क्या आप अपना बिज़नेस Grow करना चाहते हो...? हमारे साथ Advertisement करे . ज्यादा जानकारी के मेल करे. Click Here

pm-kishan-logo

प्रधानमंत्री किसान योजना (Pm Kishan)

पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kishan Nidhi  yojna ) के तहत  अबतक 9 करोड़ 83 लाख किसानों को 6000 रुपये सहायता

वाली स्कीम का लाभ मिल चुका है। अभी भी लाखों किसान ऐसे हैं किसान बाई है  जिन्हें एक भी किस्त नहीं मिली है। अगर  आपने नई अभी

तक इस  किसान योजना PM Kishan Nidhi  योजना में पंजीकृत नहीं किआ है तो आप अभी ऑनलाइन कुछ स्टेप्स को फॉलो कर के

अप्लाई कर सकते है ।  बावजूद अगर किसी किसान के खाते में 2000 रुपये की किस्त नहीं आ रही है तो वो घर बैठे अपने आवेदन का स्टेटस

चेक सकते हैं। आप अपना नाम  पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kishan Nidhi  Yojna) की नई लिस्ट में अपना नाम भी ढूढ़ सकते

हैं। आइए जानते है   Kya hai PM Kishan Nidhi Yojna?  आसान  भाषा में

 

प्रधानमंत्री किसान योजना क्या है ? PM- KISAN Scheme

  • प्रधानमंत्री किसान निधि (PM-KISAN) एक केंद्रीय क्षेत्र की योजना है।  जिसमें भारत सरकार से 100% फंडिंग करती है । यह योजना 1.12.2018  से शुरू की है ।
  • इस योजना के तहत देश भर के सभी किसान परिवारों को हर चार महीने में 2000 / – की तीन समान किस्तों में रु .6000 / – प्रति वर्ष की आय सहायता प्रदान की जाती है।
  • योजना के लिए परिवार की परिभाषा पति, पत्नी और नाबालिग बच्चे हैं।
  • लाभार्थी किसान परिवारों की पहचान की पूरी जिम्मेदारी राज्य / केन्द्र शासित प्रदेशों की सरकारों तरफ से बने पहचान पत्र की जाती है ।
  • फंड सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में स्थानांतरित किया जाता है।
  • नामांकन के लिए, किसान को राज्य सरकार द्वारा नामित स्थानीय पटवारी / राजस्व अधिकारी / नोडल अधिकारी (पीएम-किसान) से संपर्क करना होगा।
  • कॉमन सर्विस सेंटर (Common Service Centres) को फीस के भुगतान पर योजना के लिए किसानों का पंजीकरण करने के लिए अधिकृत किया गया है।
  • PM Kishan Portal  में किसान कॉर्नर के माध्यम से किसान अपना स्व-पंजीकरण भी कर सकते हैं।
  • PM Kishan Portal  में किसान कॉर्नर के माध्यम से किसान अपने आधार डेटाबेस / कार्ड के अनुसार अपना नाम पीएम-किसान डेटाबेस में भी संपादित कर सकते हैं।
  • PM Kishan Portal में किसान कॉर्नर के माध्यम से किसान अपने भुगतान की स्थिति भी जान सकते हैं।
Paddy-farmer

क्या जरुरी है इस स्कीम का लाभ लेने के लिए ?

2 हेक्टेयर तक खेती योग्य भूमि वाले सभी किसान परिवारों, जिनके नाम 01.02.2019 को राज्यों / केन्द्र शासित प्रदेशों के भूमि रिकॉर्ड में दिखाई देते हैं, वे पात्र हैं। खेती की जमीन के कागजात के अलावा पीएम किसान स्कीम का लाभ लेने के लिए बैंक अकाउंट नंबर और आधार नंबर होना जरूरी है।

कौन जो इस स्कीम के लिए अप्लाई नहीं कर सकता ?

  • संवैधानिक पदों के पूर्व और वर्तमान धारक
  • पूर्व और वर्तमान मंत्रियों / राज्य मंत्रियों और लोक सभा / राज्यसभा के पूर्व / वर्तमान सदस्यों / राज्य विधानसभाओं / राज्य विधान परिषदों, नगर निगमों के पूर्व और वर्तमान महापौर, जिला पंचायतों के पूर्व और वर्तमान Memebers
  • केंद्र / राज्य सरकार के मंत्रालयों / कार्यालयों / विभागों और इसकी फील्ड इकाइयों के सभी सेवारत या सेवानिवृत्त अधिकारी और कर्मचारी केंद्रीय या राज्य सार्वजनिक उपक्रम और संलग्न कार्यालय / स्वायत्त संस्थान और सरकार के अधीन स्थानीय निकाय के नियमित कर्मचारी । ( 4th और D  GROUP  कर्मचारियों को छोड़कर)
  • सभी सुपरनैचुरेटेड / रिटायर्ड पेंशनर्स जिनकी मासिक पेंशन रु। 10,000 / – अधिक है
    ( 4th और D  GROUP  कर्मचारियों को छोड़कर)
  • आयकर का भुगतान करने वाले सभी व्यक्ति
  • डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, चार्टर्ड अकाउंटेंट, और आर्किटेक्ट जैसे पेशेवर पेशेवर निकायों के साथ पंजीकृत होते हैं और अभ्यास करते हैं।

PM Kishan samman nidhi scheme के लिए registration कैसे करे ?

PM Kishan Nidhi  yojna के लिए रजिस्ट्रशन करना  बेहद आसान है । इस के लिए निचे दिए गए स्टेप फॉलो करे :-

  • पहले आप https://pmkisan.gov.in   website  पे जाए
  • फिर आप Farmers Corner  पे क्लिक करे
  • पहला “New Farmer Registration” पे क्लिक करे  या सीधे https://pmkisan.gov.in/RegistrationForm.aspxपे जा सकते है ।
  • यहा आपने Aadhar Number से रजिस्ट्रेशन कर सकते है ।
  • यहा पर आप आपने खाते आये हुए किस्तों की भी जानकारी ले सकते है ।
  • अपने आपने जिले, तहसील , गांव के PM Kishan Nidhi  yojna लाभपात्री की भी लिस्ट देख सकते है । https://pmkisan.gov.in/Rpt_BeneficiaryStatus_pub.aspx

 

pm-kishan-portal-1

pm-kishan-portal-2

ज्यादा जानकारी के लिए आप निचे दिए गए नंबर पर सम्पर्क कर सकते है

PM-KISAN Help Desk
PM-Kisan Helpline No: 011-24300606
Phone: 0120-6025109
Email: pmkisan-ict@gov.in

2 thoughts on “प्रधानमंत्री किसान योजना (Pm Kishan)”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आखिर क्यों मेरे पीरियड लेट हो गए है ? Late Periods Reasons Zee5 OTT Hindi Crime Web Series -क्राइम सस्पेंस रोमांस की जबरदस्त कमिस्ट्री 15 Best Netflix Web Series – क्राइम सस्पेंस के रोमांस का तड़का Top 10 Crime Thriller Web Series – Crime, Suspense, Thrill का मजा लो Top 10 Best Lawyer Web series – देखते देखते कानून भी जान लेंगे Why we need to invest in Gold in 2023? क्या होगा अगर कोई बच्चा इंटरनेशनल फ्लाइट मे पैदा हो जाए, उसे किस देश का नागरिक माना जाएगा? Asia Cup 2023: 31 अगस्त से शुरू, जानें कहां-कहां खेले जाएंगे मैच