क्या आप अपना बिज़नेस Grow करना चाहते हो...? हमारे साथ Advertisement करे . ज्यादा जानकारी के मेल करे. Click Here

Mutual Fund NAV Index Kya hai

Mutual Fund Index क्या है ? Mutual Fund NAV In Hindi

Mutual Fund NAV In Hindi :- हेल्लो दोस्तों आज हम इस पोस्ट में NAV क्या है और ये कैसे काम करता है, इसके बारे में जानगे, क्युकी आज के समय हर कोई अपने पैसे मार्किट में निवेश करके 2 गुना बढ़ाना चाहता है, जिसके चलते बहुत से लोग अपने पैसे को स्टॉक मार्किट में या फिर यूँ कहे की अपने पैसे को किसी ना किसी fund में निवेश कर देते है। जब भी वे लोग अपने पैसे को निवेश करते है तब तब उनको NAV के बारे में सुनने को मिलता है, जिसके चलते बहुत से लोग सोच में पड़ जाते है की ये Mutual Fund NAV In Hindi, और इसका क्या काम होता है। इस NAV का फायदा क्या है। हम इस पोस्ट में इन सभी topic को बहुत ही बैरिकी से कवर करेगे। यदि आपको नही पता NAV क्या है तो आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरु से लेकर अंत तक जरुर बने रहे।

NAV क्या है ? Net Asset Value Index

Mutual fund में निवेश करने के लिए सबसे पहले आपको Mutual fund company की current value के बारे पता होना बहुत जरुरी है। जिसके लिए हम NAV का ही सहारा लेते है जिसे हम Net Asset Value के नाम से जाते है। इसकी मदद से ही हम कंपनी के Current NAV के जरिये उसके पुराने nav के साथ calculate करके ही पता लगा पते है की company profit में है या घाटे में चल रही है।

यदि हम इसको आसन शब्दों में कहे तो NAV Mutual fund की एक यूनिट होती है, जिसे की हर दिन business के closing time में Asset management company के द्वारा कैलकुलेशन किया जाता है। मान लो आज आपके Mutual fund के NAV की value 70 रूपये है और एक या दो दिन बाद आपके NAV value 75 हो चुकी है और आप इसको close कर देते है तो ये आपके Mutual fund के NAV की वैल्यू होगी। जिसे हम Mutual fund की book भी कह सकते है।

Mutual Funds कितने प्रकार के होते हैं? Mutual Fund Types in Hindi

NAV Meaning in Hindi ? Mutual Fund NAV In Hindi

NAV का मतलब Mutual fund की वैल्यू है। ये NAV दिन प्रतिदिन बदलती ही रहती है। जिसके चलते कंपनी का प्रॉफिट व् loss में कैलकुलेशन में की जाती है।

Mutual Fund NAV In Hindi
Mutual Fund NAV In Hindi

Mutual Fund में NAV क्या है ? Whats means of Mutual Fund NAV

Mutual fund में NAV का मतलब उसके एक unite का दाम होता है। मान लो एक एक Mutual fund company की वैल्यू 1 हज़ार करोड़ है। तो ऐसे में कोई भी उस कंपनी में 1 हज़ार करोड़ रूपये निवेश नहीं कर पायेगा। जिस कारन से कंपनी के पास कोई भी investment नही होगी, जिससे की वो अपनी कंपनी को आगे बढ़ा सके। इसलिए Mutual fund कंपनी ने अपने 1 हज़ार करोड़ के 10 हज़ार यूनिट जारी कर दिए तो ऐसे में हर यूनिट के price 100 रूपये होता है, जोकि NAV की वैल्यू भी 100 रूपये प्रति यूनिट है। यदि अब हम इसको आसान भाषा में समझे तो यूनिट को ही हम NAV के नाम से जानते है। इस प्रकार से हम किसी भी कंपनी की NAV Value आसानी से निकाल सकते है।

SIP क्या है और SIP के फायदे | Sip kya hoti hai , Mutual Fund SIP return

NAV को किस तरह Calculate किया जाता है ? How to calculate NAV

NAV को किस तरह Calculate किया जाता है ये जानने के लिए आपको हमारे द्वारा निम्नलिखित steps को ध्यानपूर्वक समझना होगा। जिसकी मदद से ही आप किसी भी funds या फिर आपने शेयर ही क्यों ना खरीद रहे हो, तो आप इसको बहुत ही आसानी से Net Asset Value Calculate कर सकते हो।

Example : मान लो आपने Mutual fund 10 हज़ार रुपये निवेश किये है, और इनकी Current NAV value 200 रूपये है। अब हम इसको कैसे calculate करे जिससे की हमको पता लग जाये की हमे टोटल कितने unit मिलेगे। अब आपके अभी Mutual fund में जितने पैसे निवेश किये है उनको अपने NAV Price value से भाग कर दो। चलो हम भी अपने Mutual fund में निवेश किये हुए पैसे को अपनी NAV value के साथ भाग कर लेते है।

Invest Money – NAV – Unite (10000/200 = 50)

जैसा की हमे अभी calculate किया तो हमे पता चला की अपने Mutual fund में निवेश करके पर NAV की value के हिसाब से हमे 50 unite ही मिले है।

अब 1 महीने बाद हमारे Mutual fund के NAV की value 200 से बढ़कर 250 हो गये है और अब हम इसको बचने की सोच रहे है तो देखते है की हमे कितना profit मिलने वाला है। इसके लिए हमे पहले अपने investment money की value जानना होगा। जिसके लिए हमे वापस से अपने Mutual fund के बढे हुए NAV की value को अपनी Mutual fund के unite के साथ गुना करना होगा। तो फिर हम इसको गुना कर लेते है।

NAV Value * Unite = Investment Money Value (250 * 50 = 12500)

यानि की अब हमारे Mutual fund में 10 हज़ार रूपये की वैल्यू 12 हज़ार 500 रूपये हो चुकी है। इस प्रकार से हम अपने NAV की value को calculate कर सकते है।

Mutual fund ke risk भी जान लो । Types of Mutual Funds Risk

कैसे जाने मेरे निवेश का मूल्य कितना है ? How to check Mutual Fund NAV

यदि आपको अपने निवेश किये हुए funds का मूल्य जानना है तो आपको हमारे द्वारा बताये गये steps को फॉलो करना होगा। जिससे की आप आसानी से अपने निवेश किये हुए पैसो पर कितना return मिलेगा, वो आसानी से जान सकोगे।

  • मान लो अपने किसी कंपनी के 50 शेयर ख़रीदे, जिसकी NAV 100 रूपये है। इसका मतलब ये है की हमने Stock Market में 5 हज़ार रूपये निवेश किये।
  • 6 महीने बाद आपके आपके शेयर प्राइस की NAV 150 हो गये है तो ऐसे हम अपने 50 शेयर को 150 से गुना कर देते है तो ऐसे में हमारे पैसे 5 हज़ार से बढ़कर 7,500 रूपये हो गये। यानि की हमे 2500 का प्रॉफिट हुआ। इस प्रकार से हम अपने निवेश किये हुए पैसो का मूल्य जान सकते है।

NAV से सम्बंधित होने वाली गलतियाँ क्या है ? Mistakes about NAV

NAV से सम्बंधित होने वाली गलतियाँ कुछ निम्नलिखित है, जिसकी वजह से ज्यादातर लोग धोखा खा जाते है। इसलिए आपको निम्न बताई गयी बातो ध्यान में रखकर ही अपने पैसे निवेश करने चाहिये।

  • बहुत से निवेशक को देखा गया है की वो लोग NAV की वैल्यू को ही बहुत ज्यादा वैल्यू देते है। मेरे कहने का मतलब बस ये है की बहुत से लोग यानि की निवेशक NAV की performance को देखते ही आपके पैसा लगा देते है। क्युकी वे लोग पहले ही अपने दिमाग में बिठा लेते है की पिछले कुछ सालो से ही company grow करती जा रही है। तो इसका मतलब ये है की वो आगे भी grow ही करती रहेगी। जिसके चलते वे लोग अपना पैसा बहुत ही जल्दी लगा देते है और अपने पैसे गवां देते है।

यदि हम experts के अनुसार समझे तो उनका कहना बस इतना ही है की हम NAV की मदद से company के performance के बारे में और उसके साथ साथ कंपनी की वैल्यूएशन के बारे में ही जान सकते है। यदि आप NAV की वैल्यूएशन को देखते हुए fund select करते हो तो आप अपना समय और पैसा ही बर्बाद कर रहे हो।

  • NAV और Mutual fund का आपस में कोई भी सम्बन्ध नही है और ना ही इसका कोई demand and supply से कोई नाता है। ये तो सिर्फ under asset management से ही कण्ट्रोल होता है। यदि हम इसको आसान शब्दों में समझने की कोशिश करे तो Mutual fund के सभी funds कभी भी एक company में निवेश नही किये जाते। जिस कारन से ये NAV से कोई भी नाता यानि की सम्बन्ध नही रखते है।

सैलरी से कटने वाला PF क्या है? EPF Kya hai Hindi me | Difference Between PF and PPF

NAV के उपयोग के साथ साथ उसका क्या महत्त्व है ?

NAV के उपयोग के साथ साथ उसका निम्नलिखित महत्त्व है, जो हम निचे बताये गये points में जानने वाले है।

  1. जब भी हम शेयर या कोई भी Fund buy करते है तो हम ये सभी deals NAV के आधार पर ही करते है।
  2. Buy करने से पहले भी जबन हम कोई कम्पनी की वैल्यू का पता लगाना चाहते है तो भी हम NAV का ही इस्तेमाल करते है।
  3. यदि हमें अपने Mutual fund के पोर्टफोलियो की वैल्यूएशन का पता लाघना होता है तो भी ऐसे में हम NAV का ही इस्तेमाल करते है।

क्या NAV भी Stock Price जैसी गिरती है ?

जी बिलकुल, NAV स्टॉक मार्किट के दाम जैसी गिरती भी है और चढ़ती भी है। क्युकी Mutual fund का अधिकतर हिस्सा स्टॉक मार्किट में ही निवेश किया जाता है। जिसके चलते स्टॉक मार्किट का rate निरंतर बदलता रहता है। जिस कारन से शेयर प्राइस माँ मूल्य भी निरंतर बदलता ही रहता है। जिसके चलते यदि शेयर का दाम बढेगा तो उसके साथ NAV भी बढ़ेगी और यदि शेयर प्राइस कम होता है तो उसके साथ NAV भी कम होती है। जिस कारन से Mutual Fund में भी लगतार उतार चढाव बना ही रहता है।

निष्कर्ष

मैं आशा करता हूँ, आप सभी को Mutual Fund NAV In Hindi और ये NAV काम कैसे करता है? Mutual Fund me NAV की भूमिका क्या है ? क्या Mutual Fund NAV Index भी Share market के हिसाब से चलता है ? Mutual Fund NAV Index calculate आदि इसके बारे में अच्छे से समझ आया होगा। यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमे comments में जरुर बता सकते है। हमे आपके सभी सवालो का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है। हमारे साथ जुड़े रहने के लिए हमे सोशल मीडिया पर फॉलो कर सकते है । धन्यावाद।

यह भी पढ़े :-

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आखिर क्यों मेरे पीरियड लेट हो गए है ? Late Periods Reasons Zee5 OTT Hindi Crime Web Series -क्राइम सस्पेंस रोमांस की जबरदस्त कमिस्ट्री 15 Best Netflix Web Series – क्राइम सस्पेंस के रोमांस का तड़का Top 10 Crime Thriller Web Series – Crime, Suspense, Thrill का मजा लो Top 10 Best Lawyer Web series – देखते देखते कानून भी जान लेंगे Why we need to invest in Gold in 2023? क्या होगा अगर कोई बच्चा इंटरनेशनल फ्लाइट मे पैदा हो जाए, उसे किस देश का नागरिक माना जाएगा? Asia Cup 2023: 31 अगस्त से शुरू, जानें कहां-कहां खेले जाएंगे मैच