार द्वारा जारी किया गया एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है। यह न केवल आपको मतदान करते समय मतदान करने में मदद करता है, बल्कि बैंक में पते और पहचान, लाइसेंस, बिजली / टेलीफोन कनेक्शन आदि के प्रमाण के रूप में भी कार्य करता है। अगर आपका भी Original Voter id Card lost हो गया हो तो आप डुप्लीकेट के लिए अप्लाई कर सकते है । Duplicate Voter ID card apply online कैसे करे की जानकारी हम निचे देने जा रहे है ।

डुप्लीकेट वोटर कार्ड कब बनता है ?

  • वोटर कार्ड चोरी होना
  • Voter Card गुम होने पर
  • वोटर कार्ड फट या प्रिंट ख़राब होने पर

डुप्लीकेट वोटर कार्ड अप्लाई करने के लिए जरुरी दस्तावेज

आगरा आप Duplicate Voter card Apply करने जा रहे तो आपको अपने साथ कुछ documents भी चाहिए होते है । Required Documents for Duplicate Voter card apply निचे दिए गए है :-

  • अपने पुराने वोटर कार्ड की फोटोकॉपी या अगर आपके पास यह नहीं है तो आप वोटर सूचि पर्ची भी दे सकते है
  • कोई एक आईडी प्रूफ
  • ताजा फोटो
  • एफआईआर की कॉपी ( अगर वोटर कार्ड गम हो गया है )

Offline/ Online Duplicate Voter card Apply Process

  • डुप्लीकेट वोटर आईडी कार्ड बनाने का फॉर्म EPIC-002 को चुनाव प्रशासक की वेबसाइट से डाउनलोड करे
  • इस फॉर्म को सही से भरें और फॉर्म में शामिल सभी दस्तावेज संलग्न करें। इसमें एफआईआर की कॉपी, पते का प्रमाण और पहचान का प्रमाण शामिल होगा।
  • फॉर्म स्थानीय चुनाव कार्यालय म इज्मा कराए और वह से आपको एक रेफरेंस नंबर मिलेगा।
  • आप इस नंबर के साथ राज्य चुनाव कार्यालय की वेबसाइट पर जाकर अपने Duplicate Voter card Application Status Check कर सकते है ।
  • एक बार जब आप अपना फॉर्म जमा कर देते हैं तो इसे चुनावी कार्यालय द्वारा प्रोसेस और वेरिफाई किया जाता है। Duplicate Voter card Verification पूरा होने के बाद आपको सूचित किया जाएगा। फिर आपको चुनाव कार्यालय जाना होगा और आपको डुप्लीकेट वोटर आईडी कार्ड मिलेगा।

Download Duplicate Voter Card Application Form

वैसे तो आप अगर अपने नजदीकी Election Commission Office जा रहे तो आपको वह से यह Duplicate Voter Card Form मिल जाता है । पर हमने आपके लिए यह पर भी यह उपलब्ध करा रहे है । आप नीचे दिए लिंक से Duplicate Voter card apply form Download कर सकते है और ऊपर बताए अनुसार फिल कर सकते है ।

डुप्लीकेट वोटर कार्ड स्टेटस चेक करे ( Check Duplicate Voter Card Application Status )

आपको जो Duplicate Voter Card Application Form Submit करने पर रिफरेन्स नंबर मिलता है । आप इससे Duplicate Voter card Status check online ही कर सकते है । इसके लिए निचे दिए स्टेप फॉलो करे :-

  • राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल या मतदाता पोर्टल पर जाए
  • यह पर आपको Check Status का लिंक दिखाई देगा इस पर क्लिक करे .
  • मतदाता पहचान पत्र पंजीकरण और फॉर्म नंबर के समय आपको मिली ‘संदर्भ आईडी’ दर्ज करें।
  • ‘ट्रैक स्टेटस’ (वोटर आईडी स्टेटस) पर क्लिक करें।
  • आपकी वोटर आईडी की स्थिति स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी।
Voter Card Status Check online
Check Voter id Card Status

सवाल / जवाब (FAQ)

मैं डुप्लीकेट वोटर आईडी के लिए कब आवेदन कर सकता हूं?

1) गलत मतदाता पहचान पत्र के मामले में।
2) मतदाता पहचान पत्र की चोरी के मामले में।
3) वोटर कार्ड फट या प्रिंट ख़राब होने पर

Duplicate वोटर कार्ड अप्लाई करने के लिए जरूरी दस्तावेज कौन कौन से है ?

फॉर्म EPIC-002, भरा और हस्ताक्षरित।
पते का सबूत।
पहचान का सबूत।
पासपोर्ट साइज फोटो।
Police FIR की कॉपी ( अगर वोटर कार्ड गम हो गया है )

Duplicate Voter card Apply form कहा से मिलेगा ?

डुप्लीकेट मतदाता पहचान पत्र का अनुरोध करते समय फॉर्म EPIC-002 जमा किया जाना चाहिए। फॉर्म राज्य के चुनाव निदेशक वेबसाइटों पर ऑनलाइन पाया जा सकता है। हमने ऊपर भी Duplicate voter card application form link दिया है । आप वह से डायरेक्ट डाउनलोड कर सकते है ।

क्या मैं डुप्लीकेट वोटर आईडी कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता हूं?

हां, आप अपने विशेष राज्य/केंद्र शासित प्रदेश के चुनाव निदेशक की वेबसाइट पर जाकर और फॉर्म में दिए गए निर्देशों का पालन करके डुप्लीकेट मतदाता पहचान पत्र ऑनलाइन मंगवा सकते हैं।

क्या मैं अपने डुप्लीकेट मतदाता पहचान पत्र आवेदन की स्थिति को ट्रैक कर सकता हूं?

हां, यदि आपने राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल (एनवीएसपी) पर जाकर अपने डुप्लीकेट मतदाता पहचान पत्र आवेदन पत्र को ऑनलाइन जमा किया है तो आप उसकी स्थिति को ट्रैक कर सकते हैं। जिस वेबसाइट से आपने आवेदन किया है उस वेबसाइट की स्थिति को ट्रैक करने के लिए जब आप अपना आवेदन ऑनलाइन जमा करते हैं तो उस संदर्भ संख्या का उपयोग करें।

अगर मेरी पुरानी वोटर आईडी ब्लैक एंड व्हाइट में थी तो क्या मैं रंगीन वोटर आईडी ऑर्डर कर सकता हूं?

हां, अगर आपकी पुरानी वोटर आईडी ब्लैक एंड व्हाइट में थी, तो आप अपने वोटर आईडी की रंगीन कॉपी का अनुरोध कर सकते हैं। रुपये का शुल्क देना होगा। 30 rupees और फॉर्म में उल्लिखित विनिर्देशों की एक प्रति जमा करें।

मुझे अपने डुप्लीकेट मतदाता पहचान पत्र आवेदन पत्र पर क्या जानकारी प्रदान करने की आवश्यकता है?

आपको आवेदन पत्र पर अपना पूरा नाम, पता, जन्म तिथि, ईपीआईसी कार्ड नंबर और डुप्लीकेट वोटर आईडी का अनुरोध करने का कारण जैसे विवरण प्रदान करने होंगे।

क्या मतदाता पहचान पत्र ऑनलाइन डाउनलोड किया जा सकता है?

हां, मतदाता पहचान पत्र एनवीएसपी वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है।

मैं अपना नया वोटर आईडी कैसे डाउनलोड कर सकता हूं?

आप  NVSP website पर जाकर और नीचे दिए गए चरणों का पालन करके मतदाता पहचान पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
‘मतदाता सूची में अपना नाम खोजें’ पर क्लिक करें।
‘विवरण द्वारा खोजें’ टैब के तहत, सभी आवश्यक विवरण भरें।
इससे आप वोटर आईडी प्रिंट कर सकेंगे।

निष्कर्ष

हम आशा करते है के इस आर्टिकल से आपको Duplicate Voter ID card apply online करने के बारे में जानकारी मिल गया होगा । इससे आपको Duplicate Voter card kya है ? डुप्लीकेट वोटर कार्ड अप्लाई करने के लिए required documents कौन कौन से है ? Duplicate voter card apply kaise kre hindi में ? Duplicate Voter card status check kaise kre ? Download Application form of Duplicate Voter card अदि के बारे में पूरी जानकारी मिल गया होगा । आप अपने सवाल और सुझाव निचे कमेंट कर सकते है । इसी प्रकार की किसी और जानकारी के साथ अगले आर्टिकल में मिलेंगे। हमारे साथ जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया पर फॉलो करे ।

धन्यवाद ।

यह भी पढ़े :-

2021 में New Bharat gas Connection apply कैसे करे ? [Online/offline gas apply]

HP Gas connection online apply कैसे अप्लाई करे ?

अब मोबाइल नंबर की तरह LPG गैस भी port कर सकते है। Lpg Gas Portability

[Blue Book lost 2021] क्या आपकी Gas copy lost गयी है ?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आखिर क्यों मेरे पीरियड लेट हो गए है ? Late Periods Reasons Zee5 OTT Hindi Crime Web Series -क्राइम सस्पेंस रोमांस की जबरदस्त कमिस्ट्री 15 Best Netflix Web Series – क्राइम सस्पेंस के रोमांस का तड़का Top 10 Crime Thriller Web Series – Crime, Suspense, Thrill का मजा लो Top 10 Best Lawyer Web series – देखते देखते कानून भी जान लेंगे Why we need to invest in Gold in 2023? क्या होगा अगर कोई बच्चा इंटरनेशनल फ्लाइट मे पैदा हो जाए, उसे किस देश का नागरिक माना जाएगा? Asia Cup 2023: 31 अगस्त से शुरू, जानें कहां-कहां खेले जाएंगे मैच