क्या आप अपना बिज़नेस Grow करना चाहते हो...? हमारे साथ Advertisement करे . ज्यादा जानकारी के मेल करे. Click Here

Sikh for justice kya hai Hindi me

सिख फॉर जस्टिस है क्या? SJF का Khalistan से सबंध | Sikh for justice kya hai

Sikh for justice kya hai :- दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं कि हाल के दिनों में पंजाब में विधानसभा के चुनाव संपन्न हो गए हैं। इस दौरान पंजाब के इलेक्शन में एक बार फिर से खालिस्तान संगठन यानी सिख फॉर जस्टिस का नाम काफी तेजी के साथ चर्चा का विषय बना रहा। इस चर्चा के विषय केंद्र में अरविंद केजरीवाल थे जो दिल्ली के सीएम है उनके संबंध इस संगठन के साथ बताई जा रहे हैं। लेकिन उसकी कोई भी अधिकारिक पुष्टि या कानूनी रूप से यह बात साबित नहीं हुआ है कि अरविंद केजरीवाल का इस संगठन के साथ कोई संबंध था। कुछ मीडिया रिपोर्टों की मानें तो अरविंद केजरीवाल का इस संगठन के साथ संबंध था ऐसे में लोगों के मन में भी आ सवाल जरूर आ रहा होगा, कि आखिर में सिख फॉर जस्टिस है क्या? यह किस प्रकार का कार्य करता है? इसकी स्थापना कब हुई थी? और इसकी चर्चा भारत में की हो रही है? अगर आप Sikh for justice kya hai के सभी सवालों के जवाब जानना चाहते हैं तो मैं आपसे अनुरोध करूंगा कि इस पोस्ट को आखिर तक पढ़े।

SFJ Logo
SFJ Logo

सिख फॉर जस्टिस – Sikh for justice kya hai

Sikh for justice एक विदेशी संगठन है जिसका स्थापना करने का प्रमुख उद्देश्य पंजाब को खालिस्तानी देश बनाने की है। इस संगठन का हेड क्वार्टर अमेरिका में इसकी स्थापना 2007 में पंजाब यूनिवर्सिटी से लॉ की डिग्री ले चुका गुरपतवंत सिंह पन्नू SFJ का चेहरा है। जो लगातार सुर्खियों में बना रहता है, कुछ दिनों पहले भारत में जब किसान आंदोलन हो रहा था तो उस समय दिल्ली में लाल किले पर इसी संगठन के द्वारा आतंकवादी गतिविधियों को करवाने की कोशिश की गई थी। लेकिन उनका मिशन असफल हो गया था और जब किसानों ने लाल किले पर चढ़ने की कोशिश की तो इसके पीछे फंडिंग का काम भी इस संगठन के द्वारा ही किया गया था हम आ जाता है। कि इस संगठन का पंजाब के कई ऐसे लोगों के साथ संपर्क है जो चाहते हैं कि पंजाब में फिर से वही दिन आ जाए जो 1984 के दिनों में हुआ करता था जब यहां पर खालिस्तानी आतंकवादियों का सबसे प्रकोप आम जनता पर होता था और कई आम लोग मारे भी जाते थे ।

Sikh For Justice main points

Short NameSFJ
FormationOctober 2007 (14 years ago Till Feb 2022 )
FounderGurpatwant Singh Pannun
Legal statusBanned in India
उदेशयपंजाब को खालिस्तान बनाना
HeadquartersNew York, United States
Official languagesPunjabi, English
Legal advisorGurpatwant Singh Pannun
International policy directorJatinder Singh Grewal
Websitesikhsforjustice.org
SFJ Main Features

Sikh for justice स्थापना के पीछे का प्रमुख उद्देश्य क्या है – SJF Motive

Sikh for justice स्थापना के पीछे का सबसे प्रमुख उद्देश्य है कि पंजाब को एक अलग देश यानी खालिस्तान बनाना और यहां पर अपना शासन स्थापित करना है । पंजाब में इस घटनाक्रम की शुरुआत 1980 के दशक में जब यहां पर मशहूर खालिस्तानी नेता भिंडरवाला का दौर हुआ करता था का उद्देश्य था कि पंजाब को अलग देश के रूप में तब्दील करना। जिसके चलते पंजाब के संत जरनैल सिंह जी भिडरावाले और भारत सर्कार के बीच बड़ी लड़ाई चली और पंजाब के बहुत से बेदोषे लोग मरे गए । पंजाब में आए दिन आतंकवादी घटनाएं होती थी और आम लोगों की निस्सहाय तरीके से हत्या भी करवाई जाती थी। उसके बाद 1984 में देश के तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने ऑपरेशन ब्लू स्टार के माध्यम से पंजाब को खालिस्तानी तत्वों से मुक्त करवाया और उसी ऑपरेशन के द्वार संत भिंडरवाला वाला की भी मृत्यु हो गई। इसी के बदले के रूप में बाद में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंन्द्रा गाँधी की भी High Security के बीच गोलिया मर के हत्या की जाती है ।

उसके बाद से पंजाब से खाली स्थान गतिविधियों का पूरा समाप्त हो गया लेकिन इसके बाद पंजाब के कुछ खालिस्तान समर्थक देश के बाहर जाकर उन्होंने सिख फॉर जस्टिस (SFJ) नाम की एक संगठन का निर्माण किया। जिसके द्वारा वह चाहते हैं कि पंजाब में फिर से खाली स्थान आतंकवादियों की गतिविधियां काफी तेजी के साथ संचालित हो कि ताकि अपने मकसद में कामयाब हो सके।

gurwant singh pannu
Gurpatwant Singh Pannun

भारत में लगा है प्रतिबंध – Sikh for Justice banned in India

साल 2019 में केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से सिख फॉर जस्टिस पर बैन लगाया गया। इस संगठन पर भारत में देशविरोधी कैंपेन चलाने का आरोप लगाया गया। UAPA Act के तहत इस संगठन पर बैन लगा था। केंद्रीय गृह मंत्रालय के मुताबिक, सिख फॉर जस्टिस संगठन पंजाब में लोगों को भड़काने की कोशिश कर रहा है। साथ ही दुनिया के कई स्थानों में खालिस्तान की मांग को लेकर प्रदर्शन किए गए जिससे देश की छवि विदेशों में खराब होती है। ऐसे में भारत में इस संगठन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है और कोई भी व्यक्ति इस SFJ Group से जुड़ा हुआ पाया जाता है तो उसके ऊपर UAPA एक्ट के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।

UAPA नाम से कांपते है आतंकवादी और दंगाई | UAPA Act Kya hai | UAPA Act 2019 Changes

Sikh for justice मुद्दा भारत में चर्चा का विषय क्यों बना है – SJF Khalistan Connection

ऐसा क्या आप लोग जानते हैं कि भारत में पिछले 1 साल से किसान आंदोलन चल रहा था ऐसे में खबर आ रही थी। कि किसान आंदोलन के अंदर कुछ खालिस्तानी समर्थक से जुड़े हुए लोग भी सम्मिलित हो गए थे। और वह पूरी तरह से इस आंदोलन को बाहर बैठे फंडिंग करे थे ताकि इस आंदोलन की आड़ में व पंजाब में एक बार फिर से अपनी व आतंकवादी गतिविधियों को आसानी से संचालित कर सके। इसके अलावा 26 जनवरी को जो लाल किला में घटनाक्रम हुआ इसके पीछे भी Sikh of justice का हाथ बताया जाता है। इसके अलावा या संगठन अनेकों प्रकार से पंजाब में ऐसे लोगों की मदद कर रही है जो यह चाहते हैं कि पंजाब भारत से अलग होकर एक अलग राष्ट्र बन जाए इसके अलावा जाम में हाल के दिनों में विधानसभा का समापन हुआ है। लेकिन चुनाव प्रचार के दौरान यह सामने आया के केजरीवाल का खालिस्तानी समर्थकों के साथ सीधा संबंध है कि 2017 में मीडिया रिपोर्ट की मानें तो केजरीवाल ने खालस्तानी समर्थकों से पैसे फंडिंग के तौर पर लिए थे चुनाव लड़ने के लिए आप का खुलासा उनके पार्टी के पूर्व नेता कुमार विश्वास के द्वारा किया गया I

सवाल जवाब (FAQ)

सिख फॉर जस्टिस की स्थापना कब हुई ?

October 2007

सिख फॉर जस्टिस की स्थापना कहाँ हुई ?

खालिस्तान प्रदेश बनाने की मांग पर अड़े लोगो ने 1984 के बाद देश से बहार जाके New york , America में SFJ की स्थापना की थी ।

क्या सिख फॉर जस्टिस बैन हैं?

सिख न्याय संगठन को गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम 1967 के तहत अवैध घोषित किया गया है। एसएफजे के संस्थापक नेता गुरबतवंत सिंह बनोन को अलगाववाद को बढ़ावा देने के लिए यूएपीए के तहत “व्यक्तिगत आतंकवादी” घोषित किया गया है।

सिख खालिस्तान क्या है?

सिख राजनीतिक विचारधारा, खालिस्तान, सिख स्वायत्त मातृभूमि में (पंजाबी: खालिस्तान, “शुद्ध भूमि”, जिसका अर्थ है “शुद्ध”)। यह विश्वास कि “अल खालसा शासन करेगा” (वह खालसा पर शासन करेगा) आधिकारिक तौर पर उस समय की धार्मिक सिख प्रार्थना में जोड़ा गया था और इसका एक अभिन्न अंग बना रहा।

SFJ का मुखिया कौन है ?

सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) एक अमेरिका स्थित अलगाववादी समूह है जो खालिस्तान के नाम पर पंजाब को भारत से अलग करने का समर्थन करता है। इसकी स्थापना और प्रबंधन वकील गुरबतवंत सिंह पन्नू करते हैं।

निष्कर्ष

हम आशा करते है के इस आर्टिकल से आपको Sikh for justice kya hai ? Sikh for justice kyo बनाया गया है ? कहाँ से कैसे ऑपरेट होता है ? SFJ भारत में बैन क्यों है ? SFJ का किन किन कामो में मुख्य रूप से भूमिका रही है । आदि के बारे में पूरी जानकारी दी है । आगरा आपके कोई सवाल और सुझाव है तो आप निचे कमेंट कर सकते है । हमारे साथ जुड़े रहने के लिए हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करे ? धन्यावाद।

यह भी पढ़े :-

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आखिर क्यों मेरे पीरियड लेट हो गए है ? Late Periods Reasons Zee5 OTT Hindi Crime Web Series -क्राइम सस्पेंस रोमांस की जबरदस्त कमिस्ट्री 15 Best Netflix Web Series – क्राइम सस्पेंस के रोमांस का तड़का Top 10 Crime Thriller Web Series – Crime, Suspense, Thrill का मजा लो Top 10 Best Lawyer Web series – देखते देखते कानून भी जान लेंगे Why we need to invest in Gold in 2023? क्या होगा अगर कोई बच्चा इंटरनेशनल फ्लाइट मे पैदा हो जाए, उसे किस देश का नागरिक माना जाएगा? Asia Cup 2023: 31 अगस्त से शुरू, जानें कहां-कहां खेले जाएंगे मैच