क्या आप अपना बिज़नेस Grow करना चाहते हो...? हमारे साथ Advertisement करे . ज्यादा जानकारी के मेल करे. Click Here

Jharkhand Petrol Subsidy Scheme 2022

झारखंड पेट्रोल सब्सिडी योजना 2022 | Jharkhand Petrol Subsidy Yojana Online Apply , Eligibility

Jharkhand Petrol Subsidy Yojana 2022 :- दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं कि जिस प्रकार आगामी दिनों में पेट्रोल की कीमत तेजी के साथ बढ़ी है ऐसे में लोगों को काफी आर्थिक संकट और परेशानियों का सामना करना पड़ा और पेट्रोल के दाम बढ़ जाने के कारण हम लोगों को चीजें भी मार्केट में महंगी मिलती थी पिछले दिनों तो पेट्रोल की कीमत ₹100 के ऊपर चली गई थी जिससे देश में जनता में त्राहि-त्राहि मच गई थी ऐसे में अगर आप झारखंड में निवास करते हैं तो आपके लिए बहुत बड़ी खुशखबरी आ गई है कि झारखंड सरकार ने झारखंड पैट्रोल सब्सिडी योजना की शुरुआत की है अब आपके मन सवाल आएगा कि झारखंड पेट्रोल योजना क्या है आवेदन करने की प्रक्रिया क्या है कौन कौन से डॉक्यूमेंट लगेंगे योग्यता क्या होनी चाहिए और आप इसके बारे में बिल्कुल नहीं जानते हैं तो कोई बात नहीं है मैं आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताऊंगा झारखंड पैट्रोल सब्सिडी योजना 2022 @jsfss.jharkhand.gov.in jsfc jharkhand gov in

झारखंड पैट्रोल योजना क्या है- Jharkhand Petrol Subsidy Yojana in Hindi

झारखंड पैट्रोल सब्सिडी योजना झारखंड सरकार के द्वारा संचालित की जाने वाली जन कल्याणकारी योजना है I जिसके तहत झारखंड सरकार झारखंड में निवास करने वाले आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को पेट्रोल के ऊपर ₹25 की सब्सिडी देगी योजना के अंतर्गत आप महीने में 10 लीटर पेट्रोल में ही आपको सब्सिडी मिलेगी उससे अधिक और आप पेट्रोल खरीदते हैं तो आपको सब्सिडी की सहायता सरकार की तरफ से नहीं मिलेगी I कतार महीने में कुल मिलाकर आपको लड़ाई सुरते की सब्सिडी सरकार की तरफ से दी जाएगी I

झारखंड पैट्रोल सब्सिडी योजना का लाभ लेने की योग्यता क्या है- Jharkhand Petrol Subsidy Scheme Eligibilty

  • इस योजना का लाभ वही नागरिक उठा पाएंगे जिनके पास राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कार्ड या झारखंड का झारखंड खाद्य सुरक्षा कार्ड है
  • झारखंड का स्थाई निवासी होना आवश्यक है
  • आपके पास टू व्हीलर गाड़ी होना आवश्यक है
  • गाड़ी का ड्राइविंग लाइसेंस आपके पास होना चाहिए
  • टू व्हीलर गाड़ी का रजिस्ट्रेशन झारखंड परिवहन विभाग के अंतर्गत आपने करवाया हो
  • परिवार के सभी सदस्यों का आधार नंबर आपको देना होगा

कौन कौन से डॉक्यूमेंट लगेंगे- Required Documents for Jharkhand Petrol Subsidy Yojana Apply

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र ( वोटर कार्ड)
  • राशन कार्ड
  • टू व्हीलर रजिस्ट्रेशन का सर्टिफिकेट
  • बैंक बैंक डिटेल की जानकारी
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • ईमेल आईडी

झारखंड पैट्रोल सब्सिडी योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया क्या है- Online Apply Jharkhand Petrol Subsidy Yojana

  • झारखंड सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट jsfss.jharkhand.gov.in पर विजिट करना होगा I या आप सीएम सपोर्ट ऐप्स अपने मोबाइल में ओपन करना होगा अगर आपके मोबाइल में नहीं है तो इसे आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लीजिए
  • अब आप वेबसाइट के होम पेज पर पहुंच जाएंगे I
  • जहां आपको झारखंड पैट्रोल सब्सिडी योजना का पिकअप दिखाई पड़ेगा उस पर आपको क्लिक करना है
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा जहां आपको अपनी राशन कार्ड का नंबर और आधार नंबर दर्ज करना होगा
  • फिर आपके मोबाइल पर छे अंको का ओटीपी आएगा उसे आपको खाली बॉक्स में भरना होगा
  • फिर आपने जो ओटीपी भरा है उसे आप को वेरीफाई करना होगा I
  • इसके बाद आप Login पेज पर जाएंगे और जहां आपको अपने सभी परिवार के सदस्यों के बीच में अपने नाम का चयन करना होगा
  • फिर आपको अपने ड्राइविंग लाइसेंस और गाड़ी का नंबर वहां पर डालने होंगे ताकि वेरीफाई हो सके कि आपकी गाड़ी झारखंड राज्य के परिवहन विभाग के अंतर्गत आपने रजिस्ट्रेशन किया है
  • अब आप को SUMIT के बटन पर क्लिक करना है I
  • इस प्रकार आप आसानी से ऑनलाइन झारखंड पैट्रोल सब्सिडी योजना के अंतर्गत आवेदन कर पाएंगे I

Download Jharkhand Petrol Subsidy Yojana App

  • पहले आप अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर में जाएंगे जहां आपको सर्च बॉक्स में लिखना सीएम सपोर्ट ऐप्स
  • फिर आपके सामने सीएम सपोर्ट ऐप्स आ जाएगा और फिर आप डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे और कुछ समय तक इंतजार करेंगे
  • जब आपके मोबाइल में सीएम सपोर्ट ऐप्स डाउनलोड जाएगा तो उसे आप ओपन कर ले और वहां से भी आप आसानी से झारखंड पैट्रोल सब्सिडी योजना में आवेदन करने के लिए अप्लाई कर सकते हैं I

सवाल जवाब (FAQ)

झारखण्ड पेट्रोल सब्सिडी योजना क्या है?

इस योजना के तहत झारखंड गवर्नमेंट राशन कार्ड वालो को पेट्रोल पर सब्सिडी प्रदान करेगी। जिसके तहत झारखंड सरकार झारखंड में निवास करने वाले आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को पेट्रोल के ऊपर ₹25 की सब्सिडी देगी योजना के अंतर्गत आप महीने में 10 लीटर पेट्रोल में ही आपको सब्सिडी मिलेगी

झारखण्ड पेट्रोल सब्सिडी के तहत कितना सब्सिडी दिया जाएगा?

इस योजना के तहत अधिकतम 10 लीटर पेट्रोल प्रति माह 25 रुपये प्रति लीटर की दर से सब्सिडी दी जाएगी।

झारखंड में पेट्रोल सब्सिडी कार्यक्रम के तहत कितने लीटर पेट्रोल पर सब्सिडी दी जाएगी?

10 लीटर

इस प्रणाली के तहत प्रति लीटर कितनी सब्सिडी दी जाएगी?

25 रुपये

निष्कर्ष

हम आशा करते है के इस आर्टिकल से आपको Jharkhand Petrol Subsidy Yojana 2022 क्या है ? Jharkhand Petrol Subsidy Yojana application apply form and online Jharkhand Petrol Subsidy Yojana appy process क्या है ? इसके इलावा Jharkhand Petrol Subsidy Yojana 2022 eligibility and documents आदि के बारे में डिटेल में जानकारी दी है । आप अपने सवाल और सुझाव निचे कमेंट कर सकते है । हमरे साथ जुड़े रहने के लिए हमे सॉइल मीडिया पर फॉलो करे । Jharkhand Petrol Subsidy

धन्यावाद ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आखिर क्यों मेरे पीरियड लेट हो गए है ? Late Periods Reasons Zee5 OTT Hindi Crime Web Series -क्राइम सस्पेंस रोमांस की जबरदस्त कमिस्ट्री 15 Best Netflix Web Series – क्राइम सस्पेंस के रोमांस का तड़का Top 10 Crime Thriller Web Series – Crime, Suspense, Thrill का मजा लो Top 10 Best Lawyer Web series – देखते देखते कानून भी जान लेंगे Why we need to invest in Gold in 2023? क्या होगा अगर कोई बच्चा इंटरनेशनल फ्लाइट मे पैदा हो जाए, उसे किस देश का नागरिक माना जाएगा? Asia Cup 2023: 31 अगस्त से शुरू, जानें कहां-कहां खेले जाएंगे मैच