क्या आप अपना बिज़नेस Grow करना चाहते हो...? हमारे साथ Advertisement करे . ज्यादा जानकारी के मेल करे. Click Here

national pension system

नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) 2020

रिटायरमेंट के बाद भी आपको नियमित आय होती रहे, इसके लिए रिटायरमेंट प्लानिंग बहुत जरूरी है। अलग-अलग जगह निवेश कर आप आज से ही अपने भविष्य को सुरक्षित कर सकते हैं। रिटायरमेंट प्लान के लिए  नेशनल पेंशन योजना में  निवेश का एक अच्छा विकल्प  है। सरकार द्वारा चलाई गई स्कीम में मई 2019 तक 55 लाख से अधिक लोग निवेश कर चुके हैं।

नेशनल पेंशन स्कीम क्या है ? What is National pension Scheme NPS?

नेशनल पेंशन स्कीम (NPS) को जनवरी 2004 में सरकारी कर्मचारियों के लिए शुरू किया गया था।

National pension system को 2009 में सभी कैटगरी के लोगों के लिए खोल दिया गया।

कोई भी व्यक्ति अपने कामकाजी जीवन के दौरान पेंशन खाते में नियमित रूप से योगदान दे सकता है।

इकठ्ठा हुई धन राशि के एक हिस्से को वह एक बार में निकाल भी सकता है और बची हुई राशि का इस्तेमाल रिटायरमेंट के बाद नियमित आय प्राप्त करने के लिए कर सकता है।

nps-retirement

NPS में शामिल होने की शर्तें ( Conditions for joining National pension system NPS)

  • केंद्रीय सरकार के कर्मचारियों के लिए
  • राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए
  •  निजी क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए
  •  आम नागरिकों के लिए

कोई भी भारतीय नागरिक जिसकी उम्र 18 से 60 साल के बीच है, इसमें शामिल हो सकता है।  इस स्कीम में शामिल होने के लिए NPS  KYC नियमों का पालन करना जरूरी है।

NRI भी इस योजना का लाभ लेने के लिए अप्लाई कर सकते है । बशर्ते वह योजना से बाहर निकलने तक आवासीय स्थिति बनाए रखता है तो ही वह इस योजना का लाभ ले सकता है ।

nps-logo

NPS खातों के प्रकार (Types of National pension system NPS Accounts)

National Pension System में दो प्रकार के खाते है –

टियर 1 अकाउंट (Tier I account): NPS  के तहत  Tier 1 Account में जो भी रकम आप जमा कर रहे हैं उसे वक्त से पहले यानी रिटायरमेंट (60 साल ) तक नहीं निकाल सकते। एक वित्त वर्ष के दौरान न्यूनतम योगदान 1,000 रुपये है। NSDL के अनुसार हर वर्ष कम से कम एक वार धनराशि जमा करनी जरूरी है ।

टियर 2 अकाउंट (Tier II account):  NPS Account बचत खाते की तरह काम करता है। जहां अभिदाता को पैसों की निकासी की अनुमति होती है। इसके अलावा, विशेष परिस्थितियों गंभीर बीमारी और बच्चों की शादी के लिए आंशिक निकासी की अनुमति मिलती है। इस अकाउंट के लिए न्यूनतम योगदान 250 रुपए है ।

NPS-benefits

NPS में मिलने वाला फायदा (Benefits of NPS)

  • 60 वर्ष की आयु के बाद कोई व्यक्ति NPS में कुल जमा राशि में से 60 फीसदी अमाउंट बिना किसी टैक्स के निकाल सकता है.
  • केंद्र सरकार के कर्मचारी अपने वेतन का 14% फीसदी हिस्सा NPS Account जमा कर सकेंगे। पहले यह लिमिट  सिर्फ 10 फीसदी थी ।
  • Nation Pension Scheme पर इनकम टैक्स कानून के Section 80CCD (1), 80 CCD(1b) और 80 CCD(2) के तहत टैक्स छूट मिलती है।  NPS  पर सेक्शन 80C यानी 1.50 लाख रुपये से अलग 50,000 रुपये की और छूट ले सकते हैं।
  • एन्युटी की खरीद में निवेश की गई राशि को भी कर से पूरी तरह छूट प्राप्त है.
  • https://www.npscra.nsdl.co.in/

NPS खाता कैसे खोलें (How to open National pension system NPS Account)?

ऑफलाइन (NPS Account Offline process)

  • आप अपनी नजदीदकी बैंक जस किसी PoP-Point of Presence के पास से सब्सक्राइबर फॉर्म को भर ले ।
  • आपने नजदीकी POP की जानकारी के लिए यह  Click Here For PoP  करे
  • इस NPS Application  Form  को  KYC पेपर्स के साथ जमा करें।
  • आप 250, 500, 1000 रुपए के प्रारंभिक निवेश के साथ NPS स्कीम को शुरू कर सकते है ।
  • आपका फॉर्म अप्लाई होने बाद PoP आपको एक PRAN – स्थायी रिटायरमेंट खाता संख्या भेजेगा।
  • इस PRAN और पासवर्ड से आप आपने NPS  Account  को ऑनलाइन देख सकते है ।
  • इस प्रक्रिया के लिए Rs.125 का एक बार रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान करना होगा ।

ऑनलाइन (NPS Account Online process)

यह भी पढ़े Atal Pension Yojana (APY) अटल पेंशन योजना क्या है ?

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आखिर क्यों मेरे पीरियड लेट हो गए है ? Late Periods Reasons Zee5 OTT Hindi Crime Web Series -क्राइम सस्पेंस रोमांस की जबरदस्त कमिस्ट्री 15 Best Netflix Web Series – क्राइम सस्पेंस के रोमांस का तड़का Top 10 Crime Thriller Web Series – Crime, Suspense, Thrill का मजा लो Top 10 Best Lawyer Web series – देखते देखते कानून भी जान लेंगे Why we need to invest in Gold in 2023? क्या होगा अगर कोई बच्चा इंटरनेशनल फ्लाइट मे पैदा हो जाए, उसे किस देश का नागरिक माना जाएगा? Asia Cup 2023: 31 अगस्त से शुरू, जानें कहां-कहां खेले जाएंगे मैच