क्या आप अपना बिज़नेस Grow करना चाहते हो...? हमारे साथ Advertisement करे . ज्यादा जानकारी के मेल करे. Click Here

Hybrid Fund kya hota hai

Hybrid funds कम रिस्क के साथ मिलेगा बेहतर रिटर्न ? Hybrid Fund kya hota hai

Hybrid Fund in Hindi :– हेल्लो दोस्तों आज हम इस पोस्ट में जानेगे Hybrid funds क्या होते है और Hybrid funds कितने प्रकार के होते है । यदि आपको नही पता की आप अपने पैसे को Hybrid fundsमें कैसे निवेश करे तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है , जहां पर हम आपको इन सभी टॉपिक के बारे में बहुत ही बारीकी से आसन शब्दों में बतायेगे । इसलिए आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे । जिससे की आपको Hybrid funds को समझने में कोई भी समस्या ना हो । Hybrid Fund kya hota hai , Hybrid फण्ड investment plan क्या क्या है ? इन सभी के बारे आगे आर्टिकल में discuss कर रहे है ।

अगर आप Equity और Debt दोनों में एक साथ इन्वेस्ट करना चाहते है । ताकि आपको रिस्क भी कम रहे और इन्वेस्टमेंट पर रिटर्न भी समानय मिलता रहे । तो आपके लिए Hybrid फण्ड से बेहतर कोई ऑप्शन नहीं है । Hybrid Fund को Balanced Fund भी कहा जाता है ।

Hybrid Fund kya hota hai | Balanced Fund In Hindi

Hybrid Fund kya hota hai हिंदी में – Balanced Fund kya hota hai

Hybrid funds एक प्रकार के assets class का मिश्रण है, जिसके चलते हम इसको पूर्णरूप से परभाषित करने के लिए विभिन्न प्रकार के assets funds के बारे में बात करते है । जिसे पहले Multi Asstes Hybrid Funds के नाम से जाना जाता था, जिसमे कई प्रकार के assets जैसे Equity, Date, Commodities आदि को सामना अनुपात में आवंटित किया जाता था । जिसे हम आज हम इसे Hybrid Funds के नाम से जानते है । इस Hybrid funds में 30 से 80% equity में सेगमेंट किया जाता है । जबकि बाकि बचा हुआ fund डेट फण्ड में निवेश कर दिया जाता है ।

Hybrid funds काम कैसे करता है ? How does work Hybrid Fund

Hybrid matual funds में long term investment के साथ साथ अच्छे returne के साथ ऑफर किये जाते है । जिसके चलते इनका मुख्य उदेश्य मोडरेट रिस्क लेने वाले निवेशक को एक संतुलित पोर्टफोलियो प्रदान करना होता है यदि हम इसको आसन भाषा में समझे तो इसमें निवेशक को उसके budget risk के अनुसार एक balanced portfolio बना कर देता है ।

Fund Manager इस Hybrid Fund के Portfolio का निर्माण Equity और Debt को मिलकर करता है । Equity returne को bost करता है जबकि Debt मार्किट वोलेटिलिटी में स्थिरता प्रदान करता है । इस प्रकार इन दोनों funds की वजह से ही Hybrid Fund में एक स्थिरता का निर्माण होता है । जिसके चलते Fund Manager Market Movement का अधिक फायदा उठाने के लिए Portfolio Stock को खरीदकर बेचता है ।

Hybrid Fund : Combination of Equity, Debt
Hybrid Fund : Combination of Equity, Debt

Hybrid Funds कितने प्रकार के होते है ? Types of Hybrid Fund in Hindi

Hybrid Funds मुख्य रूप से 6 प्रकार के होते है जो हम आपको निम्नलिखित बताने जा रहे है ।

Aggressive Hybrid Fund

Aggressive Hybrid Fund उन निवेशको के लिए उपयुक्त होता है जो अपने निवेश में एक स्थिरता चाहते है, वैसे तो ये equity और hybrid दोनों पप्रकार के funds का मिश्रण होता है परन्तु फिर भी इनमे equity instruments का हिस्सा अधिक मात्रा में होता है, जिस कारन इसे Aggressive Hybrid Fund कहा जाता है ।

Conservative Hybrid Fund

Conservative hybrid fund उन निवेशको के लिए best है जो अपने पैसे को थोडा अधिक मात्रा में returne पाने के लिए equity में कम निवेश करना चाहते है । लेकिन ये लोग Aggressive, hybrid जितना जोखिम नही ले सकते है । हम आपको बता देते है conservative hybrid fund की categiry में 35 से अधिक मात्रा में matual funds उपलब्द है, जिसके चलते यदि आप भी अपने थोड़े investment में अधिक returne अधिक मात्रा में पाना चाहते हो, तो आप इस catagery को चुन सकते हो ।

Dynamic Assets Allocation Fund

शेयर मार्किट दिन प्रतिदिन नई उचाईयों को छु रहा है, जिसके चलते सभी लोग अपने पैसे को शेयर मार्किट में निवेश करना चाहते है और वही भुत से लोग इस शेयर मार्किट में अपना पैसा निवेश करते है । जिसके चलते शेयर मार्किट की वैल्यूऐशन दिन प्रतिदिन बढती जा रही है ।

जिसके चलते बहुत से experts investors को लगता है की इसनकी अब value गिर्र सकती है, जिसके चलते वे लोग अपने निवेश के risk को कम करने के लिए दिन प्रतिदिन अपने पोर्टफोलियो में बदलाव करते रहते है । इस process को ही Dynamic Assets Allocation कहा जाता है । यदि आप भी शेयर मार्किट की अधिक जानकारी रखते है तो आप इस Dynamic Assets Allocation की catagory में जा सकते है ।

Multi Assets Allocation Fund

Multi Assets Allocation Fund एक प्रकार की matual funds की ही एक catagory है, इस प्रकार की scheme एक साथ कई प्रकार की assets class में निवेश करती है । ऐसे में यदि किसी भी एक assets class में गिरावट आती है तो ऐसे में दूसरी assets class उसकी भरपाई कर देती है । जिस कारन इस funds को Multi Assets Allocation Fund कहा जाता है ।

Arbirtraz Funds

Arbirtraz Funds matual fund की catagery में आते है । इस प्रकार funds का 65% हिस्सा शेयर मार्किट में लगाया जाता है । Arbirtraz Funds कॅश मार्किट और डेरिवेटिव मार्केट के share price के बिच के अंतर को देखकर ही अपने funds का इस्तेमाल करके लाभ प्राप्त करता है ।

हम इसको example के साथ समझने की कोशिश करते है, मान लो किसी कंपनी का current share price 500 रूपये है और इसके share price की future market value 1 हज़ार रूपये है या होने वाली है । जिसके चलते निवेशक अपने शेयर को कम दाम में खरीद कर उसको अधिक दाम में बेच कर उससे प्रॉफिट कमाना होता है ।

इसी प्रकार Arbirtraz Funds कॅश इक्विटी मार्किट और फ्यूचर इक्विटी मार्किट के बिच के अंतर को देख कर उसमें प्रॉफिट कमाता है । यदि इस बिच इनको कोई ऐसा best returne वाला fund नही दिखाई देता है तो ऐसे में fund maneger द्वारा debt fund में निवेश कर दिया जाता है । जिसके चलते इस प्रकार के funds को हम Arbirtraz Funds के नाम से जानते है ।

Balance Arbitrage Funds

इस प्रकार के funds में 60% के करीब equity fund में और बाकि बचा हुआ फण्ड debt fund में निवेश कर दिया जाता है । जिससे की टैक्स ट्रीटमेंट के लिए इन funds को भी equity funds जैसा ही ट्रीट किया जा सके । जिसके चलते आप इनके उपर आप 1 लाख रूपये तक capital gain tax की छुट ले सकते हो ।

Equity Saving Funds

Equity Funds एक matual fund ही है, जो मुख्य रूप से Arbirtraz, date, stocks व् equity आदि में ही निवेश करता है । ये मुख्य रूप से 65% stocks और 10% loans में निवेश करती है । जिसे आज के समय stocks funds के नाम से भी जाना जाता है । ये मुख्य रूप से निजी व् सार्वजनिक कारोबार का प्रतिनिधित्व करती है यदि हम इसको आसन शब्दों में समझे तो Equity Funds कंपनी के शेयर होल्डर बनते है, इसमें returne ज्यादा होने के साथ साथ risk भी ज्यादा होता है । इस प्रकार के funds को हम Equity Funds या Equity Saving Funds के नाम से भी जानते है ।

Online Matual funds में निवेश कैसे करे ? Hybrid Fund me invest kaise kre

यदि आप matual fund में निवेश करना चाहते है तो आपको की निम्नलिखित steps को follow करना है । जिससे की आप भी आसानी से Matual fund में निवेश कर पायेगे ।

  • सबसे पहले आपको Grow, Upstox जैसे app को open कर ले ।
  • अब आपको किसी भी best matual fund को select कर सकते है और फिर आपको अपने fund को select करने के बाद आपसे SIP या One Time Investment के बारे में पूछा जायेगा । जहां पर आपको इन दोनों आप्शन में से एक option को select करना होगा ।
  • उसके बाद अब आपको payment कर लेनी है, payment करने के लिए आप Net Banking, Paytm, UPI किसी भी payment mode को select कर सकते है ।
  • payment होने के बाद आपका Matual Fund successfully ख़रीदा जा चूका है । जिसको आप अब profit के साथ कभी भे बेच सकते है ।

इंडिया के कुछ टॉप hybrid funds – Top 10 Best Hybrid Fund

इंडिया के कुछ टॉप hybrid funds निम्नलिखित है जो हम आपको निचे points में बताने जा रहे है ।

Hybrid Funds में कौन कौन निवेश कर सकता है ?

इस Hybrid Funds में हर वह व्यक्ति निवेश कर सकता है, जो long term के साथ साथ मुनाफा अधिक कमाना चाहता है । जिसके लिए निवेशक को कम से कम 5 से 7 साल अपने पैसे को निवेश करना होगा । ये fund तब जाकर कही आपको अच्छा returne प्रदान करता है । डाइवर्सिफिकेशन और एसेट एलोकेशन वाले फंड की वजह से भी ये फण्ड काफी best मन जाता है । जिसके चलते निवेश में कम रिस्क उठाने वालो से लेकर एग्रेसिव हाइब्रिड fund में निवेश कर सकते है ।

Hybrid Funds में निवेश करने के फायदे क्या है ? Benefits of Hybrid Fund Investment

Hybrid Funds में निवेश करने के निम्नलिखित फायदे है जो हम आपको निचे points में बताने जा रहे है ।

  • हाइब्रिड फण्ड में निवेश करके आप इसमें पोर्टफोलियो के डायवर्सीफिकेशन की सुविधा का लाभ ले सकते है । जिसके चलते आपको इसमें Small Cap, Mid Cap, Large Cap व् Debt Fund के एक्सपोजर एक साथ प्रदान किया जाता है ।
  • यहां पर भिन्न भिन्न रिस्क प्रोफाइल निवेशक वालो के लिए भिन्न भिन्न प्रकार के funds उपलब्द है ।
  • हाइब्रिड फण्ड में निवेश करके एक से अधिक assets class का फायदा उठा सकते है ।
  • हाइब्रिड फण्ड में आपको खुद से एक्टिव रिस्क मैनेजमेंट करने की सुविधा प्रदान करता है ।

सवाल जवाब (FAQ)

Hybrid Fund kya hota hai ?

एक हाइब्रिड फंड एक म्यूचुअल फंड योजना है जो इक्विटी और डेट दोनों में निवेश करती है। यदि आप निश्चित नहीं हैं और बाजार में जोखिम नहीं लेना चाहते हैं, तो हाइब्रिड फंड आपके लिए हैं क्योंकि वे कम जोखिम और उच्च रिटर्न प्रदान करते हैं।

म्यूचुअल फंड कितने प्रकार के होते हैं?

सामान्य तौर पर, म्यूचुअल फंड 5 प्रकार के होते हैं:
1) इक्विटी फंड
2) डेट फंड
3) हाइब्रिड फंड
4) समाधान-उन्मुख निधियां
5) इंडेक्स फंड जैसे अन्य फंड
इक्विटी म्यूचुअल फंड में वर्गीकृत किया जा सकता है: लार्ज-कैप फंड मध्यम-कैप फंड लार्ज और मिड-कैप फंड

इक्विटी और डेट में क्या अंतर है?

स्टॉक फंड अपना पैसा कंपनी के स्टॉक में लगाते हैं। जैसे-जैसे स्टॉक ऊपर या नीचे जाता है, आपके निवेश का मूल्य बढ़ता जाता है। डेट फंड कॉरपोरेट बॉन्ड में निवेश करते हैं, जो इन कंपनियों को उधार देने के समान है।

इक्विटी का हिंदी अर्थ क्या है?

इक्विटी शब्द का शाब्दिक अर्थ है समानता या बराबर।

इक्विटी का क्या मतलब है?

इक्विटी (Equity) को आम तौर पर शेयरधारकों की इक्विटी या निजी तौर की कंपनियों के लिए मालिकों की इक्विटी कहा जाता है। इक्विटी की गणना किसी कंपनी की कुल देनदारियों को घटाने के बाद उसके कुल एसेट के रूप में की जाती है और इसका उपयोग आरओई जैसे प्रमुख वित्तीय अनुपातों में किया जाता है।

निष्कर्ष

मैं आशा करता हूँ, आप सभी को Hybrid Fund kya hota hai, Hybrid funds में कैसे निवेश करे इसके बारे में अच्छे से समझ आया होगा । यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमे comments में जरुर बता सकते है । हमे आपके सभी सवाल का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है । हमारे साथ जुड़े रहने के लिए हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करे । धन्यावाद।

यह भी पढ़े :-

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आखिर क्यों मेरे पीरियड लेट हो गए है ? Late Periods Reasons Zee5 OTT Hindi Crime Web Series -क्राइम सस्पेंस रोमांस की जबरदस्त कमिस्ट्री 15 Best Netflix Web Series – क्राइम सस्पेंस के रोमांस का तड़का Top 10 Crime Thriller Web Series – Crime, Suspense, Thrill का मजा लो Top 10 Best Lawyer Web series – देखते देखते कानून भी जान लेंगे Why we need to invest in Gold in 2023? क्या होगा अगर कोई बच्चा इंटरनेशनल फ्लाइट मे पैदा हो जाए, उसे किस देश का नागरिक माना जाएगा? Asia Cup 2023: 31 अगस्त से शुरू, जानें कहां-कहां खेले जाएंगे मैच