क्या आप अपना बिज़नेस Grow करना चाहते हो...? हमारे साथ Advertisement करे . ज्यादा जानकारी के मेल करे. Click Here

Female Condom Use Kaise Kare

Pregnancy से बचने के लिए Female Condom भी अच्छा तरीका है | Female Condom Use Kaise Kare ?

हेल्लो दोस्तों, आज हम इस पोस्ट में female condom use kaise kare इसके बारे में जानगे। ये तो आप सभी को पता ही है की आज के समय लोग पैसे कमाने के लिए दिन रात मेहनत करते है जिससे की वो अपना ड्रीम पूरा कर सके, जिसके चलते ऐसे में कई बार लोग अपने गोल्स के चक्कर में जल्दी से बच्चा नही करना चाहते है बल्कि वो चाहते है की पहले वो खुद लाइफ को successfull बना ले और और एन्जॉय कर ले तब उसके बाद कही बेबी करने की सोचते है।

जिसके चलते लोग कंडोम का इस्तेमाल करते है लेकिन ऐसे में कई बार पुरुष कंडोम का इस्तेमाल नही करना चाहते है लेकिन महिला चाहती है की सम्भोग के दौरान उसका पार्टनर कंडोम का इस्तेमाल करे। ऐसे में कई बार पुरुष कंडोम का इस्तेमाल नही करते है जिसके चलते महिला कंडोम का इस्तेमाल करना चाहती है जिससे की प्रेगनेंसी का खतरा ना के बराबर हो।

यदि आप भी एक महिला हो और आप भी फीमेल कंडोम का इस्तेमाल करना चाहते हो लेकिन आपको नही पता है की female condom use kaise kare तो आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे। जिससे की हम आपको आसानी से female condom istemaal kaise kare इसके बारे में बारीकी से समझा सकेगे और आप उसके बाद आपने लाइफ पार्टनर के साथ female condom use कर आप भी चरम सुख का आनंद प्राप्त कर सकते हो।

Female Condom Kya hai ?

फीमेल कंडोम लुब्रिकेंट की तरह होता है, जिसका उपयोग कर कोई भी महिला किसी के साथ भी आसानी से बिना किसी प्रेगनेंसी की चिंता के सम्भोग कर सकती है। ऐसे में आपको इस फीमेल कंडोम को अपनी vegaina के नादर डालना होता है, जो आपके अंदर आपके पार्टनर का स्पर्म जाने से रोकता है और आपको प्रेगनेंसी जैसी समस्या से दूर रखता है

यदि हम इस आसान भाषा में समझे तो फीमेल कंडोम भी एक protection की तरह ही काम करता है जैसा की प्रेगनेंसी के समय एक गर्भ निरोधक गोली काम करती है। बस फरक इतना है की फीमेल कंडोम को हम सेक्स करते समय उपयोग करते है, जिससे की महिला प्रेग्नेंट न हो जाये और वही गर्भ निरोधक की बात करे तो ये प्रेग्नेंट होने के बाद प्रेगनेंसी को रोकने के लिए किया जाता है।

Read More: Veet Kya Hai | Veet ka Istemal kaise kare in Hindi | Veet kaise lagaye jaate hain?

Female Condom Istemaal kaise kare ?

यदि आप फीमेल कंडोम का इस्तेमाल कर रहे है लेकिन आपको नही पता है female condom upyog kaise kare तो अप हमें द्वारा बताये गये निम्नलिखित पॉइंट्स को स्टेप बी स्टेप फॉलो कर सकते हो। जहाँ पर हम आपको आसान शब्दों female condom use kaise kare इसके बारे में बारीकी से बतायेगे।

  • सबसे पहले आपको फीमेल कंडोम को पैकेट से फाड़ कर निकाल लेना है लेकिन उससे पहले आपको अपने हाथ को अच्छे से धो लेना है।
  • अब आपको सबसे पहले अपनी योनी को चेक करना है की वो गीली है या सुखी, ऐसे में यदि आपकी योनी सुखी है यानि की अभी तक आपकी योनी में स्पर्म रिलीज़ नही हुआ है तो ऐसे में आपको सबसे पहले अपनी योनी को गिला कर लेना है।
  • इसके बाद आपको बिलकुल सीधे पोजीशन में जमीन पर खड़े हो जाना है और उसके बाद आपको अपनी एक टांग को उठा कर कुर्सी या बेड पर रखना है और उसके बाद आपको बेड या कुर्सी जिसके उपर भी पैर रखकर खड़े हुए हो, आप उसी के किनारे बैठ जाओ।
  • इससे आपके योनी एक दम सही से खुल जाएगी, जहाँ पर आपको अब अपने उसी फीमेल कंडोम की इनर रिंग को खिच कर अपनी योनी के अंदर डालना है जिसके लिए आप अपनी ऊँगली का इस्तेमाल कर सकते है।
  • इस बीच आपको याद रहे आपके कंडोम के आउटर रिंग को बाहर रखना है, जिससे की आपका पार्टनर आपके योनी में प्रवेश कर सके. क्युकी इस कंडोम का भी एक ही तरह से मुह खुला होता है। जिसे हम आउटर रिंग के नाम से जाते है और इनर रिंग आपके योनी के अंदर जाता है, जहाँ पर आपके पार्टनर का सारा स्पर्म कलेक्ट होता है।
  • सम्भोग प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपको उसको उसी आउटर रिंग को पकड़ कर उसको थोडा घुमा कर यानि की मरोड़ कर धीरे धीरे बाहर की और निकालना है, जिससे की स्पर्म बाहर ना आ जाये।
Female Condom Use Kaise Kare
Female Condom Use Kaise Kare

कंडोम का इस्तेमाल क्यों जरुरी है ?

ये तो आप सभी को पता ही है की कंडोम का इस्तेमाल हमे उसी समय चाहिये होता है, जब हम नही चाहते या फिर हमारा पार्टनर नही चाहता है की अभी उन्हें प्रेगनेंसी की समस्या का सामना करना पड़े जिस कारन ऐसे में लोग कंडोम का इस्तेमाल करते है।

ऐसे में यदि यदि आप एक महिला है और आप अभी आपका कोई प्लान नही है बेबी करने का और ऐसे में आपका पार्टनर सम्भोग करते समय कंडोम का इस्तेमाल नही करना चाहता है तो ऐसे में आप फीमेल कंडोम का इस्तेमाल कर सकते हो। यदि आप कंडोम का इस्तेमाल नही करते हो तो ऐसे में प्रेगनेंसी का खतरा रहता ही रहता है। बाकि ये आपके उपर निर्भर करता है की आप बेबी लेना चाहते हो या नही।

फीमेल कंडोम का उपयोग करने से पूर्व और बाद में बरती जाने वाली सावधानियां क्या है ?

यदि आप फीमेल कंडोम का इस्तेमाल कर रहे हो तो ऐसे में आपको कुछ सावधानियों का ध्यान रखना होता है। ऐसे में यदि आपको नही पता है की फीमेल कंडोम का उपयोग करने से पहले और बाद में किन किन बातों का ध्यान रखना जरुरी है तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित पॉइंट्स को step by step फॉलो कर सकते हो। जहाँ पर हम आपको फीमेल कंडोम का उपयोग कैसे करे इसके बारे में बारीकी से बतायेगे।

  • अगर आप फीमेल कंडोम का इस्तेमाल कर रहे हो तो ऐसे में आपको इस बात का ध्यान रखना है की आपका पार्टनर न कोई कंडोम पहने, क्युकी ऐसा करने से कंडोम फटने से सम्भावना काफी हद तक बढ़ सकती है
  • अगर सेक्स करते समय फीमेल कंडोम बाहर निकल जाता है तो ऐसे में आप उस कंडोम को वापस से अंदर डालने की कोशिश न करे, बल्कि आपको इसकी जगह नए कंडोम का इस्तेमाल करना चाहिये।
  • फीमेल कंडोम भी 100% सुरक्षित नही होता है क्युकी कई बार ये भी ज्यादा घसर्ण होने के कारन फट सकता है।
  • फीमेल कंडोम का इस्तेमाल करने से पहले आपको अपने हाथ अच्छे से धो लेना चाहिये, क्युकी कई बार ऐसे इधर उधर घूमते हुए हमारे हाथों में कई प्रकार के बेक्टीरिया आ जाते है, जोकि हमारे सेहत के लिए हानिकारक साबित हो सकते है।
  • यदि आप अपने पार्टनर के साथ सम्भोग करने का मूड बना चुके हो तो ऐसे में कंडोम का इस्तेमाल करने से पहले उसकी एक्सपायरी डेट जरुर चेक कर ले, यदि डेट expire हो चुकी है तो ऐसे में आपको उस कंडोम का इस्तेमाल नही करना चाहिये
  • जब भी आप कंडोम का इस्तेमाल करे तो ऐसे में ये जरुर चेक कर ले की कंडोम कही से लीक न हो

Read More: अंगहीन या विकलांग बच्चा in Pregnancy | Disablity Child Kab Hote Hai | Viklang Baccha Kyu Hota Hai

फीमेल कंडोम के फायदे और नुक्सान क्या है ?

यदि आप भी फीमेल कंडोम का इस्तेमाल करते हो या करना चाहते हो तो ऐसे में आपको सबसे पहले उससे जुड़े फायदे और नुक्सान करे बारे में जान लेना बहुत जरुरी है। ऐसे में यदि आपको नही पता है की फीमेल कंडोम का उपयोग करने के फायदे और नुक्सान क्या है तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित पॉइंट्स को ध्यानपूर्वक पढ़ सकते हो। जहाँ पर हमने आपको बिन्कुल आसान भाषा में फीमेल कंडोम के फायदे और नुक्सान कर बारे में बताया है।

  • महिला कंडोम के लिए आपको डॉक्टर की सलाह लेने की कोई जरुरी नही है, अप इसको अपनी पसंद के हिसाब से चुन सकते हो।
  • प्रेगनेंसी रोकने वाले गोली से कही बेहतर होता है की आप पहले से ही फीमेल कंडोम का इस्तेमाल कर ले, क्युकी ये आपके बॉडी पर भी कोई दुस्प्रभाव नही डालता है।
  • कंडोम का उपयोग करने के बाद बेझिझक जैसे मर्जी सेक्स कर सकते हो और ऐसे में आपको अपना स्पर्म भी बाहर निकालने की कोई जरुरत नही होती है। क्युकी यदि महिला ने फीमेल कंडोम का इस्तेमाल क्या है तो ऐसे में प्रेग्नेंट होना का कोई रिस्क नही होता है जिसके चलते आप अपना स्पर्म महिला के प्राइवेट पार्ट में ही छोड़ सकते हो।
  • यदि आप महिला कंडोम का इस्तेमाल करते हो तो ऐसे में सेक्स के दोरान काफी आवाज आ सकती है, जिसको कम करने के लिए आप लुब्रिकेंट आदि का उपयोग कर सकते हो।
  • ये आपके प्राइवेट पार्ट में जलन व् कट जैसी समस्या पैदा कर सकते है।
  • यदि आप सेक्स के दोरान कंडोम पर ध्यान नही देते हो तो ये कंडोम महिला के प्राइवेट पार्ट के अंदर ही सरक सकता है जिसके चलते महिला को काफी समस्या का सामना करना पड़ सकता है।

निष्कर्ष

मैं आशा करता हूँ, आप सभी को Female Condom Kya hai व् female condom istemaal kaise kareअच्छे से समझ आया होगा। यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमे कमेंट में जरुर बता सकते है। हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हेउ बहुत खुशी होती है। हमारे साथ जुड़े रहने के लिए हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करे। धन्यवाद।

यह भी पढ़े :-

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आखिर क्यों मेरे पीरियड लेट हो गए है ? Late Periods Reasons Zee5 OTT Hindi Crime Web Series -क्राइम सस्पेंस रोमांस की जबरदस्त कमिस्ट्री 15 Best Netflix Web Series – क्राइम सस्पेंस के रोमांस का तड़का Top 10 Crime Thriller Web Series – Crime, Suspense, Thrill का मजा लो Top 10 Best Lawyer Web series – देखते देखते कानून भी जान लेंगे Why we need to invest in Gold in 2023? क्या होगा अगर कोई बच्चा इंटरनेशनल फ्लाइट मे पैदा हो जाए, उसे किस देश का नागरिक माना जाएगा? Asia Cup 2023: 31 अगस्त से शुरू, जानें कहां-कहां खेले जाएंगे मैच