क्या आप अपना बिज़नेस Grow करना चाहते हो...? हमारे साथ Advertisement करे . ज्यादा जानकारी के मेल करे. Click Here

child vaccine booking online

15-18 वर्ष के बच्चे के लिए Child Vaccination Register kaise kre

प्रधान मंत्री के 25 दिसंबर को ऐलान किया था के 3 जनवरी 2022 से 15-18 वर्ष के बच्चो के लिए वैक्सीन लगाना शुरू कर दिया जाएगा । अब यह समय आ गया है तो आप आज ही आपने Child Covid vaccine Slot Book कर सकते है । Child Vaccination Register kaise करे इसकी पूरी जानकारी आपको देना जा रहे है । हेलो दोस्तों , यह आपके लिए बहुत ही खुशी की बात है के नए साल की शुरुआत पर बच्चो की Corona Vaccine लगाना शुरी हो गया है । तो अगर आप बच्चो की Child Corona vaccine लगाना चाहते है तो आपको पहले Child Covid Vaccine slot book करना होगा । तो यह Child Vaccination ke lie register kaise kre के बारे में पूरी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पढ़े ।

Child Corona Vaccine in Hindi

देश में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. देश के अलग-अलग राज्यों में कोरोना फैल चूका है । ऐसे में और कोरोना महामारी (कोविड-19) की तीसरी लहर को देखते हुए सरकार ने 3 जनवरी से 15-18 साल के बीच के युवाओं के लिए टीकाकरण प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया है। सरकार के निर्देश के मुताबिक अब से वैक्सीन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। CoWIN ऐप के माध्यम से स्लॉट आरक्षण किया जा सकता है।

बच्चो की कोरोना वैक्सीन रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी दस्तावेज

  • मोबाइल नंबर
  • आधार कार्ड
  • 10 कक्षा का सर्टिफिकेट ( यह तब चाहिए होगा अगर आधार कार्ड नहीं है )
Child Vaccination Register kaise kre
Online Child Vaccination Register Process In Hindi

वैक्सीन के लिए बुकिंग कैसे करे – Child Corona Vaccine Online Registration

Child Vaccination Register kaise kre यह बहुत आसान है बस इसके लिए निचे बताए आसान स्टेप फॉलो करे :-

  • 15 से 18 साल के बच्चों के लिए टीकाकरण के लिए जगह आरक्षित करना बहुत आसान है, इसलिए सबसे पहले आपको CoWIN आवेदन पर जाना होगा।
  • वैक्सीन रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले https://www.cowin.gov.in/ वेबसाइट पर जाएं
  • यहां बच्चों के माता-पिता को मोबाइल फोन नंबर दर्ज करना होगा जिसके बाद एक ओटीपी जनरेट होगा।
  • मोबाइल नंबर और ओटीपी से आपको Cowin App लॉगिन करना है
  • जब आप नया पेज खोलते हैं, तो आपको बच्चे के बारे में जानकारी देनी होगी, जैसे: नाम और उम्र।
  • आधार कार्ड या फिर 10 वीं class का आई कार्ड देना होगा
  • इन ऑपरेशनों के बाद पूरी प्रक्रिया पूरी की जाएगी और रिकॉर्डिंग की जाएगी।
  • आप ऐप में विकल्प 15+ पर जाकर स्लॉट आरक्षित कर सकते हैं।
  • इसके बाद आपको नजदीकी वैक्सीन सेंटर सेलेक्ट करना है और अपनी सुविधा के अनुसार डेट / टाइम सेलेक्ट करना है .
  • इसके बाद आप अपने सिलेक्टेड समय पर जाकर बच्चे का वैक्सीन टिका लगवा सकते है
यह जरूरी नहीं के आपको Online Child vaccine register करना ही है । आप अपने नजदीकी Corona Vaccine centre पर डायरेक्ट भी जाकर Child Vaccine dose ले सकते है । हाँ पर साथ में अपने ऊपर बताए अनुसार documents अवशय लेकर जाए ।
Child Vaccine Registration Offline Process

15-18 साल के बच्चों को कौन सी वैक्सीन मिलेगी?

वर्तमान में, भारत बायोटेक का कोवैक्सिन भारत में एकमात्र टीका है जो 15-18 वर्ष की आयु के बच्चों को दिया जाएगा। एक आधिकारिक सूत्र ने कहा, ‘भारत बायोटेक का कोवाक्सिन एकमात्र कोविड-19 वैक्सीन है, जो फिलहाल 15-18 साल के बच्चों को दिया जाएगा, जिन्हें 3 जनवरी से टीका लगाया जाएगा।

इसके इलावा Covaxin vaccine dose भी दी जा सकती है ।

सवाल-जवाब (FAQ)

क्या मैं Co-WIN पोर्टल के माध्यम से COVID-19 टीकाकरण के लिए अपॉइंटमेंट बुक कर सकता हूँ?

हाँ, आप अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर के माध्यम से को-विन पोर्टल में लॉग-इन करने के बाद को-विन पोर्टल के माध्यम से टीकाकरण के लिए अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं।

क्या Child Corona vaccine registration हो गया है ?

1 जनवरी से baccho ki covid vaccine ki Booking शुरू हो गया है ।

Child covid vaccine online booking कैसे कर सकते है ?

आप डायरेक्ट https://www.cowin.gov.in/ वेबसाइट पर जाएं। किसी मोबाइल से रजिस्टर करे और अपने आधार कार्ड का नंबर दर्ज करे । अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं है तो आप 10 कक्षा की मार्क शीट भी अपलोड कर सकते है । इसके बाद 15+ का age Group select करके Covid vaccine booking करे ।

निष्कर्ष

तो अब आपको Baccho ke lie corona vaccine dose booking की जनकती मिल गया होगा । अब भी आज ही अपने बच्चो के लिए Child vaccine Slot book कर सकते है । Child covid vaccine booking पुरे देश में शुरू हो चूका है । आप online child corona vaccine booking कर सकते है । साथ ही आप डायरेक्ट नजदीकी corona vaccine centre पर जा के भी Child covid vaccine ले सकते है । आप अपने सवाल और सुझाव निचे कमेंट कर सकते है । हमारे साथ जुड़े रहने के लिए हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करे । धन्यवाद ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आखिर क्यों मेरे पीरियड लेट हो गए है ? Late Periods Reasons Zee5 OTT Hindi Crime Web Series -क्राइम सस्पेंस रोमांस की जबरदस्त कमिस्ट्री 15 Best Netflix Web Series – क्राइम सस्पेंस के रोमांस का तड़का Top 10 Crime Thriller Web Series – Crime, Suspense, Thrill का मजा लो Top 10 Best Lawyer Web series – देखते देखते कानून भी जान लेंगे Why we need to invest in Gold in 2023? क्या होगा अगर कोई बच्चा इंटरनेशनल फ्लाइट मे पैदा हो जाए, उसे किस देश का नागरिक माना जाएगा? Asia Cup 2023: 31 अगस्त से शुरू, जानें कहां-कहां खेले जाएंगे मैच