क्या आप अपना बिज़नेस Grow करना चाहते हो...? हमारे साथ Advertisement करे . ज्यादा जानकारी के मेल करे. Click Here

khalsa aid kya hai hindi me

Khalsa Aid kya hai,कैसे काम करती है ? Khalsa aid india donation Bank, UPI

हेलो दोस्तों , बात जब किसी की मदद की आती है तो सिख समाज कभी पीछे नहीं हटता। सिख समाज की इसी सोच को आगे बढ़ा रही है खालसा ऐड। आपने बहुत बार किसी न किसी जगह Khalsa Aid का नाम सुना होगा । चाहे इराक यिध की बात हो , जा अब यूक्रेन युद्ध की बात है । तो यह Khalsa Aid kya hai ? Khalsa Aid Operate कहाँ से होता है ? खालसा ऐड के पास इतना पैसा कहाँ से आता है ? Khalsa Aid ko donation kaise de ? Khalsa aid india donation Bank, UPI क्या है ? आपके इन सभी सवालों का जवाब हम निचे देने जा रहे है ? khalsa Aid details in Hindi में जानने के लिए इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पढ़े ।

खालसा ऐड – Khalsa Aid in Hindi

खालसा एड इंटरनेशनल यूके स्थित एक मानवीय राहत चैरिटी (पंजीकृत चैरिटी नंबर: 1163294) है जो प्राकृतिक और मानव निर्मित आपदाओं जैसे बाढ़, भूकंप, अकाल और युद्ध के पीड़ितों को दुनिया भर में सहायता प्रदान करती है।

चैरिटी की स्थापना रविंदर (रवि) सिंह ने की थी, जो 1999 में कोसोवो में शरणार्थियों की दुर्दशा से प्रभावित थे। उस वर्ष खालसा की 300 वीं जयंती भी मनाई गई – समुदाय के लिए अपने विश्वास की मूल शिक्षाओं को प्रतिबिंबित करने का एक अवसर। रवि ने समाचार पर कोसोवन शरणार्थियों के फुटेज देखे और विशेष रूप से एक सिख विचारधारा से प्रेरित थे – “सरबत दा भल्ला” जिसका अर्थ है “सभी के लिए कल्याण” – हम सभी में मानवता को पहचानना और जरूरतमंद लोगों तक पहुंचना, परवाह किए बिना जाति, धर्म, सीमा के। गुरु जी के इसी सिद्धांत को आगे बढ़ाने के लिए उन्हों ने Khalsa Aid की शुरुआत की ।

नाटो आर्मी क्या है? NATO Army kya hai in Hindi me

खालसा ऐड क्या काम करता है

खालसा ऐड दुखिओं की सेवा के लिए हमेसा आगे रहता है । सरबत दा भला को फॉलो करते हुए यह निचे दिए सभी काम करता है :-

  • किसी देश में ग्रह युद्ध होने पर लोगो की फ़ूड देना लंगर लगा के
  • पीड़ित लोगो के लिए कपडे , रहन -सहन का प्रबंध करना
  • लोगो को सुरक्षित जगह पर Sift करना
  • गरीब देशो में पानी की किलत से जूझ रहे लोगो को पानी के साधन मुहैया करना
  • भूचाल , हड़ अदि आने पर लोगो की हेल्प करना
  • गरीब बच्चो की पढाई में हेल्प करना
  • जरूरतमंद लोगो तक मेडिकल सहायता मुहैया करना

Khalsa Aid किसी एक कार्य के लिए बंधित नहीं है । यह यहाँ कहि जिस प्रकार की हेल्प की जरूरत होती है । वही सहयता प्रोवाइड करती है । फिर चाहे वह कपडे हो , दवाइए , Transport , पानी कुछ भी हो ।

खालसा ऐड के प्रोजेक्ट – Khalsa Aid help Projects

खालसा ऐड जब से बना है तब से लेकर अब तक अलग अलग देशो में अपनी सेवाए दे चूका है । जिसमे से कुछ चर्चित Khalsa Aid Projects list निचे दे रहे है :-

Ukraine – Russia War – Khalsa Aid

Ukraine में रूस के युद्ध के कारण हालत बदतर है । जिसके चलते खालसा ऐड यहाँ पर भी अपनी सेवाए दे रही है । यहाँ पर रोटी , कपडे , मेडिकल की सहायता प्रदान कर रही है । यहाँ पर फसे भारतीय मेडिकल स्टूडेंट को निकलने के लिए भी वाहनों का प्रबधन कर रही है ।

cron

Uttarakhand Floods and Khalsa Aid

जून 2013 में, उत्तर भारतीय राज्य उत्तराखंड पर केंद्रित एक बहु-दिवसीय बादल फटने से विनाशकारी बाढ़ और भूस्खलन 2004 की सुनामी के बाद से देश की सबसे खराब प्राकृतिक आपदा बन गए।

खालसा एड प्रभावित क्षेत्रों तक पहुंचने वाले पहले राहत संगठनों में से एक था। स्वयंसेवकों ने नि:शुल्क भोजन व पानी का स्टॉल लगाया। मुफ्त भोजन और पानी का उन तीर्थयात्रियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया, जो पैदल ही पहाड़ों से नीचे उतरे थे।

राहत परियोजना के दूसरे चरण में, खालसा सहायता स्वयंसेवकों ने प्राकृतिक आपदा से प्रभावित लोगों को 1,000 से अधिक पूर्व-पैक राहत सामग्री प्रदान की। प्रत्येक पैकेज में शामिल थे: चावल, चीनी, दाल, नमक, तेल, मसाले, साबुन और टूथपेस्ट।

LEBANON: REFUGEE SUPPORT

जैसे ही सीरिया में संघर्ष बढ़ा, कई सीरियाई शरण लेने के लिए लेबनान में सीमा पार कर गए। 2014 में, खालसा एड ने बेरूत और बेका घाटी में शरणार्थियों का समर्थन करने के लिए एक राहत दल को लेबनान भेजा। टीम क्षेत्र में शरणार्थियों का समर्थन करने के लिए स्थानीय संगठनों के साथ मिलकर काम कर रही है। खालसा सहायता निम्नलिखित मदें प्रदान कर रही है: स्कूली बच्चों के लिए शैक्षिक आपूर्ति, स्कूल का फर्नीचर, खाद्य आपूर्ति, सर्दियों के लिए जलाऊ लकड़ी

Help SYRIAN REFUGEES IN IRAQ By Khalsa Aid

2014 की गर्मियों में, ISIS के उदय ने यज़ीदी और असीरियन समुदायों को अपने घर छोड़ने और शरणार्थी बनने के लिए मजबूर किया, जो वहाँ के लोगों के लिए एक बहुत ही कठिन स्थिति बन गई। पीने के पानी या भोजन तक पहुंच के बिना ये समुदाय रातों-रात बेघर हो गए। लगभग 14,000 लोग प्रभावित हुए जिनमें पुरुष, महिलाएं और बच्चे शामिल हैं।

खालसा एड ने तुरंत स्थानीय अधिकारियों और स्वीडिश डॉक्टर्स एसोसिएशन के साथ एक परियोजना का समन्वय किया। खालसा एड ने एक औद्योगिक पैमाने की बेकरी की स्थापना के लिए वित्त पोषित किया, जो पारंपरिक यज़ीदी आहार में एक प्रधान, ताजा रोटियों का उत्पादन करेगी।

Bhai Ravi Singh - Khalsa Aid President
Bhai Ravi Singh – Khalsa Aid President

Kerala-India Floods Relief – Khalsa Aid

दक्षिणी भारतीय राज्य केरल में 90 से अधिक वर्षों में सबसे भीषण बाढ़ आने के बाद दस लाख से अधिक लोग बेघर या फंसे हुए थे। कई जल उपचार संयंत्रों को पानी पंप करना बंद करने के लिए मजबूर होना पड़ा, जिसके परिणामस्वरूप साफ पानी की खराब पहुंच हुई, खासकर उत्तरी जिलों में। खालसा एड ने पूरे भारत के 30 स्वयंसेवकों की एक टीम के साथ सबसे बुरी तरह प्रभावित क्षेत्रों में तेजी से प्रतिक्रिया दी।

खालसा ऐड ने वह पर पहुंच के प्रतिदिन 15,000 लोगों को गर्म भोजन खिलाया। और टूथब्रश, टूथपेस्ट, साबुन, सैनिटरी टॉवल, तिरपाल शीट, मच्छरदानी, चिकित्सा किट और कपड़ों सहित आवश्यक डे पैक की पैकिंग और वितरण किया ।

खालसा ऐड ने अब तक अमरीका, यूरोप , अफ्रीका , इंडिया आदि सभी देहो में अपनी सेवाए दे चूका है या दे रहा है । जिसके चले इसके प्रोजेक्ट की लिस्ट बहुत लम्बी है । Khalsa Aid All Project List आप इनकी ऑफिसियल वेबसाइट पर चेक कर सकते है । खालसा एड को नोबेल शांति पुरस्‍कार 2021 के लिए नामित किया गया था ।

Charitable trust kaise banaye,जरूरी डॉक्यूमेंट,Fees,Legal process पूरी जानकारी

खालसा ऐड को दान कैसे दे ? Khalsa Aid Donation Links

खालसा ऐड Single Donation और Monthly Donation Subscription दोनों लेता है । आप चाहे किसी भी कंट्री से हो Khalsa Aid ko donation de सकते हो । खालसा ऐड चाहता है के जितना भी डोनेशन दे ऑनलाइन या चेक के दुवारा दे ।

International Khalsa Aid Bank Account for Donation

Account Name: Khalsa Aid International
Bank: Barclays
Sort Code:20-78-58
Account Number: 20209171
For international transfers
Please use SWIFT code BUKBGB22
IBAN: GB95 BUKB 2078 5820 2091 71
Khalsa Aid Bank Account Number

Write Cheque to Khalsa Aid

चेक से पेमेंट करने के लिए Khalsa Aid International के नाम से चेक लिखे और इसको Khalsa Aid International, Unit 8, Lake End Court, Taplow Road, Taplow, Maidenhead, Berkshire, SL6 0JQ, England एड्रेस पर डाक से पोस्ट करे ।

Khalsa aid india donation Bank, UPI Details

Account Name: Khalsa Aid India Charitable Trust
Bank: ICICI
Account Number: 6635 0560 0157
IFSC Code: ICIC0006635
MIRCR: 110229171
Branch: Naraina

चेक से पेमेंट करने के लिए Khalsa Aid India Charitable Trust के नाम से चेक लिखे और इसको SCF 08, SST Nagar, Opposite Eqbal Inn Hotel, Patiala (Punjab) 147001 एड्रेस पर डाक से पोस्ट करे ।

Khalsa aid india donation Bank and UPI ID
Khalsa Aid UPI Payment ID

Khalsa Aid All Donation Links

CountryKhalsa Aid Donation Link
Khalsa Aid United Kingdom Donation LinkDonate
Khalsa Aid Europe Donation LinkDonate
Khalsa Aid Canada Donation LinkDonate
Khalsa Aid USA Donation LinkDonate
Khalsa Aid India Donation LinkDonate
Donation Links for Khalsa Aid

सवाल जवाब (FAQ)

खालसा ऐड क्या है ?

खलसा ऐड एक अंतरराष्ट्रीय एनजीओ, बाढ़, भूकंप और युद्ध जैसी आपदाओं के दौरान दुनिया भर के लोगों की मदद करता है। खालसा ऐड दुनिआ के लगभग हर कोने में मजूद है और हमेसा हेल्प के ली रेडी रहता है।

खालसा ऐड की स्तापना कब हुई ?

खालसा ऐड की स्थापना रविंदर (रवि) सिंह ने की थी, जो 1999 में कोसोवो में शरणार्थियों की दुर्दशा से प्रभावित थे। उस वर्ष खालसा की 300 वीं जयंती भी मनाई गई।

खालसा ऐड की शुरुआत किसने की ?

रविंदर सिंह, जिन्हे हम भाई रवि के नाम से भी जानते है ।

खालसा ऐड का Main ऑफिस कहाँ पर सिथित है ?

Khalsa Aid International, Unit 8, Lake End Court, Taplow Road, Taplow, Maidenhead, Berkshire, SL6 0JQ, England

खालसा ऐड की इंडिया में डोनेशन लेने के लिए UPI आईडी क्या है ?

khalsaaid@icic

निष्कर्ष

हम आशा करते है के इस आर्टिकल से आपको Khalsa Aid kya hai ? खालसा ऐड कैसे काम करता है ? खालसा ऐड को डोनेशन कैसे दे ? Khalsa Aid Upi payment OR code क्या है ? Khalsa aid india donation Bank, UPI details आदि के बारे में बताया है । अगर आपके कोई सवाल है तो आप निचे कमेंट कर सकते है । हमारे साथ जुड़े रहने के लिए हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करे । धन्यावाद।

यह भी पढ़े :-

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आखिर क्यों मेरे पीरियड लेट हो गए है ? Late Periods Reasons Zee5 OTT Hindi Crime Web Series -क्राइम सस्पेंस रोमांस की जबरदस्त कमिस्ट्री 15 Best Netflix Web Series – क्राइम सस्पेंस के रोमांस का तड़का Top 10 Crime Thriller Web Series – Crime, Suspense, Thrill का मजा लो Top 10 Best Lawyer Web series – देखते देखते कानून भी जान लेंगे Why we need to invest in Gold in 2023? क्या होगा अगर कोई बच्चा इंटरनेशनल फ्लाइट मे पैदा हो जाए, उसे किस देश का नागरिक माना जाएगा? Asia Cup 2023: 31 अगस्त से शुरू, जानें कहां-कहां खेले जाएंगे मैच