क्या आप अपना बिज़नेस Grow करना चाहते हो...? हमारे साथ Advertisement करे . ज्यादा जानकारी के मेल करे. Click Here

PMJJBY-logo

Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana (PMJJBY)

नई प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY)  भारत सरकार की तरफ से 18 से 50 वर्ष के आयु समूह वाले लोगो के लिए शुरू की है।  फरवरी 2015 में वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा 2015 के बजट भाषण में इसका उल्लेख किया गया था। इसे औपचारिक रूप से प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 9 मई को कोलकाता में लॉन्च किया गया था। मई 2015 तक, भारत की केवल 20% आबादी के पास किसी भी प्रकार का बीमा है, इस योजना का लक्ष्य देश के हर नागरिक को बीमा सुरक्षा उपलब्ध करना है ।

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना 18 से 50 वर्ष की आयु के लोगों के लिए बैंक खातों के साथ उपलब्ध है। इसका वार्षिक प्रीमियम ₹ 330  है। प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना पर GST की छूट है। राशि खाते से स्वचालित रूप से डेबिट हो जाएगी। किसी कारण से मृत्यु के मामले में, नॉमिनी को भुगतान to 2 लाख  होगा।

कौन अप्लाई कर सकता है इस पॉलिसी के लिए ?

  1. प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) के लिए न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 50 साल है. इस पॉलिसी की परिपक्वता (मैच्योरिटी) की उम्र 55 साल है।
  2. इस को शुरू करने के लिए बैंक खता होना अनवार्य है । क्योंकि इस की किस्त आपने आप आपके खाते से डेबिट हो जाती है ।
  3. आप आपने प्रधानमंत्री जन-धन योजना (Pardhanmantri Jan Dhan Yojna) खाते से भी इसे शुरू कर सकते है । PMJDY  खता जीरो बैलेंस के साथ खुलता है। ज्यादा जानकारी के लिए यह पढ़े :- प्रधानमंत्री जन-धन योजना खाता

PMJJBY

अप्लाई कैसे करे ?

  1. इस बीमा को खरीदने के लिए किसी मेडिकल जांच की जरूरत नहीं है।
  2. आप ऑफलाइन तरीके से फॉर्म भर के अपने बैंक में दे सकते है।
  3. PMJJBY के लिए फॉर्म अलग-अलग भारतीय भाषाओं में भी उपलब्ध है. जैसे अंग्रेजी, हिंदी, गुजराती, बांग्ला, कन्नड़, ओडिया, मराठी, तेलुगू और तमिल शामिल हैं।
  4. अगर आप नेट बैंकिंग का प्रयोग करते है तो वह से भी शुरू कर सकते है
  5. हर बैंक ने इसके किए मैसेज भेज के भी शुरू कर सकते है । पर हर बैंक का मैसेज का तरीका अलग है । आप आपने बैंक से सम्पर्क करे ।

 

कितने पैसे देने है इस के लिए ?

  1. यह प्लान 1 जून – 31 मई तक होता  है , मतलब पुरे एक साल का ही।
  2. पहली वार यह योजना शुरू करने पर पहले 45 दिनों का Enrolment पीरियड होता है जिसमे आपको इसका लाभ नहीं मिलता
  3. 45 दिन होने के बाद आप इस योजना के कवरेज में आ जाएगे।
  4. अगली वार आपके खाते से बीमे की किस्त 330 रुपए आपने आप काट जाएगी।
  5. पहली वार शुरू करने के लिए प्लान कुछ इस तरह है ।
स्कीम शुरू की तारीख क़िस्त रकम
1 June to 31 August Rs 330
1 Sep to 30 Nov Rs 258
1 Dec to 28 Feb (29 Feb if leap year) Rs 172
1 March to 31 May Rs 86

 

लाभ क्या है ?

अगर बीमा कवर की अवधि के दौरान यदि सदस्य की मौत हो जाती है, तो 2 लाख रुपए की राशि उसके परिजनों (नॉमिनी) को प्राप्त होगी।

अगर PMJJBY के तहत बीमा लेने वाले व्यक्ति ने एक से ज्यादा बैंक को प्रीमियम चुकाया है, तब भी कुल मृत्यु लाभ 2,00,000 रुपये से अधिक नहीं हो सकता।

सबसे मुख बात जिस से बीमा की किसत कटती है वह खता बंद नहीं होना चाहिए ।

बीमा धारक की मृत्यु होने पर उसके परिजनों (नॉमिनी) सम्बंदित बैंक में जा कर पालिसी क्लेम एंड डिस्चार्ज फॉर्म (Claim , Discharge Forms) जमा करवा सकते है ।

फॉर्म जमा होने के 30 दिनों  के भीतर बीमे की राशि नॉमिनी के खाते में जमा हो जाएगी ।

आप रजिस्ट्रेशन , क्लेम , डिस्चार्ज फॉर्म डोनलोड करने के लिए https://www.jansuraksha.gov.in/Forms-PMJJBY.aspx  पर जा सकते है  या आपने नजदिनी बैंक / बैंक- मित्र से सम्पर्क करे ।

किसी भी अन्य जानकारी के लिए आप भारत सरकार की https://www.jansuraksha.gov.in पर जा सकते है ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आखिर क्यों मेरे पीरियड लेट हो गए है ? Late Periods Reasons Zee5 OTT Hindi Crime Web Series -क्राइम सस्पेंस रोमांस की जबरदस्त कमिस्ट्री 15 Best Netflix Web Series – क्राइम सस्पेंस के रोमांस का तड़का Top 10 Crime Thriller Web Series – Crime, Suspense, Thrill का मजा लो Top 10 Best Lawyer Web series – देखते देखते कानून भी जान लेंगे Why we need to invest in Gold in 2023? क्या होगा अगर कोई बच्चा इंटरनेशनल फ्लाइट मे पैदा हो जाए, उसे किस देश का नागरिक माना जाएगा? Asia Cup 2023: 31 अगस्त से शुरू, जानें कहां-कहां खेले जाएंगे मैच