क्या आप अपना बिज़नेस Grow करना चाहते हो...? हमारे साथ Advertisement करे . ज्यादा जानकारी के मेल करे. Click Here

Hub and Spoke model Digital University

डिजिटल यूनिवर्सिटी क्या है | Hub and Spoke model Digital University

Hub and Spoke model Digital University :- जैसा कि आप लोग जानते हैं कि हाल के दिनों में संसद में भारत के वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट पेश किया जिनमें उन्होंने भारत के अंदर digital university बनाने की आधिकारिक तौर पर घोषणा की ताकि भारत में भी शिक्षा का स्तर को आधुनिक और वर्ल्ड क्लास का बनाया जा सके I अब आपके मन मे सवाल जरूर आएगा कि आखिर में डिजिटल यूनिवर्सिटी होता क्या है उसके कार्य करने का क्षेत्र क्या होगा आर उनसे छात्रों को क्या लाभ प्राप्त होगा अगर आप इसके बारे में बिल्कुल नहीं जानते तो कोई बात नहीं है मैं आज आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताऊंगा कि digital university kya hai , Hub and Spoke model Digital University model kya hai आइए जाने।

Digital university kya hai

डिजिटल यूनिवर्सिटी का मतलब होगा कि जहां पर क्लासेस तौर पर नहीं बल्कि वर्चुअल तरीके से ऑनलाइन छात्रों को विभिन्न प्रकार के course में में शिक्षा दी जाएगी यहां पर शिक्षा पूरी तरह से ऑनलाइन छात्रों को दी जाएगी उनके लिए उन्हें university जाने की जरूरत है बल्कि वह अपने घर में रहकर भी शिक्षा आसानी से प्राप्त कर पाएंगे I डिजिटल यूनिवर्सिटी का निर्माण नेटवर्क हब और स्पोक मॉडल पर, अत्याधुनिक ICT विशेषज्ञता के साथ बनाया जाएगा।

Hub and Spoke model Digital University

केरल में IIITM-K को अपग्रेड कर डिजिटल यूनिवर्सिटी के रूप में बनााया गया था। केरल के बाद राजस्थान में जोधपुर डिजिटल यूनवर्सिटी स्थापित की गई, जिसे 30 एकड़ के एरिया में 400 करोड़ रुपये में तैयार किया गया था।

हब एंड स्पोक मॉडल नेटवर्क पर काम करने वाली डिजिटल यूनिवर्सिटी में शिक्षा सेंट्रलाइज्ड कैंपस (‘हब’) से निकल कर स्टूडेंट्स (‘स्पोक’) तक डिस्ट्रीब्यूट होगी। बता दें, देश में इससे पहले केरल में डिजिटल यूनिवर्सिटी को खोला जा चुका है।

Digital university से छात्रों को क्या लाभ प्राप्त होंगे- Benefits of Digital University

  • डिजिटल यूनिवर्सिटी बन जाने से छात्रों को आधुनिक और गुणवत्ता पूर्वक शिक्षा की प्राप्ति होगी जिससे उनका भविष्य और भी उज्जवल और शानदार होगा
  • डिजिटल यूनिवर्सिटी भारत में बनने से भारत की पहचान विश्व में एक आधुनिक शिक्षा केंद्र के तौर पर भी होने लगेगी I
  • कोरोना जैसी महामारी में छात्रों की पढ़ाई बाधित नहीं होगी बल्कि वह आसानी से घर बैठे अपनी शिक्षा पूरा कर पाएंगे I
  • डिजिटल यूनिवर्सिटी के निर्माण से छात्रों का भविष्य पूरी तरह से सुरक्षित हो जाएगा I
  • इससे सभी राज्य कक्षा 1 से 12 तक क्षेत्रीय भाषाओं में पूरक शिक्षा प्रदान करने में सक्षम होंगे

डिजिटल यूनिवर्सिटी के उपयोगिता भारत में क्या है – Why need Digital University

भारत के वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में बयान दिया कि भारत में कोविड-19 के कारण अधिकांश बच्चे स्कूल नहीं जा पाए जिनके कारण उनकी शिक्षा पूरी तरह से बाधित हुई इसका सीधा असर उनके भविष्य पर पड़ेगा ऐसे में सरकार ने इस बात की जरूरत को महसूस किया है कि भारत में भी डिजिटल यूनिवर्सिटी और स्कूलों का निर्माण होना आवश्यक है ताकि कोविड-19 बीमारी के प्रकोप दोबारा अगर भारत में शुरू होती है तो बच्चों को आसानी से डिजिटल तरीके से ऑनलाइन शिक्षा दिया जा सके ताकि उनकी पढ़ाई में कोई रुकावट और बाद आना है और वह आसानी से अपनी पढ़ाई पूरी कर सके I

भारत में पहला डिजिटल यूनिवर्सिटी कहां स्थापित किया गया – India First Digital University

देश में पहली डिजिटल यूनिवर्सिटी फरवरी 2021 में भारत के केरल राज्य में स्थापित किया गया था दरअसल केरल में डिजिटल यूनिवर्सिटी की स्थापना दो दशक पुराने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट केरल को अपग्रेड कर डिजिटल यूनिवर्सिटी की स्थापना की गई है I

केरल की डिजिटल यूनिवर्सिटी पोस्ट ग्रैजुएट प्रोग्राम और विभिन्न डिजिटल टेक्नोलॉजी के क्षेत्रों में रिसर्च कोर्स संचालित किए जाते हैं जिनका विवरण में आपको नीचे दे रहा हूं जो इस प्रकार है-

  • यूनिवर्सिटी कम्प्यूटर साइंस, इंफॉर्मेटिक्स,
  • अप्लाइड इलेक्ट्रॉनिक्स एंड ह्यूमैनिटीज के साथ-साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस,
  • मशीन लर्निंग,
  • ब्लॉकचेन, साइबर सिक्योरिटी, डेटा एनालिटिक्स
  • अन्य इंडस्ट्री आधारित कोर्स उपलब्ध कराती है।

देश की दूसरी डिजिटल यूनिवर्सिटी की स्थापना राजस्थान के जोधपुर में की जा रही है। जोधपुर डिजिटल यूनिवर्सिटी का निर्माण कुल मिलाकर 30 एकड़ के भूमि में किया जाएगा और उसे करने के लिए 400 करोड़ रुपए का खर्च आएगा I

विश्व में क्या है हालात? Digital Universities Stands at World Level

दुनिया के अन्य देशों में अभी तक पूरी तरह से डिजिटल यूनिवर्सिटी का निर्माण नहीं किया गया है. यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन में 20 ऑनलाइन डिग्री मिलती हैं, एडिनबर्ग यूनिवर्सिटी में 66 और जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी में 88 ऑनलाइन डिग्री कोर्स होते हैं. इन सभी यूनिवर्सिटीज़ में इन कोर्स की डिग्री ऑनलाइन के साथ ही ऑफलाइन मोड में भी दी जाती है इस प्रकार कुछ दिनों के बाद भारत भी इस देशों की पंक्ति में खड़ा हो जाएगा I

निष्कर्ष

हम आशा करते है के इस आर्टिकल से आपको देश के Finance Minister सितनिर्मिला दुवारा की गयी घोषणा Digital University बनाने की बात की है । इसी प्रकार हमने यह पर Digital university kya hai ? Digital university कैसे काम करता है ? Hub and Spoke model Digital University , First and upcoming Digital university list अदि के बारे में विस्तार से चर्च की है । आप अपने सवाल और सुझाव निचे कमेंट कर सकते है । हमारे साथ जुड़े रहने के लिए हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करे । धन्यावाद।

यह भी पढ़े :-

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आखिर क्यों मेरे पीरियड लेट हो गए है ? Late Periods Reasons Zee5 OTT Hindi Crime Web Series -क्राइम सस्पेंस रोमांस की जबरदस्त कमिस्ट्री 15 Best Netflix Web Series – क्राइम सस्पेंस के रोमांस का तड़का Top 10 Crime Thriller Web Series – Crime, Suspense, Thrill का मजा लो Top 10 Best Lawyer Web series – देखते देखते कानून भी जान लेंगे Why we need to invest in Gold in 2023? क्या होगा अगर कोई बच्चा इंटरनेशनल फ्लाइट मे पैदा हो जाए, उसे किस देश का नागरिक माना जाएगा? Asia Cup 2023: 31 अगस्त से शुरू, जानें कहां-कहां खेले जाएंगे मैच