क्या आप अपना बिज़नेस Grow करना चाहते हो...? हमारे साथ Advertisement करे . ज्यादा जानकारी के मेल करे. Click Here

chandigarh Smart Traffic control

अब पुलिस नहीं Traffic Smart CCTV Camera चालान काटेंगे ? Chandigarh Smart Traffic CCTV Camera Challan Online

Chandigarh Smart Traffic CCTV Camera Challan Online :- हेलो दोस्तों , पुलिस को चकमा देकर तो हम बहुत बार बच भी जाते है । पर अब कैसे होगा । Chandigarh police ने शहर में हर चौक पर e challan cctv cameras install कर दिए है ? तो अगर आप भी चंडीगढ़ इस Chandigarh , Panchkula , Mohali , Zirakpur रहते हो तो सावधान हो जाए । क्योके अब आपको सड़क किनारे Traffic Police Chandigarh चलन करती नहीं मिलेगी , पर अगर किसी ने गलती की तो चालान जरुरु मिलेंगे । वो भी Automatic E-Challan आपके घर में सीधे । तो यह E-Challan System क्या है ? e challan ksie kam करता है ? अदि के बारे में डिटेल जानकारी के इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पढ़े ।

Chandigarh Smart Traffic CCTV Camera Challan Online Process

रेड लाइट जंप की, ओवरस्पीड या जेबरा क्रॉसिंग पर गाड़ी खड़ी कर दी, ऐसी सभी वॉयलेशंस पर शहर में लग रहे इंटेलिजेंट कैमरों की नजर है। शहर में करीब 2000 कैमरे लगने हैं, जिनमें से 1300 लग भी चुके हैं। 300 अभी वर्किग हैं। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सेलेस ये कैमरे इतने स्मार्ट हैं कि कोई बेवजह स्कूल के आगे घूम रहा है, तो उसके चेहरे को कैद करते हुए यूनीक आईडी जेनरेट कर देंगे और पल भर में पुलिस कंट्रोल रूम तक सूचना चली जाएगी। यह सब कुछ ऑटोमैटिकली होगा, किसी मुलाजिम की जरूरत नहीं पड़ेगी। ट्रैफिक लाइट्स भी सिंक्रोनाइज हो जाएंगी, यानी इनमें ऐसा तालमेल होगा कि किसी जंक्शन की एक तरफ ज्यादा ट्रैफिक फ्लो है तो उस साइड की लाइट ग्रीन हो जाएगी। जहां कम व्हीकल खड़े होंगे, उस तरफ की लाइट 40-45 सेकंड तक ग्रीन नहीं होगी। यहां पर अब Traffic Control कोई मैन्युअली नहीं सब आटोमेटिक कण्ट्रोल होगा ।

Chandigarh Smart Traffic CCTV Camera Challan Online
Red Light Break Auto Detector (Chandigarh Smart Traffic Challan System)

यहां लगने हैं कैमरे

40 जंक्शन, 47 सर्विलांस, 98 स्कूल, 3 अस्पताल, 10 कम्युनिटी सेंटर, 8 वॉटर वर्स, 24 पार्क, 25 पार्किंग, 20 एंट्री एवं एग्जिट, 7 ओवर स्पीड पर कैमरे लगने हैं। अभी तक 40 जंक्शन,40 सर्विलांस,67 स्कूल,15 पार्क,16 एंट्री एवं एग्जिट,7 ओवर स्पीड कैमरे लगाए जा चुके हैं।

e challan आपके मोबाइल पर और घर पर आएगा

ऊपर दिखाई गयी पिक्चर में एक गाड़ी है जो के चौक पर रुकी है । E CCTV camera स्वचालित रूप से गाड़ी की नंबर प्लेट को पहचान लेता है। अब यह नंबर कंट्रोल रूम भेजा जाता है यह पर यह सभी Traffic Cameras connected है , यह से यह ट्रैफिक पुलिस के पास जाएगा। ट्रैफिक पुलिस कंट्रोल रूम में कर्मचारी चेक करेगा कि यह वाहन जेब्रा क्रॉसिंग पर अनावश्यक रूप से खड़ा है, आपातकालीन वाहन के लिए रास्ता बनाने के लिए, या किसी अन्य महत्वपूर्ण कारण से। यदि इस वीडियो या image में यह वाहन Traffic Rules break करता पाया जाता है तो चालान पेश किया जाता है, तो स्वचालित चालान घर वापस आ जाएगा। रेड लाइट तोड़ने पर भी यह e challan system process में, कैमरा ऊपर की तरह ही प्रक्रिया का पालन करेगा।

Automatic Traffic jam Control करेगा

यह ई चालान कैमरा e challan करने के साथ साथ Traffic Control में भी हेल्प करेंगे । मन लो किसी रोड या लाइट पर ज्यादा व्हीकल हो तो यह Traffic Control Room की सिग्नल भेजेंगे । पर यह होगा कैसे ? इसके लिए ट्रैफिक लाइट्स पर सड़क के नीचे कॉयल्स लगाई गई हैं जो यह बताती है के इस समय इस रोड या Lights पर कितने व्हीकल खड़े है । अगर किसी Traffic light पर ज्यादा व्हीकल होंगे या Traffic Jam की स्थिति बनती हो तो Green Light हो जाएगी ।

Traffic Jam Signal
Traffic Jam Signal

ओवरस्पीड पर भी लगाम लगेगी

जैसे जैसे शहर बाद रहा है तैसे तैसे यह पर व्हीकल भी बाद रहे है । पर कुछ लोग यह पर बहुत ही रफ ड्राइविंग करते है । Chandigarh city के भीतर भी रोड्स पर तेज चलते है । जिसके लिए Chandigarh police जगह जगह पर चालान भी करती है । पर आ इस पर Speed tracker लगाम लगाएगा । जिससे Control room में Speed tracker दो लैट्स के बिच की दुरी है , व्हीकल दुवारा तेह किये गए समय के हिसाब से पता लगाएगा के किसने टाइम से पास किया , क्या कोई vehicle overspeed हुआ । अगर हुआ तो Overspeed ka challan कटेगा और आपके घर आएगा ।

Smart Traffic Control Over Speed Tracker

आर्टिफीसियल इंटेलिजेंसी से Stranger

चंड़ीगर सिटी में क्राइम रेट को कण्ट्रोल करने के लिए भी अब CCTV camera की मदद की जाएगी । जो के सीधे Police Control room से जुड़े है । मन लो कोई आदमी किसी जगह पर बार बार गम रहा है । या किसी गलत तरिके से enter या देख रहा तो यह भी यह CCTV cameras track करेंगे । यह Artificial intelligence CCTV Camera अपने हिसाब से उसकी यूनिक आईडी जेनेरेट करेंगे और उस पर ट्रैक करेंगे । इसी तरह अगर किसी इलाके में धारा-144 लगा हुआ है और इस कैमरा की मदद से वह पर इक्कत्तर लोगो की पहचान का काम यह Artificial Cameras करेंगे । जिससे के आए दिन होने वाले City crimes पर भी ब्रेक लगेगा ।

गाडी नंबर से ही गाड़ी की लोकेशन ट्रैक हो जाएगी

Chandigarh Smart city नाम के साथ साथ काम भी स्मार्ट तरिके से करता है । जिसके लिए यह पर इस Police Control Room में बैठ के ही Crime करके बग्ने वाली या एक्सीडेंट करके भागने वाले वाहन का Vehicle number से गाड़ी ट्रैक हो जाएगी के अब कहाँ पर है। जैसे ही किसी गाड़ी का नंबर इस Traffic Control System में ट्रैक करने के लिए डाला तो इस पर सब camera की नजर होगी । एक कैमरा की नज़र से बहार होते ही अगला कैमरा इसको ट्रैक करने लगेगा। इसके साथ ही साथ Police control room की मैसेज भेज के Vehicle Live location की जानकारी देता रहेगा ।

Chandigarh Traffic Police (Source: The Tribune)

Traffic LED and Spekars installation

हाँ जी अपने सही सुना Police मुलाजिन तो को रोड पर होगा नहीं तो आपको किसी Traffic Update की जानकारी कैसे मिलेगी । इसके लिए भी चंडीगढ़ प्रशासन ने पुख्ता प्रबंधन किये है । जिसके लिए Traffic lights and चौंक पर LED और स्पीकर लगाए जाएगे । जिसके जरिए Traffic Police Control Room में बैठा मुलाज़िम Alert या अपनी Traffic update सुचना साँझा करेंगे ।

चोरी की गाड़ी पकड़ने में हेल्प

यस , कोई चंडीगढ़ एरिया में गाड़ी चोरी होता हो तो भी इस Traffic CCTV Smart Cameras की हेल्प से पकड़ा जाएगा । जिसके लिए Chandigarh Police अब इस new Smart CCTV Camera की हेल्प लेगा । अगर कोई गाड़ी या कोई क्राइम करके भागती तो उसका नंबर इस Chadigarh Smart Traffic Control System में अपडेट कर दिया जाएगा । जिससे अगर वही गाड़ी कही पार्क , पार्किंग , सड़क किनारे , चौक पर , या किसी भीड़ भाड़ में दिखती हो तो Police control room की अलर्ट मैसेज भेजेगा ।

अँधेरे में भी नंबर पद लेगा ( High Range CCTV Camera )

जरुरी नहीं के Smart CCTV camera केवल दिन में ही काम करेगा । यह रात के अँधेरे में भी 300 मीटर की Range तक के वहिक्ले के नंबर प्लेट नहीं साफ साफ पढ़ सकता है । फिर चाहे गाड़ी किसी भी स्पीड में चल रहा हो । यह साथ के साथ नंबर ट्रैक करके Police control room को अपडेट कर देगा ।

निष्कर्ष

हम आशा करते है के इस आर्टिकल से आपको Chandigarh Traffic Smart CCTV Cameras के बारे में काफी जानकारी मिल गया होगा । के ये Smart city Traffic control System काम कैसे करेगा ।Chandigarh Smart Traffic CCTV Camera Challan Online process कैसे काम करता है ? कितने कैमरा लगे है और कहाँ कहाँ पर लगे है । आप अपने सवाल और सुझाव निचे कमेंट कर सकते है । इसी परकारि की किसी और जानकरी के साथ अगले आर्टिकल में मिलगे । हमारे साथ जुड़े रहने के लिए हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करे ।

धन्यवाद।

यह भी पढ़े :-

दुकानदार या ऑनलाइन शॉपिंग website ने धोखा दिया है तो आज ही Complaint करे ? Consumer Court me Complaint kaise kare

कोर्ट मैरिज शर्ते, कहा,कैसे करे ? कितने दिन में शादी रजिस्टर होता है ? Apply Court Marriage in Hindi

इंडेन गैस बुकिंग नया मोबाइल नंबर कैसे चेंज करे ? update mobile number in indane gas booking online/Offline

CCTV laws neighbours India | CCTV Camera लगाने से पहले कुछ बातें जान ले नहीं Legal Case में फस सकते है ?

साइबर क्राइम क्या होता है जाने आसान भाषा में , Complaint ,Cyber Crime Punishment ? Cyber Crime Kya hota hai Hindi

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आखिर क्यों मेरे पीरियड लेट हो गए है ? Late Periods Reasons Zee5 OTT Hindi Crime Web Series -क्राइम सस्पेंस रोमांस की जबरदस्त कमिस्ट्री 15 Best Netflix Web Series – क्राइम सस्पेंस के रोमांस का तड़का Top 10 Crime Thriller Web Series – Crime, Suspense, Thrill का मजा लो Top 10 Best Lawyer Web series – देखते देखते कानून भी जान लेंगे Why we need to invest in Gold in 2023? क्या होगा अगर कोई बच्चा इंटरनेशनल फ्लाइट मे पैदा हो जाए, उसे किस देश का नागरिक माना जाएगा? Asia Cup 2023: 31 अगस्त से शुरू, जानें कहां-कहां खेले जाएंगे मैच