क्या आप अपना बिज़नेस Grow करना चाहते हो...? हमारे साथ Advertisement करे . ज्यादा जानकारी के मेल करे. Click Here

pm fasal bima yojna

Pm kisan fasal bima 2020 प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMKFBY)

Pm kisan fasal bima 2020-21  स्कीम का पूरा नाम  प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना है ।किसानो के हितो  को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार के दुवारा शुरू की गई है ।  किसी आपदा में अगर फसल बर्बाद हो जाती है।तो किसान उसका मुआवजा ले सकते हैं। पर इस के लिए फसल का बीमा होना अनवार्य है ।

बहुत से हमारे किसान बाई इस स्कीम के बारे में नहीं जानते है । हम आपको इस की पूरी जानकारी हिंदी में आसान भाषा में देंगे ।

यह योजना PMKFBY उन किसानों पर प्रीमियम का बोझ कम करने में मदद करेगी जो अपनी खेती के लिए ऋण लेते हैं और खराब मौसम से उनकी रक्षा भी करेगी।

बीमा दावे के निपटान की प्रक्रिया को तेज और आसान बनाने का निर्णय लिया गया है ताकि किसान फसल बीमा योजना के संबंध में किसी परेशानी का सामना न करें। यह योजना भारत के हर राज्य में संबंधित राज्य सरकारों के साथ मिलकर लागू की जायेगी।  इस योजना का प्रशासन  कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा किया जाएगा।

pmfby-portal

PMKFBY 2020-21 नई अपडेट

केंद्र सरकार द्वारा इस योजना के तहत नयी घोषणा की है ।  PMKFBY 2020-21 के अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा खरीफ फसलों के बीमा की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2020 कर दी है | देश के जो इच्छुक लाभार्थी PMKFBY 2020-21 पीएम फसल बीमा योजना का लाभ उठाना चाहते है तो वह 31 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है  | इस योजना के अंतर्गत किसानो को बुआई के 10 दिन के अंदर किसान को PMKFBY 2020-२१ का एप्लीकेशन भरनी होगी | बीमा की रकम का लाभ तभी मिलेगा जब आपकी फसल किसी प्राकृतिक आपदा की वजह से ही खराब हुई हो |

योजना के उद्देश्य

  • प्राकृतिक आपदाओं, कीट और रोगों के परिणामस्वरूप अधिसूचित फसल में से किसी की विफलता की स्थिति में किसानों को बीमा कवरेज और वित्तीय सहायता प्रदान करना।
  • कृषि में किसानों की सतत प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए उनकी आय को स्थायित्व देना।
  • किसानों को कृषि में नवाचार एवं आधुनिक पद्धतियों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना।
  • कृषि क्षेत्र में ऋण के प्रवाह को सुनिश्चित करना।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लाभ 

  • प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत देश के किसानो की फसलों में होने वाले नुकसान का बीमा दिया जायेगा
  • यदि किसी किसान की फसल प्राकर्तिक आपदा के कारण नष्ट हुई है तो उन्हें इस योजना का लाभ प्रदान किया जायेगा ।
  • यदि किसी किसान की फसल किसी मानव के कारण नष्ट हुई है तो उन्हें इस योजना के तहत कोई लाभ प्राप्त नहीं होगा ।
  • पॉलिसी के अंतर्गत किसानो को खरीफ फसल 2% के लिए रवि की फसल के लिए 1. 5% का भुगतान करते है जिसके अनुसार प्राकृतिक नुकसान जैसे -सूखा बाढ़ ओले के कारण फसल को बहुत हानि होने पर सरकार द्वारा मदद की जाती है |

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत फसल के अनुसार किसान द्वारा दी जाने वाली प्रीमियम राशि बहुत कम कर दी गई है। जो निम्नानुसार हैः-

क्र. सं. फसल किसान द्वारा देय अधिकतम बीमा प्रभार (बीमित राशि का प्रतिशत)
1 खरीफ 2.0%
2 रबी 1.5%
3 वार्षिक वाणिज्‍यिक एवं बागवानी फसलें 5%

कौन  कर  सकता  है  अप्लाई?   

  • इस योजना के तहत देश के सभी किसान पात्र हो सकते है ।
  • इस योजना के तहत आप अपनी ज़मीन पर पर की गयी खेती का बीमा करवा सकते है ।
  • आप किसी उधार ( ठेके )की पर ली गयी ज़मीन पर की गयी खेती का भी बीमा करवा सकते है ।
  • देश क उन किसानो का इस योजना के तहत पात्र माना जायेगा ।जो पहले किसी बीमा योजना का लाभ नहीं ले रहे हो ।

PMKFBY के ज़रूरी दस्तावेज़

  • किसान का आई डी कार्ड
  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • बैंक खाता
  • किसान का एड्रेस प्रूफ (जैसे ड्राइविंग लाइसेंस ,पासपोट, वोटर   ID कार्ड )
  • अगर खेत किराये पर लेकर खेती की गयी है तो खेत के मालिक के साथ इकरार की फोटो कॉपी
  • खेत का खाता नंबर /खसरा नंबर के पेपर । जाने कैसे डाउनलोड करे अपनी जमीं की जमाबंदी घर बैठे :
  • आवेदक का फोटो
  • किसान द्वारा फसल की वुआई शुरू किए हुए दिन की तारीख

कैसे करे अप्लाई ?

ऑफलाइन (PMKFBY Apply Bank ) 

आप आपने नजदीकी बैंक में जाकर आप प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (pradhan mantri fasal bima yojana farm) का फॉर्म लेकर वहीं पर जमा कर दीजिए।

ऑनलाइन (Pm kisan fasal bima 2020 Apply Online)

  • PMKFBY अकाउंट बनाने की लिए रजिस्ट्रेंशन पर जाए और अपनी जानकारी भरे और रजिस्टर बटन पर क्लीक करे ।
  • PMKFBY अकाउंट बनने की बाद अपने PMKFBY Account में Login करके इस फसल बीमा योजना की लिए फॉर्म भरना होगा।
  • फसल बीमा योजना का फॉर्म सही सही भरने के बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपको अपनी स्क्रीन पर सक्सेसफुल का मैसेज दिखाई देगा

pmfby-login

अगर आप कोई अन्य जानकारी चाहते है । तो आप Pm kisan fasal bima 2020 से जुडी अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए फ़ोन नंबर 01123382012 पर संपर्क कर सकते है ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आखिर क्यों मेरे पीरियड लेट हो गए है ? Late Periods Reasons Zee5 OTT Hindi Crime Web Series -क्राइम सस्पेंस रोमांस की जबरदस्त कमिस्ट्री 15 Best Netflix Web Series – क्राइम सस्पेंस के रोमांस का तड़का Top 10 Crime Thriller Web Series – Crime, Suspense, Thrill का मजा लो Top 10 Best Lawyer Web series – देखते देखते कानून भी जान लेंगे Why we need to invest in Gold in 2023? क्या होगा अगर कोई बच्चा इंटरनेशनल फ्लाइट मे पैदा हो जाए, उसे किस देश का नागरिक माना जाएगा? Asia Cup 2023: 31 अगस्त से शुरू, जानें कहां-कहां खेले जाएंगे मैच