क्या आप अपना बिज़नेस Grow करना चाहते हो...? हमारे साथ Advertisement करे . ज्यादा जानकारी के मेल करे. Click Here

Passport Renew kaise kre

Passport renew kaise kare ? पासपोर्ट Renew Process , Fees , Time के बारे में पूरी जानकरी

Passport Renew kaise kre :- हेलो दोस्तों , क्या आपके पास पासपोर्ट है ? अगर है तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है । क्योके Passport validity ज्यादा से ज्यादा 10 वर्ष के लिए होती है । अगर आपका passport expire हो जाए तो क्या ? Passport Renew kaise kre करेंगे इसकी पूरी जानकरी हम इस आर्टिकल में देने जा रहे है । passport renew kaise kare की जानकारी के लिए आपको क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए और Passport Renewal Fees kitna है ? इसके बारे में पूरी जानकरी के लिए इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़े ।

पासपोर्ट Renew क्यों जरुरी है ?

अगर आप देश-विदेश की यात्रा कर रहे हैं तो आपके पास पासपोर्ट होना बहुत जरूरी है। आपको पासपोर्ट के बिना किसी भी देश में जाने की अनुमति नहीं है, आपको पता होना चाहिए कि कुछ समय बाद पासपोर्ट की अवधि समाप्त हो जाती है और फिर आपको अपना पासपोर्ट रेनू करने की आवश्यकता होती है।
इसके लिए आपको पासपोर्ट ऑफिस या किसी एजेंट के पास जाना पड़ता है। इस Passport Renew krne के लिए पैसे और टाइम बहुत लगता है ।लेकिन अगर मैं आपको बता दूं कि पासपोर्ट नवीनीकरण की पूरी प्रक्रिया आपके काम आती है । अगर आप इसे इंटरनेट की मदद से घर बैठे कर सकते हैं तो इसमें कोई नई बात नहीं है, शायद आप नहीं जानते होंगे।Passport Renew kaise kre इसकी जानकारी आगे डिटेल में दी गयी है ।

Passport Renewal या दुबारा से कब बनता है ? 

आपके पासपोर्ट को नवीनीकृत करने के कई अलग-अलग कारण हो सकते हैं, अब हमें उन कारणों के बारे में भी बताएं कि आपको अपना पासपोर्ट क्यों नवीनीकृत करना चाहिए।

Passport Details में बदलाव करने के लिए

अगर आपके पास पहले से पासपोर्ट है और आप इसमें कोई पर्सनल , एड्रेस या कोई अन्य चेंज चाहते हो तो आपको passport update application apply करना पड़ता है । यदि आपके पासपोर्ट में प्रदान की गई कुछ जानकारी को बदलना आवश्यक है, तो आप अपने पासपोर्ट के नवीनीकरण का अनुरोध कर सकते हैं। इसके लिए भी आपको Passport Renewal Application apply करना पड़ता है ।

Damaged Passport

यदि किसी कारण से आपका पासपोर्ट क्षतिग्रस्त हो जाता है, तो आप अपना पासपोर्ट नवीनीकृत कर सकते हैं। आप पासपोर्ट सेवा सेण्टर में जाकर passport renewal application submit क्र सकते है ।

पासपोर्ट पन्ने ख़तम होने पर

यदि आप बहुत अधिक यात्रा करते हैं, तो आपके पासपोर्ट के पन्ने ख़तम हो सकते हैं, फिर आपको अपना पासपोर्ट नवीनीकृत करना होगा। इसलिए आपको अपना पासपोर्ट भी नवीनीकृत करने की आवश्यकता हो सकती है।

Passport Lost Hone Par

पासपोर्ट इंटरनेशनल पर आपको पहचान देता है । पर बहुत बार आपका पासपोर्ट किसी जगह Passport lost हो जाता है । पर आप आपने Duplicate Passport के लिए Passport Renewal Request डाल सकते है ।

Passport Validity Expire होने पर

  • आमतौर पर Adult Passport validity 10 वर्ष के लिए होती है ।
  • 18 वर्ष से कम वाले नाबालिगों का पासपोर्ट 5 वर्ष या 18 वर्ष होने तक में से जो भी कम हो के लिए बनता है ।
  • किशोर के लिए भी Normal Passport 10 वर्ष के लिए बनता है ।

Passport Expire होने पर भी आप Passport Renewal के लिए अप्लाई कर सकते है । जब भी आपको passport issue होता है तन इसके पर Passport Expire Date भी लिखा होता है । आप भी international travel करने से पहले आपने passport ki validity check कर ले ।

पासपोर्ट रिन्यूअल करने के लिए जरूरी दस्तावेज

  • आयु का प्रमाण ( जन्म प्रमाण पत्र या 10वीं क्लास के पास सर्टिफिकेट )
  • निवास का प्रमाण ( वोटर आई कार्ड पैन कार्ड बैंक पासबुक या स्टेटमेंट ड्राइविंग लाइसेंस इंश्योरेंस पॉलिसी जरनल पावर ऑफ अटर्नी बिजली-पानी आदि के बिल से कोई एक ).
  • आईडी प्रूफ ( वोटर आई कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस पैन कार्ड आधार कार्ड फोटो लगी पासबुक से कोई एक )
  • ताजा फोटो
  • पुराने पासपोर्ट को कॉपी
  • FIR की कॉपी ( अगर आपका पासपोर्ट खो गया है )

Passport renew kaise kare Hindi me

आप पासपोर्ट रिन्यूअल दो तरिके से कर सकते है । ऑनलाइन एंड ऑनलाइन पासपोर्ट रिन्यूअल । हम यह पर दोनों तरिके से Passport Renewal krne की जानकरी दे रहे है । आप अपनी मर्जी से कोई एक तरिके से passport renew kra सकते है :-

Passport User Login

पासपोर्ट रिन्यूअल करने से पहले आपको Passport user login करना होगा । पर उससे भी पहले आपको Passport User Registration करना होगा । इसके बारे में पूरी जानकारी हम पिछले आर्टिकल में दे चुके है । Passport Renewal application apply करने के लिए पहले user लॉगिन करने के लिए निचे दिए स्टेप फॉलो करे :-

  • सबसे पहले Passport Seva Portal पर जाए ।
  • यहां पर आपको Existing User login का बटन दिखाई देगा। इस पर क्लिक करे।
  • यहां पर आपको अपनी Passport User login ID , पासपोर्ट दर्ज करे और लॉगिन पर क्लिक करे।

Online Passport Renewal Apply Process

  • लॉगिन करने के बाद आपको Passport user होम पेज पर ही Apply for Fresh Passport/Re-issue of Passport लिंक दिखाई देगा । इस पर क्लिक करे ।
  • अगले फॉर्म पर आपको अपना स्टेट और जिल्हा सेलेक्ट करना है ।
  • इसके अगले पेज पर आपको अपने नजदीकी कोई एक Passport RPO Select करना है ।
Passport RPO Selection
Passport RPO Selection Form
  • Passport Renewal Application Process में अगले पेज पर आपको Passport Type Select करना है ।
  • यहां से Re-issue of Passport टाइप सेलेक्ट करे । इसके साथ ही आपको Passport Renewal type भी सेलेक्ट करना पड़ता है ।
Passport Type Selection
Passport Type Selection Form
  • इसके बाद आपको Passport Renewal Application Form दिखाई देगा । इसमें पूछी गयी सभी जानकारी दर्ज करे ।
  • इस Passport Renew Application Form से पर्सनल , एजुकेशन , एड्रेस , आधार कार्ड नंबर अदि के बारे में सभी जानकारी पूछी जाती है । अंत में Submit करे ।
Passport application
Passport Renewal Application Form
  • अब नीचे की आपको Be Schedule Appointment पर क्लिक करना होगा।
  • Be Sedule Appointment पर क्लिक करते ही Choose Payment Mode का विकल्प खुलेगा।
  • आप ऑनलाइन या ऑफलाइन ट्रिक्स से पेमेंट कर सकते है . ऑफलाइन ट्रिक्स पेमेंट करने के लिए चालान डाउनलोड करे और SBI में जा कर पैसे जमा कर सकते है
  • Passport Online Payment करने के लिए पेमेंट के विकल्प पर क्लिक करे और नेक्स्ट के बटन पर क्लिक करे।
  • अगले स्टेप में आपको अपना RPO Office सलेक्ट करना है .
  • नेक्स्ट पर क्लिक करते ही Pay And Book का पेज खुलेगा जिसमे Passport Renewal Fees लिखी होगीं अब आप नीचे की तरफ Pay And Book Appointment पर क्लिक कर दे।
  • क्लिक करने के बाद पेमेंट का पेज ओपन होगा जिसमें आप तरीके अनुसार अपना भुगतान करे।
  • Payment करने के बाद स्लिप डाऊनलोड करले और दिए गए Appointment के हिसाब से Passport Seva Centre में जाये।
  • Fees Pay होने के बाद आपको Passport Application Reference number मिलता है । इसको कहि पर नोट क्र ले ।

पासपोर्ट सेवा सेंटर में जाना

  • जो अपने पासपोर्ट एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट होने पर आपको इस रसीद का प्रिंट लेना होगा, आप चाहें तो इसे पीडीएफ फॉर्म में सेव भी कर सकते हैं।
  • जब आपको पासपोर्ट ऑफिस जाना हो तो बस अपनी प्रिंटेड रसीद लेकर आएं।
  • जब आप पासपोर्ट कार्यालय में प्रवेश करते हैं, तो आपको इसे अपनी रसीद पर दिखाना होगा।
  • इस वाउचर में आपके अपॉइंटमेंट का समय और तारीख दोनों शामिल हैं।
  • लेकिन आपको अपॉइंटमेंट समय से 30-45 मिनट पहले पहुंचना होगा।
  • आपसे आइडेंटिटी के लिए आपने आधार कार्ड , वोटर कार्ड , १० वी की मार्कशीट माँगा जाता है ।
  • इसके इलावा आपको फ्रेश पासपोर्ट साइज फोटो खींची जाती है और सिग्नेचर लिया जाता है ।
  • यह आपको फोटो और दस्तखत ही आपके पासपोर्ट पर प्रिंट होता है ।

पुलिस वारीफिकेशन और Passport जारी करना

पासपोर्ट सेवा केन्डर में आपकी आइडेंटिटी होने के बाद आपके पासपोर्ट एप्लीकेशन को police वारीफिकेशन के लिए भेजा जाता है । इसके बाद पुलिस वारीफिकेशन होने के बाद आपका पासपोर्ट डाक के दुवारा 10-15 दिनों के भीतर आपके घर पहुंच जाता है ।

Passport Renewal Fees & Charges

Passport TypePassport PagesPassport Issue TimePassport Fees (रुपए)
Less Than 15 Years36Normal
Emergency
1000.00
3000.00
Between 15-18 Years36Normal
Emergency
1500.00
3500.00
Above 18 Years36Normal
Emergency
1500.00
3500.00
Above 18 Years60Normal
Emergency
2000.00
4000.00
Passport Fees Table

वैसे यह Passport Renewal fees हमने सितम्बर 2021 के हिसाब से लिखा है . आप डिरेकट भी Passport Fees calculator पर जा के Passport Renewal Fees check कर सकते है ।passport renew kaise kare

निष्कर्ष

हम आशा करते है के इस आर्टिकल से आपको Passport renewal के लिए अप्लाई कैसे करना है ? पासपोर्ट Renewal या passport re issue application kaise apply kre hindi में के बारे में पूरी जानकारी दी है ।passport renew kaise kare जी जानकरी के साथ यहां पर हमने passport renewal required documents और passport renewal Fees के बारे में डिटेल जानकारी दी है । आप अपने सवाल और सुझाव निचे कमेंट कर सकते है । हम इसी परकारि की किसी और जानकरी के साथ अगले आर्टिकल में मिलेंगे । हमारे साथ जुड़े रहने के लिए हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करे ।

धन्यवाद ।

यह भी पढ़े :-

दुकानदार या ऑनलाइन शॉपिंग website ने धोखा दिया है तो आज ही Complaint करे ? Consumer Court me Complaint kaise kare

कोर्ट मैरिज शर्ते, कहा,कैसे करे ? कितने दिन में शादी रजिस्टर होता है ? Apply Court Marriage in Hindi

इंडेन गैस बुकिंग नया मोबाइल नंबर कैसे चेंज करे ? update mobile number in indane gas booking online/Offline

CCTV laws neighbours India | CCTV Camera लगाने से पहले कुछ बातें जान ले नहीं Legal Case में फस सकते है ?

साइबर क्राइम क्या होता है जाने आसान भाषा में , Complaint ,Cyber Crime Punishment ? Cyber Crime Kya hota hai Hindi

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आखिर क्यों मेरे पीरियड लेट हो गए है ? Late Periods Reasons Zee5 OTT Hindi Crime Web Series -क्राइम सस्पेंस रोमांस की जबरदस्त कमिस्ट्री 15 Best Netflix Web Series – क्राइम सस्पेंस के रोमांस का तड़का Top 10 Crime Thriller Web Series – Crime, Suspense, Thrill का मजा लो Top 10 Best Lawyer Web series – देखते देखते कानून भी जान लेंगे Why we need to invest in Gold in 2023? क्या होगा अगर कोई बच्चा इंटरनेशनल फ्लाइट मे पैदा हो जाए, उसे किस देश का नागरिक माना जाएगा? Asia Cup 2023: 31 अगस्त से शुरू, जानें कहां-कहां खेले जाएंगे मैच