क्या आप अपना बिज़नेस Grow करना चाहते हो...? हमारे साथ Advertisement करे . ज्यादा जानकारी के मेल करे. Click Here

corona-vaccine-book-online

बिना आधार कार्ड के बिना भी corona vaccine appointment booking कर सकते है । Online Covid vaccine Registration

क्या है इस पोस्ट में ?

अब आप आधार कार्ड के बिना भी online Corona vaccine appointment booking कर सकते है । क्या आपके पास भी आधार कार्ड नहीं है या गुम हो गया है ? क्या आप Cowin App पर कोरोना वैक्सीन के लिए रजिस्टर नहीं कर पा रहे । कोई बात नहीं । अगर आपके या आपके किसी परिवार मेंबर के पास आधार कार्ड नहीं है तो भी आप corona vaccine registration कर सकते है । यह पोस्ट आपके लिए ही है । कृपया इसे शुरू से लेकर अंत तक पढ़े ।

Cowin App क्या है ?

पुरे देश में Corona vaccine का काम जोरो पर है । जिसके कारन देश के हर राजय , शहर , गांव में कोरोना टीके लगाए जा रहे है । हर देशवासी को corona vaccine doze देने के लिए और उनका रिकॉर्ड रखने के लिए भारत सर्कार ने इस Cowin App को लंच किया है । Cowin website पर corona vaccine database की centralise किया है ताकि पता लग सके कितना vaccine हो चूका है और कितना अभी बाकि है । इसी के साथ first corona vaccine वाले के लिए second corona vaccine का रिकॉर्ड भी यही रखा जा रहा है ।

  • इस Cowin App ने पुरे देश के corona vaccine data को एक जगह इकठा कर दिया है । यह पर आप अपने देश के किस राजय , शहर , गांव में कितना कोरोना वैक्सीन हो चूका है ।
  • Corona vaccine centre कहा कहा  पर है । कोरोना वैक्सीन register करना , next corona vaccine date कब है ? अदि की पूरी जानकारी मिल जाती है।

यह भी पढ़े :- 2021 Income tax return। इनकम टैक्स क्या है जानिए आसान भाषा में

 

कोरोना वैक्सीन के लिए रजिस्टर कैसे करे ?

अगर आपने अभी तक कोरोना vaccine नहीं लगाया है या आपने second कोरोना vaccine के लिए रजिस्टर करना चाहते है तो आप online corona vaccine registration कर सकते है । इसके लिए निचे दिए स्टेप फॉलो करे :-

  • पहले आपको सरकार दुवारा जारी वेबसाइट www.cowin.gov.in पर जाना है ।
  • यह आपको ऊपर Register for Corona Vaccine पर क्लिक करे ।
login-cowin-app
Co-Win Login/Register
  • यहाँ आपको अपने किसी मोबाइल नंबर से Login/Register करना है ।
  • अपना मोबाइल नंबर फिल करे।
  • आपके मोबाइल नंबर पर जो OTP आया है। उसे फिल करे ।
  • अब आपके सामने Corona vaccine registration Form दिखाई देगा ।
  • यहाँ आप अपने Aadhar card या किसी एक प्रूफ की चुने ।
  • अपनी पूरी डिटेल corona vaccine form में फिल करे ।
  • Register बटन पर क्लिक करे । अब आप Corona vaccine के लिए रजिस्टर हो चुके है।
register-for-corona-vaccine
Covid vaccine Registration Form

पहला Corona वैक्सीन Appointment book कैसे करे ?

जब आप cowin वेबसाइट या App में successfully रजिस्टर कर लेते है तो अगला कदम आपका first Corona vaccine appointment booking कैसे करना है यह होता है । कोरोना वैक्सीन appointment book करने के लिए निचे दिए स्टेप फॉलो करे :-

  • फिर से Cowin App/Website पर जाए ।
  • लॉगिन करे ।
  • यहाँ dashboard पर अपको अपना अकाउंट डेटा दिखाई देगा । साथ में ही निचे Dose 1 और Dose 2 column दिखाई देंगे ।
corona-vaccine-booking-online
Cowin app Dashboard
  • इसके साथ ही अपको Schedule का बटन दिखाई देगा । इस पर क्लिक करे ।
  • आगे आपको Book Appointment for Dose 1/2 form ओपन होगा ।
  • यहाँ आप अपने एरिया के पिनकोड या जिल्हे के मुताबिक Corona vaccine centre search कर सकते है ।
  • निचे से अपको Age group , Cost टाइप  free या paid सेलेक्ट करना है ।
  • निचे अपको कोई एक तारीख सेलेक्ट करना है ।
  • इसके बाद निचे दिखाई दे रहे किसी एक Corona वैक्सीन centre को सेलेक्ट करना है ।
  • सबमिट पर क्लिक करे । आपका corona vaccine appointment book हो जाएगा ।
  • इसके बाद आप अपने चुने तारीख को चुने Corona vaccine सेंटर जा के अपना Corona vaccine doze ले सकते है ।
corona vaccine centres-compressed
Book 2nd Dose of Corona vaccine

दूसरा कोरोना वैक्सीन डोज़ booking कैसे करे ?

जब आप एक बार cowin अप्प पर रजिस्टर कर लेते है तो तो आप second corona vaccine doze भी वही से बुक कर सकते है । इसके लिए भी बहुत ही आसान process है । इसके लिए निचे दिए स्टेप फॉलो करे :-

  1. सबसे पहले Cowin वेबसाइट पर जेक लॉगिन करे ।
  2. आपको first corona dose के निचे ही second corona dose का कॉलम दिखाई देगा ।
  3. यहाँ आपको Schedule का बटन दिखाई देगा । इस पर क्लिक करे ।
  4. इसके बाद आप वही ऊपर first corona dose booking स्टेप्स 5-11 तक फॉलो करे ।

यह भी पढ़े :- जाने नए Rent Agreement एक्ट की मुख्य बातें । Model Tenancy Act 2021

 

बिना आधार कार्ड के बुकिंग कैसे करे ?

अगर आपके पास किसी कारन से आधार कार्ड नहीं है तो भी आप Cowin पर जाकर corona vaccine booking कर सकते है । Corona vaccine के लिए आधार कार्ड जरूरी नहीं है । आप निचे बताते किसी भी एक प्रूफ से Covid-19 vaccine के लिए बुकिंग कर सकते है :-

  1. आधार कार्ड
  2. ड्राइविंग लाइसेंस
  3. पैन कार्ड
  4. पासपोर्ट
  5. पेंशन पासबुक

ऊपर बताए किस भी एक प्रूफ दुवारा covid vaccine registration कर सकते है ।

यह भी पढ़े :- युवा लेखकों को मिलेंगे 50 हजार रुपए हर महीने । Yuva Pradhan Mantri Yojana 2021

 

डायरेक्ट हॉस्पिटल जा के लगाने के लिए रजिस्टर करने की जरूरत है ?

नहीं , अगर आप डायरेक्ट किसी भी Covid vaccine camp या हॉस्पिटल , सेंटर जा के covid vaccine dose लेते है तो आपको पहले से covid vaccine registration या अपॉइंटमेंट बुक करने की जरूरत नहीं है ।

पर अगर आप कही भी कोविड vaccine लेने के लिए जाते हो तो वह आपसे आपका मोबाइल नंबर और आधार कार्ड पूछा जाता है । और इसी मोबाइल नंबर और आधार कार्ड को cowin वेबसाइट पर रजिस्टर किया जाता है । जिसके कारन आपका cowin account अपने आप रजिस्टर हो जाता है । आप चाहो तो आप आपने उसी mobile number से login करके देख सकते हो । वह आपको आपके corona vaccine की पूरी डिटेल मिल जाएगी । फिर आप चाहे तो next corona vaccine appointment booking यही से कर सकते है ।

कोविड-19 टीकाकरण के लिए Online पंजीकरण अनिवार्य है?

टीकाकरण सेंटर हर दिन सीमित संख्या में ऑन-स्पॉट पंजीकरण स्लॉट प्रदान करते हैं। 45 वर्ष और उससे अधिक आयु के लाभार्थी Online appointment Schedule कर सकते हैं या टीकाकरण केंद्रों में Walk-in कर सकते हैं।

सामान्य तौर पर, सभी लाभार्थियों को एक परेशानी मुक्त टीकाकरण अनुभव के लिए Covid vaccine online appointment पंजीकरण करने और टीकाकरण को अग्रिम रूप से निर्धारित करने की सिफारिश की जाती है।

यह भी पढ़े :- [Blue Book lost 2021] क्या आपकी Gas copy lost गयी है ?

अपना कोरोना वक्सीनशन सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करे ?

आप 4-5 तरीके से अपना Corona vaccination certificate download कर सकते है । आप निचे बताए गए mobile App यूज़ करके अपना covid vaccine certificate डाउनलोड कर सकते हो :-

  • Co-Win app
  • Arogya Setu
  • Digi-Locker
  • Umang App

ज्यादा जानकारी के लिए आप अगर हॉस्पिटल ने नहीं दिया तो ऐसे करे online Corona vaccine certificate download आर्टिकल पर जाकर पूरी जानकारी ले सकते है ।

सवाल / जवाब

मैं COVID-19 टीकाकरण के लिए कहां पंजीकरण कर सकता हूं?

आप www.cowin.gov.in लिंक का उपयोग करके COVID-19 टीकाकरण के लिए पंजीकरण करने के लिए “Register/Sign Inself” टैब पर क्लिक कर सकते हैं।

क्या कोई मोबाइल ऐप है जिसे टीकाकरण के लिए पंजीकरण करने के लिए स्थापित करने की आवश्यकता है?

Co-WIN पोर्टल में लॉग इन करके कोरोना वैक्सीन के लिए रजिस्टर का सकते है । वैकल्पिक रूप से, आप आरोग्य सेतु ऐप और उमंग ऐप के माध्यम से भी corona vaccine appointment बुकिंग कर सकते हैं।

Co-WIN पोर्टल पर कौन से आयु वर्ग टीकाकरण के लिए पंजीकरण कर सकते हैं?

18 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी नागरिक

एक मोबाइल नंबर से कितने लोगों को Cowin app पर पंजीकृत किया जा सकता है?

4 लोगो का

क्या कोई अपने मोबाइल से अपने दोस्त या परिवार मेंबर के लिए अपॉइंटमेंट बुक कर सकता है ?

हाँ जी , आप अपने एक मोबाइल से 4 लोगो का corona vaccine appointment booking कर सकते हो । वो कोई भी दोस्त या फैमली मेंबर हो सकता है ।

क्या मैं आधार कार्ड के बिना टीकाकरण के लिए पंजीकरण कर सकता हूं?

हां, आप निम्नलिखित में से किसी भी आईडी प्रूफ का उपयोग करके covid-19 vaccine पंजीकरण कर सकते हैं:

  1. आधार कार्ड
  2. ड्राइविंग लाइसेंस
  3.  पैन कार्ड
  4. पासपोर्ट
  5. पेंशन पासबुक

क्या कोई पंजीकरण शुल्क का भुगतान किया जाना है?

नहीं

क्या मैं Co-WIN पोर्टल में टीकाकरण के लिए अपॉइंटमेंट बुक कर सकता हूँ?

हाँ, आप अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर के माध्यम से Cowin portal लोगिन करके टीकाकरण के लिए अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं।

क्या मैं प्रत्येक टीकाकरण केंद्र में दिए जा रहे टीके की जांच कर सकता हूं?

हां, Corona Vaccine Appointment Schedule करते समय, सिस्टम टीकाकरण केंद्र के नाम के साथ उस वैक्सीन का नाम दिखाएगा जिसे प्रशासित किया जाएगा।

क्या मैं अपॉइंटमेंट स्लिप डाउनलोड कर सकता हूँ?

हां, अपॉइंटमेंट निर्धारित होने के बाद Corona vaccine Appointment slip download कर सकते हो।

अपने निकटतम टीकाकरण केंद्र कैसे ढूंढे?

आप अपने स्थान के निकटतम टीकाकरण केंद्र के लिए को-विन पोर्टल (या आरोग्य सेतु या उमंग) में मानचित्र, पिन कोड या राज्य और जिले का चयन करके खोज सकते हैं।

क्या मैं आपकी वैक्सीन अपॉइंटमेंट डेट चेंज कर सकता हूँ?

यदि आप नियुक्ति की तिथि पर टीकाकरण के लिए जाने में सक्षम नहीं हैं, तो आप “Reschedule” टैब पर क्लिक करके Corona vaccine appointment reschedule कर सकते हैं।

क्या मैं वैक्सीन appointment कैंसिल कर सकता हूँ ?

हाँ जी , आप Corona vaccine appointment booking cancel कर सकते हो या reschedule कर सकते हो ।

टीकाकरण केंद्र पर क्लिक करने पर ‘No appointments are available in this period’ दिखाई देता है । इसका क्या मतलब है ?

जब आपकी सेलेक्ट की गयी डेट या लोकेशन पर सेंटर में स्लॉट उपलब्ध न हो , तबyeh दिखाई देता है । आप आस-पास के अन्य केंद्रों में अपॉइंटमेंट शेड्यूल करने का प्रयास कर सकते हैं।

Co-Win में 4-अंकीय Secret Code क्या है?

टीकाकरण के समय, आपसे 4 अंकों का गुप्त कोड मांगा जा सकता है। यह सुनिश्चित करने के लिए है कि सही लाभार्थी को वैक्सीन की खुराक मिले और कोई दुरुपयोग न हो।

क्या Corona vaccine 2nd Dose लेना आवश्यक है?

हाँ। पूर्ण तौर पर कोरोना से बचने के लिए दोनों खुराक लेना जरूरी है ।

टीकाकरण की दूसरी खुराक कब लेनी चाहिए?

first corona dose के बाद 28 – 42 दिनों के अंतराल में COVAXIN की दूसरी खुराक दी जानी चाहिए। COVISHIELD की second dose 84 – 112 दिनों के अंतराल में दी जानी चाहिए। SPUTNIK V की दूसरी खुराक 21 – 90 दिनों के अंतराल के बाद लेनी चाहिए ।

क्या 2nd corona vaccine appointment booking अपने आप निर्धारित की जाएगी?

नहीं, आपको खुद दूसरी खुराक के टीकाकरण के लिए अपॉइंटमेंट लेना होगा।

vaccine online appointment booking में कोई समस्या हैं तो मैं कहा संपर्क करे?

1075 पर कॉल करे ।

क्या मैं वैक्सीन की कीमत की जांच कर सकता हूं?

हाँ। carona vaccine appointment booking schedule करते समय सिस्टम टीकाकरण केंद्र के नाम के नीचे टीके की कीमत दिखाएगा।

क्या मैं अपनी मर्जी से वैक्सीन चुन सकता हूँ?

अपॉइंटमेंट शेड्यूल करते समय सिस्टम प्रत्येक टीकाकरण केंद्र में दिए जा रहे टीके को दिखाएगा। लाभार्थी अपनी पसंद के टीके के अनुसार टीकाकरण केंद्र का चयन कर सकता है।

मैंने ऑन-स्पॉट पंजीकरण के माध्यम से कोविड टीकाकरण की पहली खुराक ली है। जब मैंने दूसरी खुराक ऑनलाइन बुक करने की कोशिश की, तो उसने मुझे पहली खुराक के लिए अपॉइंटमेंट शेड्यूल करने के लिए कहा। क्या करें?

कृपया सुनिश्चित करें कि आप दूसरी खुराक ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुकिंग के लिए उसी मोबाइल नंबर का उपयोग कर रहे हैं जिसका उपयोग आपने पहली खुराक के समय किया था।

2nd vaccine dose किसी दूसरे राज्य/जिले में लगवा सकता हूं?

हां, आप किसी भी राज्य/जिले में टीका लगवा सकते हैं।

टीकाकरण के लिए मुझे अपने साथ कौन से दस्तावेज ले जाने चाहिए?

जिस डॉक्यूमेंट के साथ अपने co-win पर रजिस्टर किया है , उसी डॉक्यूमेंट को आपको साथ में लेकर जाना है ।

Can I register using another mobile number for my second dose of COVID vaccine?

नहीं जी , Please user same mobile number for second dose.

How to register for 1st or 2nd dose in kerla, mumbai, pune ?

Same process of book appointment for first/second dose for all India sates

निष्कर्ष

हम आशा करते है के इस आर्टिकल से आपको carona vaccine appointment booking कैसे करे ? Covid vaccination centre , camp कैसे ढूंढे ? दूसरी carona vaccine dose booking कैसे करे ? अदि की पूरी जानकारी मिल गयी है । इसी प्रकार की किसी और जानकारी के साथ अगले आर्टिकल में मिलेंगे । आप अपने सवाल और सुझाव निचे कमेंट कर सकते है ।

ज्यादा जानकारी के लिए हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करे ।

धन्यवाद ।

3 thoughts on “बिना आधार कार्ड के बिना भी corona vaccine appointment booking कर सकते है । Online Covid vaccine Registration”

  1. Pingback: Salary income tax सभी सैलरी पे नहीं लगता । Salary income tax slab » Income tax

  2. Pingback: Income टैक्स return फाइल करने से पहले income tax slab के बारे में जान ले

  3. Pingback: [2021] Corona leave rules for Central Government employees जाने पूरी जानकारी Covid-19

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आखिर क्यों मेरे पीरियड लेट हो गए है ? Late Periods Reasons Zee5 OTT Hindi Crime Web Series -क्राइम सस्पेंस रोमांस की जबरदस्त कमिस्ट्री 15 Best Netflix Web Series – क्राइम सस्पेंस के रोमांस का तड़का Top 10 Crime Thriller Web Series – Crime, Suspense, Thrill का मजा लो Top 10 Best Lawyer Web series – देखते देखते कानून भी जान लेंगे Why we need to invest in Gold in 2023? क्या होगा अगर कोई बच्चा इंटरनेशनल फ्लाइट मे पैदा हो जाए, उसे किस देश का नागरिक माना जाएगा? Asia Cup 2023: 31 अगस्त से शुरू, जानें कहां-कहां खेले जाएंगे मैच