क्या आप अपना बिज़नेस Grow करना चाहते हो...? हमारे साथ Advertisement करे . ज्यादा जानकारी के मेल करे. Click Here

old-ration-card 2020

One nation one ration card 2020 में पुराना राशन कार्ड ही चलेगा

जब से One nation one ration card योजना शुरू हुई है तब से हर के मन में यही सवाल आ रहा है ।  क्या इसके लिए कोई न्य राशन कार्ड के लिए अप्लाई करना है ?  जवाब है नहीं

केंद्र सरकार ने स्पष्ट किया है कि वन नेशन वन राशन कार्ड योजना लागू होने के बाद भी लाभार्थियों को अपना राशन कार्ड नहीं बदलना पड़ेगा। पुराने राशन कार्ड पर ही उन्हें देश में किसी भी जगह पर राशन मिल जाएगा।

 

पहले कैसे काम करता था आपका राशन कार्ड ?

इससे पहले जिस जिले का राशन कार्ड बना होता था,। आप केवल उसी जिले के सस्ते राशन डिपो से राशन ले सकते थे । वहीं अगर आप जिला बदल लेते थे तो इसका फायदा आपको नहीं मिलता। इससे गरीबों परिवारों को बाजार से सस्ती कीमत पर अनाज मिलता है। एक देश, एक राशन कार्ड लागू होने के बाद गरीबी रेखा के नीचे वाले लोग किफायती कीमत पर देश के किसी कोने में राशन खरीद सकते हैं।

one-nation-one-ration-card
Source: Google

क्या है एक देश, एक राशन कार्ड योजना ? What is One nation one ration card?

देश के कई लोग काम की तलाश में दूसरे राजय में जाते है । तो उन्हें वह सस्ता राशन लेने के लिए उस राजय का नया  राशन कार्ड बना पड़ता है । वह आपने पुराने राशन कार्ड से ही सस्ते राशन की दुकानों डिपो  से राशन ले सकते है

अब कोई भी देश के किसी भी राजय में काम करने के लिए जाए। उसको राशन कार्ड बदलने की आवशक्ता नहीं है । old ration card से ही PDS  से सस्ता राशन ले सकता है ।

PDS का अर्थ है :- भारत का सार्वजनिक वितरण प्रणाली पोर्टल, Public Distribution System

ज्यादा जानकारी के लिए यह पढ़े:- एक देश एक राशन कार्ड 2020 क्या है ?

ek-desh-ek-ratio-card
Source: Google

क्या One nation one ration card नया अप्लाई करना पड़ता है ?

नहीं , इस एक देश, एक राशन कार्ड के लिए आपको कोई भी नया राशन कार्ड अप्लाई नहीं करना परता। आपका पुराना राशन कार्ड ही one nation one ration card 2020 योजना अधीन आ जाएगा ।

केंद्रीय खाद्य, उपभोक्ता मामले तथा सार्वजनिक वितरण राज्य मंत्री रावसाहेब पाटिल दानवे ने स्पष्ट किया है ।कि वन नेशन वन राशन कार्ड योजना लागू होने के बाद भी पुराना राशन कार्ड चलता रहेगा।

Raosaheb Danve

One nation one ration card को लेकर अफवाह

कुछ लोग यह अफवाह फैला रहे है के इस के लिए नया राशन कार्ड बनेगा । इस राशन कार्ड बनाने और Old ration card को One nation one ration card में जोड़ने के लिए पैसे भी ले रहे है ।

तो कृपया किसी को भी नया कार्ड अप्लाई करने की आवशकता नहीं है । आपका पुराना APL या BPL कार्ड जो भी आपके राजय सरकार के दुवारा आपको जारी किया है । वह आपने आप ही एक देश एक राशन कार्ड स्कीम के अंतर्गत आ गया है ।

 

एक देश एक राशन कार्ड स्कीम कब शुरू हुई ?

यह Goverment scheme पिछले वर्ष शुरू की गई थीइस के पहले चरण में चार राज्य- महाराष्ट्र, गुजरात, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के शामिल थे । उसके बाद 1 जनवरी, 2020 से इसका दायरा आठ और राज्यों- केरल, कर्नाटक, हरियाणा, राजस्थान, गोवा, मध्य प्रदेश, झारखंड और त्रिपुरा तक बढ़ा दिया गया।  अब इस में 20 से ऊपर राजय जुड़ चुके है ।

 

यह भी पढ़े: – बीपीएल कार्ड क्या है? BPL Card के फायदे क्या है? पूरी जानकारी

BPL कार्ड कैसे करे अप्लाई ?

प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना Saubhagya

2 thoughts on “One nation one ration card 2020 में पुराना राशन कार्ड ही चलेगा”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आखिर क्यों मेरे पीरियड लेट हो गए है ? Late Periods Reasons Zee5 OTT Hindi Crime Web Series -क्राइम सस्पेंस रोमांस की जबरदस्त कमिस्ट्री 15 Best Netflix Web Series – क्राइम सस्पेंस के रोमांस का तड़का Top 10 Crime Thriller Web Series – Crime, Suspense, Thrill का मजा लो Top 10 Best Lawyer Web series – देखते देखते कानून भी जान लेंगे Why we need to invest in Gold in 2023? क्या होगा अगर कोई बच्चा इंटरनेशनल फ्लाइट मे पैदा हो जाए, उसे किस देश का नागरिक माना जाएगा? Asia Cup 2023: 31 अगस्त से शुरू, जानें कहां-कहां खेले जाएंगे मैच