क्या आप अपना बिज़नेस Grow करना चाहते हो...? हमारे साथ Advertisement करे . ज्यादा जानकारी के मेल करे. Click Here

Central Bureau of Investigation (CBI) in hindi

CBI क्या है और कैसे काम करता है ? CBI Investigation kya hai | CBI Cases List

Central Bureau of Investigation in Hindi |CBI Investigation kya hai | CBI Kya hai | CBI In Hindi | cbi investigation high profile cases list | CBI comes under which ministry | What crimes are investigated by the CBI? केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो – विकिपीडिया | CID और CBI क्या है अंतर | CBI kya hai hindi mein

हेलो दोस्तों, CBI नाम तो सुना ही होगा । यह वही Investigation agency है जिसके लिए हर रोज किसी न किस केस के लिए TV पर डिबेट होती है । जिसके नाम से अपराधी थर थर कांपते है। जैसा कि आप लोग जानते हैं कि अगर कोई ऐसा अपराधिक घटना भारत में घटित हो जाता है जिसकी जांच करने में पुलिस असमर्थ है तो ऐसे में उस मामले की जांच सीबीआई के द्वारा की जाती है। ताकि सच्चाई पता लग सके कि आखिर में मामला क्या है और उसके अपराधी कौन है?

आप लोगों ने देखा होगा जब मशहूर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध हालत में मौत हो गई तब लोगों ने इस मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की और सीबीआई ने इस मामले जांच भी की इसके अलावा अगर भारत में कोई भी हाई प्रोफाइल मर्डर केस, रेप जैसी घटनाएं घटित होती है तो उसकी जांच करने की जिम्मेदारी सीबीआई को दी जाती है। कई ऐसे लोग भी हैं जो सीबीआई के नाम से ही जाने लगते हैं ऐसे में आप लोगों के मन में सवाल भी आना लाजमी है कि आखिर में सीबीआई होता क्या है और उसके प्रमुख कार्य अधिकार क्या है? इसकी स्थापना कब हुई थी अगर आप CBI Investigation kya hai बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं तो कोई बात नहीं है मैं आपसे अनुरोध करूंगा कि पोस्ट को आखिर तक पढ़े आइए जाने-

CBI का फुल फॉर्म क्या होता है – CBI Full Form

CBI का फुल फॉर्म सीबीआई का फुल फॉर्म Central Bureau of Investigation है| इसे हिंदी में  केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो कहते है।

CBI Investigation kya hai
CBI Investigation kya hai

सीबीआई क्या है – CBI Kya hai Hindi me

सीबीआई भारत की एक जानी-मानी और बड़ी केंद्रीय जांच एजेंसी है जो प्रमुख तौर पर भारत में कोई भी हाई प्रोफाइल अपराधिक मामला हुआ या अगर किसी नेता ने भ्रष्टाचार किया है इसके अलावा देश में अगर कोई बड़ा घोटाला होता है तो ऐसे मामलों की जांच सीबीआई के द्वारा की जाती है। सीबीआई एक स्वतंत्र इन्वेस्टिगेशन निकाय इकाई है जो गृह मंत्रालय के अधीन काम करती है। भारत के सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के आज्ञा से सीबीआई भारत के किसी भी राज्य में किसी भी अपराधिक मामले की जांच कर सकता है इसके लिए उसे उस राज्य सरकार की अनुमति लेने की आवश्यकता नहीं है। आज की तारीख में सीबीआई के महानिदेशक सुबोध कुमार जायसवाल है।

ED Kya Hai ? पूरा नाम, कार्य , Powers | Enforcement Directorate in Hindi

Central Bureau of Investigation – CBI Details In Hindi

नामCentral Bureau of Investigation – CBI
Typeदेश के हाई प्रोफाइल मामलों की जांच एजेंसी
मंत्रालयगृह मंत्रालय के अंतर्गत
CBI कार्यहाई प्रोफाइल केस, सरकारी प्राइवेट घोटाले , आतंकवाद cases की जाँच करना
CBI Emailed-del-rev@nic.in
CBI Official Websitewww.cbi.gov.in
CBI Details In Hindi
CBI In Hindi me
CBI In Hindi me

सीबीआई स्थापना का इतिहास क्या है – History of CBI

सीबीआई की स्थापना कब हुई उसके पहले आपको जाना होगा कि सीबीआई की स्थापना का इतिहास क्या है? तृतीय विश्व युद्ध में भारत में ब्रिटिश सरकार का राज चल रहा था। ब्रिटिश सरकार को इस बात की भनक लगी कि कुछ सरकारी अधिकारी भ्रष्टाचार के मामले में काफी लिप्त पाए गए हैं और उनके द्वारा काफी भ्रष्टाचार किया गया है। इन सब बातों को देखते हुए 1941 में भारत सरकार ने तत्कालीन युद्ध विभाग में डीआईजी के तहत विशेष पुलिस प्रतिष्ठान (एसपीई) की स्थापना के लिए एक कार्यकारी आदेश पारित किया। जिसमें युद्ध और आपूर्ति विभाग के संबंध में रिश्वत और भ्रष्टाचार के मामलों की जांच करने के लिए जनादेश पारित किया। जिसके मुताबिक भारत में अगर कोई भी रिश्वत या भ्रष्टाचार का मामला होता है तो उसकी जांच SPE के द्वारा किया जाएगा। इसलिए साल 1946 विशेष दिल्ली  पुलिस अधिनियम पारित किया गया जिसके तहत पुलिस विभाग गृह मंत्रालय के अंतर्गत कार्य करेगा। 1963 में सरकार ने एक अधिनियम लाकर इसका नाम केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो यानी CBI रखा।

पहले के समय सीबीआई  सरकारी मामलों में अगर कोई भ्रष्टाचार या घोटाला जैसे मामले आते हैं तो उसकी जांच सीबीआई के द्वारा की जाएगी। लेकिन जैसे-जैसे प्राइवेट सेक्टर में भी भ्रष्टाचार और घोटाला पड़ता क्या ऐसे में सीबीआई के अधिकार का विस्तार सरकार की तरफ से कर दिया गया।

[NCB] एनसीबी क्या है? कैसे काम करता है ? Narcotics Control Bureau in Hindi

CBI का विजन क्या है – CBI Vision

सीबीआई का आदर्श वाक्य “उद्योग, निष्पक्षता और अखंडता” इसके अलावा सीबीआई का दृष्टिकोण लिखे चीजों पर केंद्रित होता है जिसका विवरण में आपको नीचे दे रहा हूं-

  1. भ्रष्टाचार से जुड़े हुए अपराधिक मामले की जांच करना और जो भी अपराधी होंगे उन्हें कोर्ट में पेश करना है।
  2. . विभिन्न कानूनी अदालतों में मामलों की सफल जांच और अपराधियों के लिए प्रभावी कानूनी प्रणाली का विकास करना ताकि उसे सजा मिला मिल सके
  3. साइबर और उच्च प्रौद्योगिकी अपराध से लड़ने में मदद करें।
  4.  एक स्वस्थ कार्य वातावरण बनाएं जो टीम-निर्माण, मुक्त संचार और आपसी विश्वास को प्रोत्साहित करे।
  5. अगर कोई भी अपराधी अपराध कर कर विदेश में भाग गया है तो अंतरराष्ट्रीय संगठनों की मदद लेना और अगर भ्रष्टाचार का केस है तो उसके खिलाफ में सबूत इकट्ठा करने के लिए ईडी की सहायता सीबीआई ले सकता है
  6.  राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय संगठित अपराध के खिलाफ युद्ध में प्रमुख भूमिका निभाएं।
CBI Structure
CBI Structure

CBI संरचना क्या होती है – Structure of CBI

सीबीआई का नेतृत्व एक निदेशक, एक आईपीएस अधिकारी करता है जो पुलिस महानिदेशक या पुलिस आयुक्त (राज्य) के रैंक अधिकारी होता है। इसके अलावा निदेशक की नियुक्ति 2 साल के लिए होती है उसके बाद नए निदेशक की नियुक्ति की जाएगी।

संशोधित दिल्ली विशेष पुलिस स्थापना अधिनियम सीबीआई के निदेशक की नियुक्ति के लिए एक समिति को अधिकार देता है। समिति में निम्नलिखित लोग शामिल जो सीबीआई के निदेशक की नियुक्ति का की है उनका विवरण मैं आपको नीचे दे रहा हूं जो इस प्रकार-

  • प्रधान मंत्री (अध्यक्ष)
  • विपक्ष के नेता
  • भारत के मुख्य न्यायाधीश या मुख्य न्यायाधीश द्वारा अनुशंसित सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश

Bhagwant Maan Whatsapp Number – Punjab Anti-Corruption Helpline Number 2022

सीबीआई के प्रमुख कार्य – CBI Investigation kya hai

  • सरकारी हो या प्राइवेट कंपनी अगर वहां पर नियुक्त किया गया अधिकारी कोई भी भ्रष्टाचार रिश्वत या घोटाला जैसा प्रकरण अगर करते  हैं तो उन सब के खिलाफ जांच करने का अधिकार सीबीआई को होगा।
  • सीबीआई के द्वारा आर्थिक मामलों से जुड़े हुए अपराध जैसे  बैंक धोखाधड़ी, वित्तीय धोखाधड़ी, आयात निर्यात और विदेशी मुद्रा उल्लंघन, बड़े पैमाने पर नशीले पदार्थों, प्राचीन वस्तुओं, सांस्कृतिक संपत्ति की तस्करी और अन्य प्रतिबंधित वस्तुओं की तस्करी आदि शामिल हैं। इन सब के खिलाफ जांच कर सकता है और अपराधियों को सजा दिलाने के लिए वह उनके खिलाफ सबूत इकट्ठा करेगा।
  • विशेष अपराध, जैसे आतंकवाद, बम विस्फोट, सनसनीखेज हत्या, फिरौती के लिए अपहरण और माफिया/अंडरवर्ल्ड द्वारा किए गए अपराध।

CBI के क्षेत्र अधिकार क्या है – Powers of CBI

  • दिल्ली पुलिस प्रतिष्ठान अधिनियम1986 के मुताबिक सीबीआई भारत के किसी भी राज्य में जाकर अपराधिक मामलों की जांच कर सकता है उसके लिए राज्य से अनुमति लेने की आवश्यकता उसको नहीं है।
  • सीबीआई को किसी भी मामले की जांच तभी दी जा सकती है अगर कोई मामला हाईप्रोफाइल है और उसे जांच करने में राज्य की पुलिस नाकाम है या बहुत दिनों से मामला राज्य में लंबित है। तो ऐसी स्थिति में केंद्र सरकार की सिफारिश के आधार पर सीबीआई इस मामले की जांच कर सकता है। लेकिन इसमें राज्य सरकार सहमति होना आवश्यक है।
  • पहले सीबीआई भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी जैसे मामलों की जांच करता था लेकिन 1986 में सीबीआई को आतंकवाद, किडनैपिंग, अंडरवर्ल्ड, वित्तीय अपराध से जुड़े हुए मामले की जांच करने का अधिकार सरकार के द्वारा दिया गया है।
  • भारत का सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट सीबीआई को किसी भी राज्य में जांच करने के आदेश दे सकती है।
  • भ्रष्टाचार के किसी मामले में सीबीआई सीधे तौर पर कार्रवाई कर सकता है इसके लिए उसे केंद्र का फायदा सरकार दोनों की अनुमति देने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि उसे इस प्रकार के अधिकार प्राप्त है।
  • दिल्ली पुलिस विशेष अधिनियम 1946 की धारा 5 के मुताबिक सीबीआई के अधिकार क्षेत्र को राज्य में विस्तारित किया जा सकता है इसके अलावा धारा 3 के मुताबिक राज्य में सीबीआई के अधिकार को विस्तारित करने के लिए राज्य की सहमति होना आवश्यक है।
Lalu Parshad Yadav arrested by CBI
Lalu Parshad Yadav arrested by CBI

Online Submit Tip to CBI

अगर आपके पास किसी केस या अपराधी के रिलेटेड कोई जानकारी है जिसे आप CBI के साथ शेयर करना चाहते है । इसके इलावा अगर आप CBI Wanted Criminals के बारे में कोई शूह देना चाहते है तो आप Online CBI Tip Submit कर सकते है । जिसके लिए आप निचे दिए स्टेप फॉलो कर सकते है :-

  • सबसे पहले CBI Official Website पर जाए ।
  • यह आपको टॉप पे “Submit A Tip” का बटन दिखाई देगा । इस पर क्लिक करे ।
  • आगे CBI Complaint TIP Form open होगा । इसमें अपनी और केस की डेटल दर्ज करे।
  • अगर आप कोई डॉक्यूमेंट शेयर करना चाहते है तो यह पर Attach कर सकते है ।
  • अंत अपनी Tip सबमिट करे।

NIA in Hindi क्या, कैसे काम करता है | National Investigation Agency kya hai

Famous CBI Investigation High Profile Cases List

  • Arushi murder case
  • Bofors case
  • 2G spectrum case
  • Harshad Mehta scam
  • Bellary Mining case
  • Rajiv Gandhi murder case
  • Moin Qureshi case
  • Punjab national bank scam
  • DLF scam against Vadra
  • Vijay Mallya case
  • ugustaWestland
  • Vyapam scam
  • Saradha chit fund scam
  • AJL land scam case
  • IRCTC scam
  • Sterling Biotech case
  • सुशांत सिंह राजपूत case

CBI Helpline Numbers and Office Address

Central Bureau of Investigation, 
Plot No. 5-B, 6th Floor, 
CGO Complex, Lodhi Road, 
New Delhi - 110003
CBI Customer Care : 01124362755
CBI Helpline Number :01124361273
01124368638
01124362357

CBI Complaint Email Addresses

CID और CBI में अंतर

CID का पूरा नाम Crime Investigation Department होता हैCBI का पूरा नाम Central Bureau of Investigation होता है
CID जांच एजेंसी का काम करने का क्षेत्र एक राज्य होता है।जबकि CBI के काम करने का क्षेत्र पूरा भारत और विदेश तक होता है।
जांच एजेंसी सीआईडी के पास जो भी अपराधिक मामले आते हैं, उनकी जिम्मेदारी राज्य सरकार और हाईकोर्ट सौंपती है।सीबीआई के पास जो अपराधिक मामले आते हैं उनके जांच की जिम्मेदारी केंद्र सरकार और हाई कोर्ट, सर्वोच्च न्यायालय द्वारा सौपीं जाती है।
Difference Between CID and CBI

सवाल जवाब (FAQ)

CBI की फुल फॉर्म क्या है ?

Central Bureau of Investigation

सीबीआई क्या है और इसकी भूमिका क्या है?

सीबीआई भारत सरकार की प्रमुख जांच एजेंसी है। यह एक कानूनी निकाय नहीं है; यह दिल्ली विशेष पुलिस स्थापना अधिनियम 1946 से अपनी शक्तियाँ प्राप्त करता है। इसकी महत्वपूर्ण भूमिका भ्रष्टाचार को रोकने और प्रशासन में अखंडता बनाए रखने के लिए है।

सीबीआई का क्या मतलब है?

केंद्रीय जांच ब्यूरो या सीबीआई भारत सरकार की प्रमुख जांच एजेंसी है। विभिन्न प्रकार के आपराधिक और राष्ट्रीय सुरक्षा मुद्दों की जांच करना आवश्यक है। यह कार्मिक प्रबंधन और प्रशिक्षण पर निर्भर करता है।

CBI की स्थापना कब हुई थी?

1 अप्रैल 1963

सीबीआई के पहले निदेशक कौन थे?

1963 में, आंतरिक मंत्रालय ने एक निर्णय के माध्यम से विशेष पुलिस निगम का नाम बदलकर केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) कर दिया। इसके संस्थापक निदेशक डॉ. कोहली ने 1963 से 1968 तक सेवा की।

सीबीआई जांच का आदेश कौन देता है?

सीबीआई के पास जो अपराधिक मामले आते हैं उनके जांच की जिम्मेदारी केंद्र सरकार और हाई कोर्ट, सर्वोच्च न्यायालय द्वारा सौपीं जाती है।

CBI का मुख्यालय कहाँ स्थित है?

नई दिल्ली

निष्कर्ष

हम आशा करते है के इस आर्टिकल से आपको CBI क्या है ? CBI कब और क्यों बनाई गयी ? CBI कैसे काम करता है ? किस प्रकार के केसेस की जाँच CBI दुवारा की जाती है ? CBI को हैंडल कौन करता है ? CBI किस मंत्रालय के अधीन आता है ? CBI and CID me antr क्या है ? आदि सभी सवालों का जवाब यह दिया है । इसके इलावा अगर आपका कोई अन्य सवाल या सुझाव है तो आप निचे कमेंट कर सकते है । हमारे साथ जुड़े रहने के लिए हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करे। धन्यावाद।

यह भी पढ़े :-

2 thoughts on “CBI क्या है और कैसे काम करता है ? CBI Investigation kya hai | CBI Cases List”

  1. Munnalal Nishad

    मेरे मासूम रोहित उम्र 10 वर्ष की हत्या दिनांक 14/06/021 को गांव के ही प्रवेंद्र पुत्र नाहर सिंह निवासी- तोतलपुर थाना- बसई मुहम्मदपुर जनपद- फिरोजाबाद ने कर दी, स्थानीय थाना पुलिस ने मुझे गुमराह व झूठ वो लकर तहरीर एक निर्दोष के नाम लिखवाकर उसे जेल भेज दिया और हत्यारे को 8 दिन थाने पर विठाने के बाद छोड दिया जो आज तक फरार है घर वापस नहीं आया है, अब सीबीआई के लिऐ आर्डर हो गये है मुझे न्याय मिलने की उम्मीद अब है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आखिर क्यों मेरे पीरियड लेट हो गए है ? Late Periods Reasons Zee5 OTT Hindi Crime Web Series -क्राइम सस्पेंस रोमांस की जबरदस्त कमिस्ट्री 15 Best Netflix Web Series – क्राइम सस्पेंस के रोमांस का तड़का Top 10 Crime Thriller Web Series – Crime, Suspense, Thrill का मजा लो Top 10 Best Lawyer Web series – देखते देखते कानून भी जान लेंगे Why we need to invest in Gold in 2023? क्या होगा अगर कोई बच्चा इंटरनेशनल फ्लाइट मे पैदा हो जाए, उसे किस देश का नागरिक माना जाएगा? Asia Cup 2023: 31 अगस्त से शुरू, जानें कहां-कहां खेले जाएंगे मैच