क्या आप अपना बिज़नेस Grow करना चाहते हो...? हमारे साथ Advertisement करे . ज्यादा जानकारी के मेल करे. Click Here

Kidney Donate Kaise Karen

कौन कब कैसे Kindey Donate कर सकता है ? जाने Kidney Donate Kaise Karen? Kidney Transplant kya hai

हेल्लो दोस्तों, आज हम इस post में किडनी डोनेशन क्या है Kidney Donation In Hindi और how to get a kidney donated, ये तो आप सभी को पता है आज के समय हमारे देश में किडनी फेल होने एक कारन कितनी सारी मृतु होती जा रही है। जिसके चलते हमरी गवर्नमेंट ने किडनी डोनेशन सेवा को शुरू कर दिया है। जिससे कि हम ज्यादा से ज्यादा लोगो की जान बचा सके। Kidney Donate Kaise Karen इसके लिए Kindey Donation Process थोड़ा लम्बा और पेचीदा है । जिसके लिए आपको Kidney Donate करने या लेने से पहले Kidney Transplant Process के बारे में पूरा पता होना चाहिए । यह निचे हम Kindey Donation , किडनी डोनर , Kidney Donate Blood Group , किडनी Transplation Process in hindi के साथ साथ Kidney Transplate Cost कितना है के बार एमए विस्तार में बात करेंगे।

ऐसे में यदि आप भी किडनी डोनेशन में भाग लेकर लोगो की जान बचने में भागिदार बनाना चाहते हो जिसके चलते आप अपनी Kidney Donate Krna चाहते हो लेकिन आपको नही पता है की kidney transplant kaise kiya jata hai यानि की kidney donate process kya hai तो आप हमारे साथ इस post में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे। जिससे की हम आपको आसानी से किडनी डोनेशन की पूरी प्रक्रिया (kidney donate process) के बारे में आसानी से समझा सकेगे की आप किडनी डोनेट कैसे कर सकते हो।

किडनी को हिंदी में गुर्दा कहते है । यह शरीर में दो होते है । एक Kidney Donate करने पर आदमी एक किडनी पर भी जिन्दा रह सकता है।

Kidney Ko Hindi me Kya Kehte Hai ?

किडनी ट्रांसप्लांट – Kidney Transplant kya hai?

यह Kidney Transplant एक ऐसी प्रक्रिया है, जब किसी व्यक्ति की एक या दोनों किडनी ख़राब हो जाती है तो ऐसे में उसको कई सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। जिसके चलते इस समस्या से निजात पाने के लिए उसको एक नई किडनी की जरुरत होती है। जिसे की मरीज लम्बी उम्र जी सके। जिसके चलते एक स्वास्थ्य मनुष्य अपनी किडनी को एक किडनी समस्या से पीड़ित मरीज को डोनेट कर सकता है। उस Donate की हुई Kidney को मरीज में लगा दिया जाता है । इसी प्रक्रिया को ही किडनी डोनेशन व् kidney transplant के नाम से जानते है।

जैसे के Brain Dead की हालत में अक्सर ही डॉक्टर मरीज के फैमली वालो के Kidney Donate करने के लिए बोलते है ताकि इस मरीज की Kidney Donation Help से किसी दूसरे को जिंदगी मिल पाए।

Kindey Donation in Hindi
Kidney Donte Kaise Krte Hai
Kidney Donte Kaise Krte Hai

मृत्यु के बाद अपनी शरीर दान कैसे करे ? Organ Donation in Hindi | Body Donate Kaise Kare ?

किडनी दान – Kidney donate kaise karen ?

यदि आप किडनी डोनेट करना चाहते हो, लेकिन आपको नही पता तो आप kidney transplant procedure यानि की kidney transplant kaise karte hain तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित point को step by step follow कर सकते है। जिसकी मदद से हम आपको आसानी से समझा सकेगे की kidney donate kaise karen के बारे में बारीकी से जान सकोगे।
  • यदि आप अपनी जीते जी किडनी डोनेट करना चाहते हो तो ऐसे में आपको अपने नजदीकी किसी सरकारी हॉस्पिटल में जाना होगा।
  • इसके बाद आपको वहां से सबसे बड़े यानि की मेन डॉक्टर से मिलना होगा और अपने जीते जी किडनी डोनेशन के बारे सोच के बारे में बताना होगा।
  • इसके बाद डॉक्टर आपको एक फॉर्म देगा, जिसको आपको सही सही भरना होगा, लेकिन  वो फॉर्म आपकी रजामंदी से भरना होगा। इसके साथ ही साथ आपको उस किडनी डोनेशन from पर अपनी फैमली के signature भी करवाना होगा।
  • अब आपके Kidney Transplant की एक date फिक्स की जांएगी, जिस दिन आपको अपने फैमली के किसी भी एक mambers को लेकर जाना है और उसके बाद आपकी किडनी को निकाल कर किसी दुसरे जरूरतमंद किडनी के मरीज को आपकी किडनी लगा दी जाएगी।
  • Kindey Transplate करने में Most of Cases में Kidney Donor offline तरिके से Kidney Donate करते है। सो Kidney Donate Kaise Karen आपको समझ में आया होगा के यह ज्यादातर cases में रिश्तेदारी में होता है।

यदि किसी व्यक्ति की मृतु हो जाती है तो ऐसे में आप उसको अपनी किडनी बिलकुल नही दे सकते है। लेकिन हाँ यदि आपको किसी प्रकार की कोई समस्या है या फिर अचानक आपका रोड एक्सीडेंट हो जाता है तो ऐसे में आप हॉस्पिटल में एडमिट हो तो ऐसे में डॉक्टर को पता चलता है की आप यानि की मरीज अब ज्यादा दिन तक नही जीने वाला है तो ऐसे में वो डॉक्टर आपके फैमली की permission को लेकर मरीज के जीते जी उसकी किडनी निकाल कर किसी दुसरे किडनी के मरीज को दे दी जाती है।

जैसे के Brain Dead की हालत में अक्सर ही डॉक्टर मरीज के फैमली वालो के Kidney Donate करने के लिए बोलते है ताकि इस मरीज की Kidney Donation Help से किसी दूसरे को जिंदगी मिल पाए।

किडनी डोनेट करने से पहले और बाद में ध्यान रखने योग्य बाते क्या है ? Important Things about Kindey Donate

यदि आपने किडनी डोनेट करने के बारे में सोच रखा है या डोनेट कर दी है तो ऐसे में आपको Kidney Transplant करने से पहले और बाद में कुछ ध्यान रखने योग्य बाते है, जोकि आपको ध्यान रखनी बहुत जरुरी है। यदि आपको नही पता है की किडनी डोनेट करने से पहले और बाद में ध्यान रखने योग्य बाते कौन कौन सी है, तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित points को step by step follow कर सकते हो।

Kidney Transplant Donor व् मरीज द्वारा प्राप्त करने के बाद :

  • Sports वाले जैसे खेल में भाग नही लेना चाहिये, जिससे की आपको अचानक से चोट लग जाये।
  • पेशाब में किसी प्रकार की समस्या होने पर तुरंत डॉक्टर से मिले।
  • डॉक्टर के पास किसी भी प्रकार का उपचार करवाने से पहले ही आपको अपने डॉक्टर को अपनी किडनी डोनेट करने के बारे में पूरी जानकारी दे देनी जरुरी है।
  • किडनी डोनेट करने के बाद आपको हर साल अपने रक्त, किडनी व् पेशाब की जाँच जरुर करवानी चाहिये।
  • डॉक्टर की सलाह के बिना आपको किसी भी प्रकार की कोई भी दवाई नही लेनी है।

संपत्ति ही नहीं गुजरा भत्ता का भी हक़ है, जानें विधवा महिलाओं के अधिकार | Widow Rights in Husband’s Property in Hindi

Kidney Transplant कैसे किया जाता है ? kidney donate process

यदि आप kidney transplant donor यानि की Kidney Donate करने के बारे में सोच रहे हो तो ऐसे में आपको सबसे पहले ये जान लेना बहुत जरूरी है की Kidney Transplant कैसे किया जाता है। यदि आपको नही पता है की Kidney Transplant कैसे किया जाता है तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित points को step by step follow कर सकते हो। जहाँ पर हमने आपको आसान शब्दों में Kidney Transplant Procedure से जुडी जानकारी बारीकी से समझा सकेगे।

  • सबसे पहले मरीज और Kidney Donor को एक रूम में ले जाता जाता है और उन दोनों को आमने सामने अलग अलग टेबल पर लिटा दिया जाता है।
  • इसके बाद दोनों व्यक्तियों को Anesthesia Injection (बेहोशी का टीका) दिया जाता है और उसके बाद दोनों व्यक्तियों के तय किये गये हिस्से के निचले हिस्से में चीरा यानि की कट लगाया जाता है।
  • अब Kidney Donor के अंदर से किडनी को निकाल कर मरीज के अंदर रखा जाता है और फिर उसके बाद किडनी की रक्तवाहिनियों और मूत्रवाहिनियों को आपस में मिलाया जाता है।
  • इसके बाद मरीज की ख़राब किडनी को बहार निकाल दिया जाता है जोकि बेकार हो चुकी है और वो किसी काम नही आने वाली है।
Kidney Transplation Process
Kidney Transplation Process | Source: Google

Kidney Donate करने के बाद क्या क्या समस्या आती है ? Problems After Kidney Donate

यदि आप किडनी डोनेट करने जा रहे है या कर चुके हो तो ऐसे में आपको Kidney Donate करने के बाद होने वाली समस्याओं के बारे में जरुर जान लेना चाहिये। यदि आपको नही पता है की Kidney Donate करने का बाद कौन कौन सी समस्याए हो सकते है तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित points को पढ़ सकते हो।

  • रक्तस्राव होना।
  • Kidney Donor और मरीज दोनों में युअरिटर का रिसाव होना।
  • किडनी डोनेट करने के बाद संक्रमण या कैंसर जैसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है।
  • दोनों व्यक्तियों को दिल का दौरा पड़ सकता है।
  • हडियों में नुक्स का आना।
  • अधिक बालों का झाड़ना आदि।

किस व्यक्ति की किडनी किसको लगाया जा सकता है ?

किसी दुसरे अनजान व्यक्ति की किडनी किसी दुसरे व्यक्ति को लगाने के लिए डॉक्टर सबसे पहले Donor और मरीज दोनों के रक्त और मानव ल्यूकोसाईट एंटीजन को आपस में मिलाया जाता है। इसके बाद डोनर और मरीज दोनों के किडनी साइज़ (Kidney Size) को भी आपस में मिलाया जाता है। इसके बाद उस स्वास्थ्य व्यक्ति की किडनी मरीज व्यक्ति में लगा दी जाती है। इस बिच यदि कोई किडनी डोनर आपके परिवार में से भी हो तो ऐसे में वो व्यक्ति भी चलेगा लेकिन ये किडनी टेस्ट प्रक्रिया आपके परिवार में डोनर व्यक्ति से साथ भी की जाएगी। जिससे की मरीज की किसी प्रकार की कोई समस्या न हो।

यदि यहाँ पर मरीज को किसी अनजान व्यक्ति से किडनी प्राप्त होती है तो ऐसे में उन दोनों को आपस में मिलने नही दिया जाता है। और न ही उन दोनों व्यक्ति के बारे में किसी व्यक्ति को बताया जाता है। इसके अलावा यदि मरीज को कोई उसकी किडनी के हिसाब से कोई किडनी नही मिलती है तो ऐसे में उस व्यक्ति को ऐसे ही उसी ख़राब किडनी के साथ रहना पड़ता है।

Kidney Transplant की सिफारिश कब नही की जा सकती है ? What reason to not recommended Kindey Transplate

यदि आप किडनी डोनेट करने जा रहे है या आपके परिवार में किसी को चाहिये है तो ऐसे में आपको ये जान लेना बहुत जरुरी है की Kidney Transplant की सिफारिश किस किस व्यति के लिए नही की जा सकती है। यदि आपको नही पता है तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित points को ध्यानपूर्वक पढ़ सकते हो।

  • शराब व् नशीली दवाइयों का दुरूपयोग करने पर यानि की सेवन करने से।
  • ह्रदय संबधित किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या होने पर।
  • किसी प्रकार की कोई भी मानसिक बीमारी होने पर भी आप Kidney Transplant की सिफारिश नही कर सकते हो।
  • यदि मरीज की उम्र अधिक है तो ऐसे में भी आप Kidney Transplant के लिए सिफारिश नही कर सकते हो।

Kidney Transplant की सिफारिश कब की जा सकती है ? What reason to recommended Kindey Transplate

जैसा की अभी हमने उपर जाना है की किन किन व्यक्तियों के लिए आप Kidney Transplant की सिफारिश नही की जा सकती है तो ऐसे में सबसे बड़ा मुद्दा ये आता है की तो फिर हम किस प्रकार के लोगो के लिए Kidney Transplant की सिफारिश कर सकते है। ऐसे में यदि आपको नही पता है और आप जाना चाहते है की Kidney Transplant सिफारिश हम किन किन व्यक्तियों के लिए कर सकते है तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित points को ध्यानपूर्वक पढ़ सकते हो। जहाँ पर हमने आपको Kidney Transplant किस किस के लिए किया जा सकता है। इसके बारे में बताया है।

  • वो व्यक्ति जो अभी कम उम्र का है यानि की जवान है।
  • Kindey Doner जितना जवान होगा उतना ही Kindey Transplate करना और Kidney लेना आसान होता है।
  • जब रोगी गंभीर हालत में मरने की स्थिथि में हो तो ऐसे में भी आप Kidney Transplant की सिफारिश कर सकते हो।
  • जब आपका आपके साथ उपलब्द हो या हॉस्पिटल के पास उपलब्द हो।

Kidney Donor Requirements kya hai

यदि आपको या आपके किसी करीबी को Kidney Transplant करवाना है तो ऐसे में आपको सबसे पहले ये जान लेना बहुत ही जरुरी है की किस blood group वाले व्यक्ति की किडनी किस blood group वाले व्यक्ति को लगायी जा सकती है। ये जानने के लिए आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित points को ध्यानपूर्वक पढ़ सकते है। Kidney Donate Kaise Karen यह तो अपने जान लिया पर Kindey Transplate करने से पहले Kindey Donor और Kindey Reciver का Blood Group मैच होना जरूरी है । Kidney Transplation के लिए Blood Group match निचे दिया गया है।

किस blood group वाले व्यक्ति की किडनी की blood group वाले व्यक्ति को लगायी जा सकती है ?

Kindey Donor Blood GroupKindey Taker Blood Group
OO blood group
A“A, O” blood group
B“B, O” blood group
AB“O, A, B, AB” blood group
Kindey Transplate Blood Group Wise List

F&Q in Hindi

एक किडनी की कीमत क्या है ?

एक किडनी की कीमत लगभग 7 लाख से लेकर 20 लाख तक होती है।

एक किडनी होने पर क्या समस्या का सामना करना पड़ सकता है ?

जी हाँ, बिलकुल यदि आपके पास एक किडनी है तो ऐसे में आपके अंदर कई प्रकार के changes होते है। जिसके चलते आपको कई प्रकार की समस्याए हो सकती है।

क्या डायलिसिस से पहले हम किडनी का प्रत्यारोपण करवा सकते है ?

जी हाँ, बिलकुल आप डायलिसिस से पहले किडनी का प्रत्यारोपण करवा सकते है।

किडनी प्रत्यारोपण करने में लगभग कितना खर्चा आता है ?

किडनी प्रत्यारोपण में लगभग 6 से 8 लाख तक खर्च आ सकता है।

क्या मृत व्यक्ति की किडनी लगायी जा सकती है ?

जी नही, मृत व्यक्ति की किडनी किसी अन्य व्यक्ति को नही लगायी जा सकती है।

Kidney donor age limit क्या होनी चाहिये ?

किडनी डोनर की उम्र लगभग 18 से 65 साल तक के बिच में होनी चाहिये।

निष्कर्ष

मैं आशा करता हूँ, आप सभी को किडनी डोनेशन क्या है और किडनी डोनेट कैसे किया जाता है अच्छे से समझ आया होगा। kidney donate cost , kidney donate karne ke nuksan , urgent kidney donate process , Kidney Donor Life after Kidney Donate , Kidney Donate Kaise Karen अदि के बारे में डिटेल में बताया है।यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमे कमेंट्स में जरुर बता सकते है। हमें आपके सभी सवालों का अज्वाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है। हमारे साथ जुड़े रहने के लिए हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करे। धन्यावाद।

यह भी पढ़े :-

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आखिर क्यों मेरे पीरियड लेट हो गए है ? Late Periods Reasons Zee5 OTT Hindi Crime Web Series -क्राइम सस्पेंस रोमांस की जबरदस्त कमिस्ट्री 15 Best Netflix Web Series – क्राइम सस्पेंस के रोमांस का तड़का Top 10 Crime Thriller Web Series – Crime, Suspense, Thrill का मजा लो Top 10 Best Lawyer Web series – देखते देखते कानून भी जान लेंगे Why we need to invest in Gold in 2023? क्या होगा अगर कोई बच्चा इंटरनेशनल फ्लाइट मे पैदा हो जाए, उसे किस देश का नागरिक माना जाएगा? Asia Cup 2023: 31 अगस्त से शुरू, जानें कहां-कहां खेले जाएंगे मैच