क्या आप अपना बिज़नेस Grow करना चाहते हो...? हमारे साथ Advertisement करे . ज्यादा जानकारी के मेल करे. Click Here

eknath shinde in hindi

महाराष्ट्र सर्कार हिलाने वाले एकनाथ शिंदे कौन हैं | Eknath Shinde kaun hai

rebel MLA | Maharashtra Government | Eknath Shinde News: जानें कौन हैं एकनाथ शिंदे जिन्होंने महाराष्ट्र के राजनीतिक जगत में मचाई उथल-पुथल | एकनाथ शिंदेंनी सूरतमध्ये फडकावला बंडाचा झेंडा; शिवसेनेभोवती | Eknath Shinde Biography In Hindi | एकनाथ शिंदे का जीवन परिचय | कौन हैं शिवसेना नेता Eknath Shinde | Eknath Shinde kaun hai

हेलो दोस्तों, महाराष्ट्र में राजनीतिक भूचाल आ चुका है और कभी भी उद्धव ठाकरे सरकार गिर सकती है। ऐसे में मीडिया सूत्रों के हवाले से इस बात की पुष्टि की जा रही है कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे अपना इस्तीफा सौंप सकते हैं। क्योंकि उनके पास नंबर नहीं है और उनकी सरकार अल्पमत में है बीजेपी बहुत जल्दी एक ज्ञापन राज्यपाल को सौंप सकती है। जिसमें उन सभी 40 बागी विधायकों का हस्ताक्षर होंगे जो उद्धव सरकार से नाराज चल रहे हैं। ऐसे में आप लोगों को मन में जरूर सवाल आएगा कि आखिर में महाराष्ट्र में राजनीतिक अस्थिरता लाने वाले व्यक्ति कौन है? तो मैं आपको बता दूं कि उनका नाम एकनाथ शिंदे हैं जो उदय सरकार में अर्बन मिनिस्टर हैं और वह शिवसेना में नंबर दो के नेता माने जाते हैं। उनके ही अगुवाई में 40 विधायक आज की तारीख में गुवाहाटी के रायसन होटल में उपस्थित हैं I अगर आप जानना चाहते हैं कि एकनाथ शिंदे कौन है जिसके कारण उद्धव सरकार गिर सकती है? अगर आप इसके बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं तो कोई बात नहीं है मैं आपसे अनुरोध करूंगा कि पोस्ट को आखिर तक पढ़े आइए जाने-

एकनाथ शिंदे कौन है – Eknath Shinde kaun hai

एकनाथ शिंदे के बारे में कहा जाता है कि ठाकरे परिवार के बाहर शिवसेना में नंबर 2 के नेता व माने जाते हैं और उनके बारे में एक बात और निकल जाती है कि जब 2019 में बीजेपी और शिवसेना ने मिलकर चुनाव लड़ा तो वहां पर स्पष्ट बहुमत मिला था लेकिन शिवसेना चाहती थी कि उनकी पार्टी से उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री बने और बीजेपी का कहना था कि चुनाव के पहले इस बात की घोषणा हो गई थी कि देवेंद्र फडणवीस ही गठबंधन सरकार के नेता होंगे जिसके कारण बात बन नहीं पाई और फिर शिवसेना ने कांग्रेस और एनसीपी के साथ मिलकर सरकार बनाई उस समय इस बात में के कयास है कि अगर उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री नहीं बनते तो आज की तारीख में एकनाथ शिंदे ही मुख्यमंत्री होते है लगभग 59 साल के श‍िंदे महाराष्‍ट्र सरकार में नगर विकास मंत्री हैं। वर्ष 1980 में वे श‍िवसेना से बतौर शाखा प्रमुख जुड़े थे। शिंदे ठाणे की कोपरी-पांचपखाड़ी सीट से 4 बार विधायक चुने जा चुके हैं। पार्टी के लिए कई बार जेल भी जा सकते हैं और वह कट्टर हिंदुत्व और सच्चे शिवसैनिक हैं I एकनाथ शिंदे का जन्म 9 फरवरी 1964 को हुआ था

Eknath Shinde kaun hai
Eknath Shinde, the man who changed the game in Maharashtra’s politics | Eknath Shinde kaun hai

Sidhu Muse Wala Biography in Hindi | Age, Family, Girlfriend, Marriage,Death

एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में कौन से विधायक हो गए बागी? Maharashtra Rebel MPs List

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एकनाथ शिंदे के साथ लगभग 40 बागी रूख अख्तियार करने वाले विधायकों का नाम निम्नलिखित प्रकार का है जिसका विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं जो इस प्रकार है-

  • तानाजी सावंत.
  • बालाजी कल्याणकर
  • प्रकाश आनंदराव
  • आबिटकर,
  • अब्दुल सत्तार,
  • संजय पांडुरंगा
  • श्रीनिवास वनगा
  • महेश शिंदे,
  • संजय रायमुलकर,
  • विश्वनाथ भोएर,
  • संदीपन राव
  • भूमरे, शांताराम मोरे
  • , रमेश बोरनारे, .
  • अनिल बाबर,.
  • चिंमणराव पाटिल,
  • शंभूराज देसाई,
  • महेंद्र दलवी,
  • शाहाजी पाटिल,
  • प्रदीप जैस्वाल,
  • महेंद्र थोरवे,
  • किशोर पाटिल,
  • ज्ञानराज चौगुले,
  • बालाजी किणीकर,
  • भरतशेत गोगावले,
  • संजय गायकवाड.
  • सुहास कांदे
  • इसके अलावा एकनाथ शिंदे के सांसद बेटे डॉ. श्रीकांत शिंदे भी विधायकों के साथ गुजरात पहुंचे हैं जो सांसद है शिवसेना से

इसके अलावा मीडिया में इस बात की भी खबर है कि और भी अधिक विधायक शिवसेना से टूटकर एकनाथ शिंदे के समर्थन में आ सकते हैं इसलिए पार्टी दो टुकड़ों में भी बढ़ सकती है और ऐसे में देखना होगा कि क्या उद्धव सरकार आज इस्तीफा देती है या नहीं कि वह इंतजार करेगी कि कब बीजेपी फ्लोर टेस्ट के लिए राज्यपाल से मांग करेगी इन सब बातों को देखते हुए एनसीपी के प्रमुख शरद पवार ने अपने घर में अपने विधायकों की मीटिंग बुलाई है ताकि विधायकों को बचा कर रखा जा सके इसके अलावा कांग्रेस ने भी अपनी राजनीतिक सक्रियता बढ़ा दी है कि उनके विधायक भी कहीं टूट गए बीजेपी के साथ ना चले जाए I

रुस्तम-ए-हिंद गामा पहलवान | Gama Pahalwan Biography in Hindi

एकनाथ शिंदे नाराज क्यों है? Why Eknath Shinde offended with Udhav Thakre

एकनाथ शिंदे की शिवसेना आलाकमान से नाराजगी कोई नई बात नहीं है इसके पहले भी हुआ आलाकमान से निराश हो चुके हैं। जब उधर सरकार ने बीजेपी के साथ अपना 35 साल का पुराना संबंध तोडा तो उससे वह काफी नाखुश थे और उनके मुताबिक बीजेपी और शिवसेना दोनों की विचारधारा एक समांतर है। यह ऐसे में अपने विपरीत समांतर वाली पार्टियों से गठबंधन करके सरकार बनाना उनको पसंद नहीं आया। हालांकि उस समय उन्होंने आलाकमान के समझाने पर इस बात को स्वीकार कर लिया था। लेकिन जिस प्रकार हाल के दिनों में बीजेपी हिंदुत्व के मुद्दे पर लगातार चुनाव हार रही है। जैसे राज्यसभा का चुनाव हो या विधान परिषद का इसके बाद पार्टी में बगावत के उसने चालू हो गया और उसके बाद ही एकनाथ शिंदे अचानक एक रात 35 से अधिक विधायकों को लेकर सूरत पहुंच गए। एकनाथ शिंदे ने इस बात की जानकारी उन्होंने ट्विटर पर ट्वीट करके दिया और उन्हें कहा कि वह बाला साहब के हिंदुत्व पर चलने वाले सच्चे शिवसैनिक हैं सत्ता के लिए वह अपने हिंदुत्व से समझौता नहीं कर सकते हैं

Eknath Shinde with Udhav Thakre
Eknath Shinde with Udhav Thakre

एकनाथ शिंदे उनके साथ सम्मिलित बागी विधायकों की सदस्यता रहेगी या जाएगी

एकनाथ शिंदे के हाथ में आज की तारीख में महाराष्ट्र की सरकार है अगर वह बीजेपी के साथ चले जाते हैं तो यकीनन उद्धव सरकार गिर जाएगी। क्योंकि महाविकास अघाड़ी सरकार के पास बहुमत भी नहीं होगा सबसे महत्वपूर्ण बात है कि अगर एकनाथ शिंदे ने अपनी अलग पार्टी बना ली और उन्होंने बीजेपी को समर्थन दे दिया तो उस स्थिति में भी बीजेपी सरकार बना सकती है। लेकिन इस स्थिति का सबसे बड़ा फायदा एकनाथ शिंदे और उनके बागी विधायकों को है क्योंकि उनकी सदस्यता यहां पर नहीं जाएगी। इसके अलावा अगर एकनाथ शिंदे और उसके बागी बागी विधायक अगर पद से इस्तीफा देते हैं तो ऐसे में महाराष्ट्र विधानसभा में जो विधायकों की संख्या 288 है वह कम होकर 148 हो जाएगा ऐसे में सरकार बनाने के लिए वहां पर एक 124 सीटों की जरूरत पड़ेगी ऐसे में महाराष्ट्र में सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी है। इसलिए वह आसानी से वहां पर सरकार बना सकती है

AN-94 Gun मूसेवाला की हत्या में इस्तेमाल | An 94 Astol Riffle in Hindi

महाराष्ट्र के राज्यपाल कोरोना पॉजिटिव है ऐसे में क्या होगा? Maharashtra Governor Corona Positive

राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्हें मुंबई के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ऐसे में इस संकट का हल कैसे निकलेगा क्योंकि इसमें राज्यपाल की अहम भूमिका होती है। संविधान के जाने-माने जानकारों का कहना है कि अगर राज्यपाल को कोरोना पॉजिटिव हो गया है तो केंद्र सरकार अपने अधिकार का इस्तेमाल करते हुए महाराष्ट्र के लिए एकत्रित राज्यपाल नियुक्त करेगा। जो इस मसले को हल करेगा हालांकि सरकार आज विधानसभा को भंग करने के लिए राज्यपाल को सिफारिश भेज सकते हैं लेकिन सिफारिश को स्वीकार करना ना करना राज्यपाल के विवेक पर निर्भर करता है। ऐसे में राज्यपाल उद्धव सरकार को फ्लोर टेस्ट के लिए आमंत्रित कर सकते हैं, सविधान के अनुसार अभी विधानसभा को भंग नहीं किया जा सकता है क्योंकि सामने राष्ट्रपति का चुनाव है और राष्ट्रपति के चुनाव में विधायक तभी वोट कर पाएंगे जब विधानसभा भंग ना हो।

सवाल जवाब (FAQ)

एकनाथ शिंदे कौन है?

महाराष्ट्र सरकार के लोक निर्माण और शहरी विकास के कैबिनेट मंत्री हैं। एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के सतारा में पहाड़ी जवाली तालुका के मराठा समुदाय से हैं।

एकनाथ शिंदे का जन्म कब और कहा हुआ?

इनका जन्म 9 फरवरी 1966 को महाराष्ट्र में हुआ था।

एकनाथ शिंदे के साथ कितने बागी विधायक है ?

शिंदे के साथ लगभग महाराष्ट्र सर्कार के 40 विधायक है ।

उद्धव सर्कार गिरने के बाद दूसरी सबसे बड़ी पार्टी कौन सी है ?

बीजेपी

निष्कर्ष

हम आशा करते है के इस आर्टिकल से आपको Eknath Shinde kaun hai ? जिसकी वजह से महाराष्ट्र सर्कार गिरने तक की नौबत आ गयी है? एकनाथ शिंदे अब बीजेपी के साथ मिल के सर्कार बनाने की तैयारी है ? उद्धव ठाकरे सर्कार के कौन कौन से विधायक बागी हुए है ? अब महाराष्ट्र सर्कार गिराने के लिए क्या करना होगा ? आदि सभी प्रकार की जानकारी दी है । इसके इलावा अगर आपका कोई अन्य सवाल या सुझाव है तो आप निचे कमेंट कर सकते है। हमारे साथ जुड़े रहने के लिए हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करे। धन्यावाद।

यह भी पढ़े :-

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आखिर क्यों मेरे पीरियड लेट हो गए है ? Late Periods Reasons Zee5 OTT Hindi Crime Web Series -क्राइम सस्पेंस रोमांस की जबरदस्त कमिस्ट्री 15 Best Netflix Web Series – क्राइम सस्पेंस के रोमांस का तड़का Top 10 Crime Thriller Web Series – Crime, Suspense, Thrill का मजा लो Top 10 Best Lawyer Web series – देखते देखते कानून भी जान लेंगे Why we need to invest in Gold in 2023? क्या होगा अगर कोई बच्चा इंटरनेशनल फ्लाइट मे पैदा हो जाए, उसे किस देश का नागरिक माना जाएगा? Asia Cup 2023: 31 अगस्त से शुरू, जानें कहां-कहां खेले जाएंगे मैच