क्या आप अपना बिज़नेस Grow करना चाहते हो...? हमारे साथ Advertisement करे . ज्यादा जानकारी के मेल करे. Click Here

kabootar-nest

[ Short Story] कबूतर का घोंसला Pigeon nest Story

Kabootar Nest Fact Story

आपने देखा ही होगा के कबूतर हमेशा ही अपना घोंसला बेढंगे तरीके से बनता है । इसके पीछे भी एक बहुत ही रोचक कहानी है । आइए शुरू करते है :-

एक बार की बात है एक पेड़ की डाल पर एक कबूतर और कबूतरी रहते थे| कुछ समय बाद कबूतरी ने 5 अंडे दिए। एक दिन कबूतर और कबूतरी भोजन की तलाश में दूसरी जगह पर गए हुए और पीछे से आकर चालाक लोमड़ी ने वहां आकर उनके सारे अंडे खा लिए। Kabootar nest fact story

जब कबूतर और कबूतरी वापस आए तो उन्होंने देखा कि वहां पर अंडे नहीं है। कबूतर और कबूतरी का दिल टूट गया। अंत में कबूतर ने घोंसला बनाने की ठान ली। उसने कुछ तिनके इकट्ठा किए पर उसे लगा कि वह तो जानता ही नहीं कि घोंसला कैसे बनाया जाता है।

यह भी पढ़े :- मन की शांति

घोंसला बनाना सीखने के लिए उसने दूसरे पक्षियों को बुलाया। पक्षी उसका घोंसला बनाने लगे। साथ ही, कबूतर को सिखाते भी जाते। पंछियों ने घोसला बनाने के लिए अभी कुछ तिनके रखें ही थे कि कबूतर ने उन्हें रोकते हुए कहा मैं खुद भी घोसला बना सकता हूं। पक्षी तिनके पटक कर उड़ गए।

कबूतर ने एक तिनका एक टहनी पर रखा। दूसरा, दूसरी टहनी पर रखा। पर वह घोंसला ना बना सका।उसने फिर सभी पंछियों को बुलाया। उन्होंने मिलकर घोंसले का आधा हिस्सा पूरा किया ही था कि कबूतर फिर चिल्ला उठा:- ‘मुझे पता है यह कैसे बनता है’

यह भी पढ़े :- लोग काम पर गपशप क्यों करते हैं?

पक्षियों ने कहा, तुम खुद बना सकते हो तो बना लो हमे क्यों बुलाया। पर कबूतर से फिर भी कुछ नहीं बना। पक्षियों को तीसरी बार फिर बुलाया लेकिन इस बार कोई भी पंछी नहीं आया।
मन जा रहा है कि इसलिए दोस्तों कबूतर का घोंसला आज तक भी बेढंगे तरीके से बना चला आ रहा है।Pigeon nest fact story

निष्कर्ष

जब भी किसी की सलाह लेनी हो तो पूरी सलाह लेनी चाहिए । बिच में टोका ताकि नहीं करनी चाहिए ।

जब भी किसी से कुछ न्य सीखना हो तो पूरी तरह से खली पात्र बन जाओ ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आखिर क्यों मेरे पीरियड लेट हो गए है ? Late Periods Reasons Zee5 OTT Hindi Crime Web Series -क्राइम सस्पेंस रोमांस की जबरदस्त कमिस्ट्री 15 Best Netflix Web Series – क्राइम सस्पेंस के रोमांस का तड़का Top 10 Crime Thriller Web Series – Crime, Suspense, Thrill का मजा लो Top 10 Best Lawyer Web series – देखते देखते कानून भी जान लेंगे Why we need to invest in Gold in 2023? क्या होगा अगर कोई बच्चा इंटरनेशनल फ्लाइट मे पैदा हो जाए, उसे किस देश का नागरिक माना जाएगा? Asia Cup 2023: 31 अगस्त से शुरू, जानें कहां-कहां खेले जाएंगे मैच