क्या आप अपना बिज़नेस Grow करना चाहते हो...? हमारे साथ Advertisement करे . ज्यादा जानकारी के मेल करे. Click Here

Share holder kya hai | Share holder Meaning in Hindi

हेल्लो दोस्तों, आज हम इस post में जानगे की Share holder kya hai और Share holder Meaning in Hindi का मतलब क्या होता है ! ये तो आपको पता ही होगा की आज के समय सभी लोग अपने पैसे को निवेश करते है ! जिससे की वो अपना पैसा आसानी से बिना काम किये बढ़ा सके ! ऐसे में यदि आप भी अपने पैसे को निवेश करना चाहते है लेकिन ऐसे आपको shareholders meaning in hindi का मतलब नही पता होता है की Share holder kya hota hai और Share holder काम कैसे करता है तो ऐसे में आप हमारे साथ इस post में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे ! जिससे की हम आपको आसानी से समझा सके की shareholder meaning in hindi और stock holder kise kahate hain !

Share holder kya hai ?

जब भी कोई व्यक्ति या संस्था शेयर को खरीद लेती है तो में उस व्यक्ति व् संस्था के पास उस शेयर पर मालिकाना अधिकार होता है ! शेयरहोल्डर कहलाता है ! जिसके चलते शेयरहोल्डर को मालिकाना अधिकार देने एक लिए सबूत के तौर पर शेयर certificate जारी किये जाते है, जोकि आपको आज कल के समय electronic के रूप में प्रदान किये जाते है !

यदि हम इसको आसान भाषा में समझे तो एक शेयरधारक कोई व्यक्ति या कोई कंपनी भी हो सकती है ! जोकि शेयर को खरीद कर उसको अपने पास होल्ड करके रखे हुए है ! जिसके चलते शेयरहोल्डर अपने शेयर को प्रॉफिट कमाने के लिए होल्ड करता है ! जिससे की वो अपने शेयर को ज्यादा प्रॉफिट कम कर उसको महंगे दाम में बेच सके ! Share holder कहलाता है !

Share holder meaning in Hindi ?

Shareholders Meaning in Hindi: शेयरहोल्डर का मतलब जब भी कोई व्यक्ति व् कंपनी शेयर को अपने पास खरीद कर रख लेंती है ! जिससे की वो कुछ समय बाद उसको प्रॉफिट के साथ बेच कर अपने शेयर की कीमत से कही ज्यादा कीमत में बेचकर उससे अच्छा खासा प्रॉफिट कमा सके ! जिसके चलते ऐसे में वो कंपनी व् व्यक्ति अपने पास शेयर को होल्ड करके रख लेता है ! Share holder कहलाता है !

Share holder काम कैसे करता है ?

शेयर होल्डर अपने पैसे को निवेश करने के लिए जब निवेशक किस कंपनी के कोई भी शेयर खरीदता है तो ऐसे में निवेशक के पास सबसे पहले dimate और trading अकाउंट होने जरुरी है ! जिसके बिना आप शेयर मार्किट में अपना पैसा निवेश नहीं कर सकते है ! यदि आपके पास दोनों अकाउंट है तो आप आसानी से जिस भी कंपनी के शेयर खरीदना चाहते हो तो आप आसानी से किसी भी स्टॉक ब्रोकर के पास या online खुद से ही शेयर खरीद सकते हो ! ऐसे में जब आपके शेयर का दाम बढ़ जाये तो ऐसे में आप उसे आसानी से बेचकर प्रॉफिट कमा सकते है !

Read More: Broker kya hai | Stock Broker Meaning in Hindi

Read More: Share Market in Hindi

Share holder होने के फायदे और नुक्सान क्या है ?

यदि आप किसी कंपनी को शेयर को खरीद कर Share holder in hindi बनकर उससे प्रॉफिट कमाना चाहते है लेकिन उससे पहले आपको फायदे और नुक्सान के बारे में जानना बहुत जरुरी है ! जिसके लिए आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित points को follow कर सकते हो ! जिससे की हम आपको Share holder hindi होने के फायदे और नुक्सांके बारे आसानी से समझा सके !

  • स्टॉक मार्किट में Share holder के पास खुद के शेयर को बेचने का पूरा कण्ट्रोल होता है ! जिसके चलते वो प्रॉफिट के साथ खुद के शेयर को आसानी से कभी भी बेच सकते है !
  • Share holder के शेयर खरीदने से वो उस कंपनी अपने ख़रीदे हुए शेयर के नुसार उस कंपनी का उतने ही प्रतिशत मलिकाना अधिकार होता है ! जिसके चलते उस कंपनी को लाभ या नुक्सान होता है उसी के हिसाब से निवेशक को को उसी के हिसाब से प्रॉफिट व् नुक्सान होता है !
  • निवेशक को शेयर मार्किट में नुक्सान होने का सदेव बना रहता है ! जिससे की वो सदेव इन नुकसानों से बचाव कर खुद के लिए प्रॉफिट कमाना होता है !

मैं आशा करता हूँ, की आप सभी को Share holder kya hai और Share holder meaning in hindi अच्छे से समझ आया होगा , यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट्स में जरुर बता सकते है / हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आखिर क्यों मेरे पीरियड लेट हो गए है ? Late Periods Reasons Zee5 OTT Hindi Crime Web Series -क्राइम सस्पेंस रोमांस की जबरदस्त कमिस्ट्री 15 Best Netflix Web Series – क्राइम सस्पेंस के रोमांस का तड़का Top 10 Crime Thriller Web Series – Crime, Suspense, Thrill का मजा लो Top 10 Best Lawyer Web series – देखते देखते कानून भी जान लेंगे Why we need to invest in Gold in 2023? क्या होगा अगर कोई बच्चा इंटरनेशनल फ्लाइट मे पैदा हो जाए, उसे किस देश का नागरिक माना जाएगा? Asia Cup 2023: 31 अगस्त से शुरू, जानें कहां-कहां खेले जाएंगे मैच