क्या आप अपना बिज़नेस Grow करना चाहते हो...? हमारे साथ Advertisement करे . ज्यादा जानकारी के मेल करे. Click Here

Lower Circuit or Upper Circuit kya hai | Upper Circuit vs lower circuits stocks meaning in Hindi

हेल्लो दोस्तों, आज हम इस पोस्ट में जानगे की Upper Circuit or Lower Circuit kya hai इसके बारे में जानगे। ये तो आपको पता ही है की Share Market always Up Down होता ही रहता है। जिसके चलते लोग पूरा दिन अपनी नज़र Stock Market पर बना कर रखते है। ऐसे में यदि आप भी Stock Market में Trading कर अपने पैसे निवेश करते है तो ऐसे में आपको सदेव अपनी नज़र Stock Market पर रखनी पड़ती है तो ये पोस्ट खास आपके लिए है। जहाँ पर हम आपको Stock Upper Circuit और Stock Lower Circuit क्या है इसके बारे में समझायेगे। जिससे की आप ट्रेडिंग करते समय आप आसानी से Upper Circuit और Lower Circuit के हिसाब से आप पहले से ही अपनी सूझ बुझ के उपयोग से अपने Share Profit book कर सकते है। इसलिए आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे। जिससे की हम आपको आसानी से समझा सकेगे Upper Circuit kya hai , Lower Circuit kya hai और इस Upper Circuit and Lower Circuit meaning in Hindi क्या है।

Upper Circuit or Lower Circuit kya hai
Upper Circuit or Lower Circuit kya hai

Upper Circuit or Lower Circuit kya hai? Circuit meaning in hindi

SEBI ने Stock Market में अलग अलग प्रकार के अलग अलग level पर Circuit तय किया जाता है। जिसमे मुख्य रूप से 2% से लेकर 20% तक होता है। जोकि हमारे Share Day ending Share Value पर निर्धारित करता है। यदि हम इसको आसान भाषा में समझने की कोशिश करे तो Circuit हमारे Share Price पर एक प्रकार से limit लगाने का काम करता है, जपकी हमारे पिछले दिन के Share Closing Value थी उसके हिसाब से Upper और Lower Circuit Value निर्धारित की जाती है। चलो हम इसको एक example के साथ समझते है मान लो

Stock Market में एक ABC नाम की company है जिसके शेयर की Current Value 500 रूपये है और अब दोपहर में 3:15 पर Closing Time पर इस Share ki Value 520 हो गयी है तो ऐसे में इस समय शेयर पर Upper Circuit 20% का लगा है। अगले दिन जब शेयर मार्किट खुलती है तो इसका इस समय Share Price Band 500 से लेकर 540 तक है। इस बिच यदि मार्किट Closing Time 540 Touch कर रहा है तो हम इसे Upper Circuit कहेगे और अगर वही इस शेयर की Value 500 होगी तो हम इसे Lower Circuit कहेगे।

How i made 2 million in the Stock Market PDF Download | Stock Market Best Book

Upper Circuit Meaning in Hindi?

Upper circuit means की बात करे तो Stock Market में पिछले दिन के Share Closing time Value के हिसाब से उसकी कीमत निर्धारित की जाती है की वो अगले दिन उस company के शेयर की कीमत कितनी उपर जाएगी और कितनी नीची जाएगी। यदि हम इसको आसान भाषा में समझे तो जब आपके ख़रीदे हुए शेयर की Value Closing time Value 100 रूपये होती है तो इसकी सम्भावना है की ये अगले दिन 2 से 20% तक ही उपर यानि की Share Value की growth में बढ़ोतरी होगी। जिसका मतलब ये है की ये Upper Circuit कहलायेगा। जोकि पिछले दिन के शेयर की Value 20% से उपर नही जा सकती है।

Lower Circuit Meaning in Hindi?

Lower Circuit भी Upper Circuit की तरह ही काम करता है जबकि Upper Circuit में जब Share Price में बढ़ोतरी होती है तो उसे हम Upper Circuit Share  के नाम से जानते है और वही यदि जब आपके पिछले दिन के शेयर की Value के हिसाब से 2 से 20% Value ही कम हो सकती है। ऐसे में यदि 20% या इसके आस पास शेयर की Value होती है तो इसके हम Lower Circuit Value के नाम से जानते है।

जाने आसान भाषा में Share Market kya hai ? कैसे काम करता है ?

क्या इंडेक्स में भी सर्किट लगता हैं? index Circuit

Stock में तो Upper Circuit Lower Circuit लगता ही हैं साथ में Sensex Index , Nifty Index , Bank Nifty Index अदि पे भी Upper Circuit limit aur Lower Circuit Limit लगता है। इंडेक्स में सर्किट लगने की शर्तों को आप इस टेबल से समझ सकते हैं –

TRIGGER LIMITTRIGGER TIMEMarket HALT DURATIONPRE-OPEN CALL AUCTION SESSION POST-Market HALT
10%Before 1:00 pm.45 Minutes15 Minutes
10%At or after 1:00 pm up to 2.30 pm15 Minutes15 Minutes
10%At or after 2.30 pmNo haltNot applicable
15%Before 1 pm1 hour 45 minutes15 Minutes
15%At or after 1:00 pm before 2:00 pm45 Minutes15 Minutes
15%On or after 2:00 pmThe remainder of the dayNot applicable
20%Any time during Market hoursThe remainder of the dayNot applicable
Index Upper Circuit and Lowe Circuit Time

Share पर Circut क्यों लगता है ? Why Share Circuit

शेयर मार्किट में शेयर के उपर Upper Circuit or Lower Circuit लगने के कई कारन हो सकते है लेकिन आज हम इसमें इसके पॉजिटिव मुख्य दो कारन के बारे में जानगे। जिसके उपर अधिकाश Upper Circuit और Lower Circuit लगता ही रहता है।

  • पहला शेयर की Quantity से ज्यादा उसकी डिमाण्ड होती है तो ऐसे में उसके उपर Upper Circuit लगता है।
  • दूसरी तरफ जब शेयर की डिमाण्ड कम और उसकी quantity ज्यादा हो जाती है तो ऐसे में उसके उपर Lower Circuit लगता है।

निष्कर्ष

मैं आशा करता हूँ, आप सभी को what is Upper Circuit and Lower Circuit  व् Upper Circuit Stocks  और Lower Circuit Stocks का मतलब क्या है अच्छे से समझ आया होगा। यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमें comments में जरुर बता सकते है। हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है। हमारे साथ जुड़े रहने और Share Market Gyan की नई और सही जानकारी के हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करे। धन्यावाद।

यह भी पढ़े:-

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आखिर क्यों मेरे पीरियड लेट हो गए है ? Late Periods Reasons Zee5 OTT Hindi Crime Web Series -क्राइम सस्पेंस रोमांस की जबरदस्त कमिस्ट्री 15 Best Netflix Web Series – क्राइम सस्पेंस के रोमांस का तड़का Top 10 Crime Thriller Web Series – Crime, Suspense, Thrill का मजा लो Top 10 Best Lawyer Web series – देखते देखते कानून भी जान लेंगे Why we need to invest in Gold in 2023? क्या होगा अगर कोई बच्चा इंटरनेशनल फ्लाइट मे पैदा हो जाए, उसे किस देश का नागरिक माना जाएगा? Asia Cup 2023: 31 अगस्त से शुरू, जानें कहां-कहां खेले जाएंगे मैच