क्या आप अपना बिज़नेस Grow करना चाहते हो...? हमारे साथ Advertisement करे . ज्यादा जानकारी के मेल करे. Click Here

Security Categories In India

Security Categories In India | X, Y, Y+, Z, Z+ Level Security क्या है ?

देश में कितनी तरह की सिक्‍योरिटी कैटेगरी | Security Categories in India in Hindi – इंडिया की प्रमुख सिक्योरिटीज के बारे में जानें | What is X, Y, Z and Z+ category security in India | Who get Z +, Z, Y and X category security in India and why? Security Categories In India | X, Y, Y+,Z, Z+ Level Security | क्या आम आदमी भी ले सकता है सिक्योरिटी ?

हेलो दोस्तों , अपने देखा होगा के हमारे देश में बहुत से लोगो को सिक्योरिटीज मिली हुई है । बहुत बार अपने किसी आदमी की Security बढ़ाने या घटाने की खबरे मीडिया में सुनी होगी । अब आप लोगों के मन में सवाल तो जरूर आता होगा और आप लोगों को देखा होगा कि हमारे देश में ऐसे अनेकों VIPs है जिन्हें सरकार की तरफ से सुरक्षा प्रदान की गई है और ताकि उनके जान को कोई भी खतरा ना हो। भारत में सुरक्षा श्रेणी विभिन्न प्रकार की होती है इस प्रकार की सुरक्षा देश में विशेष प्रकार के नेता कलाकार और बड़े बड़े राजनीतिक दल के नेताओं को दी जाती है, ताकि उनकी जान की रक्षा की जा सके। क्या आप जानते हैं कि भारत में सिक्योरिटीज कितने प्रकार की होती है और उनका निर्धारण किस आधार पर होता है? कि किस को किस प्रकार की सुरक्षा कैटेगरी दी जाएगी? अगर आप इसके बारे में जानना चाहते हैं तो मैं आपसे अनुरोध करूंगा कि पोस्ट को आगे तक पढ़े- क्या आम आदमी भी ले सकता है सिक्योरिटी

 SPG केवल भारत के प्रधान मंत्री को प्रदान किया जाता है।
 Z+ श्रेणी 150 कर्मियों का सुरक्षा विवरण है, जिसमें 10+ NSG कमांडो और पुलिस कर्मी शामिल हैं।
 Z कैटेगरी में 4-6 NSG कमांडो और पुलिस कर्मियों समेत 55 जवानों की सुरक्षा डिटेल होती है.
 Y+ श्रेणी 39 कर्मियों का सुरक्षा विवरण है, जिसमें 2-4 कमांडो और पुलिस कर्मी शामिल हैं।
 Y श्रेणी 28 कर्मियों का सुरक्षा विवरण है, जिसमें 1 या 2 कमांडो और पुलिस कर्मी शामिल हैं।
 X श्रेणी 12 कर्मियों का सुरक्षा विवरण है, जिसमें कोई कमांडो नहीं बल्कि केवल सशस्त्र पुलिस कर्मी हैं।
Baba Ramdev Cover Z Security
Baba Ramdev Cover Z Security

सुरक्षा किनको मिलती है? Security kise milti hai

देश के अंदर सुरक्षा उन्हें मिलती है जिनके जान को खतरा है और खतरा किस प्रकार का है। उसके आधार पर ही सरकार निश्चित करती है कि उन्हें किस प्रकार की सुरक्षा श्रेणी का सुरक्षा दिया जाए ताकि उनके जान को बचाया जा सके। भारत में 6 प्रकार के कैटेगरी की सुरक्षा होती है किस व्यक्ति को किस प्रकार की सुरक्षा दी जाएगी इसका निर्धारण सरकार करती है।

आम तौर पर VIP लोग जैसे राजनीतिक दल के नेता लोग, देश की प्रमुख एजेंसीज में काम करने वाले अफसर , जज , किसी केस में High Demand अपराधी या गवाह अदि मोटा माटी लोगो हो सुरक्षा मिलती है। पर सर्कार से पुलिस सिक्योरिटी लेने भी बड़ा लम्बा प्रोसेस है ।

दूसरे राज्य से गिरफ्तार करने कानूनी प्रक्रिया क्या है | Inter State Arrest Rules in Hindi | Bagga Kidnapping Case

सुरक्षा कैटेगरी कितने प्रकार की होती है- Security Categories In India

सुरक्षा कैटेगरी 6 प्रकार की होती है जिसका विवरण में आपको नीचे दे रहा हूं जो इस प्रकार है-

एसपीजी लेवल की सुरक्षा – SPG Security

एसपीजी सुरक्षा केवल देश के प्रधानमंत्री को ही दिया जाता है। इसके अलावा पूर्व प्रधानमंत्री और उनके परिवार वालों को भी एसपीजी सुरक्षा दी जाती है ताकि उनकी जान को खतरा ना हो। 1980 में इंदिरा गांधी की हत्या हुई उसके बाद से देश के राजनीतिक दलों ने मिलकर इस बात का फैसला किया कि देश के प्रधानमंत्री की जान देश के लिए सबसे सर्वोपरि होती है और ऐसे में प्रधानमंत्री की सुरक्षा में किसी प्रकार की कोई भी चूक देश के लिए बहुत ज्यादा खतरनाक है। इसलिए संसद में1988 एसपीजी सुरक्षा कानून लाया गया ताकि प्रधानमंत्री के सुरक्षा को मजबूत और पुख्ता किया जा सके। SPG भारत सरकार के गृह मंत्रालय के अधीन काम करता है और इसके इकाई के प्रमुख को निदेशक के रूप में जाना जाता है। एसपीजी कमांडो में जो भी अधिकारी नियुक्त किए जाते हैं उनके प्रशिक्षण का काम एसपीजी के निदेशक के कंधों पर होता है। एसपीजी को भारत का सबसे महंगा सुरक्षा एजेंसी में आ जाता है। सबसे महत्वपूर्ण बात कि अगर पूर्व प्रधानमंत्री और उनके परिवार को एक एसपीजी सुरक्षा अगर नहीं चाहिए तो इसके लिए वह मना कर सकते हैं। इसके लिए हमने विस्तार से आर्टिकल लिखा है । जिसकी आप निचे दिए लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते है :-

प्रधानमंत्री की सुरक्षा करने वाले SPG कमांडो कौन है | SPG Commando kya hai

Z + लेवल की सुरक्षा कैटेगरी – Z Plus Security

जेड प्लस लेवल के सुरक्षा देश के प्रधानमंत्री के अलावा गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मोहन भागवत, कुमार विश्वास ,हाई कोर्ट सुप्रीम कोर्ट के जज, केंद्रीय मंत्री इत्यादि लोगो की दी जाती है। इस प्रकार की सेकुरिटी गृह मंत्रालय की सिफारिश पर दी जाती है।

Z + Level Security में 36 सुरक्षाकर्मी होते है। इनमें 10 NSG (National Security Guards) और SPG (Special Protection Group) कमांडो होते हैं और कुछ पुलिसकर्मी भी इसमें शामिल होते हैं। इसके अलावा इसमें इंडो तिब्बत बॉर्डर पुलिस और सीआरपीए के जवान भी सुरक्षा में तैनात होते हैं। इस प्रकार के सुरक्षा कैटिगरी में जिस व्यक्ति को इस प्रकार की सुरक्षा दी जाती है उसकी सुरक्षा दो तरीके से की जाती है पहले औरतों की सुरक्षा की जिम्मेदारी NSG कमांडो के पास होती है और दूसरी एसपीजी कमांडो के पास होती है। साथ ही Z+ सुरक्षा में एस्कॉर्ट्स और पायलट वाहन भी दिए जाएंगे।

  • Z + Level Security में 36 सुरक्षाकर्मी होते है।
  • इनमें 10 NSG (National Security Guards) और SPG (Special Protection Group) कमांडो होते हैं और कुछ पुलिसकर्मी भी इसमें शामिल होते हैं।
  • इसके अलावा इसमें इंडो तिब्बत बॉर्डर पुलिस और सीआरपीए के जवान भी सुरक्षा में तैनात होते हैं।
  • जिस व्यक्ति को इस प्रकार की सुरक्षा दी जाती है उसकी सुरक्षा दो तरीके से की जाती है पहले Level की सुरक्षा की जिम्मेदारी NSG कमांडो के पास होती है और दूसरी एसपीजी कमांडो के पास होती है।
  • साथ ही Z+ सुरक्षा में एस्कॉर्ट्स और पायलट वाहन भी दिए जाएंगे।
Amit Shah Z Plus Security
Amit Shah Z Plus Security

जेड लेवल की सुरक्षा कैटेगरी – Z Security

जेड लेवल की सुरक्षा कैटेगरी भारत की तीसरी सुरक्षा कैटेगरी में से एक है .आज की तारीख में Z लेवल की सुरक्षा कैटेगरी बाबा रामदेव और मशहूर फिल्मी कलाकारों को दिया जाता है।

  • इस प्रकार की सुरक्षा कैटेगरी में 4 या 6 एनएसजी कमांडो + पुलिस कर्मियों सहित 22 कर्मियों का सुरक्षा कवच प्रदान करती है।
  • इसके अलावा दिल्ली पुलिस और इंडो तिब्बत पुलिस और सीआरपीएफ के जवान सुरक्षा मुहैया करवाते हैं।

Y लेवल की सुरक्षा कैटेगरी – Y Security

इसे भारत का चौथा स्तर का सुरक्षा कवच माना जाता है इस प्रकार के सुरक्षा कैटेगरी में 11 सदस्य सुरक्षा बल होता है जिसके अंतर्गत , जिसमें 1-2 एनएसजी कमांडो और पुलिस के जवान शामिल होते हैं। के अलावा आपको यहां पर दो निजी सुरक्षा अधिकारी भी भी प्रदान करता है। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की जान को खतरा ना हो इस प्रकार की सुरक्षा भारत में आज की तारीख में कई लोगों को सरकार ने दिया है।

Kangna Ranut Y Security
Kangna Ranut Y Security

क्या अपने ही देश में जाने के लिए परमिट लेना पड़ता है | Inner Line Permit kya hota hai

Y+ लेवल की सुरक्षा कैटिगरी – Y Plus Security

इसमें 11 सुरक्षाकर्मी मिले होते हैं। इनमें 1 या 2 कमांडो और 2 पीएसओ भी शामिल होते है। इसके अलावा एक दिल्ली पुलिस का सिपाही 24 घंटे आपकी रक्षा करेगा।

X लेवल की सुरक्षा कैटेगरी क्या होती है ? X Security

इस प्रकार के सुरक्षा कैटेगरी में कोई भी कमांडो नहीं होगा सिर्फ आपके साथ दो सुरक्षाकर्मी होंगे, जो आपकी सुरक्षा करेंगे । इस प्रकार की सुरक्षा कोई भी व्यक्ति प्राप्त कर सकता है उसके लिए उसे गृह मंत्रालय के पास आवेदन करना होगा

IB क्या है , काम क्या करती है ? Intelligence Bureau kya hai ? IB हिंदी में

Security Types Wise Main Points a Look

Categoryकुल कमांडोकुल सुरक्षाकर्मी PSOवाहनBudget
SPGClassifiedClassifiedClassifiedClassified₹592(for FY 20-21)
Z+10+150Classified5+ bulletproof vehicles~20 Lac / month
Z4-6223+ (9+/8 hour shifts)5+ vehicles
At-least 1 bulletproof
~ 16 Lac / month
Y+2-4113 (9/8 hour shifts)2-3 vehicles~15 Lac / month
Y1-282 (6/8 hour shifts)1-2 vehicles~12 Lac / month
XNil22 (6/8 hour shifts)1-2 vehicles
Main Points about India’s Security Types | PSO : Personal Security Officers

सुरक्षा कैटेगरी देने की जिम्मेदारी किसके ऊपर है – Who is responsible for assigning security category

भारत में तमाम जितने भी वीआईपी लोग हैं उस को सुरक्षा देने की जिम्मेदारी एसपीजी के ऊपर होती है। लेकिन जिस प्रकार सुरक्षा अधिक लोगों के द्वारा मांगा जा रहा है ऐसे में एसपीजी ने अपना दायित्व थोड़ा कम करने के लिए उसे सीआरपीएफ के हवाले कर दिया है। अब सीआरपीएफ के द्वारा भी लोगों की सुरक्षा की जाएगी।

सुरक्षा आप कैसे प्राप्त करेंगे? How do you get security?

भारत में रहने वाले बड़े-बड़े फिल्मी सितारे और राजनेताओं को अपनी जान का सबसे अधिक खतरा होता है। ऐसे में वह सरकार से अपनी जान की सुरक्षा करने के लिए सुरक्षा कैटेगरी के अंतर्गत सुरक्षा प्राप्त करने के लिए आवेदन करते हैं । इसके बाद सरकार उसके द्वारा दिए गए आवेदन पत्र की जांच करती है और अगर सरकार को लगता है कि उस व्यक्ति की जान खतरे में है तब सरकार निर्धारित करती है कि उसे किस प्रकार की सुरक्षा के डिग्री दी जाएगी। राज्य में गृह सचिव, महानिदेशक और मुख्य सचिव की एक समिति यह तय करती है कि उस व्यक्ति को किस श्रेणी की सुरक्षा दी जाए। इसके बाद औपचारिक मंजूरी के लिए इस व्यक्ति का ब्यौरा केंद्रीय गृह मंत्रलय को भी दिया जाता है। गृह सचिव की अध्यक्षता वाली उच्च स्तरीय समिति खुफिया रिपोर्ट तय करती है कि किस व्यक्ति को कितना खतरा है तथा उसे किस श्रेणी की सुरक्षा दी जाए।

सवाल जवाब (FAQ)

सिक्योरिटी किसको दी जाती है ?

देश में VIP लोग , राजनेता , फ़िल्मी सितारे , जज और किसी अन्य आदमी जिसकी जान को खतरा होता है। उसको अलग अलग लेवल की सिक्योरिटी दी जाती है ।

इंडिया में कुल कितन प्रकार की सिक्योरिटी प्रदान की जाती है ?

6 प्रकार की

सभी प्रकार की सिक्योरिटी के नाम क्या है ?

SPG
Z+
Z
X+
X
Y

प्रधानमंत्री की कौन सी सिक्योरिटी दी जाती है ?

प्रधानमंत्री जी को सबसे बड़ी और महंगी SPG Security दी जाती है।

बाबा रामदेव को कौन सी सिक्योरिटी मिली हुई है ?

Z लेवल की सुरक्षा

कंगना रनोट को कौन सी सिक्योरिटी मिली है ?

Y लेवल की सुरक्षा

निष्कर्ष

हम आशा करते है के इस आर्टिकल से आपको भारत में लोगो की दी जाने वाली सुरक्षा कितने प्रकार की है ? Security Categories In India , किसको किस प्रकार की Security दी जाती है ? Types of Security ? SPG Security , Z Security , Y Security , X Security अदि के बारे में डिटेल में जानकारी दी है । अगर आपका कोई अन्य सवाल या सुझाव है तो आप निचे कमेंट कर सकते है । हमारे साथ जुड़े रहने के लिए हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करे। धन्यावाद।

नोट : अगले आर्टिकल्स में हम इन सभी सिक्योरिटी के डिटेल आर्टिकल लेकर आ रहे है तो पूरी डिटेल में सभी सिक्योरिटी की डिटेल जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहे।

यह भी पढ़े :-

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आखिर क्यों मेरे पीरियड लेट हो गए है ? Late Periods Reasons Zee5 OTT Hindi Crime Web Series -क्राइम सस्पेंस रोमांस की जबरदस्त कमिस्ट्री 15 Best Netflix Web Series – क्राइम सस्पेंस के रोमांस का तड़का Top 10 Crime Thriller Web Series – Crime, Suspense, Thrill का मजा लो Top 10 Best Lawyer Web series – देखते देखते कानून भी जान लेंगे Why we need to invest in Gold in 2023? क्या होगा अगर कोई बच्चा इंटरनेशनल फ्लाइट मे पैदा हो जाए, उसे किस देश का नागरिक माना जाएगा? Asia Cup 2023: 31 अगस्त से शुरू, जानें कहां-कहां खेले जाएंगे मैच