क्या आप अपना बिज़नेस Grow करना चाहते हो...? हमारे साथ Advertisement करे . ज्यादा जानकारी के मेल करे. Click Here

kisan bill 2020

किसान बिल क्या क्या है आसान भाषा में ? Kisan Bill 2020

Kisan Bill 2020 । Farmer Amendment Bill 2020 । Farmer Bill Protest । Kisan Bill kya hai Hindi me

किसान बिल 2020 आज देश में सबसे चहरचित विषय है । देश का किसान सड़को पर है । सरकार ने राजय सभा में इस Kisan bill 2020 को पास कर दिया है ।

देश में Center Government देश के किसानो की हालत बेहतर करने के लिए यह बिल ला रही है । पर देश के किसान को इसके लिए पूर्ण बताया नहीं जा रहा है । जिसके कारन देश के किसान सड़को पर आ गए है और इसका डट कर विरोध कर रहे है ।

इस किसान बिल करके NDA में भी दरार आ गयी है । हर कोई इस बिल को लेकर अपने विचार पेश कर रहा है । BJP की पुरानी दोस्त पार्टी Akali Dal की हरसिमरत कौन बादल ने अपने केंद्रीय मंत्री पद से अस्तीफा दे दिया है ।

तो आइए जानते है , यह किसान बिल क्या है ? किसान बिल में क्या क्या है ? किसान बिल के क्या फायदे है । किसान इसका विरोध क्यों कर रहे है । इस सभी की हम डिटेल में चर्चा करेंगे । इसके लिए इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक धयान से पढ़े ।

Protest againt Kisan bill 2020 । Types of Kisan bill 2020 । Features of Kisan Bill 2020

 

किसान बिल क्या है ?

What is Kisan Bill 2020 ?

किसान बिल की जो सबसे मुख्य यह प्रावधान  है के किसान और व्यापारी अपनी फसल को अब अपने राजय में ही नहीं , अपने राजय से बाहर भी किसी और राजय में जाकर फसलों को बेच और खरीद सकेंगे। इस बिल के मुताबिक जरूरी नहीं कि आप राज्य की सीमाओं में रहकर ही फसलों की बिक्री करें. साथ ही बिक्री लाभधायक मूल्यों पर करने से संबंधित चयन की सुविधा का भी लाभ ले सकेंगे।

वैसे हम बता देना चाहते है के किसान बिल कोई एक बिल नहीं है ।

यह भी पढ़े :- प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि योजना क्या है ? Pm Jan Aushadhi Yojana 2020

 

किसान बिल 3 प्रकार का है ।

Three Types of Farmer Amendment Bill 2020

1) कृषि उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सुविधा) विधेयक,2020

इस किसान विधेयक के तहत किसान देश के किसी भी कोने में अपनी उपज की बिक्री कर सकेंगे। अगर राज्य में उन्हें उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा या मंडी सुविधा नहीं है तो किसान अपनी फसलों को किसी दूसरे राज्य में ले जाकर फसलों को बेंच सकता है। साथ ही फसलों को ऑनलाइन माध्यमों से भी बेंचा जा सकेगा, और बेहतर दाम मिलेंगे.

2) मूल्य आश्वासन तथा कृषि सेवाओं पर किसान (सशक्तिकरण और संरक्षण) समझौता, 2020

इस दूसरे किसन अधियादेश के तहत किसानों की आय बढ़ाने को लेकर ध्यान दिया गया है। इसके माध्यम से सरकार बिचौलिओं को खत्म करना चाहती है। ताकि किसान को उचित मूल्य मिल सके। इससे एक आपूर्ति चैन तैयार करने की कोशिश कर रही है सरकार।

3) आवश्यक वस्तु (संशोधन), 2020

इस किसन बिल के तहत अनाज, खाद्य तेल, आलू-प्याज को आनिवार्य वस्तु नहीं रह गई हैं। इनका अब भंडारण किया जाएगा। इसके तहत कृषि में विदेशी निवेश को आकर्षित करने का सरकार प्रयास कर रही है।

यह भी पढ़े :- पैन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे ? Online Apply Pan card

 

किसन बिल का विरोध क्यों हो रहा है ?

Why Protest agaisnt Kisan Bill 2020?

किसानो का डर (Farmer’s fears)

सबसे से ज्यादा किसन ही इस बिल का विरोध कर रहे है । किसानो के डर के निचे दिए कारन है :-

  • जब फसल की खरीद मंडी में नहीं होगी,  तो सरकार इस बात को रेगुलेट नहीं कर पाएगी कि किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) मिल रहा है या नहीं। यही सबसे बड़ा कारन है ।
  • किसान अपनी फसल के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य MSP की गारंटी मांग रहे हैं। किसन चाहते हैए के MSP से काम रेट पे खरीदने पर जेल में डाले जा सकें। ऐसा कोई कानून बनना चाहिए ।
  • इस कानून से किसानों में एक बड़ा डर यह भी है कि किसान व कंपनी के बीच विवाद होने की स्थिति में कोर्ट का दरवाजा नहीं खटखटाया जा सकता। क्योके यह मार्कीट रेट को कण्ट्रोल नहीं कर सकता ।

व्यापारियों का डर

व्यापारियों का कहना है कि सरकार के नए कानून में साफ लिखा है कि मंडी के अंदर फसल आने पर मार्केट फीस लगेगी और मंडी के बाहर अनाज बिकने पर मार्केट फीस नहीं लगेगी। ऐसे में मंडियां तो धीरे-धीरे खत्म हो जाएंगी। कोई मंडी में माल क्यों खरीदेगा। उन्हें लगता है कि यह आर्डिनेंस वन नेशन टू मार्केट को बढ़ावा देगा।

यह भी पढ़े :- Free Toilet Scheme list में अपना नाम चेक करे ?

kisan bill protest
Kisan Bill Protest Source: Google

 

सरकार क्यों किसान बिल पास करना चाहते है ?

Why center government want to pass this Kisan Bill ?

  • इस कानून को सरकार ने कांट्रैक्ट फार्मिंग के मसले पर लागू किया है। इससे खेती का जोखिम कम होगा और किसानों की आय में सुधार होगा।
  • समानता के आधार पर किसान प्रोसेसर्स, थोक विक्रेताओं, बड़े खुदरा कारोबारियों, निर्यातकों आदि के साथ जुड़ने में सक्षम होगा।
  • किसानों की आधुनिक तकनीक और बेहतर इनपुट्स तक पहुंच सुनिश्चित होगी।
  • इसके तहत कांट्रैक्ट फार्मिंग को बढ़ावा दिया जाएगा। जिसमें बड़ी-बड़ी कंपनियां किसी खास उत्पाद के लिए किसान से कांट्रैक्ट करेंगी। उसका दाम पहले से तय हो जाएगा। इससे अच्छा दाम न मिलने की समस्या खत्म हो जाएगी।

 

हम आशा करते है के इस आर्टिकल से आपको किसान बिल क्या है ? क्यों इसका विरोध हो रहा है? सरकार क्यों इसको पास करना चाहते है ? इस सभी की जानकारी आपको आसान भाषा में मिल गयी है । इसी तरह की किसी और जानकारी के साथ हम अगले आर्टिकल में मिलेंगे ।

आप इस किसान बिल के बारे क्या सोचते है । यह सही है या गलत । गलत क्यों है ? आप अपने विचार और सुझाव निचे कमेंट कर सकते है । आप भी इसी प्रकार की जानकारी हमारे साथ Guest post के माधियम से शेयर कर सकते है । हम आपकी विचारो को आपके नाम के साथ हमारे यह पब्लिश करेंगे ।

धन्यवाद ।

यह भी पढ़े :- छत पर लगवाए सोलर पैनल सिस्टम और 90% सब्सिडी पाए ।

E – Challan देश का पहला शहर बना चंडीगढ़ | e-challan

नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) 2020

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आखिर क्यों मेरे पीरियड लेट हो गए है ? Late Periods Reasons Zee5 OTT Hindi Crime Web Series -क्राइम सस्पेंस रोमांस की जबरदस्त कमिस्ट्री 15 Best Netflix Web Series – क्राइम सस्पेंस के रोमांस का तड़का Top 10 Crime Thriller Web Series – Crime, Suspense, Thrill का मजा लो Top 10 Best Lawyer Web series – देखते देखते कानून भी जान लेंगे Why we need to invest in Gold in 2023? क्या होगा अगर कोई बच्चा इंटरनेशनल फ्लाइट मे पैदा हो जाए, उसे किस देश का नागरिक माना जाएगा? Asia Cup 2023: 31 अगस्त से शुरू, जानें कहां-कहां खेले जाएंगे मैच