क्या आप अपना बिज़नेस Grow करना चाहते हो...? हमारे साथ Advertisement करे . ज्यादा जानकारी के मेल करे. Click Here

VIP Security in India

VIP Security in India | CRPF VIP Security Apply Online कैसे करे | Indian VIP Security

हेलो दोस्तों, अपने VIP Security in india में VIP लोगो को मिलती है । तो तो सुना है ? पर VIP Security kaise le इसके बारे में नहीं पता होगा? जैसा कि आप लोग जानते हैं VIP लोगों को जान से मारने की धमकी देते हैं जिसके बाद उनकी VIP Protection Responsibility सरकार की होती है ऐसे में अगर आप सेलिब्रिटी स्टार या विशिष्ट व्यक्ति हैं इसके अलावा आम नागरिक भी VIP Protection पा सकता है। आपकी जान को खतरा है तो आप VIP Security के लिए सरकार के पास आवेदन कैसे करेंगे? इसके इलावा अगर आप किसी फेमस केस में involve है तो आप CRPF VIP Security Apply Online कर सकते है। पर आप VIP Protection in India में लेने के लिए आप offline VIP Security apply करने के लिए आप अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में जाकर एफ आई आर दर्ज करवानी होगी। तभी जाकर आप को सरकार की तरफ से VIP Security मिल पाएगी। ऐसे में आपके मन में सवाल आएगा कि आखिर में Indian VIP Security लेने के लिए आप अप्लाई कैसे करेंगे? CRPF VIP Security लेने की प्रक्रिया क्या है? अगर आप उन सब के बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं तो कोई बात नहीं है मैं आपसे अनुरोध करूंगा फिर पोस्ट को आगे तक पढ़े।

VIP Protection lene ke lie Eligibility Criteria in hindi

अगर कोई व्यक्ति विशिष्ट या कोई उच्च पद पर काम करता हुआ अधिकारी है और वह रिटायर हो चुका है उसकी जान को खतरा है। तो ऐसे में सरकार की जिम्मेदारी होती है कि उस व्यक्ति VIP Security देना सरकार का दायित्व है। अब आपके मन मे सवाल आएगा कि VIP Protection किस आधार पर की जाती है। तो मैं आपको बता दूं कि अगर किसी व्यक्ति को जान से मारने की धमकी कुछ अज्ञात लोगों के द्वारा दी जा रही है तो ऐसी स्थिति में वह व्यक्ति सबसे पहले अपने स्थानीय पुलिस स्टेशन में जाकर एक शिकायत दर्ज करवाएगा। उसके बाद पुलिस उसके द्वारा दर्ज किए गए शिकायत की वेरिफिकेशन करेगी पता चलता है। कि व्यक्ति को जान से मारने की कोशिश कुछ अज्ञात लोगों के द्वारा की जा रही है तो ऐसे स्थिति में उस रिपोर्ट को राज्य सरकार के पास भेजेगा और राज्य सरकार के जो अधिकारी हैं। उस VIP Security Verification Report को गृह मंत्रालय के पास भेजेंगे। इसके बाद गृह मंत्रालय में काम करने वाला गृह सचिव इस VIP Protection Report को वेरीफिकेशन करेगा और वह इस बात का तय करेगा कि व्यक्ति को किस प्रकार की VIP Security देनी चाहिए।

VIP Security देने या वापिस लेना गृह मंत्रालय का काम है । CRPF VIP Protection लेने के लिए लोकल पुलिस स्टेशन से आगे वारीफिकेशन के बाद रिपोर्ट गृह सचिव के पास जाता है । जो Police Security देना है या नहीं decide करता है।

Yogi-Adityanath-Z-Plus-Security
Z Plus VIP Security to CM

VIP Security Peoples List in Hindi

सुरक्षा भारत में निम्नलिखित प्रकार के लोगों को मिल सकती है जिसका विवरण में आपको नीचे दूंगा :-

  • केंद्रीय मंत्री
  • सांसद,
  • विधायक,
  • पार्षद,
  • नौकरशाह,
  • पूर्व नौकरशाह,
  • जज,
  • पूर्व जज,
  • बिजनेसमैन,
  • क्रिकेटर
  • फिल्मी कलाकार,
  • साधु-संत
  • आम नागरिक

VIP Security Categories In India | X, Y, Y+, Z, Z+ Level VIP Security क्या है ?

Types of VIP Security in India 

Z+ security : यह 55 जवानों का एक सुरक्षा कवच है, जिसमें 10 से अधिक NSG कमांडो और पुलिस अधिकारी शामिल होते हैं।

Z security: यह 22 जवानों का एक सुरक्षा कवच है, जिसमें 4 या 6 NSG कमांडो और पुलिस अधिकारी शामिल होते हैं।

Y security: यह 8 जवानों का एक सुरक्षा कवच है, जिसमें 1 या 2 कमांडो और पुलिस अधिकारी शामिल होते हैं।

X security: यह 2 जवानों का एक सुरक्षा कवच है, जिसमें केवल सशस्त्र पुलिस अधिकारी शामिल होते हैं।

TOP VIP Security in India

सबसे Top Level VIP Security Z Plus Category Security है। इसका जिम्मा SPG, NSG, ITBP और CRPF पर होता है। इस प्रकार की सुरक्षा अति विशिष्ट व्यक्तियों/नेताओं/ खिलाड़ियों और फिल्मी सितारों को ‘जेड प्लस’ श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई जाती है। एनएसजी बड़े पैमाने पर ‘जेड प्लस’ श्रेणी की VIP Protection वीवीआईपी को देती है। कई एनएसजी जवान स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) के तहत प्रधानमंत्री की सुरक्षा करते हैं। अगर कोई व्यक्ति इस प्रकार की VIP Security in India में पैसे के द्वारा लेना चाहता है तो उसे 15 लाख रुपए महीने देने होंगे। भारत के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी को भी सरकार की तरफ से Z Plus VIP Security दी गई है जिसके बदले वह सरकार को हर महीने ₹15 लाख देते हैं ।

प्रधानमंत्री की सुरक्षा करने वाले VIP Protection SPG Commando कौन है | VIP Security SPG Commando kya hai

CRPF VIP Security Apply Online kaise kre

Online VIP Security के लिए आवेदन कैसे करेंगे? आपके मन में सवाल आ रहा है तो मैं आपको बता दूं कि आप ऑनलाइन किसी भी तरीके से सुरक्षा के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं। क्योंकि इस प्रकार की प्रक्रिया सरकार की तरफ से अभी तक लागू नहीं की गई है VIP Security in India me लेने के लिए आपको ऑफलाइन तरीके का इस्तेमाल करना होगा जिसका मैं विवरण आपको अगले पराग आप में दूंगा आइए जाने।

VIP Category Security kaise le
VIP Category Security kaise le

How to apply for VIP Protection India

अगर आप VIP security cover लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन पर एक एफआईआर दर्ज करवानी होगी। जहां पर आपको इस बात का विवरण देना होगा कि आप किस लिए VIP Security लेना चाहते है , अगर आपको किसी से जान का खतरा है। इसके बाद राज्य की पुलिस आपके द्वारा दर्ज की गई रिपोर्ट का वेरीफिकेशन करेगा और आपके रिपोर्ट को गृह मंत्रालय के पास भेजेगा। उसके बाद गृह मंत्रालय में जो गृह सचिव होते हैं आपके VIP Security Cover request Application की जांच करेंगे और रिपोर्ट के आधार पर इस बात का फैसला करेंगे कि आपके जान को कितना खतरा है उसके आधार पर ही आपको यहां पर सरकार की तरफ से VIP Protection दी जाएगी।

Z and Z Plus VIP Security में क्या अंतर् है | VIP Security Z Class kya hoti hai | Z vs Z+ VIP Security

VIP Security Cost in India

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक वार्षिक 1200 करोड़ रुपए Indian VIP Security देने में खर्च होते हैं। प्रधानमंत्री के प्रति दिन की सुरक्षा का खर्च ₹62 लाख रुपए है। इस प्रकार आप समझ सकते हैं कि प्रतिदिन सरकार को कितने रुपए खर्च करने पड़ते हैं सुरक्षा के नाम पर आज की तारीख में देश में केंद्र सरकार की तरफ से 240 लोगों को सुरक्षा दी गई है। इस VIP Security में मंत्री , celebritis अदि आते है।

Top VIP Protection in india Count State Wise

2019 की रिपोर्ट के मुताबिक भारत के विभिन्न राज्यों में लोगों को सुरक्षा केंद्र सरकार की तरफ से प्रदान की गई है उन सब का विवरण में आपको नीचे बिंदु अनुसार दूंगा जो इस प्रकार है:-

  • पश्चिम बंगाल में 3,142
  • पंजाब 2,594 का
  • बिहार में 2,347 व
  • हरियाणा में 1,355
  • झारखंड में 1,351

चुनाव के समय इस संख्या में बढ़ोतरी हो जाती है। दिल्ली में करीब 9 हजार जवान VIP Protection में तैनात है दिल्ली में 500 लोगों को सुरक्षा दी गई है।

VIP Security FAQ

what is vip security ?

सुरक्षा मामलों के प्रभारी अधिकारी के अनुसार, सुरक्षा प्रदान करने के मानक अलग-अलग हैं। सुरक्षा आईबी रिपोर्ट या स्थानीय एजेंसी पर उपलब्ध है। हालांकि, सुरक्षा प्रदान करने के लिए राज्यों के अपने मानक हैं। किसी को खतरा हो या न हो, सुरक्षा मुहैया कराई जाती है। अधिकांश देशों में, सुरक्षा को प्रभाव के माध्यम से बढ़ाया जाता है। Z+ सुरक्षा कवरेज में 46 सुरक्षाकर्मी हैं। Z में 33, Y+ में 11, Y में 8 और X क्लास में 2 से 6 हैं।

how to get a vip security ?

राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) को सरकार द्वारा प्रधान मंत्री के अलावा अन्य वीआईपी के लिए सुरक्षा कवर प्रदान करने के लिए नियुक्त किया जाता है। यदि कोई राज्य सुरक्षा प्रदान करने के लिए सहमत होता है, तो राज्य पुलिस सुरक्षा प्रदान करती है।

मुख्यमंत्री को कौन सी सुरक्षा दी जाती है?

Z+ VIP Category Security

निष्कर्ष

हम आशा करते है के इस आर्टिकल से आपको VIP Security in India के बारे में जानकारी दी है। यहां पर आपको VIP Security kaise apply kre ? किन किन लोगो को VIP Protection in India me दी जाती है ? VIP Security Eligibilites क्या है ? VIP security cover kaise le अदि के बारे में विस्तार से बताया है। इसके इलावा अगर आपका की अन्य सवाल या सुझाव है तो आप निचे कमेंट कर सकते है। हमारे साथ जुड़े रहने के लिए आप पहुंए सोशल मीडिया पर फॉलो कर सकते है। धन्यावाद।

यह भी पढ़े :-

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आखिर क्यों मेरे पीरियड लेट हो गए है ? Late Periods Reasons Zee5 OTT Hindi Crime Web Series -क्राइम सस्पेंस रोमांस की जबरदस्त कमिस्ट्री 15 Best Netflix Web Series – क्राइम सस्पेंस के रोमांस का तड़का Top 10 Crime Thriller Web Series – Crime, Suspense, Thrill का मजा लो Top 10 Best Lawyer Web series – देखते देखते कानून भी जान लेंगे Why we need to invest in Gold in 2023? क्या होगा अगर कोई बच्चा इंटरनेशनल फ्लाइट मे पैदा हो जाए, उसे किस देश का नागरिक माना जाएगा? Asia Cup 2023: 31 अगस्त से शुरू, जानें कहां-कहां खेले जाएंगे मैच