क्या आप अपना बिज़नेस Grow करना चाहते हो...? हमारे साथ Advertisement करे . ज्यादा जानकारी के मेल करे. Click Here

pmkvy-2020

जाने पीएम कौशल विकास योजना PM kaushal vikas scheme

जैसे के नाम से पता चलता है स्किल इंडिया मतलब आपने हाथ का कारीगर होना । भारत सर्कार दुवारा इस PM kaushal vikas yojna को शुरू करने का मतलब ही देश के नौजवानो को किसी न किसी काम में कौशल बनाना है ।

भारत सरर ने देश को आतम निर्भर बनाने के लिए अनेक प्रोग्राम लॉच किए है। जैसे  ‘डिजीटल इंडिया‘, ‘मेक इन इंडिया‘ , Skill india आदि। इसी तरह कौशल विकास अभियान PMKVY भी इसी तरह का देश को आगे ले जाने वाला प्रोग्राम है ।

 

कौसल भारत मिशन क्या है ? Kaushal bharat kya hai hindi me

प्रधान मंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY) कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय (Ministry of Skill Development And Entrepreneurship) की प्रमुख योजना है। इस Kaushal Bharat Mission का उद्देश्य बड़ी संख्या में भारतीय युवाओं को उद्योग-संबंधित कौशल प्रशिक्षण देना है । जिस की मदद से वह बेहतर आजीविका कमा सके ।

इस स्किल इंडिया योजना का मकसद देश के उन हिसो का विकास करना है । जो अभी तक विकास से अछूते है । यह के लोग अपनी आजीविका के लिए आपने गांव या शहर छोड़ कर किसी और जगह जाते है ।

इस PMKVY योजना के तहत, प्रशिक्षण और मूल्यांकन शुल्क (Free) पूरी तरह से सरकार द्वारा भुगतान किया जाता है।

 

यह स्कीम कब शुरू हुई ? When started PMKVY ?

यह भारत सर्कार दुवारा चलाई गयी Government Scheme है । इस स्किल इंडिया का शुभारंभ प्रधान मंत्री नरेंदर मोदी  द्वारा 15 जुलाई 2015 को अन्तर्राष्ट्रीय युवा कौशल दिवस पर किया गया ।

स्किल इंड़िया मिशन के उद्देश्य Purpose of Skill India mission

भारत में 65% आबादी युवा वर्ग की है । इस यवा वर्ग की टेक्निकल ट्रेनिंग देकर आत्मनिर्भर बनाना है । देश के 40 करोड़ भारतीयों को अलग अलग छेत्र में कौशल ट्राइंग देना है । देश के युवा को विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत, 2022 तक प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से “कुशल भारत- कौशल भारत” योजना को शुरु किया।

इस के मुख्य उद्देश्य निचे दिए गए है :-

  • गरीबी बच्चे जो उच्च शिक्षा प्राप्त करने से वंचित रह जाते हैं उनके अन्दर छिपे कौशल को विकसित करना।
  • योजनाबद्ध तरीके से नौजवानों को संगठित करना और उनको कौशल प्रशिक्षित करना।
  • सभी राज्यों और संघ राज्यों को संगठित करके ITI केंदर स्थापित करना ।
  • भारत की लगभग 65% युवा नौजवान जनसंख्या को वैश्विक चुनौतियों का सामना करने के लिये कौशल एंव अवसर प्रदान करना।
  • देश के लोगो को रोजगार से पहले पूर्ण कौशल ट्रेड करना ।
  • आने वाले भारत के लिए कौशल नजवानो की तैयार करना ।
  • देश के युवा को परंपरागत काम जैसे कि कपड़े सिलना, खाना बनाना, मकैनिक का काम करना, बाल काटना, गाड़ी चलाना, ट्रक चालनाआदि को निखारकर व प्रशिक्षित करके उस व्यक्ति के कौशल को सरकार द्वारा मान्यता प्रदान करना।
  • सभी तकनीकी संस्थाओं को विश्व में बदलती तकनीकी के अनुसार गतिशील बनाना।

यह भी पढ़े :- आत्मानिर्भर UP रोजगार अभियान।

pmky-hindi

पीएम कौशल विकास स्कीम कैसे काम करती है ? How does work PM kaushal vikas yojna?

1. शॉर्ट टर्म ट्रेनिंग Short Term Courses

PMKVY प्रशिक्षण केंद्रों जो या तो स्कूल / कॉलेज छोड़ चुके है या बेरोजगार हैं उनको प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है । इस के लिए इस PMKVY स्कीम के तहत 1,3,6,12 महीने के कोर्स कराए जाते है । जिनकी फीस का भुगतान भारत सरकार दुवारा किया जाता है ।

2. पूर्व शिक्षण की मान्यता

जो उमीदवार किसी काम में पहले से माहिर है । ऐसे पूर्व अधिगम अनुभव या कौशल वाले व्यक्तियों का मूल्यांकन और प्रमाणित किया जाएगा।

3. विशेष परियोजनाएं

इस Pm kaushal scheme के अंतर्गत सरकारी क्षेत्रों, कॉर्पोरेटों या उद्योग निकायों के विशेष क्षेत्रों के लिए नौजवानो को कौशल प्रशिक्षण देकर देश के विकास में भागीदार बनाना है । इस योजना के तहत प्रशिक्षण केंदर कोई भी  केंद्र और राज्य सरकार के सरकारी संस्थान,सांविधिक निकाय या कोई अन्य समकक्ष निकाय या कॉर्पोरेट हो सकते हैं जो उम्मीदवारों को प्रशिक्षण प्रदान करना चाहते हैं।

4. कौशल और रोज़गार मेला

PMKVY के तहत प्रशिक्षण लेकर सफलता पाने के लिए इसे कौशल उमीदवारो के लिए हर छह महीने में कौशल और रोज़गार मेले का आयोजन करेगा यह पर उमीदवारो और कम्पनियो को एक मंच प्रदान करेगा । यह से ऐसे कुशल उमीदवारो के लिए रोजगार के मौके तलाशे जाएगे।

5. प्लेसमेंट दिशानिर्देश

PMKVY योजना के तहत प्रशिक्षित और प्रमाणित उम्मीदवारों को नियुक्ति के अवसर प्रदान करने के लिए पीएमकेवीवाई टीसी द्वारा हर संभव प्रयास किए जाएगे ।

6. निगरानी दिशानिर्देश

अपने प्रशिक्षित किए उमीदवारो की गुणवत्ता के उच्च मानकों को बनाए रखने क लिए TCs और NSDC निरीक्षण एजेंसियां विभिन्न कार्यप्रणालियों, जैसे कि स्वयं-ऑडिट रिपोर्टिंग, कॉल सत्यापन, औचक निरीक्षण और कौशल विकास प्रबंधन प्रणाली (SDMS) के माध्यम से निगरानी का उपयोग करेंगी।

pmkvy-app

 

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना की मुख्य बातें  Main Points of Pradhan Mantri kaushal vikas yojana

  • इस योजना के तहत कोर्स करने के लिए कोई फीस नहीं है । Free course
  • इस PM kaushal vikas yojna के अंतर्गत 3 महीने, 6 महीने और 1 साल के कोर्स होते है ।
  • आपके कोर्स पूरा करने पर आपको सर्टिफिकेट दिया जाएगा। जो e-Digital locker में रखा जाता है । जो पूरे देश में मान्य होगा।
  • Skill India mission आपकी रोजगार मेलों में ट्रेन्ड युवाओं को नौकरी दिलाने में सहायता करता है ।
  • देश के युवाओ को कौशल प्रशिक्षित करके आत्म निर्भर बनाना है।

 

PMKVY  Office Address and Helpline Number

301-306, 3rd Floor,West Wing, World Mark 1, Aerocity
New Delhi – 110037

Email: PMKVY@nsdcindia.org

PMKVY Toll free number 088000-55555

Pm kaushal vikas yojana website:- pmkvyofficial.org

Download PMKVY mobile app Mera Job Mera Career

 

आशा करता के इस लेख से आपको Pm kaushal vikas yojna kya hai ? Skill india mission kya hai ? purpose of kaushal bharat scheme ? Pardhan mantri kaushal vikas scheme ke labh hindi me ? की पूरी जानकारी मिल गयी है । अगली पोस्ट में हम इसी तरह की किसी और जानकारी के साथ मिलेंगे ।

इसी तरह की महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फॉलो करे। अगर आप का कोई सवाल या सुझाव है तो आप निचे कमेंट कर सकते है। आप भी हमारे साथ अपनी जानकारी Guest Post के माधियम से शेयर कर सकते है।

1 thought on “जाने पीएम कौशल विकास योजना PM kaushal vikas scheme”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आखिर क्यों मेरे पीरियड लेट हो गए है ? Late Periods Reasons Zee5 OTT Hindi Crime Web Series -क्राइम सस्पेंस रोमांस की जबरदस्त कमिस्ट्री 15 Best Netflix Web Series – क्राइम सस्पेंस के रोमांस का तड़का Top 10 Crime Thriller Web Series – Crime, Suspense, Thrill का मजा लो Top 10 Best Lawyer Web series – देखते देखते कानून भी जान लेंगे Why we need to invest in Gold in 2023? क्या होगा अगर कोई बच्चा इंटरनेशनल फ्लाइट मे पैदा हो जाए, उसे किस देश का नागरिक माना जाएगा? Asia Cup 2023: 31 अगस्त से शुरू, जानें कहां-कहां खेले जाएंगे मैच