क्या आप अपना बिज़नेस Grow करना चाहते हो...? हमारे साथ Advertisement करे . ज्यादा जानकारी के मेल करे. Click Here

पाए 72 लाख बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ BBBP खाते में

Beti Bachao Beti Padhao 2020 के अंतर्गत आप आपने नजदीकी किसी सरकारी बैंक  या पोस्ट ऑफिस में अपनी बेटी का अकाउंट खुलवा सकते है | इस योजना के तहत आपको अपने बेटी के बैंक अकाउंट में बेटी के जन्म से लेकर 14 वर्ष तक धनराशि जमा करनी होगी | 50 % धनराशि आप बेटी के 18 वर्ष के होने के बाद पढाई के लिए निकाल सकते है और बाकि बची हुई पूरी धनराशि 21 वर्ष के होने के बाद बेटी के विवाह के समय निकाल सकते है |

Beti Bachao Beti Padhao टीचा (Aim of BBBP)

बेटी बचाओ बाटी पढ़ाओ स्कीम देश की बेटिओ को सन्मान देने के लिए और आतम निर्भर बनाने के लक्ष्य से शुरू की गयी है। बेटी बचाओ, बेटी पढाओ भारत सरकार का एक अभियान है जिसका उद्देश्य भारत में लड़कियों के लिए जागरूकता पैदा करना और कल्याणकारी सेवाओं की दक्षता में सुधार करना है। यह योजना को 100 करोड़ की प्रारंभिक निधि के साथ शुरू की गई थी। बेटी बचाओ बाटी पढ़ाओ स्कीम मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश, हरियाणा, उत्तराखंड, पंजाब, बिहार और दिल्ली में समूहों को लक्षित करता है।

bet-bachao-beti-pdao-2

बेटी बचाओ बाटी पढ़ाओ स्कीम क्यों शुरू की गयी ? ( Why start Beti Bachao Beti Padhao Yojna )

भारत में जनगणना के आंकड़ों के अनुसार, भारत में 2001 में बाल लिंगानुपात (0-6 वर्ष) प्रति 1,000 लड़कों पर 927 लड़कियों का था, जो 2011 में प्रति 1,000 लड़कों पर 918 लड़कियों पर आ गया । 2012 की यूनिसेफ की रिपोर्ट में 195 देशों में भारत को 41 वें स्थान पर रखा गया।  2011 की जनसंख्या जनगणना में भारत का जनसंख्या अनुपात 2011 में प्रति 1000 पुरुषों पर 919 महिलाएं था। जो के चिंता का विषय है। इस को ध्यान में रखते हुए,बेटी बचाओ, बेटी पढाओ योजना Beti Bachao Beti Padhao scheme 22 जनवरी 2015 को पीएम नरेंद्र मोद द्वारा शुरू की गई।

26 अगस्त 2016 को, ओलंपिक 2016 की कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक को BBBP के लिए ब्रांड एंबेसडर बनाया गया।

Hashtag #SelfieWithDaughter को जून 2015 में सोशल मीडिया पर प्रमोट किया गया, जो तब शुरू हुआ जब सुनील जगलान ने गांव बीबीपुर के सरपंच, हरियाणा के जींद में अपनी बेटी नंदिनी के साथ एक सेल्फी ली और 9 जून 2015 को फेसबुक पर पोस्ट किया। #SelfieWithDaughter ने पुरे वर्ल्ड में लोकप्रियता हासिल की।

selfie-with-doughter

 

कितनी राशि जमा करनी है और कितनी धनराशि लाभ के तौर पर मिलेगी ?

( Deposit for BBBP and Benefits of Beti Bachao Beti Padhao 2020)

अगर आप अपनी बेटी के BBBP खाते में हर महीने १००० रुपए जमा करते है
1 वर्ष में 1000*12= 12000 रुपए
14 वर्ष में 14*12000= 1 ,68 000 रूपये
21 वर्ष पुरे होने पर आपको इस Yojna के अंतर्गत 6 ,07 ,128 रूपये की धनराशि प्रदान की जाएगी

अगर आप इस BBBP Yojna के अंतर्गत 1.5 लाख रुपए प्रति वर्ष जमा करते है।
1 वर्ष 1 x 1.5 लाख रुपए
14 वर्ष में 14 x 1.5 = 21 लाख रुपए
21 वर्ष पुरे होने पर आपको 72 लाख रुपए प्रदान किए जाएंगे

आप अपनी बेटी के 21 वर्ष पुरे होने पर 50% राशि निकल सकते है। जो के बेटी की पढ़ाई के लिए दी जाती है।


बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के लिए जरूरी कागजात

  • बच्चे का जनम प्रमाण पत्र (Birth certificate)
  • आधार कार्ड (Aadhar card)
  • पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size photos)
  • माता पिता का पहचान प्रमाण पत्र  (Father-Mother Identity proof)
  • माता पिता का पता प्रमाण पत्र (Father-Mother Address proof)

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के लिए आवेदन कैसे करे ?

How to apply for Beti Bachao Beti Padhao account (BBBP)?

आप आपने नजदीकी बैंक , बैंक मित्र या डाकघर (पोस्ट-ऑफिस) में जा कर इस अकाउंट को शुरू कर सकते है। आने साथ ऊपर दिए गए कागजात अवशय लेकर जाए।

ज्यादा जानकारी के लिए आप भारत सरकार की Women Empowerment Scheme Website पर जाए और Women Empowerment स्कीम पेज पर जा के Beti Bachao Beti Padhao योजना को क्लिक करे। यह आपको इस स्कीम को पूरी जानकारी मिल जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आखिर क्यों मेरे पीरियड लेट हो गए है ? Late Periods Reasons Zee5 OTT Hindi Crime Web Series -क्राइम सस्पेंस रोमांस की जबरदस्त कमिस्ट्री 15 Best Netflix Web Series – क्राइम सस्पेंस के रोमांस का तड़का Top 10 Crime Thriller Web Series – Crime, Suspense, Thrill का मजा लो Top 10 Best Lawyer Web series – देखते देखते कानून भी जान लेंगे Why we need to invest in Gold in 2023? क्या होगा अगर कोई बच्चा इंटरनेशनल फ्लाइट मे पैदा हो जाए, उसे किस देश का नागरिक माना जाएगा? Asia Cup 2023: 31 अगस्त से शुरू, जानें कहां-कहां खेले जाएंगे मैच