क्या आप अपना बिज़नेस Grow करना चाहते हो...? हमारे साथ Advertisement करे . ज्यादा जानकारी के मेल करे. Click Here

Top Up SIP kya hota hai in hindi

Top Up SIP kya hota hai in hindi ? साल दर साल SIP राशि बढ़ाए Step Up SIP से

Top Up SIP kya hota hai in hindi में जानकारी देने के लिए यह आर्टिक्ल आपके लिए है।हेलो दोस्तों , अपने Mutual Fund SIP के बारे में तो बहुत सुना होगा और पढ़ा होगा । जिसमे आप किसी अमाउंट के लिए SIP स्टार्ट क्र देते है । पर क्या आपने Top Up SIP के बारे सुना है । हाँ , Top Up Sip नया तरीका है SIP स्टार्ट करने का । तो यह Top Up SIP kya hota hai in hindi में पूरी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पढ़े ।

मैं आपसे एक बात पूछना चाहता हु क्या आप हमेसा ही इतना कमाते रहोगे आने वाले समय में । नहीं ना, अगर आज आप 25000 रुपए प्रति महीना कमाते हो तो आने वाले समय में आप 30-35-50 हजार तक प्रति महीना पहुंच जाओगे । तो अगर आप आज SIP start करते हो 5000 रुपए की तो क्या आने वाले समय में जा आपकी कमाई या Salary और बढ़ जाएगा तो क्या 5000 की ही SIP installmet भरते रहोगे । नहीं आप को इसको बढ़ाना होगा ताकि आप और अच्छे से अपनी आने वाली Retirement या जरूरतों की पूरा कर सके । तो इसको कैसे कर सकते है आए जानते है …… !

Top UP SIP in Hindi

Top Up SIP kya hota hai in hindi ? Step Up SIP in Hindi

हाँ तो दोस्तों आप normal SIP के बारे में तो जानते ही के किसी स्कीम या फंड विधिपूर्वक नियमित रूप से इन्वेस्ट करना । पर जैसे जैसे आपकी कमाई या सैलरी बढ़ती जाती है तो आपको अपनी Investment भी बदनी होगी । अगर आप आज 5000 की SIP जमा कर रहे तो आने वाले समय में आप इस SIP installmet amount को बढ़ाना होगा । इस SIP installment amount increase करने को ही Top Up SIP कहते है ।

अगर आपने Top Up Sip activate कर रखा है, तो यह आपको अपने लक्ष्य तक जल्दी पहुंचने में भी मदद करता है। नियमित एसआईपी रिटर्न और एसआईपी रिचार्ज के बीच का अंतर लंबे समय में महत्वपूर्ण है। आइए एक उदाहरण की मदद से स्टेप अप SIP को समझते हैं:-

SIP DetailsGabbar (Normal SIP)Samba (Top Up SIP)
SIP की राशि (SIP Amount)₹5,000₹5,000
टॉप अप प्रति वर्षNIL₹500 (+10%)
निवेश की अवधि (SIP Time Periord)20 वर्ष20 वर्ष
रिटर्न (Estimated SIP Return) 15%15%
परिपक्वता राशि (Maturity amt)75.0 लाख1.29 करोड़
Difference Between Normal SIP and Top Up SIP

अब exmple से आपको सब clear हो गया होगा के Normal Sip and Top Up Sip me antr क्या है ? यह पर Gabbar ने Normal SIP की जिसमे उसने हर महीने 5000 रुपए की SIP स्टार्ट की और अंत में 20 वर्ष के बाद 15% के हिसाब से 75 लाख रुपए मिलेंगे ।

और वही Samba ने Top Up Sip Start की जिसमे उसने भी 5000 रुपए की SIP स्टार्ट की जिसमे उसने हर वर्ष 10% increment करता गया जिससे यह 5500, 6000,6500 आगे इसी तरह incerement होता जाएगा । जिससे यह आने वाले 20 वर्ष के बाद 1.29 करोड़ रुपए हो जाएगा । देखा आपने Top Up SIP ka Power .

टॉप अप सिप के फायदे – Benefits of Top Up SIP

(i) आय बढ़ने पर अधिक बचत

बहुत से लोगो की Income तो बढ़ती है और इसके साथ ही लोग आपने खर्चे भी बड़ा लेते है । पर अपनी Investment बढ़ाने पर कोई धयान नहीं देते । यदि आपका वेतन या आय समय के साथ बढ़ती है तो आप एसआईपी बढ़ा सकते हैं। ऐसा करके आप ऊपर बताए गए के मुकाबले अपनी बचत को बढ़ा सकते हैं। आपको manually कोई investment न बढ़ाना पड़े पर आप Top Up Sip करके आप अपनी बचत बढ़ा सकते है ।

(ii) महंगाई दर के हिसाब से बचत बढ़ाने में मदद

मुद्रास्फीति के कारण, आपके पैसे का मूल्य समय के साथ घटता रहता है। भले ही औसत मुद्रास्फीति दर 6% मानी जाए, आप अपने SIP को सालाना 6% से अधिक बढ़ाकर मुद्रास्फीति को हरा सकते हैं। इस तरह आप Step Up SIP की मदद से महंगाई की समस्या से निजात पा सकते हैं।

(iii) वित्तीय लक्ष्यों को जल्दी प्राप्त करने में सहायक

जब भी आप SIP स्टार्ट करते है तो आपका कोई वित्तीय लक्ष्य होता है । पर जब आप income बढ़ाते हो तो आपका वित्तीय लक्ष्य का टाइम भी कम होगा ।एसआईपी आपको अपने दीर्घकालिक लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद करता है।Top Up SIP start करके आप कम समय में अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं या अधिक समाप्ति प्राप्त कर सकते हैं।

(iv) Fast Compounding

SIP से पैसे बढ़ाने का main बेस तो Compound Interest ही है । पर क्या आप जानते है Top Up SIP से आपके पैसे की वृद्धि Fast तरीके से होता है । यदि आप अपना एसआईपी बढ़ाते हैं, तो आपके निवेश के पूंजीकरण में तेजी आने लगती है। तेजी से पूंजीकरण के कारण, आपका पैसा पहले की तुलना में तेज गति से बढ़ने लगता है।

(v) No need for New SIP

अगर आपकी आय बढ़ती है या आय का कोई नया स्रोत बनता है, तो इसका एक हिस्सा म्यूचुअल फंड में निवेश करने पर विचार करें। ऐसे मामले में, यदि आप एक नए म्यूचुअल फंड सिस्टम पर एसआईपी करते हैं, तो इसमें लंबा समय लग सकता है और पोर्टफोलियो ओवरलैप की समस्या पैदा हो सकती है। एक नया एसआईपी प्राप्त करने से बेहतर विकल्प अपने मौजूदा एसआईपी को पुनः लोड करना है।

(vi) investment percentage के मुकाबले रिटर्न परसेंटेज ज्यादा

अगर आप Top Up SIP करते है तो आपको आपके SIP में प्रति वर्ष increment के हिसाब से ज्यादा बहुत जयादा return मिलता है । तो इसके लिए आप Normal Sip के मुकाबले Top Up SIP ज्यादा return देता है । इसका उदाहरण आप ऊपर दिए exmple में देख चुके है ।

Top Up SIP means early achivement
Top Up SIP means early achivement

टॉप अप सिप के नुकसान – Disadvantages of Top Up SIP

दोस्तों आपने Top Up Sip ke Benefits तो देख लिए पर इसके साथ ही आपको इसके नुकसान भी पता होना चाहिए । कुछ Top Up SIP disadvantages हमने नीचे दिए है :-

  • बहुत से Mutual Fund Top Up SIP की अनुमति नहीं देते है तो इसके लिए आप Normal SIP ही कर सकते है।अगर आप SIP की मात्रा बढ़ाना चाहते हैं, तो आपको एक नया SIP शुरू करना होगा।
  • इस सुविधा की सबसे बड़ी कमी यह है कि अधिकांश म्यूचुअल फंड एक बार Top Up SIP start करने के बाद SIP राशि को बदलने की अनुमति नहीं देते हैं।
  • आने वाले समय में अगर आपका आमदन काम होती है तो आपको Topup SIP continue करने में मुश्किल हो सकती है । इसको आप काम नहीं कर सकते , बस केवल Cancel ही कर सकते है ।

Normal SIP और Top up SIP में क्या अंतर हैं?

Normal Sip :- नार्मल एसआईपी में अगर अपने 5000 रुपए लगा रहे हो और आप आगे जाके इसको बढ़ाना तो इसको आप बढ़ा नहीं सकते । हाँ एक काम कर सकते है एक नई SIP स्टार्ट कर सकते है । इस तरह आपके पास एक ही फंड की 2 अलग अलग SIP हो जाएगी ।

Top Up SIP :- पर यह Top Up SIP बिलकुल अलग होता है । यहां पर अगर आप वर्ष दर वर्ष अपनी SIP amount को बढ़ाना चाहते है तो आपको कोई नई SIP स्टार्ट करने की जरूरत नहीं होता । आपको OLD SIP में ही SIP installment amount increase होती रहती है । Same SIP Same Date पर बढ़ी हुई amount पर auto-debit होती रहती है ।

SIP को टॉप अप कैसे करे – How to start Top Up SIP

आपने यह तो जान लिया के Top Up SIP kya hota hai ? पर अब आप यह भी जान ले कि Top Up SIP kaise Start kre ? Top Up SIP start करने कि लिए आप नार्मल सिप की तरह ही कोई भी Mutual Fund सेलेक्ट कर सकते है । पर हाँ अगर उस selected Mutual Fund me Top Up SIP option होगा तो आप SIP Start करते समय ही टॉप अप की राशि और समय अंतराल चुन सकते हैं। यह सभी Mutual Fund Apps में सुविधा होती है ।

इसके इलावा अगर आपने किसी Fund office के दुवारा SIP स्टार्ट की है तो आप आप वही पर Top Up Sip Application दे सकते है ।

सवाल- जवाब (FAQ)

SIP Full Form क्या है ?

Systematic Investment Plan (SIP) , विधिपूर्वक नियमित तरीके से इन्वेस्टमेंट

Top Up SIP क्या होता है ?

अपनी पहले से चल रही SIP को निश्चित समय के बाद और बढ़ा देने को ही Top Up सिप कहते है। जब आपकी SIP की राशि selected अंतराल पर बढ़ती जाए , जैसे 5000,5500,6000 अदि उसी को ही Top Up SIP कहा जाता है । यह पर Normal SIP के मुकाबले अच्छे return मिलते है ।

SIP Step-up और SIP Top-up में क्या अंतर हैं?

बस नाम का नई अंतर है ।SIP Top-up और SIP Step-up दोनों एक ही होते हैं।

Top Up Sip start कैसे किया जाता है?

आप एक नया एसआईपी शुरू करते समय Top Up Sip option चुन सकते हैं। इसके अलावा आप एसआईपी टॉप अप फॉर्म भी भर सकते हैं और इसे फाइनेंस हाउस कार्यालय में जमा कर सकते हैं।

निष्कर्ष

म्यूचुअल फंड में निवेश करने के लिए रेगुलर इन्वेस्टमेंट प्लान एक बेहतरीन तरीका है। अगर SIP को सही प्लानिंग के साथ लागू किया जाए तो यह आपको और अच्छे परिणाम दे सकता है। ऐसा करने के लिए आपको समय-समय पर अपना SIP बढ़ाना होगा। यह आपको उच्च मुद्रास्फीति के साथ भी अच्छी परिपक्वता अवधि प्राप्त करने की अनुमति देता है। Top Up SIP kya hota hai in hindi , Step Up Sip kya hai ? Top up SIP benefits & Disadvantages , Normal Sip and Top Up Sip difference क्या है ? आदि के बारे में पूरी jankari मिल गया होगा ।

दोस्तों अगर आपको यह SIP रिचार्ज आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें और अगर आपका कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट के जरिए पूछ सकते हैं।

यह भी पढ़े :-

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आखिर क्यों मेरे पीरियड लेट हो गए है ? Late Periods Reasons Zee5 OTT Hindi Crime Web Series -क्राइम सस्पेंस रोमांस की जबरदस्त कमिस्ट्री 15 Best Netflix Web Series – क्राइम सस्पेंस के रोमांस का तड़का Top 10 Crime Thriller Web Series – Crime, Suspense, Thrill का मजा लो Top 10 Best Lawyer Web series – देखते देखते कानून भी जान लेंगे Why we need to invest in Gold in 2023? क्या होगा अगर कोई बच्चा इंटरनेशनल फ्लाइट मे पैदा हो जाए, उसे किस देश का नागरिक माना जाएगा? Asia Cup 2023: 31 अगस्त से शुरू, जानें कहां-कहां खेले जाएंगे मैच