क्या आप अपना बिज़नेस Grow करना चाहते हो...? हमारे साथ Advertisement करे . ज्यादा जानकारी के मेल करे. Click Here

New Vehicle Scrap Policy 2021

[Vehicle Scrappage Policy] नई पालिसी लांच अब 15 साल बाद आपकी गाड़ी कबाड़ हो जाएगी। New Vehicle Scrap Policy 2021 in Hindi

क्या है इस पोस्ट में ?

New Vehicle Scrap Policy 2021 in Hindi :- क्या आप भी नई या पुरानी गाड़ी लेने की सोच रहे है, सावधान …….! सेंटर गवर्नमेंट ने जारी नई Vehicle Scrap Policy 2021 लोकनः कर दी है । जिसके तहत अब आपकी गाड़ी 15 साल के बाद कबाड़ माना जाएगा । आप इसे रोड पर नहीं चला सकेंगे । तो क्या है यह New Car Scrap Policy ? vehicle scrappage Policy क्या , कब , कैसे लागु होगी ? आपकी इस Vehicle scrap Policy 2021 का फ़ायदा या नुक्सान है ? इसके लिए हम पूरी चर्चा करेंगे । New Auto Scrap Policy की पूरी जानकरी के लिए इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पढ़े ।

New vehicle Scrap Policy 2021 Hindi क्या है ?

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने एक नई वाहन स्क्रैपिंग नीति की घोषणा की। स्क्रैपिंग पॉलिसी के तहत 15 और 20 साल पुराने वाहनों को रद्द कर दिया जाएगा। जहां वहीं एक निजी वाहन के लिए 20 साल निर्धारित किये गए है । सरल शब्दों में कहें तो आपकी 20 साल पुरानी निजी कार कबाड़ के रूप में कूड़ेदान में जाएगी। वाहन मालिकों को तय समय के बाद उन्हें ऑटोमेटेड फिटनेस सेंटर लाना होगा। सरकार का दावा है कि स्क्रैपिंग पॉलिसी से न सिर्फ वाहन मालिकों का आर्थिक नुकसान कम होगा, बल्कि उनके जीवन की रक्षा भी होगी। ट्रैफिक हादसों में भी कमी आएगी।New vehicle Scrap Policy Hindi

20 साल से ज्यादा पुराने निजी वाहनों और 15 सालों से ज्यादा पुराने कमर्शियल वाहनों को सरकार के साथ रजिस्टर्ड ‘ऑटोमेटेड फिटनेस सेंटर’ पर एक फिटनेस टेस्ट से गुजरना होगा।जो वहां टेस्ट पास नहीं कर पाएंगे, उन्हें ‘एंड-ऑफ-लाइफ व्हीकल’ (End of life vehicle) घोषित कर दिया जाएगा. जिसका मतलब होगा कि उन वाहनों को रीसायकल करना होगा। अगर वाहन टेस्ट पास कर लेता है तो मालिकों को दोबारा रजिस्ट्रेशन के लिए निर्धारित फीस चुकानी होगी।

क्या क्या है इस ऑटोमोबाइल स्क्रैप पालिसी में ? ( Automobile Scrap Policy Main Points )

  • Commercial Vehicle को 15 साल बाद कबाड़ माना जाएगा ।
  • निजी वहां को २० वर्ष के बाद कबाड़ मन जाएगा .
  • १५-२० वर्ष के बाद इसको कबाड़ में देके के व्हीकल स्क्रैप सर्टिफिकेट लेना होगा .
  • हर तीन वर्ष में गाड़ी का फिटनेस सर्टिफिकेट लेना होगा
  • नई मोटर व्हीकल लेने पर व्हीकल scrap सर्टिफिकेट दिखाकर नया वाहन खरीदने पर ५ फीसदी की छूट मिलेगी
  • नया वाहन खरीदने वालों को रजिस्ट्रेशन फीस नहीं देना होगा
  • नया पर्सनल व्हीकल खरीदने पर रोड टैक्स में 25 फीसदी की छूट मिलेगी. 
  • कमर्शियल व्हीकल खरीदने वालों को रोड टैक्स में 15% की छूट मिलेगी.
  • अगर कार फिट है तो , फिटनेस सर्टिफिकेट ले के आगे फिर से रोड पर व्हीकल चला सकेंगे .

व्हीकल स्क्रैप पालिसी कब से लागू होगा ( Vehicle Scrap Policy Launch Date )

यह new Vehicle Scrap Policy आने वाले समय ने तीन चरणों में लागु होगा । इसके लिए सर्कार ने पुराने वाहनों को 3 केटेगरी में बांटा है । यह New Automobile Car Scrap Policy 1 अक्टूबर 2021 से शुरू होकर 1 जून 2024 तक पूरी तरह से लागु हो जाएगा ।

  • फिजिकल कंडीशन टेस्टिंग और स्क्रैपिंग सेंटर के संबंध में नियम 1 अक्टूबर 2021 से लागू होंगे।
  • सरकार और PSU के 15 वर्षीय वाहन रद्द करने के नियम 1 अप्रैल 2022 से लागू होंगे।
  • कॉमर्शियल व्हीकल्स के लिए आवश्यक परीक्षण योग्यता संबंधी नियम 1 अप्रैल, 2023 से लागू होंगे।
  • अन्य वाहनों के लिए जरूरी फिटनेस टेस्टिंग से जुड़े नियम 1 जून 2024 से चरणबद्ध तरीके से  लागू होंगे।

कैसे काम करेगी Scrap Policy ? ( New Vehicle Scrap Policy Process )

नई गाड़ी ख़रीदे

आपने लिए या कमर्शियल के लिए नई गाड़ी ख़रीदे । इसके लिए आपको पूरी पेमेंट देना होगा । इसको आप रोड पर बिना Fitness Certificate के चला सकेंगे । क्योके सर्कार ने इस New Car Scrap Policy 2021 में new व्हीकल के लिए काम से काम 3 वर्ष के लिए नई गाड़ी को फिट माना है ।

हर 3 वर्ष बाद फिटनेस सर्टिफिकेट अनिवार्या ( vehicle Fitness Certificate Required)

हर नए या पुराने गाड़ी को 3 वर्ष के अंतराल के बाद फिटनेस टेस्ट पास करना होगा। फ़िटनेसस सेंटर आपने नजदीकी जिल्हा सेंटर में बनाए जाएगे। Vehicle Fitness Test Centre वाहन का प्रदूषण, सड़क पर चलने लायक क्षमता, पर्यावरण के लिए खतरे जैसे मानकों पर फिटनेस टेस्ट होगा। बेक टेस्ट, इंजन और बाकी पुर्जे भी जांचे जाएंगे। पूरा काम ऑटोमेटेड सेंटरों पर होगा। इसलिए हेराफेरी की गुंजाइश नहीं होगी। यही से Vehicle Fitness Certificate मिलने के बाद ही आपको दुबारा से Road पर गाड़ी चलने की अनुमति होगा ।

डी-रजिस्टर होंगे पुराने वाहन (Old vehicles be de-registered)

New Scrap Policy 2021 में निर्धारित नई नीति के तहत Commercial वाहनों को 15 साल और निजी वाहनों को 20 साल बाद बंद कर दिया जाएगा। केंद्र सरकार, राज्य, नगर निगम या सार्वजनिक उद्यम के वाहन 15 साल बाद समाप्त कर दिए जाएंगे।डी-रजिस्टर होने के साथ ही वाहनों को स्क्रैप भी कर दिया जाएगा। इसके लिए देशभर में लोक-निजी भागीदारी (पीपीपी) मोड में 400 से 500 व्हीकल फिटनेस सेंटर बनेंगे। आपको गाड़ी स्क्रैप करने बाद आपको Vehicle Scrap Certificate issue किया जाएगा ।

दुबारा से नए व्हीकल पर अतरिक्त लाभ

Extra Benefits on 2nd Purchase under Vehicle Scrap Policy के लिए सर्कार ने इस New Vehicle Scrapped Policy के अंतर्गत अगर आपने अपनी पुराणी गाड़ी को स्क्रैप कराया है और आप न्य गाड़ी खरीदना चाहते है तो आपको इस पर अतरिक्त लाभ मिलेगा । नया Personal Vehicle Purchase करने पर व्हीकल सर्टिफिकेट (Vehicle Scrap Certificate) दिखाकर नया वाहन खरीदने पर शोरूम पर 5 फीसदी की छूट मिलेगी । इसके इलावा निजी वहां पर 25 % और कमर्शियल वहां पर 15% की छूट मिलेगी । न्य वहां लेने पर आपको कोई रजिस्ट्रेशन फीस नहीं देना होगा। New vehicle Scrap Policy benefits Hindi

फिटनेस सर्टिफिकेट के लिए फीस कितना होगा ? Vehicle Fitness Certificate Fees

सरकार ने पुराने वाहनों के लिए फिटनेस सर्टिफिकेट फीस 20 गुना तक बढ़ा दी है। 15 साल से अधिक पुराने निजी वाहनों के लिए new vehicle fitness charges निचे दिए अनुसार है :-

निजी वाहनों के लिए फिटनेस टेस्ट फीस ( Personal Vehicle Fitness Certificate Fees )

  • टू-व्हीलर – Rs 1,000
  • थ्री-व्हीलर/चार पहियों वाली साइकिल – Rs 3,500
  • कार – Rs 7,500

Commercial vehicle के लिए फिटनेस टेस्ट फीस ( Commercial vehicle Fitness Certificate Fees )

  • पैसेंजर मोटर व्हीकल – Rs 10,000
  • भारी सामान/बड़े मोटर व्हीकल – Rs 12,500
New vehicle Scrap Policy 2021
New vehicle Scrap Policy 2021 In Hindi

हर जिले में होंगे सरकारी फिटनेस और स्क्रैप सेंटर

अभी तक तो व्हीकल की काबड़ में खरीद फरोख्त निजी कबाड़ मालिक ही करते थे , जो के अपनी मर्जी से पैसे देते थे । लेकिन अब गवर्नमेंट ने हर जिल्हे में एक स्क्रैप सेंटर (Scrap centre) बनाने के लिए बोलै है । Scrap And Fitness Centre बनाने के लिए राजय सरकारों की मुफत जमीन देने के लिए कहा गया है । अत्याधुनिक ऑटोमेटेड स्क्रैपिंग सेंटर के साथ इस प्रक्रिया को आधुनिक बनाना चाहते हैं। इन केंद्रों पर निपटाने से पहले आरटीओ सहायता प्राप्त वाहनों को बंद कर दिया जाएगा। New Car Scrap policy launch के तत्काल बाद ही Tata Moters ने First Scrap Store के लिए गुजरात सर्कार के साथ करार कर लिया है । यह अनुमान है के हर वर्ष 36 हजार वहां स्क्रैप होंगे ।

वाहन फिटनेस परीक्षण शुल्क वाहन के प्रकार पर निर्भर करता है। निजी वाहनों के लिए शुल्क 300-00 रुपये होगा, जबकि वाणिज्यिक वाहनों के लिए यह 1000-1500 रुपये के दायरे में होगा।

नए व्हीकल कबाड़ पालिसी के लाभ ( New Automobile Policy Benefits )

कम होगा प्रदूषण

गडकरी ने कहा कि पुराने वाहन अधिक प्रदूषण पैदा कर रहे हैं। ये सुसज्जित वाहनों की तुलना में 10 से 12 गुना अधिक प्रदूषण करते हैं। इस प्रकार स्क्रैप मेटल एक फायदे की नीति होगी जिससे आम आदमी को सबसे ज्यादा फायदा होगा। प्रदूषण कम होगा और पेट्रोल-डीजल का खर्च भी कम होगा।

वाहनों की बिक्री बढ़ेगी

सड़क एवं राजमार्ग परिवहन मंत्री ने कहा कि पुराने वाहनों के कबाड़ से देश में वाहनों की बिक्री को भी बढ़ावा मिलेगा, जिससे ऑटो उद्योग को बढ़ावा मिलेगा। हर 15-20 वर्ष में नई गाड़ी लेने पर अतरिक्त लाभ मिलने के कारण आने वाले समय में vehicle सेल increase होगा ।

नए रोज़गार के मौके पैदा होंगे

इस नीति से देश में बुनियादी ढांचे को खत्म करने में 10 अरब रुपये का अतिरिक्त निवेश होने की उम्मीद है। जहां जिम से सीधा रोजगार पैदा होगा। वहीं स्क्रैपिंग उद्योग के मजबूत होने से कई स्तरों पर अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे। यह नीति देश भर में 35,000 से अधिक लोगों को सीधे या असिधे रूप में रोजगार प्रदान करेगी।

सस्ते होंगे वाहन और खर्चे

देश में Vahan Scarp policy लागु होने के बाद विदेशो में इम्पोर्ट होने वाले कच्चे मॉल में कमी होगा । प्लास्टिक, स्टील और तांबे जैसी पुनर्नवीनीकरण सामग्री का पुन: उपयोग किया जा सकता है और इस प्रकार वाहनों की लागत को कम किया जा सकता है।देश में करीब 80 लाख रुपये का कच्चा तेल आयात होता है, जिससे देश की आर्थिक स्थिति पर दबाव पड़ता है।पुरानी कारों को स्क्रैप करके तैयार की जाने वाली सामग्री ऑटो उद्योग को किफायती मूल्य पर नए वाहन बनाने के लिए कच्चा माल प्राप्त करने की अनुमति देगी। इससे नई कारों के निर्माण की लागत में कमी आएगी। आने वाले समय में व्हीकल के मूलय में भारी कमी देखने को मिल सकती है ।

प्रधान मंत्री मोदी ने कहा कि भारत को पिछले साल लगभग 23 अरब रुपये का स्टील स्क्रैप आयात करना पड़ा था। भारत में अब तक जो स्क्रैपिंग हो रहा है, वह उत्पादक नहीं है, जिसके परिणामस्वरूप ऊर्जा की रिकवरी बहुत कम होती है। कीमती धातु की रिकवरी फिलहाल संभव नहीं है। ऐसे में वैज्ञानिक तकनीक पर आधारित ड्रेजिंग फायदेमंद होगी।

Download Vehicle Scrappage Policy India 2021 PDF

हम आपके लिए यह पर Centre government की तरफ से जारी इस New Automobile Vehicle Scrap Policy 2021 के की PDF फाइल भी दे रहे है। यह Vehicle Scrap Policy Act पीडीऍफ़ download करके पढ़ सकते है । पर हमने आपको ऊपर ही पूरा इस New Vahan Scrap Policy के बारे में डिटेल में बता दिया है ।

New Vehicle Scrappage Policy 2021 PDF Download

Scrap Policy draft 2021 notification Pdf Download

सवाल / जवाब (FAQ)

New Scrap Policy Rules कब से लागू होंगे ?

फिजिकल कंडीशन टेस्टिंग और स्क्रैपिंग सेंटर के संबंध में नियम 1 अक्टूबर 2021 से लागू होंगे। सरकार और 15 वर्षीय पीएसयू वाहन रद्द करने के नियम 1 अप्रैल, 2022 से लागू होंगे। वाणिज्यिक वाहनों के लिए आवश्यक परीक्षण योग्यता संबंधी नियम 1 अप्रैल, 2023 से लागू होंगे। 1 जून, 2024 तक अन्य वाहनों के लिए आवश्यक दक्षता परीक्षण से संबंधित नियम लागु होंगे ।

क्या नई पॉलिसी के बाद आम लोगों को सस्ते में कार मिलेगी ?

भूमि परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने लोकसभा में स्क्रैपिंग नीति की शुरुआत करते हुए यह बात कही थी। हमने एक नोटिस जारी किया है जिसमें सभी कार निर्माताओं को स्क्रैप प्रमाणपत्र के उत्पादन में नए वाहन की खरीद पर 5 प्रतिशत की छूट देने की सलाह दी गई है। उन्होंने कहा कि व्हीकल स्क्रैपिंग पॉलिसी फायदे की नीति है, जिससे न सिर्फ तेजी से प्रदूषण कम होगा, बल्कि ऑटो सेक्टर को भी फायदा होगा।

New Car Scrap Policy से कार मालिक को क्या फायदे होंगे?

वाहन मालिकों को पुराने वाहन के स्क्रैपिंग के संबंध में एक प्रमाण पत्र दिया जाएगा। इस सर्टिफिकेट को दिखाने पर नया वाहन खरीदने पर 5 फीसदी की छूट मिलेगी। ऑटोमोटिव कंपनियां यह छूट देंगी। नया वाहन खरीदने वालों को पंजीकरण शुल्क नहीं देना होगा। नया निजी वाहन खरीदने पर रोड टैक्स में 25 फीसदी की छूट मिलेगी। कमर्शियल वाहन खरीदने वालों को रोड टैक्स में 15% की छूट मिलेगी।

मेरी पुरानी कार की कीमत किस आधार पर तय होगी?

मार्च में संसद सत्र के दौरान वाहन स्क्रैपिंग नीति पेश करते हुए, नितिन गडकरी ने कहा था कि रद्द किए जाने वाले वाहन का मूल्य नए वाहन की प्री-शोरूम कीमत पर आधारित होगा। स्क्रैप की जा रही गाड़ी की कीमत शोरूम में कीमत का 4 से 6 फीसदी हो सकती है।

कॉमर्शियल वाहनों के लिए New Vehicle Scrap policy rules क्या क्या है?

शुरुआत में कमर्शियल वाहनों को ऑटोमेटिड फिटनेस टेस्ट के आधार पर पर स्क्रैप किया जाएगा। जबकि निजी वाहनों को दोबारा रजिस्ट्रेशन नहीं कराने के आधार पर स्क्रैप किया जाएगा. ये नियम जर्मनी, ब्रिटेन, अमेरिका और जापान जैसे देशों के आधार पर तय किए गए हैं।

अगर मेरी गाड़ी फिटनेस टेस्ट पास नहीं किया तो क्या होगा?

नीति में फिटनेस प्रमाण पत्र प्राप्त करने में विफल रहने पर 15 वर्षीय वाणिज्यिक वाहनों का पंजीकरण रद्द करने का प्रस्ताव है। इसके अलावा 15 साल से अधिक पुराने वाहनों को फिटनेस टेस्ट लेने के लिए Extra Charges देना होगा।

स्क्रैप और फिटनेस सर्टिफिकेट क्या हैं?

यदि पुराना वाहन कबाड़ में देना है तो स्क्रैपसर्टिफिकेट लेना होगा। वाहन चलने लायकहै तो फिटनेस सर्टिफिकेट लेना होगा। दोनोंसेंटर केंद्र सरकार की अनुमति से हर जिलेमें खुलेंगे। वहीं सारी प्रक्रिया होगी।

मुझे वाहन स्क्रैप में देना है। क्या प्रक्रिया होगी?

वाहन के रजिस्टर्ड मालिक को रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट के साथ स्क्रैपिंग सेंटर जान होगा। वहां वाहन का पूरा रिकॉर्ड देना होगा।सेंटर पर यह जांच होगी कि वाहन राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के चोरी हुए वाहनों में तो शामिल नहीं है। चोरी के रिकॉर्ड में नहीं मिला तो स्क्रैपिंग की आगे की प्रक्रिया होगी।

फिटनेस सर्टिफिकेट के लिए क्या करना होगा?

फिटनेस सेंटर वाहन का प्रदूषण, सड़क पर चलने लायक क्षमता, पर्यावरण के लिए खतरे जैसे मानकों पर फिटनेस टेस्ट होगा। ब्रेक टेस्ट, इंजन और बाकी पुर्जे भी जांचे जाएंगे।पूरा काम ऑटोमेटेड सेंटरों पर होगा। इसलिए हेराफेरी की गुंजाइश नहीं होगी।

मेरे पास वैध रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट नहीं है , क्या क्रू ?

स्क्रैपिंग सेंटर पर रिकॉर्ड से वाहन की पहचान होगी। मालिक की पहचान और गाड़ी का विवरण एक होने पर ही स्क्रैपिंग हो सकेगी।

स्क्रैपिंग के लिए कौन से दस्तावेज ले जाने होंगे?

वाहन का मूल रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, मालिक की तरफ से स्क्रैपिंग की अनुमति का लैटर, पैन कार्ड, क्रॉस्ड बैंक चेक, पहचान पत्र । जैसे- पासपोर्ट, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, पते के प्रमाण के लिए बिजली, पानी, टेलीफोन या कुकिंग गैस का बिल और डिजिटल फोटो। वाहन पुश्तैनी है या विरासत में मिला है तो मालिक का मृत्यु प्रमाण पत्र
और उत्तराधिकार प्रमाण देना होगा।

वाहन स्क्रैप में देने के बाद लाभ कैसे मिलेंगे ?

सेंटर पर फार्म-2 भरने और दस्तावेज पूरे होने पर मालिक को प्राप्ति प्रमाण पत्र मिलेगा। यह डिपॉजिट सर्टिफिकेट ( Scrap Deposit Certificate) कहलाएगा। इससे ही फायदे मिलेंगे। वाहन स्क्रैप होने के बाद सेंटर से मूल्यांकन राशि मिल जाएगी।

Scrap Deposit सर्टिफिकेट कितनी बार इस्तेमाल होगा?

देशभर में कहीं भी मान्य होगा। यह एक बार के लिए मान्य होगा। नए वाहन की खरीदारी के बाद कैंसल्ड’ की मुहर लग जाएगी।

वाहन स्क्रैपिंग से क्या फायदा होगा?

स्क्रैप होने वाले वाहन का मूल्यांकन होगा यह रकम वाहन की मौजूदा एक्स शो रूम कीमत की 4 से 6 प्रतिशत तय हुई है। स्क्रैप सर्टिफिकेट दिखाने पर नए वाहन की रजिस्ट्रेशन फीस माफ होगी। रोड टैक्स भी 25% कम होगा। नए वाहन पर 5% डिस्काउंट भी मिल सकता है।

निष्कर्ष

हम आशा करते है के इस आर्टिकल से आपको New vehicle Scrap Policy 2021 के बारे में पूरी जानकारी मिल गयी होगा । वाहन कबाड़ पालिसी 2021 क्या है ? Vehicle Scrappage Policy कैसे काम करेगा ? कितने समय के बाद गाड़ी कबाड़ हो जाएगी ? Automobile Scrap Policy कब तक लागु होगा ? Auto Scrap policy benefits क्या क्या है ? अदि के बारे में पूरी डिटेल जानकारी मिल गया होगा । इसी प्रकार की किसी और जानकरी के साथ अगले आर्टिकल में मिलेंगे ।

आप अपने सवाल और सुझाव निचे कमेंट कर सकते है। हम आपके सवालों का जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे। ज्यादा जानकरी के लिए आप हमे सोशल मीडिया पर फॉलो कर सकते है ।

धन्यवाद ।

यह भी पढ़े :- [Tokyo Olympic 2020] गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा का जीवन। Neeraj Chopra Biography, Marriage, Carrier, Girlfriend

जाने शादी पंजीकरण क्या है, कैसे , कहाँ करे अप्लाई ? Online Marriage Registration Process | Marriage Act

अब सरकार देगी सार्वजनिक स्थानों पर Free WIFI स्कीम | PM Wani Scheme Free Wifi Scheme 2021

[DBC] 2nd gas cylinder apply kaise करे | Apply second domestic Cylinder

[Update] जाने क्या है UP 2 Child Policy आसान भाषा में । UP Population Control Bill 2021

जाने Baccha god lene ka trika आसान भाषा में | Legal Process of child adoption

1 thought on “[Vehicle Scrappage Policy] नई पालिसी लांच अब 15 साल बाद आपकी गाड़ी कबाड़ हो जाएगी। New Vehicle Scrap Policy 2021 in Hindi”

  1. My car 2009 model met with a accident and damaged badly so I want to scrap my car.please suggest me weather I can scrape my car under vehicle scrape policy even the life of vehicle is only 12 years. Please advise me. Thanks pavan jain

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आखिर क्यों मेरे पीरियड लेट हो गए है ? Late Periods Reasons Zee5 OTT Hindi Crime Web Series -क्राइम सस्पेंस रोमांस की जबरदस्त कमिस्ट्री 15 Best Netflix Web Series – क्राइम सस्पेंस के रोमांस का तड़का Top 10 Crime Thriller Web Series – Crime, Suspense, Thrill का मजा लो Top 10 Best Lawyer Web series – देखते देखते कानून भी जान लेंगे Why we need to invest in Gold in 2023? क्या होगा अगर कोई बच्चा इंटरनेशनल फ्लाइट मे पैदा हो जाए, उसे किस देश का नागरिक माना जाएगा? Asia Cup 2023: 31 अगस्त से शुरू, जानें कहां-कहां खेले जाएंगे मैच