क्या आप अपना बिज़नेस Grow करना चाहते हो...? हमारे साथ Advertisement करे . ज्यादा जानकारी के मेल करे. Click Here

pm kisan mandhan yojana

हर महीने पाए 3000 रुपए पेंशन ।Pm Kisan maandhan योजना

Pm kisan maandhan yojana kya hai ? Pm farmer maandhan scheme hindi me । Benefits of Kisan mandhan yojana

हमारा देश कृषि प्रधान देश है और  किसानो के हालत बेहतर बनाए के लिए बहुत सी Government Yojana चलाई जा रही है । जैसे के PM kisan saman nidhi yojana , Pm fasal bima yojana आदि। इस के कड़ी के तहत अब सेंटर सरकार ने नई प्रधानमंत्री किसान मान धन योजना की शुरुआत की है ।

इस PM kisan mandhan scheme में 18-40 वर्ष की आयु का कोई भी किसान आवेदन कर सकता है । जिस के लिए उसे 55 रुपए से लेकर 220 रुपए तक का प्रति माह योगदान करना है । किसान की आयु 60 वर्ष होने पर उसको 3 हजार रुपए प्रति माह पेंशन दी जाएगी ।

अगर आप भी किसान है और इस Pm kisan maan dhan yojana का लाभ लेना चाहते है तो इस पोस्ट को शुरू से अंत तक धयान से पढ़े । यह आपको लाभ से लेकर रेगिस्ट्रशन तक की पूरी जानकारी दी जाएगी ।

 

पीएम किसान मानधन योजना क्या है ? PKMDY yojana

What is PM Kisan Maandhan Yojana?

यह Pm kisan maandhan scheme केंदर सर्कार दुवारा संचालित है । जिसको  Ministry of Labour & Employment और Ministry of Agriculture and Farmer’s Welfare दुवारा देखा जाता है ।

Pm kisan man dhan yojana किसानो की वृद्धावस्था संरक्षण और लघु और सीमांत किसानों (एसएमएफ) की सामाजिक सुरक्षा के लिए है।

18-40 वर्ष की आयु के सभी किसान और  2 हेक्टेयर तक की खेती करने वाले सभी छोटे और सीमांत किसान इस स्कीम का लाभ ले सकते है । 18 से 40 वर्ष के बीच के आवेदकों को मासिक योगदान 60 वर्ष की आयु प्राप्त करने तक 55 रुपये से 200 रुपये प्रति माह तक करना होगा।

इस PM kisan yojana में किसान को 60 वर्ष की आयु होने के बाद प्रति माह न्यूनतम रु। 3000 / – की न्यूनतम पेंशन प्राप्त होगी। अगर किसी किसान की मृत्यु जो जाती है तो उसके परिवार को 50% पेंशन दी जाती है । पारिवारिक पेंशन केवल पति या पत्नी के लिए लागू होती है।

Pm kisan mandhan yojana features ।  Pm kisan man dhan scheme benefits । Kisan maan dhan yojana apply online

यह भी पढ़े:- केंद्र सरकार देगी किसानो को 15-15 लाख रुपए PM Kisan FPO Yojana 2020

 

पीएम किसान मानधन योजना के लाभ

Benefits of Pm kisan maandhan scheme

  • देश के छोटे और 2 हेक्टेयर तक की भूमि वाले सभी किसान इसका लाभ ले सकते है ।
  • मात्र 55- 200 रुपए तक का प्रति माह किश्त
  • 60 वर्ष की आयु में 3000 रुपए प्रति माह पेंशन
  • लाभपात्री की मृत्यु होने पर पति/ पत्नी को 50% पेंशन
  • लाभार्थियों द्वारा  50 % प्रीमियम का अनुदान किया जायेगा और बाकि 50% प्रीमियम का अनुदान सरकार द्वारा किया जायेगा

 

कौन अप्लाई कर सकता है ?

Eligibility for Pm kisan mandhan yojana apply

  • छोटे और सीमांत किसान
  • 18-40 वर्ष आयु के किसान
  • भूमि रिकॉर्ड के अनुसार 2 हेक्टेयर तक खेती योग्य भूमि वाले किसान

यह भी पढ़े:-  Pm kisan fasal bima 2020 प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMKFBY)

 

कौन नहीं कर सकता अप्लाई ?

Who can’t apply for Pm maandhan yojana?

  • किसी अन्य सामाजिक सुरक्षा योजना जैसे राष्ट्रीय पेंशन योजना ,कर्मचारी राज्य बीमा निगम योजना, कर्मचारी कोष संगठन योजना आदि के तहत शामिल नहीं होना चाहिए ।
  • श्रम और रोजगार मंत्रालय द्वारा प्रधान मंत्री श्रम योगी योग योजना और प्रधानमंत्री वय वंदन योजना के लिए चुने गए किसान इसके ले अप्लाई नहीं कर सकते ।
  • इसके अलावा, उच्च आर्थिक स्थिति के लाभार्थियों की निम्नलिखित श्रेणियां योजना के तहत लाभ के लिए पात्र नहीं होंगे ।
  • सभी संस्थागत भूमि धारक
  • संवैधानिक पदों के पूर्व और वर्तमान धारक
  • पूर्व  और वर्तमान मंत्री , जिला प्रधान ,नगर निगम मेंबर आदि
  • केंद्रीय / राज्य सरकार के मंत्रालयों / कार्यालयों / विभागों और उनकी फील्ड इकाइयों, केंद्र या राज्य के सार्वजनिक उपक्रमों और संलग्न कार्यालयों / सरकार के साथ-साथ स्थानीय निकायों के नियमित कर्मचारियों (मल्टी टास्किंग स्टाफ / क्लास को छोड़कर) के सभी सेवारत या सेवानिवृत्त अधिकारी और कर्मचारी। IV / ग्रुप डी कर्मचारी)।
  • सभी व्यक्ति जिन्होंने पिछले मूल्यांकन वर्ष में आयकर का भुगतान किया है।

यह भी पढ़े:-  PM Suksham Khadya Udyog योजना पाए 40 हजार की सब्सिडी

 

किस आयु के लिए कितने रुपए देने है ?

Entry age specific monthly contribution for PKMDY 2020

शुरू करने की आयु (A) कब तक देना है (B) हर माह कितने रुपए देने है (C) केन्डर सरकार का योगदान हर माह (D) Total monthly contribution (Rs)
(Total = C + D)
18 60 55.00 55.00 110.00
19 60 58.00 58.00 116.00
20 60 61.00 61.00 122.00
21 60 64.00 64.00 128.00
22 60 68.00 68.00 136.00
23 60 72.00 72.00 144.00
24 60 76.00 76.00 152.00
25 60 80.00 80.00 160.00
26 60 85.00 85.00 170.00
27 60 90.00 90.00 180.00
28 60 95.00 95.00 190.00
29 60 100.00 100.00 200.00
30 60 105.00 105.00 210.00
31 60 110.00 110.00 220.00
32 60 120.00 120.00 240.00
33 60 130.00 130.00 260.00
34 60 140.00 140.00 280.00
35 60 150.00 150.00 300.00
36 60 160.00 160.00 320.00
37 60 170.00 170.00 340.00
38 60 180.00 180.00 360.00
39 60 190.00 190.00 380.00
40 60 200.00 200.00 400.00

यह भी पढ़े:-  नेशनल पेंशन स्कीम ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले ?

 

स्कीम पूरी होने से पहले पैसे कैसे निकाले ?

10 वर्ष से पहले

अगर कोई लाभपात्री इस योजना में शामिल होने के 10 वर्ष से कम अवधि के भीतर निकालता है। तो उसे उसके अंशदान को बचत बैंक ब्याज दर समेत वापिस कर दिया जाता है ।

10 वर्ष के बाद 60 वर्ष की आयु से पहले

यदि कोई पात्र ग्राहक उसके द्वारा योजना में शामिल होने की तिथि से दस वर्ष के बाद लेकिन उसकी साठ वर्ष की आयु से पहले, तो उसके अंशदान की राशि उसके साथ ही उसे वापस लौटाई जाएगी क्योंकि उसके पास वास्तव में संचित ब्याज है। पेंशन फंड या बचत बैंक की ब्याज दर से अर्जित किया गया, जो भी अधिक हो।

लाभपात्री की मृत्यु होने पर

यदि इस योजना के पात्र ग्राहक की मृत्यु 60 वर्ष के योगदान से पहले हो जाती है । तो उसका जीवनसाथी इस योजना के साथ नियमित रूप से योगदान के भुगतान को जारी रखने का हकदार होगा। जैसा कि लागू होता है या संचित ब्याज के साथ ऐसे ग्राहक द्वारा दिए गए योगदान का हिस्सा प्राप्त करके बाहर निकलता है, जैसा कि वास्तव में पेंशन फंड द्वारा या बचत बैंक ब्याज दर पर प्राप्त किया गया है, जो भी अधिक ho

सब्सक्राइबर और उसके पति की मृत्यु के बाद, कोष को वापस फंड में जमा किया जाएगा।

यह भी पढ़े:-  Pm मुफत शौचालय योजना Free Toilet Scheme 2020

 

 Pm किसान मानधन में कितनी पेंशन मिलेगी ?

How much pension in Pm kisan mandhan yojana scheme?

 

60 वर्ष की आयु होने पर किसान को पेंशन

अगर किसी किसान ने इस Pm kisan man dhan yojana में नियमित रूप से 60 वर्ष की आयु तक भुगतान किया है । तो उस किसान को लाभ के रूप में 60 वर्ष की आयी होने पर 3 हजार रुपए प्रति माह पेंशन दी जाती है । 1 वर्ष = 36 हजार रुपए 

किसानो की मिलेगी 3 हजार प्रति माह पेंशन

लाभपात्री की मृत्यु होने पर

अगर इस स्कीम में योगदान देने वाले लाभपात्री की मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवार को देने वाली पेंशन का 50% नियमित रूप से हर महीने दिया जाता है।

 

पीएम किसान मानधन योजना अप्लाई कैसे करे ?

How apply for Pm kisan maandhan yojana?

इसके लिए आपको अपने नजदीकी Common Service Centre (CSC) जाना होगा । आप Pm kisan maandhan yojana application online apply भी कर सकते है । इस की पूरी जानकारी के लिए Pm Kisan Maandhan Yojana apply पोस्ट में पढ़े ।

 

हम आशा करते है के इस आर्टिकल से आपको PM kisan maandhan scheme kya hai ? purpose of Pm mandhan yojana ? पीएम किसान मानधन योजना पेंशन कितनी है । Apply online Pm kisan maandhan yojana ? अदि की पूरी जानकारी मिल गयी है । अगली पोस्ट में हम Pm kisan maan dhan online registration कैसे करे की पूरी जानकारी लेकर आएगे।

धन्यवाद ।

यह भी पढ़े:-  पाए खेती उपकरणों पर 50-80% सब्सिडी Government से। SMAM Kisan Yojana

90,000 नौकरिया पंजाब रोज़गार मेला 2020 । Apply Online Punjab rozgar mela

PGI चंडीगढ़ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे। PGI online register

1 thought on “हर महीने पाए 3000 रुपए पेंशन ।Pm Kisan maandhan योजना”

  1. Pingback: फास्टैग रिचार्ज कैसे करे ? Fastag recharge online Gpay ,PhonePay ,PayTm से  » FasTag

Comments are closed.

आखिर क्यों मेरे पीरियड लेट हो गए है ? Late Periods Reasons Zee5 OTT Hindi Crime Web Series -क्राइम सस्पेंस रोमांस की जबरदस्त कमिस्ट्री 15 Best Netflix Web Series – क्राइम सस्पेंस के रोमांस का तड़का Top 10 Crime Thriller Web Series – Crime, Suspense, Thrill का मजा लो Top 10 Best Lawyer Web series – देखते देखते कानून भी जान लेंगे Why we need to invest in Gold in 2023? क्या होगा अगर कोई बच्चा इंटरनेशनल फ्लाइट मे पैदा हो जाए, उसे किस देश का नागरिक माना जाएगा? Asia Cup 2023: 31 अगस्त से शुरू, जानें कहां-कहां खेले जाएंगे मैच