क्या आप अपना बिज़नेस Grow करना चाहते हो...? हमारे साथ Advertisement करे . ज्यादा जानकारी के मेल करे. Click Here

Gun licence application form online

Online Gun licence अप्लाई कैसे करे ? Gun licence application form online, Check Gun Licence Application Status

Gun licence application form online :- हेलो दोस्तों, जैसे के हमने पिछले पोस्ट में Gun licence apply kaise kre के बारे में बताया था । आप गन लाइसेंस बनवाने के लिए कहा से Arms Licence Application download कर सकते है ? Gun Licence avedan सबमिट कहा करना है । इसके इलावा हमने Pistol licence Validity , Gun Licence Renew के बारे में भी बताया था ।

पर अगर आप मैनुअल तरिके से Gun licence Apply नहीं कर सकते तो भरता सर्कार के दुवारा आपको Online Arms Licence Apply करने की भी सुविधा है। यह पर आप अपने एरिया के डीसी को Online Gun Licence Application submit कर सकते है । तो आइए जानते है के online trike se Gun licence Apply kaise kre ? पूरी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पढ़े ।

Arms Licence Kya Hota hai ?

हथियार अधिनियम, 1959 अवैध हथियारों और अवैध हथियारों का उपयोग करने वाली हिंसा को रोकने के लिए हथियारों और गोला-बारूद से संबंधित कानूनों को समेकित और संशोधित करने के लिए भारत की संसद का एक अधिनियम है। हथियार अधिनियम 2016 को 15 जुलाई 2016 को हथियार नियम 1962 की जगह अधिसूचित किया गया था। शस्त्र अधिनियम, 1959 की धारा 3 और शस्त्र नियम 2016 के अध्याय II और III के तहत लाइसेंस जारी करने और उससे संबंधित मामलों के लिए विस्तृत प्रावधान हैं। किसी सक्षम लाइसेंसिंग प्राधिकारी से आग्नेयास्त्रों या गोला-बारूद के निर्माण, अधिग्रहण, कब्जे या ले जाने के लिए किसी व्यक्ति/कंपनी/निर्माता आदि द्वारा शस्त्र लाइसेंस प्राप्त करना आवश्यक बना दिया गया है। आर्म्स एक्ट 1959 की धारा 5 और 7 को आर्म्स रूल्स 2016 के चैप्टर V के साथ पढ़ा जाता है जो हथियारों और गोला-बारूद के निर्माण से संबंधित है।offline Gun ka Licence kaise apply karen पूरी जानकारी ? निचे दी गयी है ।

आर्म्स लाइसेंस के लिए योग्यता

  • कोई भी भारतीय नागरिक अपनी आत्मरक्षा के लिए ।
  • खिलाड़ी सपोर्ट गन के लिए ।
  • कोई डीलर या Gun house खोलने के लिए ।

ऑनलाइन गन लाइसेंस अप्लाई करने से पहले आवेदक को निर्देश

  • online आवेदन दाखिल करने से पहले, कृपया सुनिश्चित करें कि आपके कंप्यूटर सिस्टम में Acrobat Reader है।
  • ऑनलाइन आवेदन करने से पहले, प्रत्येक आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन कॉपी को पीडीएफ प्रारूप (प्रत्येक पीडीएफ 1 एमबी से अधिक नहीं) और जेपीजी प्रारूप में फोटोग्राफ (प्रत्येक जेपीजी 50 केबी से अधिक नहीं) में रखें।
  • आवेदन के सफल ऑनलाइन पंजीकरण के बाद, फोटोग्राफ अपलोड करें और आवेदन का प्रिंटआउट लें। 
  • आवश्यक दस्तावेजों के साथ हस्ताक्षरित आवेदन पत्र प्रसंस्करण के अभाव में संबंधित जारीकर्ता प्राधिकारी में जमा किया जाना है।
  • रिकॉर्ड और भविष्य के संदर्भ के लिए कृपया अपना ऑनलाइन पंजीकरण नंबर नोट करें।
  • किसी भी महत्वपूर्ण तथ्य को छुपाने और/या गलत जानकारी प्रस्तुत करने पर ऐसे आवेदन को रद्द कर दिया जाएगा।

Gun licence application form Online Apply

हाँ जी , आप online Gun licence apply kar सकते है ? इसके लिए आप अपने पास अपने डाक्यूमेंट्स की फाइल्स को स्कैन करके सेव कर ले । यह आपके Online Gun licence Application में अपलोड करने के लिए काम आएगे। Gun licence Application online apply करने के निचे दिए स्टेप फॉलो करे :-

Apply Arms Licence Online
Apply Arms Licence Online

आर्म्स लाइसेंस टाइप सेलेट करे (Step 1)

  • सबसे पहले आपको Arms Licence Online Website ndal-alis.gov.in पर जाना है ।
  • यह पर आपको ऑनलाइन गन लाइसेंस अप्लाई करने के लिए Apply Online का बटन दिखाई देगा । इस पर क्लिक करे ।
  • आपको पहले Step 1 में अपनी केटेगरी Individual सेलेक्ट करना है । यही से आपको अपना State , District अदि सेलेक्ट करना है ।
  • हाँ सर्विस से आपको Application Form A-1 for grant of new arms license in FORM II सेलेक्ट करना है।
Select Arms Licence form category
STEP 1

Arms Licence Application Form (Step 2)

  • यह पर आपको मेन Gun Licence Application Form स्टार्ट होता है ।
  • यहां पर आपको अपनी Personal Details जैसे के नाम , नंबर , ईमेल , बर्थ डेट , Pan Card नंबर अदि दर्ज करना होता है ।
  • अगले सेक्शन में आपको अपनी Address Details दर्ज करना होता है ।
  • जिसमे आपको Present और Permanent Address कम्पलीट दर्ज करना होता है । अंत में आपको कॅप्टचा भरना है और Submit पर क्लिक करना है ।
Gun Licence Application Form
Gun Licence Application Form (STEP 2)

अपने डॉक्यूमेंट अपलोड करे (Step 3)

यह पर आपको अपने डाक्यूमेंट्स अपलोड करने होते है । आपको यह पर अपने निचे दिए डॉक्यूमेंट अपलोड करने होते है :-

  • पहचान का प्रमाण और पते का प्रमाण ( आधार कार्ड या वोटर कार्ड )
  • मेडिकल सर्टिफिकेट
  • आयु का प्रमाण (21 वर्ष या अधिक)
  • करैक्टर सर्टिफिकेट
  • इनकम टैक्स ITR

हथियार सेलेक्ट करे (Step 4)

Gun Licence Application के इस स्टेप पर आपने लिए Gun Choose करना है । जिसमे से निचे दिए कोई भी Gun सेलेक्ट कर सकते है :-

  • शॉट गन
  • हैंडगन
  • स्पोर्टिंग गन

धयान रखे आपने जो Gun Licence select किया है । आप केवल वही Gun purchase कर सकते है । आप अपने लिए कितना गन लेना है 1-2 यही पर सेलेक्ट कर सकते है । कोई भी अपने नाम से ज्यादा से ज्यादा 2 गन ले सकता है ।

गन लाइसेंस फॉर्म सबमिट करे (Step 5)

यह Gun Licence Application का अंतिम स्टेप है । यहप र आपको अपनी दर्ज की हुई जानकारी को एक बार फिर से जांचना है । अगर सही तो सबमिट करे नहीं तो पहले Edit कर ले । Pistol Licence Application Submit होने के बाद आपको सबमिट पर क्लिक करना है । आपको Gun Licence Application number मिलता है । जिसको कहि पर नोट कर ले । वैसे यह आपको आपके मोबाइल नंबर पर भी SMS में मिल जाता है । यह आगे आपके Gun Licence Application Status verify करने के काम आएगा । Gun licence application form online apply करने से पहले आपको निचे दिए अनुसार Pistol licence fees pay करना होता है ।

Gun Licence Fees and Charges

हाँ, गन लाइसेंस सबमिट होने के बाद आपकी आपको Gun Licence Fees pay करना होता है । यहां पर निचे आपको Gun licence apply and renewal fees टेबल दिया गया है। इसकी पुस्टि आप @ndal-alis.gov.in भी कर सकते हो । यहां टेबल के निचे आपने पेज का डायरेक्ट लिंक भी दिया है :-

फॉर्म सबमिट हो गया अब क्या

एक बार आपका गन लाइसेंस एप्लीकेशन सबमिट होने के बाद यह आपके सिलेक्टेड DC office में जाता है । यह पर से आपके नजदीकी पुलिस स्टेशन में गन लाइसेंस एप्लीकेशन वारीफिकेशन के लिए भेजा जाता है । Police स्टेशन में आपके रिकॉर्ड की वेरिफिकेशन की जाती है । पुलिस स्टेशन वापिस एप्लीकेशन फॉर्म को DC ऑफिस भेजता है । यह पर DC office में आपके Gun licence Application approve या reject करना है यह DC के ऊपर निर्भर करता है । अगर Arms Licence Approve होता है तोआप सर्कार दुवारा मंजूरशुदा Gun houses से Licencee Gun or Pistol purchase कर सकते हो । इसके बारे में ज्यादा जानकारी के लिए हमारा पिछले आर्टिकल पढ़ सकते हो यह पर Gun licence apply and approval के बारे में बताया गया है । यहाँ पर क्लिक करे :- Gun Licence apply Process , Fees , Form , Eligibility

Check Gun Licence Application Status

How to check gun registration online? अगर आपने आपने Gun Licence online apply किया है तो आपको एक Application नंबर मिलता है । जिसकी हेल्प से आप online Gun licence application status check कर सकते है । Gun licence application status check करने के लिए निचे दिए स्टेप फॉलो करे :-

  • सबसे पहले https://ndal-alis.gov.in पर जाए ।
  • यहां पर आपको Application Status लिंक पर क्लिक करना है ।
  • यहां पर आपको Gun Application Status Check Form दिखाई देगा ।
  • आपने Gun Licence Application number फिल करे । अपना Application date या Birth Date फिल करे ।
  • Submit करे , निचे आपको आपका Arms Licence Application Status दिखाई देगा ।
Check Gun Licence Application Status Online
Check Gun Licence Application Status Online

Gun license renewal online

  • Arms Licence Website लिंक ndal-alis.gov.in पर जाए । Apply online लिंक क्लीक करे ।
  • Individual केटेगरी सेलेक्ट करे । आपने राजय , जिला अदि सेलेक्ट करे ।
  • सर्विस में से Application Form A-3 for grant of renewal of arms license in FORM II, III and IV सेलेक्ट करे ।
  • अगले फॉर्म पे आपको अपना Gun Licence UIN number फील करना है ।
  • इसके बाद आप लॉगिन होकर gun licence renewal request भेज सकते है ।
Gun Licence Renewal Application Form
Gun Licence Renewal Application Form

सवाल/ जवाब ( FAQ )

All India Gun Licence Approval कौन प्रदान करेगा?

जिला मजिस्ट्रेट निम्नलिखित श्रेणियों के लाइसेंसधारियों के लिए अखिल भारतीय वैधता प्रदान कर सकता है: ए) केंद्रीय मंत्री या संसद सदस्य; बी) रक्षा बलों और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के कार्मिक; ग) अखिल भारतीय सेवाओं के अधिकारी; घ) भारत में कहीं भी सेवा करने के दायित्व वाले सरकारी या सरकारी क्षेत्र के उपक्रमों या सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में अधिकारी; ई) नियम 40 के उप-नियम (2) में तालिका के क्रम संख्या (1) से (4) में निर्दिष्ट समर्पित खिलाड़ी और खिलाड़ी। अन्य मामलों में, अखिल भारतीय वैधता प्रदान करने की शक्तियां राज्य सरकार के पास हैं जो संबंधित जिलाधिकारी द्वारा अग्रेषित आवेदन पर निर्णय करेगा।

Gun licence Renewal के लिए कब दाखिल किया जाना चाहिए ?

Gun Licence Validity की समाप्ति से कम से कम 60 दिन पहले दाखिल किया जाना चाहिए ।

खेल निशानेबाजी का अभ्यास करने के लिए लाइसेंस प्रदान करने के लिए क्या प्रावधान हैं?

शस्त्र नियम, 2016 के नियम 36 के अनुसार, कोई भी व्यक्ति जो खेल निशानेबाजी का अभ्यास करने के लिए अनुमेय श्रेणी के हथियार रखने के लिए लाइसेंस के लिए आवेदन करता है, उसे यह सबूत दिखाना होगा कि वह ऐसी गतिविधियों में भाग लेता है या कि वह एक में है संरचित सीखने की प्रक्रिया हालांकि, खेल शूटिंग के उद्देश्य के लिए लाइसेंस प्राप्त हथियारों का उपयोग खेल शूटिंग क्लबों या शूटिंग रेंज में अभ्यास और प्रतियोगिता तक ही सीमित होगा।

क्या मैं ऑनलाइन गन लाइसेंस अप्लाई कर सकता हु ?

हाँ जी , आप ऑनलाइन गन लाइसेंस अप्लाई कर सकते है । इसके लिए आपको भारत सर्कार की https://ndal-alis.gov.in/ वेबसाइट पर जाना होगा ।

क्या ऑनलाइन गन लाइसेंस अप्लाई करने के लिए कोई फीस भी लगता है ?

Yes , ऑनलाइन, ऑफलाइन दोनों तरिके से Gun Licence apply करने पर फीस लगता है । Pistol , Gun , Sport Gun Licence fees अलग अलग है । आप यह भी ndsl-alis.gov.in की वेबसाइट पर जेक देख सकते है ।

Gun लाइसेंस कौन जारी करता है?

लाइसेंस जारी करने का अधिकार गृह मंत्रालय/राज्य सरकारों के मंत्रालय को दिया गया है। अलग-अलग राज्यों में डीएम यानी जिला कलेक्टर, जिला कलेक्टर, कमिश्नर या इस रैंक के अन्य अधिकारियों द्वारा लाइसेंस जारी किए जाते हैं, लेकिन इसमें पुलिस थाने और स्थानीय प्रशासन की भी भूमिका होती है. ऐसा करने के लिए, आपको एक निर्धारित प्रारूप में आवेदन जमा करना होगा।

गन लाइसेंस की वैधता कितना होता है ?

5 वर्ष

एक आदमी कितने हथियार रख सकता है ?

कोई भी आदमी आपने पड़ licencee 2 Gun रख सकता है ।

Gun licence application form online Website Link

Click Here

निष्कर्ष

हम आशा करते है के इस आर्टिकल से आपको Online gun licence apply kaise kre की जानकारी मिल गयी होगी । हमने अपने पिछले आर्टिकल में Gun Licence kaise kre के बारे में विस्तार से चर्चा की थी । Gun licence application required documents , validity , Approval अदि के बारे में चर्च की थी । यह आर्टिकल उसी का सेकंड पार्ट है जिसमे हमने केवल Online Gun licence apply krne के बारे में बताया है । बाकि gun licence rules , law , permission , police verification सिस्टम वही है । अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो Gun licence application form online के बारे में है तो आप हमे निचे कमेंट कर सकते है । हम आपके सवालों का जवाब देने की कोशिश करते है । हमारे साथ जुड़े रहने के लिए हमे सोशल मीडिया पर फलो करे ।

धन्यवाद ।

यह भी पढ़े :-

दुकानदार या ऑनलाइन शॉपिंग website ने धोखा दिया है तो आज ही Complaint करे ? Consumer Court me Complaint kaise kare

कोर्ट मैरिज शर्ते, कहा,कैसे करे ? कितने दिन में शादी रजिस्टर होता है ? Apply Court Marriage in Hindi

इंडेन गैस बुकिंग नया मोबाइल नंबर कैसे चेंज करे ? update mobile number in indane gas booking online/Offline

CCTV laws neighbours India | CCTV Camera लगाने से पहले कुछ बातें जान ले नहीं Legal Case में फस सकते है ?

साइबर क्राइम क्या होता है जाने आसान भाषा में , Complaint ,Cyber Crime Punishment ? Cyber Crime Kya hota hai Hindi

1 thought on “Online Gun licence अप्लाई कैसे करे ? Gun licence application form online, Check Gun Licence Application Status”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आखिर क्यों मेरे पीरियड लेट हो गए है ? Late Periods Reasons Zee5 OTT Hindi Crime Web Series -क्राइम सस्पेंस रोमांस की जबरदस्त कमिस्ट्री 15 Best Netflix Web Series – क्राइम सस्पेंस के रोमांस का तड़का Top 10 Crime Thriller Web Series – Crime, Suspense, Thrill का मजा लो Top 10 Best Lawyer Web series – देखते देखते कानून भी जान लेंगे Why we need to invest in Gold in 2023? क्या होगा अगर कोई बच्चा इंटरनेशनल फ्लाइट मे पैदा हो जाए, उसे किस देश का नागरिक माना जाएगा? Asia Cup 2023: 31 अगस्त से शुरू, जानें कहां-कहां खेले जाएंगे मैच