क्या आप अपना बिज़नेस Grow करना चाहते हो...? हमारे साथ Advertisement करे . ज्यादा जानकारी के मेल करे. Click Here

campa cola back again

[Case Study] मुकेश अंबानी ने क्यों ख़रीदा पुराना फेमस ब्रांड Campa Cola ? Campa Cola History in Hindi

Campa Cola History in Hindi :- हेल्लो दोस्तों, आज हम इस post में जानगे की Campa Cola Brand kya hai  और Campa Cola भारत में कब वापस आ रहा है। ये तो आपको पता ही होगा की हमारे देश में कई प्रकार की soft drinks मिलती है। लेकिन उनमे से कुछ ही ऐसे soft drinks है जोकि जानी मानी होती है और उनमे से भी हम कुछ ही soft drinks को prefer करते है। उन्ही soft drinks में से एक drink Campa Cola भी थी। जो के 70 वी के दशक में आपने चरम पर था। पर फिर ऐसा क्या हुआ के Campa cola band हो गया या करना पड़ा । इस पुरे campa cola case study के बारे में हम इस आर्टिकल में बात करेंगे। जिसको हम कई दशक पहले इतना ज्यादा पसंद करते थे। लेकिन वो समय की मार के साथ मार्किट में अपना दम तोड़ दिया।

ऐसे में यदि आपको नही पता की ऐसा क्यों हुए और इस Campa Cola Brand को किसने खरीदा है तो आप इस post के शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे। जिससे की हम आपको आसानी से समझा सके की Campa Cola Brand kya hai और भारत में वापस कब कदम रख रहा है।

Campa Cola Return Back Again
campa cola logo
Campa Cola Logo Original

A Story on Corruption Twin Tower Noida | Supertech Twin Tower Case History in Hindi | Noida Twin Tower After Demolition in Hindi

कैम्पा कोला क्या है? Campa Cola Brand kya hai ?

Indian Brand Campa Cola एक पेप्सी यानि की सॉफ्ट ड्रिंक का ब्रांड है। इस सॉफ्ट ड्रिंक का चलन 70 दशक पहले ही स्टार्ट हो चूका था। जोकि उस समय ये आम लोगो की पहुच से बहुत दूर हुआ करता था लेकिन समय के साथ साथ ये धीरे धीरे आम लोगो की पहुँच में भी आ गया। लेकिन इस बिच हम आपको जनाकारी के लिए बता दे की उस समय Campa Cola सबसे best soft drink माना जाता था। जिसको शुरआती दौर में एक आम पेय की तरह नही बल्कि एक दवाई की तरह ट्रीट किया जाता था। लेकिन समय के साथ इस soft drink को use करने का तरीका भी बदल गया। जो धीरे धीरे एक आम पेय बन गया था।

Campa Cola History in Hindi
Campa Cola Advertisement

कैम्पा कोला की शुरआत कब हुई ? Campa Cola History in Hindi

अगर हम Campa Cola History in Hindi की बात करे तो यह बहुत लम्बी और पुराणी है । इस Campa Cola History समझने के लिए हमने इसको शुरू से अंत तक जानना होगा । तो आइए जानते है kaise Campa Cola shuru hua ? kaise Coca Cola Brand ka Competitor बना ? kaise Campa Cola Band hua अदि के बारे में। Campa Cola की कहानी जानने के लिए आपको सबसे पहले Coca Cola के बारे में जानना होगा। 1949 में Pure Drinks Group नामक कंपनी के साथ मिलकर Coca Cola ने भारत में अपना पहला कदम रखा लेकिन उस समय मार्किट में Coca Cola का बोलबाला नही था लेकिन समय के साथ धीरे धीरे इसने सभी के दिलो में अपने टेस्ट के साथ soft drink industry में जगह बनानी शुरू कर दी।

Miss Universe के लिए हाल में चेंज हुए रूल | Miss Universe New Rules क्या क्या है

Campa Cola and Coca Cola relation

उस समय Coca Cola की शुरआती दौर में Pure Drinks Group Company Coca Cola को भारत में बनाने का काम कर रही थी। लेकिन इस Cold Drink को बने के लिए जिस Formula या Taste का use किया जाता था वो Coca Cola के अमेरिकी प्लांट से ही बनकर आता था। ऐसे में Coca Cola अपना Secret शेयर नही करना चाहता था। जिसके चलते समय के साथ ही साथ 1973 में भारतीय सरकार द्वारा The Foreign Exchange Regulation Act पास कर दिया गया।

Coca Cola Exit

इस Act के तहत हर 3 महीने में RBI द्वारा Import Licence Renue करवाना होता था और उसके साथ ही साथ उस कंपनी को अपना secret भी शेयर करना होता था और उस कंपनी को 60% Equity भारतीय कंपनी के नाम करनी होती थी। ऐसे में Coca Cola ने इस act को मानने से इनकार कर दिया। जिसके चलते Coca Cola को Licence देने से मना कर दिया गया। जिस कारन Coca Cola की Company India से Exit हो गयी।

New Soft Drink Company Double Seven (77)

जिसके पीछे मोरारजी सरकार ने Make in India का सहारा लेकर सरकारी कोला कंपनी बनायीं, जिसके चलते पहली बार भारत में soft drink बनायीं गयी। जिसका नाम डबल सेवन (77) रखा गया। इस soft drink को बनाने का काम Modern Food Industries को सौपा गया। जिसकी मार्केटिंग भी गवर्नमेंट द्वारा ही की गयी थी। लेकिन इसका टेस्ट किसी को इतना पसंद नही आया।

77 Ads
77 Ads

Campa Cola Launch

जिसके चलते Pure Drink Group के मालिक चरणजीत सिंह जोकि india में Coca Cola बनाने का काम करता था। इसने इसी मौके का फायदा उठा कर मार्किट में डबल सेवन (77) के खिलाफ एक नई soft drink लांच कर दी। जिसका नाम Campa Cola रखा गया। ये एक प्रकार की Orange Flavoured Dirnk थी। जोकि डबल सेवन (77) से ज्यादा प्रचलित हो गयी और इसका टेस्ट भी लोगो को काफी पसंद आने लगा। इस प्रकार से Campa Cola ने मार्किट में अपना कदम रखा।

Campa Cola Ads
Campa Cola Ads

कैम्पा कोला की शुरुआत कैसे हुई ? Campa Cola band kaise bna ?

Campa Cola के शुरूआती दौर में Campa Cola के खिलाफ कई सारी Soft Drink की कंपनी खिलाफ कॉम्पिटिटर बन चुकी थी। जिसमे से मुख्य रूप से Double 77, Dukes, United और Breweries Group’s McDowell’s Crush आदि भी शामिल थे। लेकिन समय के साथ साथ Campa Cola soft drink की industry में मोनोपोली creat करने लगा। लेकिन उसी समय market में Thums Up ने Entry ले ली, जोकि Campa Cola का कॉम्पिटिटर बन चूका था।

कोका कोला की वापसी

इसके साथ ही साथ 1991 में मनमोहन सिंह ने भारतीय इकॉनमी पूरी दुनिया के लिए खोल दी। जिसके चलते Coca Cola ने वापस से भारत में दुबारा कदम रख दिया। जिसके चलते Coca Cola ने Campa Cola और Papsi व् अन्य brand की soft drink को पछाड़ना चुरू कर दिया। जिसके चलते 2001 में delhi में Campa Cola के सभी Office बंद हो चुके थे ओर समय के साथ ही साथ धीरे धीरे Campa के अन्य स्टेट के ऑफिस भी बंद होने लगे और समय के साथ ही साथ Coca Cola की तरह इस बार Campa Cola को अपना पूरा bussiness समेटना पड़ा।

कैम्पा कोला किसने ख़रीदा है ? Campa Cola ko kisne Buy kiya ?

जैसे के हमने पीछे Campa Cola History in Hindi में जाना के कैसे Indian Soft Drink Brand Campa Cola famous Brand बना और कैसे फ़ैल हुआ । आज Campa Cola New Launch में दुबारा से History बनाने के लिए तैयार है। Mukesh Ambani अब Soft Drink में भी अपना कदम रख चुके है। जिसके चलते Reliance Company के Chairman Mukesh Manbani ने अब Campa Cola को 70 दशक के सबसे लोकप्रिय Brand को वापस से Campa Cola Re Launch करने जा रहे। जोकि Campa Cola को इस दिवाली तक लांच कर दिया जायेगा लेकिन इस बार Campa Cola एक नई धमाकेदार फ्लेवर के साथ मार्किट में एंट्री करेगा।

Campa Cola Flavour में 3 प्रकार होंगे, जोकि कोला वेरीएन्ट, लेमन और ऑरेंज आदि में मौजूद होंगे। जिसके चलते इसके relaunch की जिम्मेदारी मुकेश अम्बानी की बेटी ईशा अम्बानी संभाले वाली है। जोकि आने वाले समय में Campa Cola कोका कोला और पेप्सी को टक्कर देगी।

Campa Cola ki Shuruaat kaise hui
Campa Cola ki Shuruaat kaise hui

Campa Cola ka Future Plan kya hai ?

मुकेश अम्बानी 70 दशक से बंद हुई Campa Cola relaunch करने जा रहे है। जहाँ पर मुकेश अम्बानी और Campa Cola मिलकर एक साथ काम करेगे। जो आज के समय Papsi और Coke जैसी soft drink को टक्कर देने का कामकरने वाली है। हम आपको आपकी जानकारी के लिए बता दे की इस Campa Cola Marketing का काम मुकेश अम्बानी की बेटी नीता अम्बानी संभालेगी। जिसके चलते coke against खड़े रहने के लिए कुछ नया करना चाहते है। जिसके चलते अब सिर्फ एक flavour की जगह 3 – 3 प्रकार के flavour लौंच किये जायेगे। जोकि कोला वेरीएन्ट, लेमन और ऑरेंज आदि में देखने को मिलेगे। इस Campa cola को इसी साल की इस दिवाली तक लांच कर दिया जायेगा।

Campa Cola FAQ

कैम्पा कोला क्या है ?

कैम्पा कोला 70 का फेमस इंडियन सॉफ्ट ड्रिंक ब्रांड है । जिसने Coca Cola के भारत से जाने पर मोरारजी देसाई की सर्कार के समय में पुरे इंडिया में अच्छा पहचान बनाया था।

Campa Cola Tagline क्या था ?

The Great Indian Taste

What is the price of 2 Litre cold drink?

2L Sprite Cold Drink Rs 80/piece

क्या कैम्पा कोला अभी भी उपलब्ध है?

2000-2001 में दिल्ली में इसके बॉटलिंग प्लांट और कार्यालय बंद कर दिए गए थे। 2009 में हरियाणा राज्य में उत्पाद की एक छोटी मात्रा अभी भी बोतलबंद की जा रही थी, लेकिन पेय मिलना मुश्किल था। 2022 में, कैंपा कोला को रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 22 करोड़ रुपये में अधिग्रहित किया था।

क्या कैम्पा कोला भारतीय ब्रांड है?

हाँ कैम्पा कोला भारतीय ब्रांड है । रिलायंस इंडस्ट्रीज ने भारतीय बेवरेज कंपनी कैंपा को खरीद लिया है।

कैम्पा कोला किसने ख़रीदा है ?

कैम्पा कोला को रिलायंस इंडस्ट्री ने 22 करोड़ में ख़रीदा है ।

कैम्पा कोला कब लांच होगा?

कैम्पा कोला को जल्द ही इस दिवाली में मार्किट में लांच करने की तैयारी में है । यह सबसे पहले Reliance Mart पर उपलब्ध होगा।

कैम्पा कोला में कितने फ्लेवर होंगे ?

कोला वेरीएन्ट,
लेमन
ऑरेंज

डबल सेवन सरकारी इंडियन ब्रांड था ।

जिसको मोरारजी देसाई सर्कार ने कोला कोला की जगह लांच किया था ।

निष्कर्ष

मैं आशा करता हूँ, आप सभी को Campa Cola Brand kya hai और Campa Cola History in Hindi and Campa Cola को किसने ख़रीदा है अच्छे से समझ आया होगा। यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट्स में जरुरु बता सकते है। हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है। Double 7 किसका ब्रांड था ?

यह भी पढ़े :-

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आखिर क्यों मेरे पीरियड लेट हो गए है ? Late Periods Reasons Zee5 OTT Hindi Crime Web Series -क्राइम सस्पेंस रोमांस की जबरदस्त कमिस्ट्री 15 Best Netflix Web Series – क्राइम सस्पेंस के रोमांस का तड़का Top 10 Crime Thriller Web Series – Crime, Suspense, Thrill का मजा लो Top 10 Best Lawyer Web series – देखते देखते कानून भी जान लेंगे Why we need to invest in Gold in 2023? क्या होगा अगर कोई बच्चा इंटरनेशनल फ्लाइट मे पैदा हो जाए, उसे किस देश का नागरिक माना जाएगा? Asia Cup 2023: 31 अगस्त से शुरू, जानें कहां-कहां खेले जाएंगे मैच