क्या आप अपना बिज़नेस Grow करना चाहते हो...? हमारे साथ Advertisement करे . ज्यादा जानकारी के मेल करे. Click Here

Kendriya Vidyalaya me Admission kaise le

Kendriya Vidyalaya me Admission kaise le ? केन्द्रीय विद्यालय एडमिशन, Fees,पात्रता

Kendriya Vidyalaya me Admission kaise le :- हेलो दोस्तों, अपने CBSE Board School तो बहुत बार सुना होगा , पर क्या कभी केन्द्रीय विद्यालय के बारे में सुना है ? Kendriya Vidyalaya Kya hota है ? Kendriya Vidyalaya me admission kaise hota है ? तो अगर आप के Parents भी सेना अदि में सेवाए दे रहे है या सेवा मुकत हो चुके है तो आप इस Kendriya Vidyalaya Admission ले सकते है ? तो Kendriya Vidyalaya me Admission kaise le ? Kendriya Vidyalaya Admission Process , Form , Fees अदि के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे । पूरी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पढ़े ।

केन्द्रीय विद्यालय ( What is Kendriya Vidyalaya )

केन्द्रीय विद्यालय संगठन को KVS के नाम से जाना जाता है। भारत में मानव संसाधन विकास मंत्रालय (MHRD) के तत्वावधान में स्थापित एक केंद्रीय सरकारी स्कूल प्रणाली है। इसमें भारत के 1,193 स्कूल (1 नवंबर, 2018 तक) और तीन विदेशों में शामिल हैं। यह दुनिया की सबसे बड़ी स्कूल श्रृंखलाओं में से एक है। Kendriya Vidyalaya की शुरुआत 1963 में हुई थी। हर साल कई छात्र केवी में प्रवेश करते हैं। केन्द्रीय विद्यालय संगठन एक बहुत बड़ा स्कूल संगठन है जो भारत के सभी राज्यों में अपने स्कूलों का संचालन करता है। केन्द्रीय विद्यालय के भारत में 1,093 केंद्रीय सरकारी स्कूल हैं।

केन्द्रीय विद्यालय एक संयुक्त शैक्षिक कार्यक्रम आयोजित करता है। यह मुख्य रूप से डीओडी सैनिकों और अर्धसैनिक कर्मियों सहित हस्तांतरणीय केंद्र सरकार के कर्मचारियों के बच्चों की शैक्षिक आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए प्रवेश प्रदान करता है।

केन्द्रीय विद्यालय संगठन के उद्देश्य (KVS Moto)

  • रक्षा तथा अर्धसैनिक बलों के कार्मिकों सहित केन्द्रीय सरकार के स्थानांतरणीय कर्मचारियों के बच्चों को शिक्षा के एक समान पाठ्यक्रम के तहत शिक्षा प्रदान कर उनकी शैक्षिक आवश्यकताओं को पूरा करना ।
  • विद्यालयी शिक्षा को उत्कृष्टता के शिखर पर पहुँचाना ।
  • केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड(CBSE), राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (NCERT) जैसे अन्य शैक्षिक निकायों के सहयोग से शिक्षा में प्रयोगात्मकता तथा नवाचारों को प्रारम्भ करना और उन्हें बढ़ाना ।
  • विद्यार्थियों में राष्ट्रीय एकता और भारतीयता की भावना विकसित करना ।
  • भारत सरकार के स्थानांतरित होने वाले कर्मचारियों तथा एक स्थान से दूसरे स्थान पर पलायन होने वाली जनता और इसके अलावा देश के दूरवर्ती और अविकसित स्थानों में रहने वाली जनसंख्या के बच्चों के लिए विद्यालय अर्थात केन्द्रीय विद्यालयों की व्यवस्था करना, स्थापित करना, वित्तीय सहायता देना, नियंत्रण और रख-रखाव करना इत्यादि शामिल हैं ।
kvs logo
Kendriya Vidyalaya Logo

प्रमुख बिंदु ( KVS Main Points)

  • सभी केन्द्रीय विद्यालयों के लिए एक जैसी पाठ्यपुस्तकें तथा द्विभाषी (हिन्दी तथा अंग्रेजी) शिक्षण का माध्यम है ।
  • केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से सभी केन्द्रीय विद्यालय संबद्ध हैं ।
  • सभी केन्द्रीय विद्यालय सह-शिक्षा एवं मिश्रित विद्यालय हैं ।
  • कक्षा VI से VIII तक संस्कृत भाषा पढ़ाई जाती है ।
  • उपयुक्त शिक्षक- विद्यार्थी अनुपात द्वारा शिक्षण की गुणवत्ता को श्रेष्ठ बनाए रखा जाता है ।
  • कक्षा 8वीं तक के सभी छात्रों, कक्षा 12वीं तक की सभी छात्राओं, अनुसूचित जाति/जनजाति के विद्यार्थियों, केविसं के कर्मचारियों के बच्चों से कोई ट्य़ूशन फीस नहीं ली जाती है ।

केन्द्रीय विद्यालय एडमिशन 2021 आयु पात्रता (KVS Age Limit)

कक्षा‌ ‌संख्या‌ ‌ ‌‌न्यूनतम‌ ‌आयु‌अधिकतम‌ ‌आयु‌ ‌
15‌ ‌वर्ष‌ ‌ ‌ ‌7‌ ‌वर्ष‌ ‌ 
26‌ ‌वर्ष‌ ‌ ‌   ‌8‌ ‌वर्ष‌ ‌ ‌
37‌ ‌वर्ष‌ ‌‌9‌ ‌वर्ष‌ ‌
48‌ ‌वर्ष‌ ‌10‌ ‌वर्ष‌ 
59‌ ‌वर्ष‌  ‌11‌ ‌वर्ष‌ 
610‌ ‌वर्ष‌ ‌ ‌    ‌12‌ ‌वर्ष‌ ‌ ‌
711‌ ‌वर्ष‌ ‌ ‌    ‌13‌ ‌वर्ष‌ ‌ ‌
812‌ ‌वर्ष‌ ‌ ‌14 ‌वर्ष‌ ‌ ‌
9‌13‌ ‌वर्ष‌ ‌ ‌‌15‌ ‌वर्ष‌ ‌ ‌
1011‌ ‌वर्ष‌16‌ ‌वर्ष‌
11कोई‌ ‌सीमा‌ ‌नही‌ ‌ ‌कोई‌ ‌सीमा‌ ‌नही‌ ‌ ‌
12कोई‌ ‌सीमा‌ ‌नही‌ ‌ ‌कोई‌ ‌सीमा‌ ‌नही‌ ‌ ‌
Kendriya Vidyalaya Admission Age Limit

केन्द्रीय विद्यालय एडमिशन राखवी सीटें ( Kendriya Vidyalaya Admission Reservation)

  • अनुसूचित उम्मीदवारों के लिए: 7.5 % सीटें
  • सुप्रीम कमेटी के उम्मीदवारों के लिए: 15% सीटें
  • विभिन्न विकलांग व्यक्तियों के लिए – 3% सीटें
  • आर्थिक रूप से सबसे कमजोर वर्ग के लिए: 25% सीटें

कक्षा 1 के लिए बिना टेस्ट दाखिला (KVS Admission Lottery System)

हाँ जी दोस्तों , Kendriya Vidyalaya Class 1 Admission without Entrance exam के होता है । कक्षा 1 में स्वीकार किए जाने के लिए पहले एक पंजीकरण फॉर्म (KVS Class 1 Admission Application Form) भरना होगा। श्रेणी 1 में प्रवेश के लिए स्कूल वर्ष की अंतिम तिथि पर बच्चे की आयु कम से कम 5 वर्ष होनी चाहिए। आवेदन की स्वीकृति के बाद, केन्द्रीय विद्यालय शॉर्टलिस्ट किए गए छात्रों की सूची जारी करता है। हर साल लगभग 3 लिस्टिंग सामने आती हैं। पहली सूची में रिक्तियां रहने पर दूसरी सूची तैयार की जाती है और दूसरी सूची से कार्य नहीं भरने पर तीसरी सूची जारी की जाती है।

केन्द्रीय विद्यालय कक्षा 1 में प्रवेश के लिए बच्चों को कोई लिखित परीक्षा या साक्षात्कार लेने की आवश्यकता नहीं है। बच्चों के माता-पिता को भी इंटरव्यू देने की जरूरत नहीं है। केन्द्रीय विद्यालय में सीटें लॉटरी प्रणाली के माध्यम से भरी जाती हैं। इसमें भी कई कैटेगरी के हिसाब से सीटों की संख्या आरक्षित है। एक सेक्शन में 40 बच्चों की अनुमति है। इसमें से 27 फीसदी या 11 सीटें ओबीसी को, 15 फीसदी या 6 सीटें एससी को, 7.5 फीसदी या 3 सीटें एसटी को और 25 फीसदी या 10 सीटें गरीब और वंचित वर्ग के बच्चों को दी जाती हैं।

Kendriya Vidyalaya Class 1 Admission Kaise Hota Hai ?

क्लास 1 ( KVS class 1 admission process)

केन्द्रीय विद्यालयों में प्रथम डिग्री के सभी Fresh Admission Students स्वीकार किए जाते हैं। उसके बाद रिक्त सीटों की संख्या के आधार पर सीमित प्रवेश होता है। कोई स्वीकृति परीक्षण आयोजित नहीं किया जाता है। केवी कक्षा I में प्रवेश क्रमिक रूप से होता है। सभी क्रम नीचे दिए गए हैं:-

पहला लॉट – आरटीई के नियमों (RTE provision) के तहत 25% सीटें भरी जाती हैं। यानी अगर एक क्लास में 40 सीटें हैं, तो 10 पर आरटीई के तहत दाखिले होते हैं। इसमें किन स्टूडेंट्स का एडमिशन होगा, यह आवेदनों में से निकाले गए लॉटरी ड्रॉ से तय होता है।

दूसरा लॉट – सभी वर्गों के दिव्यांग उम्मीदवारों की सीटें लॉटरी के जरिए भरी जाती हैं। इनमें भी आरक्षित वर्गों को प्राथमिकता मिलता है।

तीसरा लॉट – अब जो सीटें बचती हैं, उनपर कैटेगरी की प्राथमिकता के अनुसार एडमिशन दिए जाते हैं। प्राथमिकता किन आधारों पर मिलती है, इसकी जानकारी आप आगे दिए गए केवीएस एडमिशन गाइ़डलाइंस लिंक पर क्लिक करके पा सकते हैं।

चौथा लॉट – तीसरे राउंड के बाद अगर आरक्षित वर्गों की सीटें खाली रह जाती हैं, तो उन्हें कैटेगरीज की प्रायॉरिटी के आधार पर भरा जाता है।

पांचवां लॉट – इन सभी प्रक्रियाओं के बाद भी अगर सीट्स खाली रह जाती हैं, तो उन्हें अनारक्षित श्रेणी की प्रायॉरिटी लिस्ट के आधार पर भरा जाता है। आरक्षित वर्गों की रिक्त सीटें खाली ही छोड़ी जाती हैं।

छठा लॉट – आरक्षित वर्गों (RTE, SC, ST, OBC) की इन खाली सीटों के लिए संबंधित केंद्रीय विद्यालय द्वारा उसी साल अगस्त में फिर से नया विज्ञापन निकाला जाता है। इसके लिए ऑफलाइन आवेदन लिए जाते हैं। इस बार अगर आरटीई के लिए विद्यार्थी नहीं मिलते, तो उनकी सीटें अनारक्षित कर दी जाती हैं।

क्लास 2 से 8 (KVS Class 2 to 8 admission process)

Kendriya Vidyalaya Admission class 2-8 तक की classes के लिए केवल उतने ही Admission लिए जाते जितने Sheets खली होते है । इसके लिए कोई एडमिशन टेस्ट नहीं लिया जाता । KVS admission Priority Category के आधार पर ही Candidate Students सेलेक्ट किये जाते है ।यदि सीटों की संख्या से अधिक आवेदन आते हैं, तो छात्रों का चयन लॉटरी प्रणाली (KVS Admission Lottery System) के माध्यम से किया जाता है। यहां सभी केंद्रीय विद्यालयों में कक्षा 6 और उससे ऊपर classes में सिंगल गर्ल चाइल्ड कोटा (Single Girl Child Quota KVS) के तहत भी एडमिशन किये जाते है ।

KVS Class 9 admission process

केंद्रीय विद्यालयों में 9वीं कक्षा में एडमिशन के लिए KVS Class 9 Entrance Exam लिया जाता है । परीक्षा में छात्रों से हिंदी, गणित, विज्ञान, अंग्रेजी और सामाजिक अध्ययन विषयों पर प्रश्न पूछे जाते हैं। कुल 100 प्रश्नों के साथ परीक्षण की अवधि 3 घंटे है। क्वालिफाई करने के लिए कम से कम 33 फीसदी अंक होना जरूरी है। वहीं, एससी, एसटी और विकलांग वर्ग के छात्रों के लिए ग्रेड प्वाइंट 25 फीसदी है।इस समीक्षा के आधार पर सभी प्रायॉरिटी कैटेगरी के लिए एक अलग सूची तैयार की जाती है। इसके बाद प्रायॉरिटी कैटेगरी के आधार पर प्रवेश दिया जाता है।

केन्द्रीय विद्यालय एडमिशन जरूरी दस्तावेज ( Required Documents for KVS Admission )

 कक्षा 1 के लिए

  • आयु का प्रमाण पत्र
  • जन्म प्रमाण पत्र

अन्य कक्षाओं के लिए

  • आयु प्रमाण पत्र
  • स्कूल स्थानांतरण प्रमाणपत्र
  • एसएससी / एसटी / ओबीसी / गरीबी रेखा से नीचे / छात्रों के लिए कक्षा प्रमाण पत्र।
  • विकलांग छात्रों के लिए, एक सिविल सर्जन द्वारा प्रमाणित विकलांगता प्रमाण पत्र।
  • रक्षकों के परिवारों के लिए सेवानिवृत्ति प्रमाण पत्र।
  • स्थायी निवास प्रमाण पत्र

KVS Fee Structure

एडमिशन फी25 रूपए
री-एडमिशन फी 100 रूपए
ट्यूशन फी  
कक्षा 9 और 10 (लड़के) 200 रूपए
कक्षा 11 और 12, कॉमर्स एंड ह्यूमैनिटीज (लड़के)300 रूपए
कक्षा 11 और 12 (लड़के) 400 रूपए
कंप्यूटर फंड 
कक्षा 3 से (जिसमें कंप्यूटर शिक्षा शामिल है)100 रूपए
कंप्यूटर साइंस फी (इलेक्टिव सब्जेक्ट्स ) + 2 150 रूपए
विद्यालय विकास निधि (कक्षा 1 से 12)500 रूपए
Kendriya Vidyalaya School Fees Chart

Online Kendriya Vidyalaya me admission kaise le

  • सबसे पहले Kendriya Vidyalaya Official Website पर जाइए ।
  • अब वेबसाइट पर दिए गए ‘Click here to register’ के लिंक पर क्लिक करें। धयान रखे KVS Candidate Registration बटन जब KVS Admission open होता है तभी दिखाई देता । नहीं तो केवल KVS Login बटन ही दिखाई देता है ।
  • यही पर निचे आपको KVS User Registration Instructions लिंक दिखाई देता । इसको क्लिक करके पढ़े।
  • अब आपको पूछी गयी जानकरी दर्ज करना है।सबसे पहले अपना नाम, पता, जन्म तिथि, ई-मेल आईडी, फोन नंबर आदि जैसे सभी आवश्यक जानकारी भरकर सबमिट कर रजिस्टर करें।
  • Next आपके फोन पर लॉग इन डिटेल आ जाएगी
  • अब आपको KVS User Login करना है ।
  • Next आपको मांगे गए डॉक्यूमेंट अपलोड करने है ।
  • स्कूल सेलेक्ट करें।
  • सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद एप्लीकेशन को सबमिट कर दें।
  • आपको कवस रजिस्ट्रेशन नंबर को नोट कर लेना है यह आपके KVS Admission Application Status Check करने के काम आएगा।

Kendriya Vidyalaya Important Links

KVS Website offical Websitekvsangathan.nic.in
Kendriya Vidyalaya School Admission Websitekvsonlineadmission.kvs.gov.in
KVS Candidate Login link Click Here
KVS Candidate Registration LinkClick Here (यह तभी उपलब्ध होता है , जब कोई एडमिशन ओपन होता है)
Kendriya Vidyalaya Admission Instructions LinkClick Here
KVS Admission Application Status Check Link Click Here

सवाल / जवाब (FAQ)

क्या केन्द्रीय विद्यालयों में केवल सरकारी कर्मचारी ही अपने बच्चों के प्रवेश के लिए आवेदन करने के पात्र हैं?

नहीं, केन्द्र व राज्य सरकार के कर्मचारियों के साथ-साथ निजी व्यवसाय में कार्यरत व आम व्यक्ति भी प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं । प्रवेश मार्गदर्शिका में दिये गये वरीयता क्रम के अनुसार प्रवेश दिये जायेगें 

क्या केन्द्रीय विद्यालयों Admission आवेदन के लिए कोई शुल्क है?

नहीं, आवेदन प्रक्रिया पूर्णतः निःशुल्क है

क्या KVS Class 1 के लिए प्रवेश से पहले कोई परीक्षा होगी?

कक्षा-1 में प्रवेश के लिए कोई परीक्षा नहीं है।

कक्षा-१ में आवेदन करने के लिए बच्चे की आयु सीमा क्या होनी चाहिए ?

कृपया नोट करे कि 01/04/2021 को कक्षा 1 में प्रवेश के लिए बच्चे की न्यूनतम आयु 05 वर्ष एवं अधिकतम आयु 07 वर्ष होनी आवश्यक है जिसमें “दिव्यांग” आवेदकों को अधिकतम दो वर्ष की छूट है। इस प्रकार “दिव्यांग” श्रेणी को छोड़कर प्रवेश की मांग करने वाले बच्चे की जन्म तिथि की अनुमत सीमा 01.04.2014 से 01.04.2016 है । “दिव्यांग” श्रेणी के अंतर्गत प्रवेश के इच्छुक बच्चे की जन्मतिथि की अनुमत सीमा 01.04.2012 से 01.04.2016 है ।

एक आवेदन पत्र से मैं कितने केन्द्रीय विद्यालयों में आवेदन कर सकता हूं?

आप आवेदन पत्र में अधिकतम 3 केन्द्रीय विद्यालयों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

क्या KVS Admission के लिए ऑनलाइन‌ ‌ही‌ ‌आवेदन‌ ‌कर‌ ‌सकता‌ ‌हैं‌ ‌या‌ ‌ऑफलाइन‌ ‌भी‌ ‌?‌ ‌

आवेदनकर्ता‌ ‌दोनों‌ ‌तरीके ‌से‌ ‌आवेदन‌ ‌कर‌ ‌सकता‌ ‌हैं‌ ‌,ऑनलाइन‌ ‌भी‌ ‌ऑफलाइन‌ ‌भी।

केंद्रीय विद्यालय में आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट कौन सी हैं? 

kvsonlineadmission.kvs.gov.in

केंद्रीय विद्यालय का ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें?

प्रवेश के इच्छुक छात्र केन्द्रीय विद्यालय संगठन की आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जाकर प्रवेश पत्र भर सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट के अलावा, आप हमारे पेज पर दिए गए लिंक से भी अपना प्रवेश पत्र भर सकते हैं।

निष्कर्ष

हम आशा करते है के इस आर्टिकल से आपको केंद्रीय विद्यालय में दाखिला कैसे ले सकते है के बारे में जानकारी मिल गया होगा । यह पर हमने Kendriya Vidyalaya kya hai ? Kendriya Vidyalaya me admission kaise le hindi ? KVS School Fees and Eligibility ? Kendriya Vidyalaya Admission Online apply Process ? अदि के बारे में जानकारी मिल गया होगा । आप अपने सवाल और सुझाव निचे कमेंट कर सकते है । हम इसी प्रकार की किसी और जानकरी के साथ अगले आर्टिकल में मिलेंगे । हमारे साथ जुड़े रहने के लिए हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करे । kendriya vidyalaya me admission kaise le

धन्यवाद ।

यह भी पढ़े :- New Drone Rules in India 2021 | अब बिना permission के ड्रोन उड़ाने पर होगी जेल

घर शिफ्ट किया है तो ऐसे करे Gas connection address update | Download Application Form

[Blue Book lost 2021] क्या आपकी Gas copy lost गयी है ?

One nation one ration card 2020 में पुराना राशन कार्ड ही चलेगा

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आखिर क्यों मेरे पीरियड लेट हो गए है ? Late Periods Reasons Zee5 OTT Hindi Crime Web Series -क्राइम सस्पेंस रोमांस की जबरदस्त कमिस्ट्री 15 Best Netflix Web Series – क्राइम सस्पेंस के रोमांस का तड़का Top 10 Crime Thriller Web Series – Crime, Suspense, Thrill का मजा लो Top 10 Best Lawyer Web series – देखते देखते कानून भी जान लेंगे Why we need to invest in Gold in 2023? क्या होगा अगर कोई बच्चा इंटरनेशनल फ्लाइट मे पैदा हो जाए, उसे किस देश का नागरिक माना जाएगा? Asia Cup 2023: 31 अगस्त से शुरू, जानें कहां-कहां खेले जाएंगे मैच